कम लागत में अच्छा स्टार्टअप बिजनेस है सोलर पैनल बिजनेस? (Business Ideas)
दोस्तों भारत इस समय टेक्नॉलजी की दुनिया में प्रवेश कर चुका है। मौजूदा समय में टेक्नॉलजी से जुड़े कई परिवर्तन देखे जा रहे है। इसी को देखते हुए लोगों में सोच बदली है। सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने से बेहतर खुद के बिजनेस (Business Entrepreneur) को प्राथमिकता दे रहे है क्योंकि स्वयं के बिजनेस से लाखों की कमाई हो रही है। यही वजह है कि आज कल लोग ऐसा बिजनेस करना (Start a Business) चाह रहे है जो कम खर्च से शुरू कर जयदा मुनाफ़ा कमा सके। ऐसा ही एक Unique Business Idea है सोलर पैनल बिजनेस (Solar Business) जो आने वाले समय में हर जगह देखने को मिलेगा।
क्यों करें Solar Business की शुरुआत ?
केंद्र से लेकर राज्य सरकारें भी सोलर एनर्जी से सम्बन्धित उपकरणों को बढ़ावा दे रही है। हम लोग जो बिजली इस्तेमाल कर रहें है वह आज के समय में 70% बिजली कोयले से बन रहें है जिसके कारण प्रदूषण दिनो दिन बढ़ता जा रहा है और साथ ही साथ बिजली की क़ीमत लोगों को जयदा देना पड़ रहा है। सरकार की कोशिश है कि 2030 तक 70% बिजली सोलर से बनेगी जिससे भविष्य में कोयले, पानी और हवा बचा रहें। इस mission को पूरा करने के लिए लूम सोलर दे रही है सोलर बिजनेस शुरुआत करने का मौक़ा. तो चलिए जानते हैं –
कौन कौन शुरू कर सकता है सोलर पैनल बिजनेस ?
जब भी हम सोलर पैनल बिजनेस शुरू करने की सोचते है तो हमें एक पल के लिए यह लगता है कि क्या हम बिजनेस मेरे लिए है क्या हम इसे शुरू कर सकते है। आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको यह बता रहे है कि सोलर पैनल बिजनेस कौन से व्यक्ति शुरू कर अपना भविष्य संवार सकते है। इस शानदार बिजनेस को student से लेकर बिजनेसमैन तक शुरू कर सकते है। इनके अलावा इलेक्ट्रीशियन, शॉप कीपर , कॉन्ट्रेक्टर, प्रॉपर्टी डीलर , किसी भी विभाग से रिटायर्ड हुए कर्मचारी और आईटी से जुड़े लोग भी सोलर पैनल बिजनेस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते है। इससे आपका भविष्य भी संवर जाएगा।
कैसे शुरू करें सोलर पैनल बिजनेस ?
सोलर पैनल बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। आप कम्पनी के साथ पार्टनरशिप में शुरू कर सकते है। साथ ही कम्पनी से आप बड़ी मात्रा में सोलर पैनल खरीदकर खुद सेल कर सकते है। या फिर आप सोलर से जुड़े उत्पाद बनाकर बेच सकते है। आपको बिजनेस शुरू करने के लिए अपने लोकल एरिया के बिजली विभाग से लाइसेंस लेना होगा।
डीलर (Dealership) – अगर आप सोलर पैनल बिजनेस में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप एक डीलर के रूप में सोलर पैनल बिजनेस शुरू कर सकते है।इसके लिए आपको बस कम्पनी की डीलरशिप लेनी होंगी। इसके लिए आप इस https://www.loomsolar.com/products/dealer-registration?_pos=1&_sid=c0dc2fa47&_ss=r पर क्लिक करें
डिस्ट्रीब्यूटर (Distributorship) – कम्पनी के साथ बिजनेस प्रारम्भ करने दूसरा तरीका यह है कि आप डिस्ट्रीब्यूटर बन सकते है। कम्पनी हर शहर में एक डिस्ट्रीब्यूटर बनाती है। डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए इस https://www.loomsolar.com/products/distributor-registration?_pos=1&_sid=e7d31ddeb&_ss=r पर क्लिक करें
इनफ्लुएंसर (Affiliate / Influencer) – इस बिजनेस कोई भी छात्र , हाउसवाइफ, या फ्रेशर्स शुरू कर सकते है।यह काम घर बैठे भी किया जा सकता है। आप इंफ्लूएंस के तौर पर एफिलेेड मार्केटिंग से जुड़ सकते है। https://www.loomsolar.com/pages/become-an-affiliate-earn-money?_pos=1&_sid=4c51782df&_ss=r
कितना होगा खर्च ?
सबसे अहम बात तो यह होती है कि हम सोलर पैनल बिजनेस शुरू करने के लिए राजी तो हो जाते है लेकिन हमारे मन में सवाल यह उठने लगता है कि आखिर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कितना खर्च आएगा। जैसे विचार आपके मन मे चल रहे है उससे कम कीमत पर आप यह बिजनेस शुरू कर सकते है। आप इसके लिए 1000 से 10000 तक का रजिस्ट्रेशन करा सकते है अगर प्रोडक्ट डेमोंस्ट्रेशन की बात करें तो 25000 से 50000 तक होता है। इसके बाद आपको इस प्रक्रिया में प्रॉफिट 10% से 15% तक आसानी से मिल जाता है। तो आप समझ गए न आपकी सोच से भी कम कीमत पर आप सोलर पैनल बिजनेस शुरू कर सकते है।
क्या है लूम सोलर के साथ बिजनेस शुरू करने के फ़ायदे?
दोस्तों अगर आप लूम कम्पनी के साथ बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको कम्पनी कई तरह की सुविधा देती है। कम्पनी डीलर, डिस्ट्रीब्यूटर और पार्टनरशिप जैसी सुविधा देती है। आप जिस प्रक्रिया के साथ लूम कम्पनी के साथ जुड़ना चाहते है जुड़ सकते है। लूम कम्पनी सोलर पैनल बिजनेस के मामले में सर्वश्रेष्ठ और उत्तम कम्पनी है।
Customer Brand- इस कम्पनी से सोलर पैनल , लिथियम बैट्री,इनवर्टर और BOS मिलती है।
Innovate Product- लूम सोलर इनोवेटिव प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है जैसे की सुपर इफिशिएंसी, सोलर पैनल (shark 445 W ) और लिथियम बैट्री ( CAML 10048) है।
Support sale & Marketing Supports- आपके सपोर्ट के लिए कम्पनी से फ्री सोलर ट्रेनिंग , मार्केटिंग किट, सेल्स रिप्रेजंटेटिव , और आपके बिजनेस को loom solar.com पर लिस्ट करती है।
Award company – ये कम्पनी को कई अवॉर्ड भी मिला हुआ है जैसे कि अमेजॉन और दैनिक जागरण अवॉर्ड।
Minimum Investment – इस कम्पनी के साथ मात्र 1000 रूपये के साथ बिजनेस शुरूआत कर सकते है।
Business Related इन पोस्ट्स को ज़रूर पढ़ें:
- Zero Investment और दस हज़ार कमाई वाला बिजनेस
- RO Water Plant का बिजनेस
- करोड़पति बनना है तो नौकरी छोडिये…….
- Passive Income के ज़रिये कमाएं पैसे
- पैसों को लेकर क्या कहते हैं दुनिया के अरबपति
- Business Ideas – शुरू करें अपना खुद का बिजेनस
- अमीर बनना है तो अपनाएं अरबपति वारेन बफे की इन 10 मन्त्रों को !
- Entrepreneur बनने के लिए क्या ज़रूरी है क्या नहीं ?
SNEHA NIGAM says
Wow! This website is very great and informative. It gives me a lot of information. If you have any query related to menstruation or periods, destination, health, etc., so please visit this website (www.thefactdiary.com).
Medical Services says
Today in the world, 70% of the electricity is being made from coal and this has increased pollution. In order to combat this problem, many governments are promoting solar energy. Solar panels are also useful for us as it helps reduce our electricity bills as well as count on renewable and clean energy.
Tech Enter says
आपके लिख से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है, ऐसी जानकारी देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Sir, हमें अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना है, लेकिन इसको लगाने में 1 से 1.5 लाख तक का खर्च आ रहा है, तो क्या हमें इसपर शिफ्ट होना चाहिए जबकि हमारे यहाँ बिजली काफी अच्छी आती है।
sanjay goyal says
bhut achi chiz Bhai ho Bhai maza a gya pd ke
Neelam says
हमें आपकी जानकारी बहुत अच्छी लगी धन्यवाद।
Neelam Dubey says
Nice work 😊
NCORD says
your blog thank you for sharing
technical tech says
I love this post.
सोलर पैनल बिजनेस स्टार्टअप एक बहुत अच्छा विकल्प है।
यह एक उज्वल भविष्य का सपना है। जो हम सभी को बिजली से राहत देगा।
इससे काफ़ी अच्छी earning के साथ साथ हम गर्वनमेंट द्वारा दिए जा रहे लाभ का भी फायदा ले सकते है। सरकार ने इसके लिए कई योजनाएं शुरू की है ।
सबसे महत्वपूर्ण बात है की यह सूर्य की ऊर्जा को इस्तेमाल करने का एक शानदार तरीका है।