Motivational Seminar Worth It Or Not ( Hindi )
हाल ही में मैं एक बहुत फेमस इंडियन मोटिवेशनल स्पीकर की सेमीनार में गया. एक ऐसा बन्दा जिसने लाइफ में बहुत कुछ अचीव किया है, जिसके यूट्यूब वीडियोस पर millions of views हैं… बोलने में ऐसा कि आप बस मंत्रमुग्ध हो जाएं.
Expectations high थीं… पूरी उम्मीद थी कि आज ये 3 घंटे कुछ नया… कुछ अच्छा … कुछ लाइफ चेंजिंग सीखने को मिलेगा, जिसे practically apply करना आसान होगा.
मैं समय से ऑडिटोरियम की आगे वाली सीटों में से एक पर जा कर बैठ गया.
कुछ देर से ही सही स्पीकर साहब जनता के पीछे से सीढ़ियों से उतरते हुए आये… जनाब को 4 bouncers ने घेर रखा था. चलो ये भी ठीक है! 🙂
फिर उन्होंने जो टॉपिक था उसपर बोलना शुरू किया और 2 मिनट से भी कम बोल कर उसी चीज पे लौट आये जिसके वे आदि थे: सफलता — सक्सेस — कामयाबी!
मैंने सोचा हो सकता है थोड़ी ही देर में वे टॉपिक पर लौटें पर नहीं उन्हें तो वही बोलना था जो वो हमेशा से बोलते आये हैं–
- SMART Goals बनाओ
- कम्फर्ट जोन से बहार निकलो…
- बड़ा सोचो… dream big…
- कुछ मोटिवेशन स्टोरीज…
- और ऐसी ही कई बातें जो मैं हज़ारों पर पढ़, सुन या देख चुका हूँ.
ये ऐसा था जैसे आपको जादूगर की ट्रिक्स पहले से पता हों और वो आपको जादू दिखा रहा हो!
ऐसे में क्या आपको मजा आएगा? बिलकुल नहीं!
तो क्या ऐसी सेमिनार्स में जाना worth it है या नहीं!
Now, this doesn’t have a straight answer. ये डिपेंड करता है दो चीजों पर :
- आप कौन हैं?
- स्पीकर कौन है?
अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो पहले से ही मोटिवेशनल कंटेंट consume करता रहा है- in form of blogs, videos, audios या books तो उसके लिए इस तरह की सेमिनार एक रिवीजन की तरह हो सकती हैं जहाँ आप बहुत अधिक expect नहीं कर सकते हैं.
Why? क्योंकि लाइफ में सक्सेस पाने या लाइफ चेंज करने के कुछ बेसिक फंडामेंटल्स हैं जो वही रहने हैं बस उसको बताने का तरीका अलग-अलग हो सकता है.
सेमिनार कैसी जायेगी ये स्पीकर पर भी बहुत अधिक डिपेंड करता है. No doubt जो टॉप के स्पीकर्स हैं वे सब बड़े capable हैं but the question is कि वे इस पर्टिकुलर सेमिनार में कितना एफर्ट डाल रहे हैं.
In my case, speaker ने कोई effort नहीं डाला था. कोई पुरानी सेमीनार की PPT उठा कर बस उसे ही एक्सप्लेन कर दिया था.
So, as per my current experience : मोटिवेशनल सेमिनार are not worth it!
But, I seriously want to know कि आपका क्या अनुभव रहा है?
क्या आपने इस तरह की सेमीनार अटेंड की है? क्या आपको वो फायदेमंद लगी? लगी तो क्यों ? नहीं लगी तो क्यों?
आपके रिप्लाई से उन लोगों को फायदा होगा जो ऐसी सेमिनार्स में जाने को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं… और अगर ज्यादातर लोगों का अनुभव अच्छा है तो शायद मैं भी दुबारा जाने की हिम्मत कर पाऊंगा.
So, please comment and share your thoughts.
Thank You 🙂
Ravindra Borde says
Nice information…Thanks for sharing