कम लागत में कैसे शुरू करें रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस
How to start readymade garment business in Hindi ?
कपड़ा हम सबकी बेसिक ज़रूरतों में से एक है. यही कारण है कि इस ज़रुरत को पूरा करने के लिए सदियों से लोग टेक्सटाइल या कपड़ों का बिजनेस करते आ रहे हैं.
अगर हम अपने आस-पास देखें तो छोटी-छोटी दुकानों से लेकर बड़े-बड़े शो रूम कपड़ों का बिजनेस कर रहे हैं.
इस बिजनेस में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने के पीछे की वजह है कपड़ों की Big Demand & Big Profit.
देश की इकनोमिक ग्रोथ ने लोगों की per capita income के साथ-साथ बढती ही जा रही है. शायद आपको जान कर आश्चर्य हो कि आज़ादी के समय भारत की per capita income सिर्फ Rs. 250 थी, जो अब बढ़कर 90,000 रु के करीब पहुँच गई है.
इस बढ़त ने लोगों को purchasing power प्रदान की है जिसका एक बड़ा हिस्सा लोग फैशन परिधानों पर खर्च करते हैं. और इसीलिए रेडीमेड गारमेंट्स का बिजनेस एक ट्रेडिशनल बिजनेस होने के बावजूद आज भी एक बेहद promising और मुनाफे वाला बिजनेस है.
इस बिजनेस को करने का जो conventional तरीका है वो है – आप अपने या अपने आस-पास के क्षेत्र में मौजूद कपड़ों के होलसेलर से कपड़े खरीदते हैं और उसे अपनी दुकान या शो रूम के माध्यम से बेचते हैं.
- पढ़ें: भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री – सम्पूर्ण जानकारी | Indian Textile Industry in Hindi
लेकिन मैं आपको गारमेंट बिजनेस करने का एक नया और आजमाया हुआ तरीका बताऊंगा जिसे अपना कर आज हज़ारों लोग कपड़ों का बिजनेस कर रहे हैं और अच्छा-ख़ासा प्रॉफिट कमा रहे हैं.
लेकिन तरीका बताने से पहले आपसे एक सवाल?
क्या आप जानते हैं किस शहर को “Textile Capital of India” कहते हैं ?
सही जवाब है “सूरत”, जी हाँ गुजरात का ये शहर महिलाओं की साड़ियों, पुरुषों के पैंट-शर्ट से लेकर बच्चों के कपड़ों तक सब कुछ manufacture करता है. पूरे भारत में यही वो जगह है जहाँ सबसे कम दाम में कपड़े मिलते हैं. आपके आस-पास के ज्यादातर होलसेलर भी यहाँ की फैक्ट्रियों से माल ले जाकर अपने इलाके में बेचते हैं.
तो अब बात करते हैं उस तरीके की जिससे आप कम लागत में रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
इसके लिए आपको ये Steps लेने हैं:
1. Decide करना है कि आप कौन से रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस करना चाहते हैं?
इसमें आपके पास ढेरों विकल्प हैं लेकिन अगर आप पहली बार कपड़ों के बिजनेस में उतर रहे हैं तो मैं आपको साड़ियों के बिजनेस से शुरुआत करने की सलाह दूंगा. क्योंकि –
- भारत में तीज-त्यौहार, शादी-ब्याह से लेकर डेली वियर तक साड़ियों की डिमांड बहुत अधिक रहती है.
- इसमें साइज़ का कोई चक्कर नहीं रहता. इसलिए आप लिमिटेड स्टॉक्स के साथ कम शुरू कर सकते हैं.
- साड़ी के साथ ब्लाउज, फाल, पेटीकोट भी बिक जाते हैं जिससे आपका मुनाफा बढ़ जाता है.
- साड़ियों की रेंज बहुत विशाल होती है आप 50 रु से लेकर 5000 हज़ार रु तक की साड़ियाँ रख सकते हैं.
2. बिजनेस कहाँ से करेंगे इसका निर्णय करना है
ज़रूरी नहीं कि कपड़ों का बिजनेस करने के लिए आपके पास कोई दुकान या शोरूम होना ही चाहिए. आप घर से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. यदि आपके पास बजट कम हो तो घर से शुरू करना ठीक रहता है और जब एक बार काम जम जाए तो आप दुकान भी ले सकते हैं.
वहीँ, बजट का issue नहीं है तो आप दुकान खोलकर भी इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं.
3. पैसे की व्यवस्था
यदि आप दुकान खोलकर बिजनेस करना चाहते हैं तो ज़ाहिर है आपको depending upon your area कुछ लाख रुपयों की आवश्यकता होगी. वहीं अगर आप घर से ये काम शुरू करना कहते हैं तो आप सिर्फ 25 हज़ार रुपये से भी शुरुआत कर सकते हैं.
ज़रूर पढ़ें: मैं बताता हूँ कैसे करें कपड़ों का बिजनेस! सरल शब्दों में समझें पूरी बात
4. सूरत जा कर या सूरत से ऑनलाइन माल मंगाना
चूँकि और जगहों की तुलना में आपको सूरत में अच्छी क्वालिटी के कपड़े कम दाम में मिल जाते हैं और आप उन्हें आराम से 20% से लेकर 100% प्रॉफिट के साथ बेच सकते हैं इसलिए सूरत से ही माल खरीदें या मंगवाएं.
सूरत में कपड़े purchase करने के लिए आपके पास बहुत से options हैं लेकिन जहाँ तक मैं जानता हूँ आप सूरत के most awarded और सबसे बड़े साड़ी manufacturer Ajmera Fashion से माल खरीदकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
Ajmera Fashion की सबसे ख़ास बात ये है कि जहाँ बड़ी फैक्ट्रियां सिर्फ होलसेलर को थोक रेट में माल देती हैं वहीं अजमेरा फैशन रिटेलर्स को भी उसी रेट में माल उपलब्ध करा देता है. साथ ही अगर आप किन्ही कारणों से सूरत नहीं जा पा रहे हैं तो आप इन्हें कॉल कर के या WhatsApp [ 9978435491] पर catalog मांगा कर अपना आर्डर प्लेस कर सकते हैं, जो पार्सल के जरिये आपके एड्रेस तक पहुंचा दिया जाता है.
हालांकि, मैं हमेशा यही recommend करता हूँ कि पहली बार आप खुद सूरत जा कर ही माल उठाएं, ताकि आप जिसके साथ डील कर रहे हैं उससे आपका एक सम्बन्ध बन पाए और उसपर आपका विश्वास भी पक्का हो पाए.
Ajmera Fashion का एक बड़ा advantage ये भी है कि यहाँ एक छत के नीचे आपको Women’s wear, Men’s wear, Kids wear की पूरी रेंज एक छत के नीचे मिल जाती है. यानी अगर आप किसी एक प्रोडक्ट के साथ बिजनेस शुरू करते हैं और दुसरे प्रोडक्ट्स में diversify करना चाहते हैं तो आपको कोई नया manufacturer नहीं खोजना पड़ेगा.
इसके आलावा Ajmera Fashion की सेल्स टीम काफी cooperative है. जो आपको आपके एरिया के टेस्ट के अनुसार सही प्रोडक्ट सेलेक्ट करने में मदद करती है और बिजनेस के हर स्टेप पे आपको गाइड करती है.
5. अपने प्रोडक्ट को ग्राहकों तक पहुंचाना
जब आप सही प्रोडक्ट रखते हैं तो उसे बेचना आसान होता है क्योंकि आप खुद अन्दर से उसकी क्वालिटी और रेट को लेकर कॉंफिडेंट होते हैं. अब बस ज़रूरत है लोगों को इस बारे में बताने और अधिक से अधिक तरीकों द्वारा उन तक पहुँचने की.
और इसमें social media जैसे facebook, whatsapp, instagram इत्यादि आपको काफी मदद कर सकत है. In fact, मैं ऐसी कई महिलाओं को जानता हूँ जो सोशल मीडिया के जरिये घर बैठे बहुत अच्छा बिजनेस कर रही हैं.
पर ये भी ध्यान रखें कि आप सिर्फ सोशल मीडिया पर ही डिपेंड हो कर ना रह जाएं. अपनी झिझक पीछे छोड़ कर हर रोज खुद अधिक से अधिक कस्टमर्स से जाकर मिलें या यदि दुकान से बिजनेस शुरू किया है तो ग्राहकों को दुकान तक लाने का प्रयास करें.
6. हिम्मत और मेहनत
And at last but not the least, business शुरू करने और उसे सफल बनाने के लिए आपको हिम्मत और मेहनत दोनों की ज़रुरत होती है.
इस आर्टिकल को पढने के बाद कई लोग बिजनेस करने की सोचेंगे लेकिन कुछ ही होंगे जो अगला स्टेप लेने की हिम्मत जुटा पायेंगे. आप भी उन कुछ लोगों में शामिल होइए क्योंकि अगर आप वही करते रहेंगे जो हमेशा से करते आये हैं तो आपको वही मिलता रहेगा जो हमेशा से मिलता आया है.
इसलिए हिम्मत जुटाइये और शुरुआत करिए अपने खुद के बिजनेस की और अपनी कड़ी मेहनत से उसे सफल बना कर ही दम लीजिये.
All the best!
——
कुछ और बिजनेस रिलेटेड पोस्ट्स:
- कैसे बनें एक सफल प्रॉपर्टी डीलर? 5 Tips
- कैसे शुरू करें bakery biscuits का बिजनेस?
- कैसे शुरू करें मेडिसिन मार्केटिंग का बिजनेस?
- कैसे शुरू करें RO Water का बिजनेस?
- कैसे शुरू करें एक रेस्टोरेंट?
Humaira Salman says
Thats the nice info, keep it up
kumar says
गोपाल जी साडी को लेकर मेरा ज्यादा नॉलेज नहीं है लेकिन कुर्ती मे काफी समय से काम करता आया हूँ. यहाँ पर आप 50 Rs. की कुर्ती को 200 तक सेल कर कमाई कर सकते है. एक शुरुआती रेंज में भी 100 रुपये का मार्जिन होता है.
मार्किट आज ऐसे ब्रांड से भरा पड़ा है और में लगभग 6 साल से इस लाइन में हूँ.
कमलेश छुगानी says
माफ़ी के साथ लिख रहा हूँ कपड़े के काम की सलाह देना और कपड़े के काम की समझ होना दोनो अलग बात है गारमेंट की बात कर रहे हैं साड़ी के काम की सलाह दे रहें हैं 50 रुपेय में फ़्रेश साड़ी कहाँ मिलती है , प्रतीत हो रहा है लेखक कपड़े के व्यवसाय से जुड़े हुए नहीं हैं बिना ट्रेड के जानकार की सलाह पर कोई भी व्यवसाय प्रारंभ करना क्या समझदारी होगी ? साथ ही फ़र्म विशेष अजमेरा को प्रचारित करने के लिये यह लेख लिखा गया जो लेखक की निष्पछता पर संदेह करने को मजबूर कर रहा है। 1983 से हम कपड़े के व्यवसाय में हैं शायद इसीलिये इतना स्पष्ट अपनी बात लिख पा रहा हूँ ।
Gopal Mishra says
कमलेश जी नमस्कार,
मैं आपके विचारों का सम्मान करता हूँ. लेकिन मैंने अपनी आँखों से सूरत में 40-50 रु की साड़ियाँ भी देखी हैं. जाहिर है उनकी क्वालिटी और उनका प्रयोग किस तरह होता है वह एक अलग बात है. यह लेख अजमेरा फैशन का प्रचार ज़रूर करता है पर उससे अधिक यह पाठक को कपड़ों का बिजनेस करने के लिए प्रेरित करता है जो निश्चित ही एक अच्छा बिजनेस है.