गारमेंट शॉप कैसे शुरू करें ? / How to start garment shop in Hindi ?
Garment Shop Kaise Shuru Kare
इंसान की तीन मूलभूत ज़रूरतें होती हैं – रोटी, कपड़ा और मकान और इन्ही तीन ज़रूरतों से हज़ारों करोड़ के तीन बिजनेस निकलते हैं –
- Food Business
- Clothing Business and
- Real Estate or Housing Business
इनमे से भी पहली दो चीजें इन्सान की most basic necessity है, और historical facts इस बात की पुष्टि करते हैं कि फूडिंग एंड क्लोथिंग की डिमांड more or less हमेशा बनी रहती है.
आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे क्लोथिंग बिजनेस के बारे में और जानेंगे कि हम कम लागत में एक गारमेंट शॉप या कपड़ों की दुकान कैसे शुरू कर सकते हैं?
गारमेंट शॉप शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले decide करना होगा :
1. आप किस तरह के कपड़ों का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं ?
यहाँ तीन 3 broad categories हैं :
- Men’s Wear
- Women’s Wear
- Kids Wear
इनमे से आप किसी एक, एक से अधिक या इन सभी categories का चुनाव कर सकते हैं. Of course, उसी के अनुसार आपके पास बजट और स्पेस भी होना चाहिए. इसके आलावा within these categories भी आपके पास कई विकल्प होते हैं. For example: Women’s wear में आप साड़ियाँ, सूट, वेस्टर्न वियर, etc में से परिधानों का चुनाव कर सकते हैं. यानी, कुल मिलकर आपको पहले ये तय करना होगा कि आप किस तरह के कपड़ों का बिजनेस करना है.
2. शॉप की साइज़ और लोकेशन
कपड़ों का चुनाव करने के बाद अब आपको तय करना होगा कि आप किस साइज़ की दुकान किस मार्केट में ओपन करना चाहते हैं? किसी भी दुकान की लोकेशन उसकी सफलता में बड़ा रोल प्ले करती है. इसलिए जगह चुनने से पहले इन चीजों का ध्यान रखें :
- उस इलाके में footfall कैसा है ?
- पार्किंग फैसिलिटी अच्छी है या नही ?
- आस-पास कैसी दुकानें हैं?
- डेमोग्राफी कैसी है ?
➡ ज़रूर पढ़ें: कम लागत में कैसे शुरू करें साड़ियों का बिजनेस
3. बजट
अपनी चॉइस के हिसाब से आपको अपना बजट तैयार करना होगा, ये काम आप शुरुआत में भी कर सकते हैं और बजट के हिसाब से आगे बढ़ सकते हैं. खैर, किसी पॉइंट पर आकर आपको बजट तय करना होगा. और इन चीजों के लिए पैसों का इंतजाम करना होगा :
- दुकान का रेंट, इंटीरियर या अपनी दुकान खरीदने के पैसे
- कपड़ों स्टॉक
- स्टाफ की सैलरी
- बिजली बिल
- एडवरटाइजिंग
- इत्यादि
4. कम दाम में अच्छी क्वालिटी के कपड़े कहाँ से लें ?
दोस्तों,आप जब भी मार्केट जाते हैं तो आप बहुत सी कपड़ों की दुकानों को देखते हैं. पर क्या आप जानते हैं इन दुकानों में माल कहाँ से मंगाया जाता है?
ऐसी ज्यादातर दुकानों में माल आता है टेक्सटाइल हब ऑफ़ इंडिया सूरत से.
क्योंकि भारत में सूरत ही वो जगह है जहाँ सबसे कम दाम में अच्छी क्वालिटी के कपड़े मिलते हैं.
अब बात आती है कि सूरत के अन्दर हज़ारों होलसेलर्स हैं, ऐसे में आप किस जगह से स्टॉक सलेक्ट करना सबसे अच्छा रहेगा?
तो इसका जवाब है : अजमेरा फैशन
अजमेरा फैशन सूरत के most awarded और सबसे बड़े टेक्सटाइल manufacturer हैं. इनकी सबसे ख़ास बात है कि ये रिटेलर्स को भी उसी दाम पर प्रोडक्ट्स देता है जिसपर बड़े-बड़े होलसेलर माल उठाते हैं यानी आप किसी होलसेलर की बजाय अजमेर फैशन से माल लेते हैं तो आपका प्रॉफिट मार्जिन बढ़ जाता है.
दूसरा बड़ा एडवांटेज ये है कि अजमेरा फैशन में आपको Men’s Wear, Women’s Wear और Kids Wear की विशाल रेंज उपलब्ध कराता है यानी आप एक छत के नीचे अपनी ज़रूरत का हर एक परिधान प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा अजमेरा फैशन आपको बिना सूरत गए भी सिर्फ एक फ़ोन कॉल या WhatsApp के जरिये भी प्रोडक्ट मंगाने की सुविधा देता है.
हालांकि, जैसा कि अजमेरा फैशन के फाउंडर & CEO Ajay Ajmera कहते हैं, पहली बार आप खुद सूरत आकर माल आर्डर करें, आगे से भले ही आप ऑनलाइन आर्डर कर दें. आपकी सुविधा के लिए मैं यहाँ अजमेरा फैशन की कांटेक्ट डिटेल्स provide कर रहा हूँ:
Raghukul Textile Market, Ring Road,
Surat, Gujarat 395002
Call / WhatsApp: 8469272402
Email: [email protected]
Website: https://www.ajmerafashion.com/
5: ग्राहकों तक अपना प्रोडक्ट पहुंचाएं
अपने कस्टमर्स की डिमांड पूरी करने के लिए सही दाम में सही प्रोडक्ट्स प्रोक्योर करने के बाद आप पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उसे अपने ग्राहकों तक पहुंचाने का प्रयास करें.
इसके लिए आप अपने स्टोर को अच्छे से सेटअप करें और अपने स्टाफ को भी कस्टमर डीलिंग के तरीके समझाएं.
आप एडवरटाइजिंग के कन्वेंशनल तरीके जैसे –
- प्रिंट मीडिया
- होर्डिंग्स
- पम्प्लेट्स
इसके अलावा ऑनलाइन तरीकों जैसे-
- Website
- Ecommerce sites
का भी इस्तेमाल करें.
दोस्तों, ये थीं क्लोथिंग या गारमेंट शॉप शुरू करने से रिलेटेड कुछ प्रैक्टिकल बातें. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपके काम आएगी और आप अपनी कपड़ों की दुकान शुरू करके अच्छा मुनाफ़ा कमा पायेंगे.
Thank You.🙏
——
इन पोस्ट्स को भी पढ़ें:
- मैं बताता हूँ कैसे करें कपड़ों का बिजनेस! सरल शब्दों में समझें पूरी बात
- भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री – सम्पूर्ण जानकारी
- मैं बताता हूँ कैसे करें कपड़ों का बिजनेस!
- कम लागत में कैसे शुरू करें साड़ियों का बिजनेस
- Business सफल बनाने के 10 Golden Rules
- Sandeep Maheshwari- ये इंसान आपकी ज़िन्दगी बदल सकता है !
Inspiring Entrepreneurs की Success Story पढने के लिए यहाँ क्लिक करें
➡ Did you like this article on ” गारमेंट शॉप कैसे शुरू करें ? / How to start garment shop in Hindi ? /Garment Shop Kaise Shuru Kare” ? Please share your comments.
➡ यदि आपके पास Hindi में कोई article, business idea, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Amruta says
Very nice information and supportive
Sachin Prasad says
Bahut hi achhi jankari di sir main cloth buisness ke bare mein soch Raha tha thank you so much