फैंटेसी क्रिकेट क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं
Fantasy Cricket Tips in Hindi
अनुक्रमणिका – Index
- फैंटेसी क्रिकेट क्या है ? / What is Fantasy Cricket in Hindi
- फैंटेसी क्रिकेट की शुरुआत कब हुई ?
- टॉप फैंटेसी स्पोर्ट्स एप्लिकेशन कौन से हैं ?
- फैंटेसी क्रिकेट कैसे खेलें ? / How To Play Fantasy Cricket
- फैंटेसी क्रिकेट टीम रिसर्च के माध्यम / Fantasy Cricket Analysis Tools
- पॉपुलर फैंटेसी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट कौन से हैं?
- फैंटेसी क्रिकेट से जुड़े सेलेब्रिटी
- क्या फैंटेसी क्रिकेट लीगल है ?
- फैंटेसी क्रिकेट विनिंग टिप्स
- फैंटेसी स्कैम क्या है ?
- फैंटेसी क्रिकेट से पैसे कैसे कमाएं ?
- फैंटेसी क्रिकेट इनामी राशि पर टैक्स / Tax on Winning Amount
- भारत में कौनसे राज्यों में फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप बैन हैं?
- बढियां फैंटेसी क्रिकेट टीम कैसे बनाएं? / Fantasy Cricket Winning Tips in Hindi
- फैंटेसी स्पोर्ट्स क्यों पॉपुलर है ?
- फैंटेसी क्रिकेट जुए की लत या कमाई का मौका ?
- फैंटेसी क्रिकेट सवाल-जवाब / Fantasy Cricket Q & A
- फैंटेसी क्रिकेट खेलने के लिए मैं Fit हूँ या Unfit ?
- फैंटेसी क्रिकेट Pros & Cons
- निष्कर्ष
फैंटेसी क्रिकेट क्या है?
फैंटेसी क्रिकेट (Fantasy Cricket) एक ऑनलाइन सिस्टम पर आधरित पॉपुलर गेम हैं, जिसमें समग्र विश्व में खेले जा रहे क्रिकेट मैचों में खेल रहे खिलाडियों की एक “आभासी टीम” बनाने की सुविधा होती है। एक दल में सभी उपलब्ध खिलाड़ियों, चाहे वो जिस टीम के हों, में से कोई भी 11 खिलाड़ी चुनने होते हैं. समझदारी इसी में है कि आप उस दिन उन्ही खिलाड़ियों को चुनें जो उस दिन रियल लाइफ में होने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
फैंटेसी क्रिकेट प्रतियोगिता में हर एक टास्क जैसे कि- कैच, रन आउट, विकेट, रन, फिफ्टी और सेंच्युरी इन सब के लिए अलग अलग पॉइंट्स होते हैं, तुलनात्मक दृष्टि से अन्य प्रतिभागियों से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले यूजर की टीम Winner घोषित की जाती है और उसे कांटेस्ट की शर्त अनुसार इनाम दिया जाता है। फैंटेसी क्रिकेट में इनाम जितने के इच्छुक यूजर्स को भुगतान कर के टिकट खरीदना होता है, और सरकार द्वारा तय सीमा से अधिक धन राशी अर्जित करने पर टैक्स भी देना होता है।
फैंटेसी क्रिकेट (Fantasy Cricket) की शुरुआत कब हुई ?
भारत में करीब 18 साल पहले फैंटेसी स्पोर्ट्स आया था। लेकिन 2016 के बाद इसने जोर पकड़ा और अब वेबसाइट्स व् ऐप्स पर इसे खेलने वालों की संख्या करोडों यूजर्स तक पहुंच चुकी है। जैसे -जैसे इन्टरनेट उपभोगता और स्मार्टफोन धारकों की संख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे Fantasy Cricket आम लोगों में और अधिक पॉपुलर हो रहा है।
टॉप फैंटेसी स्पोर्ट्स एप्लिकेशन कौनसे हैं ?
- Dream11
- Myteam11
- FanFight
- Gamezy
- MyCircle11
- BatBall11
फैंटेसी क्रिकेट कैसे खेलें – How To Play Fantasy Cricket
- कंपनी की फैंटेसी स्पोर्ट वेबसाइट या प्ले स्टोर पर जा कर ऑफिशियल Application download करें।
- User अकाउंट बनाएं, इसके लिए ईमेल, फोन नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक डिटेल्स पास रखें ताकि KYC आराम से हो सके।
- एप्लीकेशन के टर्म्स & कंडीशंस को ध्यान से पढ़ें।
- सोशल मिडिया और अन्य इन्टरनेट फोरम्स के माध्यम से लीग से जुडी सूचना इकठ्ठा करें।
- सभी जानकारी का आराम से विश्लेषण करें, मैच के स्थान, वातावरण, पिच कंडीशन और प्लेयर्स की हिस्ट्री के अनुसार balanced टीम बनाएं।
- फोर, सिक्स, रन आउट, फिफ्टी, हंड्रेड, विकेट, डक इन सब परिस्थितियों में कब कितने पॉइंट्स मिलते हैं यह जानकारी एप्लीकेशन के अंदर होती है, उस से अवगत हो जाएँ।
- टीम बन जाने के बाद कांटेस्ट ज्वाइन करें, मैच देखें और रिजल्ट का इंतजार करें।
- Deposit और withdrawal के लिए तय रकम सीमा होती है, वहां तक पहुँच जाने के बाद जीतने पर इनाम बैंक खाते में ट्रांसफर करें, यह कार्य एक क्लिक में हो जाता है।
- अगर पैसा जमा करना है तो उपलब्ध वॉलेट या सीधे बैंक अकाउंट से पैसा जमा करें।
- अगर Fantasy Cricket खेलते समय कोई दिक्कत आती है तो, एप्लीकेशन में और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर Contact Us पर जा कर मेल या कॉल करें।
फैंटेसी क्रिकेट टीम रिसर्च के माध्यम (Fantasy Cricket Analysis Tools)
- टेलीग्राम ग्रुप्स
- क्रिकेट वेबसाइट्स
- स्पोर्ट्स न्यूज़ चैनल्स
- न्यूज़ पेपर्स
- स्पोर्ट्स फेसबुक पेजिस
- क्रिकेट स्कोर एप्स
- स्पोर्ट्स डिस्कसन फोरम्स
- रेडियो शो – पॉडकास्काट
- एक्सपर्ट्स यूटुब चैनल्स
- लाइव मैच – प्री प्रेजेंटेशन
- पिच रिपोर्ट्स
- कॉमेंटर्स-एक्सपर्ट ओपिनियन
पढ़ें: क्रिकेट के भगवान् सचिन तेंदुलकर के 10 सबक
पॉपुलर फैंटेसी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट कौन से हैं?
खेल के दीवाने T10 और T20 से ले कर टेस्ट क्रिकेट तक सभी लोकल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में टिकट ले लेते हैं, लेकिन आज की तारीख में IPL सब से अधिक पॉपुलर फैंटेसी स्पोर्ट है, खास कर इंडिया में, लेकिन अलग-अलग देशों में लोगों का टेस्ट बदल जाता है, क्रिकेट के अलावा, कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी, बास्केट बॉल और दुसरे कई अन्य खेल भी फैंटेसी प्लेटफोर्म से जुड़े हुए हैं और लोग खुल कर इनमें दांव भी लगाते हैं।
फैंटेसी क्रिकेट से जुड़े सेलेब्रिटी
फैंटेसी क्रिकेट का प्रमोशन बहुत जरुरी है, इसके लिए समाचर पत्र, टीवी, रेडियो पेम्पलेट, होडिंग्स और कई तरह के केम्पेन को अंजाम दिया जाता है, इसे एक उत्सव के जैसा Buzz दिया जाता है। अब, क्रिकेट देश में जनता की पहली पसंद है तो पैसा तो बहेगा ही, लोगों को फैंटेसी खेल की तरफ आकर्षित करने हेतु बड़े बड़े सेलेब्रिटीज को हायर किया जाता है। फैंटेसी क्रिकेट ब्रांड सेलेब्स की सूचि कुछ इस प्रकार है।
- ड्रीम इलेवन – महेन्द्र सिंह धोनी
- माय टीम इलेवन – विरेंद्र सहवाग
- गेमज़ी – के. एल. राहुल
- माय सर्कल इलेवन – सौरव गांगुली
- हाउजेट – सुरेश रैना – इरफ़ान पठान – युवराज सिंह
- एम् पी एल – विराट कोहली
- प्लेयर्स पॉट – भुवनेश्वर कुमार
- फैन टू प्ले – हरभजन सिंह
- पेटीएम् फर्स्ट गेम्स – सचिन तेंदुलकर
क्या फैंटेसी क्रिकेट लीगल है ?
तय सीमा से अधिक “जीती हुई राशी” पर सरकार द्वारा टैक्स वसूला जाता है, इसका मतलब है कि सरकार इसे मान्यता दे चुकी है, फिर भी एक यूजर को अपने स्टेट के कानून और अपने लिंक किए बैंक के नियम जान लेने चाहिए ताकि आगे चल कर कोई अनचाही परेशानी का सामना न करना पड़े।
फैंटेसी क्रिकेट विनिंग टिप्स
- दूसरों की टीम्स का अनुसरण करने से बचें
- गेंदबाज और बल्लेबाज की बेलेंस टीम बनाएं
- बार-बार टीम में चेंज करने से बचें
- बड़ी लीग के विजेता की टीम् का ध्यान से अध्ययन करें
- कम प्रतिद्वंद्वी वाली छोटी लीग्स पर ज्यादा ध्यान दें
- अधिक तर्क-वितर्क या ओवर अनालिसिस से बचें
Fantasy Cricket के मध्यम से पैसे कमाने के लिए और भी टिप्स यहाँ प्राप्त करें : ExpertFreeTips
फैंटेसी स्कैम क्या है ?। Fantasy Cricket Scam
खेल का मैदान, स्टॉक मार्केट, पॉलिटिकल मंच, कोर्पोरेट वर्ल्ड या फिर बिज़नेस इंडस्ट्री, हर कहीं ऐसे तत्व मजूद होते हैं जो अनैतिक तरीके से किसी का पैसा हड़पने की मंशा रखते हैं। फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफोर्म भी इस से अछुता नहीं है।
ऑपरेटर्स गेम यहाँ पर भी एक कडवी हकीकत है, लेकिन इस तरह के घपले छोटी मोटी लीग्स में मुश्किल है, और बड़े कबूतरबाजों को छोटे स्कैम्स में इंटरेस्ट भी कम होता है, टेक्नोलोजी का युग है, लाखों ID’s में कौनसे यूजर ओरिजनल है कौनसे Bots है यह बता पाना मुश्किल है।
अगर गौर किया जाए तो हैरत होगी की जो प्लेयर्स टीम में भी मुश्किल से शामिल होते हैं उन्हें भी कुछ लोग कप्तान और उप-कप्तान चुन लेते हैं, मतलब, जीत की सारी संभावनाएं पहले से ही कवर कर ली गई हैं। ऐसे में एक साथ सैकड़ों और हजारों टीम्स किसी बड़ी लीग में घुसाना इन्सान के बस की बात नहीं होगी, कोई सॉफ्टवेर या बोट्स ही यह काम अंजाम दे सकते हैं।
फैंटेसी क्रिकेट से पैसे कैसे कमाएं। How to Make Money from Fantasy Cricket
जरुरी नहीं है कि पैसा लगा कर ही पैसा बनाया जाए, आप अगर फैंटेसी क्रिकेट के दीवाने हैं और बिना जोखिम इस खेल से कमाई करने का शौक रखते हैं तो सब से पहले किसी अच्छी फैंटेसी एप पर अपना यूजर अकाउंट बनालें, फिर इ मेल, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट जोड़ कर यूजर प्रोसेस पूरा कर लें,
अब आप को कंपनी द्वारा रेफरल वर्क ऑफर किया जाएगा, जिसकी डिटेल्स फैंटेसी ऐप के अंदर दी होती है। अलग अलग एप्लीकेशन में रेफरल रिवॉर्ड अलग अलग होता है, इसमें आप को प्रति रेफरल 50 से 200 रुपये तक कमीशन दिया जाता है जिसे एक ठीकठाक रकम इकठ्ठा होने पर आप बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
शर्त यह है कि, उक्त नया यूजर आप के “रेफरल लिंक” द्वारा अपना नया अकाउंट बनाए, उस प्लेटफोर्म पर पैसे जमा करे और खेले, यह कार्य करने के लिए आप के पास एक अच्छा खासा ऑडियंस बेस होना जरुरी है।
उदहारण के तौर पर यहाँ पर आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं, अगर इन्फोर्मेशन उपयोगी लगे तो इस पोस्ट में दी हुई लिंक पर जा कर आप किसी फैंटेसी प्लेटफोर्म पर अकाउंट बना कर खेलते हैं तो कंपनी रेफरल बोनस देगी, इस तरह के कार्य में जिनके लाखो followers होंगे उन्हें कितनी कमाई हो सकती है, हिसाब लगा लीजिये।
Ex – (1 लाख विजिटर्स पर 2 % “कॉल टू एक्शन” हुआ तो भी 2 हजार लोग ज्वाइन करेंगे उसमें से 500 ने भी अकाउंट एक्टिव किया तो 100 बोनस * 500 यूजर = 50 हजार INR बोनस)। रेफरल वर्क में सारा खेल लॉयल ऑडियंस बेस का है।
इसके अलावा आजकल पेड टेलीग्राम ग्रुप्स पर टीम्स शेयर कर के भी लोग पैसे चार्ज करते हैं या फिर प्रतियोगिता से जुड़े सुवेनियर क्लोथ्स भी बिज़नेस का अच्छा विकल्प बन सकते हैं।
फैंटेसी क्रिकेट इनामी राशि पर टैक्स – Tax on Winning Amount
Fantasy Cricket लीग में 10 हजार से अधिक की धन राशी जीतने पर सरकार द्वारा 30% टैक्स लिया जाता है। यह टैक्स काट कर ही विजेता यूजर को इनामी राशी प्रदान की जाती है।
भारत में कौन से राज्यों में फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप BAN हैं ?
असम, सिक्किम, तेलंगाना, नागालैंड, ओड़िसा, आंध्रप्रदेश, और तमिलनाडु में बैन लगा हुआ है।
बढियां फैंटेसी क्रिकेट टीम कैसे बनाएं – (Fantasy Cricket Winning Tips)
खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नज़र रखें – कौन सा खिलाड़ी किस बैकग्राउंड से आता है, उसकी कमजोरी क्या है और क्या उसकी ताकत है यह सब डाटा इन्टरनेट पर स्पोर्ट्स वेब साइट्स पर आसानी से उपलब्ध होता है, किस खिलाड़ी ने कौन से मैदान पर अच्छा खेल दिखाया है, कहाँ पर वह कमजोर साबित हुआ है, यह सब स्टडी करना बेहद जरुरी है। इस तरह की वैल्युएबल इन्फोर्मेशन जीत के आसार बढ़ा देती है।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन करें – मैच कहाँ खेला जा रहा है, बल्लेबाजी किसकी पहले होगी कौन खिलाडी किस क्रम में बोलिंग करेंगा कहाँ कौन बैटिंग करेगा यह सब उपयोगी इन्फोर्मेशन होती है, जिन्हें बड़ी जल्दी प्रोसेस करना होता है, चूँकि मैच शुरू होने से 30 मिनट पहले कन्फर्म प्लेयर्स की घोषणा होती है। उदहारण के तौर पर विकेट में नमी है और मध्यम गति के गेंदबाज सामने है, साथ में पिच में टर्न है तो रोहित शर्मा जैसे हार्ड-हीटर प्लेयर को कप्तान बनाने की जगह केन विल्यम्सन जैसे टेक्नीकल प्लेयर को कप्तान चुनना अधिक लाभकारी होगा।
अपने कप्तान और उपकप्तान को बुद्धिमानी से चुनें – आप कौनसी लीग खेल रहे हैं, उस हिसाब से यह तय होगा की आपकी टीम रिस्की है या सेफ, उदाहरण के तौर पर अगर आप ऐसी लीग खेल रहे हैं जहाँ, 5 से 10 या 100 प्रतिभागी है तो अच्छे रिकोर्ड वाले खिलाड़ी लीग जीता सकते हैं, लेकिन जब 5 से 50 लाख कंटेस्टेंट वाली लीग की बात होगी तब एक इन्फॉर्म खिलाडी और एक X फैक्टर खिलाडी का चुनाव उपयोगी होगा, चूँकि आम किस्म की टीम तो लाखो लोगों ने पहले से बना ली होगी, ऐसे में “आउट ऑफ़ द बॉक्स” थिंकिंग काम कर सकती है।
हर बार मत खेलें – दरिया में है उतना हम पी नहीं सकते हैं, हर मैच पर पराक्रम दिखाना जरुरी नहीं, जिस ग्राउंड की समझ है, जिस टीम के प्लेयर की परख है उसी मैच में टीम बना कर खेलना लाभदायी हो सकता है, चूंकि आप का प्रतिद्वंद्वी खेल के इन सभी पहलुओं से परिचित हो सकता है, लिहाजा तुक्केबाजी से दूर रहना सलाहपूर्ण होगा, जांचों परखो और ठोक बजा कर फैंटेसी क्रिकेट के मैदान में वर्च्युअली उतरो, ताकि हारने पर भी कम अफ़सोस रहे।
शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को चुने – किसी भी छोटे फोर्मेट क्रिकेट में खेल की गति तेज होती है, ऐसे में अगर विकेट अच्छा हुआ तो मध्यक्रम के बल्लेबाज को बैटिंग करने का अवसर तक प्राप्त नहीं होता है, सिवाय के ओपनर और अगले क्रम के बल्लेबाज अनशन गैरजिम्मेदाराना खेल का प्रदर्शन करे, इस लिए हमेशा पहले दुसरे और तीसरे क्रम के बैट्समैन को प्राथमिकता देना लाभदायी हो सकता है।
फैंटेसी क्रिकेट टीम में कमजोर कड़ी का महत्व
आमतौर पर यूजर अच्छे परफ़ॉर्मर प्लेयर्स पर दाव लगाना पसंद करते हैं लेकिन, एक साधारण खिलाड़ी का भी अपना ही महत्व होता है, उदहारण के तौर पर अगर कोई हल्का बल्लेबाज है तो, गेंदबाज अधिक जोर लगा कर उसे आउट करने का प्रयास करेगा, इस चक्कर में ज्यादा पिटाई खा सकता है, ठीक वैसे ही एक साधारण गेंदबाज पर बल्लेबाज टूट कर प्रहार करेंगे, इस प्रोसेस में वह सामान्य बॉलर कई सारे विकेट उखाड़ लेगा। इस लिए टीम में एक ऐसे सरप्राइज फैक्कोटर को अवश्य जगह देनी चाहिए।
फैंटेसी स्पोर्ट्स क्यों पॉपुलर है?
जिंदगी में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो बड़ा हो कर क्लर्क, हमाल, ठेलेवाला या चाय-पान विक्रेता बनने के सपने देखता होगा, हर किसी को जीवन में कलाकार, ऑफिसर, उद्योगपति, फिल्मस्टार या स्पोर्ट्सपर्सन वगेरह… बनना होता है, लेकिन सफलता सभी के कदम नहीं चूमती है।
एक पॉपुलर क्रिकेटर के पास, नेम, फेम और पैसा सब कुछ होता है… एक आम आदमी भले ही मैदान में जा कर देश या फ्रेंचाइजी के लिए न खेल सके, पर खुद की टीम बना कर उस फैंटेसी को जी सकता है और जीत हार में वही रोमांच महसूस कर जाता है जो एक रियल प्रोफेशनल खिलाड़ी अनुभव करता है। इसके अलावा पैसा जीतने का आनंद और दिलधड़क थ्रिल से गुजरने का एहसास भी फैंटेसी क्रिकेट को पॉपुलर बनाता है।
फैंटेसी क्रिकेट जुए की लत या कमाई का मौका ?
फैंटेसी क्रिकेट टीम बनाने के लिए बुद्धि कौशल और ज्ञान की जरुरत होती है, इसलिए इसे जुआ कहना गलत होगा, लेकिन फिर भी हार-जीत इस खेल का हिस्सा है, टिकट लेने के लिए पैसे भी खर्च होते हैं और जीतने पर इनाम भी मिलता है, सरकार इस पर टैक्स भी वसूलती है तो, सय्यम से खेलें तो जीतने का सुनहरा अवसर और सोचे समझे बिना दांव पर दांव लगाएं तो जुए की लत के समान है।
फैंटेसी क्रिकेट सवाल-जवाब । Fantasy Cricket Q & A
Q क्या फ्री में फैंटेसी क्रिकेट खेल कर पैसा कमाया जा सकता है ?
A पैसा जीतने के लिए पैसा लगाना पड़ता है, लेकिन बड़ी बड़ी फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी नए यूजर्स को आकर्षित करने हेतु बड़े टूर्नामेंट से पहले “फ्री एंट्री” का मौका देती है, इस तरह के अवसर सिमित होते हैं।
Q सबसे अच्छे फैंटेसी एप्लीकेशन का चुनाव कैसे करें ?
A कोई भी बड़ा टूर्नामेंट शुरू होने से पहले जिस भी फैंटेसी एप्लीकेशन के बारे में ढेरो विज्ञापन आते हों और जिस फैंटेसी क्रिकेट कंपनी से बड़ा सेलेब्रिटी जुड़ा हो, उसमें खेलना चाहिए, ताकी यूजर इंटरफेस, पेमेंट गेटवे और कम्युनिकेशन से जुड़ी परशानी से बचा जा सके। (उदहारण के तौर पर ड्रीम11)
Q क्या फैंटेसी क्रिकेट प्रतियोगिता में डमी ID होते हैं ?
A इस बात को नकारा नहीं जा सकता, इन्टरनेट पर ढेरो ऐसे आर्टिकल्स और फोरम्स उपलब्ध है जहाँ जस तरह की डिस्कशन होती है और कई लोग प्रूफ्स भी शेयर करते हैं।
Q फैंटेसी क्रिकेट में दांव खेले बिना कमाई का मौका है ?
A अगर यूजर अपना पैसा लगा कर जोखिम नहीं लेना चाहते तो अफिलिएट मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग या पैड एड्स कैम्पेन कर के अच्छी कमाई की जा सकती है।
फैंटेसी क्रिकेट खेलने के लिए मैं Fit हूँ या Unfit ?
किसी भी काम को ढंग से करने के लिए और सफलता पाने के लिए कुछ स्किल्स और क्वालिफिकेशन की जरुरत होती है। फैंटेसी क्रिकेट खेलने के लिए भी एक यूजर में कुछ गुण जरुरी है। पैसे हार जाने के बाद लगातार दांव लगाना मुर्खता होगी, दांव उलटा पड़ जाने के बाद इगो हर्ट होना, तनाव उत्पन्न होना, गुस्सा आना यह स्वाभाविक है, लेकिन इन अवस्थाओं में आप क्या कदम लेते हैं यह महत्वपूर्ण होता है।
कहा जाता है कि, “हारा हुआ जुआरी दोगुना खेल जाता है”, कुछ लोग तो इतने हताश या गुस्सैल हो जाते हैं की आपे से बाहर हो कर अपनी जान तक दे देते हैं। ऐसे में वित्तीय जोखिम वाले फैंटेसी स्पोर्ट्स का हिस्सा बनने से पहले आत्म मंथन बेहद जरुरी है। फैंटेसी क्रिकेट हों या कोई और खेल, जिसमें पैसा लगेगा उसमें दुसरे लोग भी पैसा लगा कर जीतने ही आते हैं। इस गेम का नेचर ही रिस्की है, इस बात को समझ कर आगे प्रस्थान करना सही होगा। खेल को खेल की तरह खेलें, हार जीत जब दिल दुखाने लगे तो इस से दुरी बना लें।
फैंटेसी क्रिकेट Pros & Cons
Pros
- खेल के बारे में गहराई से सिखने को मिलता है।
- टीम बनाने के लिए हर पहलु का अध्ययन मष्तिष्क को उपयोगी कसरत देता है।
- खेल में मिली जीत उत्साह और विश्वास में बढ़ोतरी करती है।
- असफलता और हार अधिक मेहनत करने के लिए जूनून पैदा करती है।
- हार जीत का रोमांच कुछ समय के लिए रोजमर्रा की परेशानीयों से दूर कर देता है।
- बुद्धि चातुर्य की सहायता से कम समय में बड़ी धन राशी जीतने का अनोखा अवसर मिलता है।
Cons
- वित्तीय जोखिम बड़ा नुकसान दे सकता है।
- अनचाहा परिणाम तनाव और गुस्सा दिला सकता है।
- जितना दिखता है उतना आसन काम नहीं है, छोटी-छोटी इन्फोर्मेशन स्टडी करनी पड़ता है।
- जीतने की लालसा और आसनी से पैसा कमाने की प्रबल इच्छा जुए की लत लगा सकती है।
- बड़े प्लेयर्स और ऑपरेटर्स द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बन सकते हैं।
- खेल के उतार-चढाव सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं, जैसे की हार्टबिट बढ़ना, निराश होना, चिढचिढ़ापन होना वगैरह।
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से किसी भी तरह के Paid gambling या gaming के लिए प्रोत्साहन नहीं है, खेलना या न खेलना किसी भी व्यक्ति का स्वयं का फैसला होना चाहिए, Fantasy Cricket लुभावना मनोरंजक प्रोडक्ट है, इसका इस्तमाल एक सीमा तक संयम से होना चाहिए।
अगर आप बिज़नेस करते हैं और नफा-नुकसान का ध्यान नहीं रखते हैं तो वह भी जुए के सामान घातक है, अगर आप घूमने जुआ खेलते हैं या किसी खेल पर दांव लगाते हैं और आप का “मनीं मेनेजमेंट” सही है तो वह जुआ या दांव भी आप को एक अच्छे बिज़नेस की तरह सफलता दे सकता है। मतलब कि, कहाँ तक आगे बढ़ना है और कब रुक जाना है यह एक फैंटेसी क्रिकेट यूजर को पता होना चाहिए।
जोखिम तो सुबह उठ कर घर से ऑफिस जाने में भी होता है, खाना खाने और घूमने जाने में भी होता है, एक्सीडेंट हुआ, फ़ूड पोइजनिंग हो गई, कोई इन्फेक्शन लग गया, ठीक वैसे ही यहाँ पर “वित्तीय जोखिम” तो है, इसलिए एक फैंटेसी प्लेयर को उतना ही धन दांव पर लगाना चाहिए जिसे खोने के बाद भी, उसे रात में चैन की नींद आ सके।
********************
इन लेखों को भी पढ़ें:
- सचिन तेंदुलकर की प्रशंसा में कहे 20 कथन
- एम.एस धोनी की प्रशंसा में कहे गए 20 शानदार कथन
- नवजोत सिंह सिद्धू फेमस 1 लाइनर्स
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 32 बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स
- फ़ुटबाल के जादूगर पेले के बेस्ट थॉट्स
Did you like this post on Fantasy Cricket Tips in Hindi? / फैंटेसी क्रिकेट खेलने के टिप्स पर यह पोस्ट आपको कैसी लगी? कृपया कमेन्ट के माध्यम से अपने विचार शेयर करें.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, story, essay या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
KIYARA says
THAT’S A GREAT SHOT
FEMINA says
AND INDIA LIFTS THE WORLD CUP 2011
Skill Pay says
Nice Article…Thanks for sharing.
Paise Kamane wala App | SKill Pay
Tuifen says
Thanks for posting this informative blog.
Karmveer says
Thanks for the info very well explained
Anam says
It is very risky…proper homework ke baad hi isme paisa lagaana doston
ONKARMAL KEDIA says
विस्तृत जानकारी
सतीश बारिया says
सर सही मे यह गेम खेल ने मे बहुत ही मजा आता है और सही मे बताए तो यह गेम से हमे बहुत ही खास बाते आपसे जानने के मिली है खूब खूब धन्यवाद