रविन्द्र जडेजा की प्रशंसा में कहे गए 51 प्रसिद्द कथन
Ravindra Jadeja Praise Quotes in Hindi
रविन्द्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर, 1988 को हुआ था, उनका जन्म स्थान नवागाम घेड़, गुजरात है। उनका बचपन गुजरात के ही जामनगर शहर में बिता। उनके पिता का नाम अनिरुद्ध सिंह जडेजा और माता का नाम लता जडेजा था। रविन्द्र की दो बहनें हैं। जड्डू का विवाह 17 अप्रैल, वर्ष 2016 में हुआ, उनकी पत्नी का नाम रिवाबा जडेजा है। इन दोनों को एक पुत्री है जिसका नाम दिध्याना है। उनका जन्म 2017 में हुआ है।
जडेजा 2005 में U19 टीम का हिस्सा थे, उन्होंने पाकिस्तान के सामने 3 विकेट लिए थे। 2008 में श्रीलंक के खिलाफ उनका ODI डेब्यू हुआ। उसके बाद 2012 में उन्हें इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट टीम में भी शामिल कर लिया गया। रविन्द्र जडेजा महेन्द्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। उन्हें हॉर्स राइडिंग पसंद है। वह कार और बाइक चलाने के भी शौकीन है।
उन्हें रॉकस्टार,सर जडेजा और जड्डू भी बुलाया जाता है। आज की डेट में वह भारत के प्रीमियम ऑल राउंडर है और CSK टीम के महत्वपूर्ण प्लेयर है, और IPL 2023 फाइनल के हीरो भी। क्रिकेट एक्सपर्ट्स और उस के कलीग जडेजा के बारे में क्या सोचते हैं,आइये इस post में जानते हैं।
Quote 1: धोनी की तरह जडेजा भी एक फियरलेस क्रिकेटर है। वह प्लान को सटीकता से अंजाम देते हैं। उनका फिटनेस उनके लिए हुकुम का इक्का है।
Sunil Gavaskar सुनिल गवास्कर
Quote 2: मैंने युवा जडेजा को खेलते हुए करीब से देखा है। उनकी क्रिकेट देख कर हमेशा लगता था कि इसका बेस्ट परफॉर्मेंस आना अब भी बाकी है। आज उसे टॉप लेवल पर डोमिनेट करते देख कर ख़ुशी मिलती है।
Virendra Sehwag वीरेंद्र सहवाग
Quote 3: मुझे लगता था कि जड्डू “बिट्स एंड पिसिस ऑल राउंडर” है लेकिन उनकी कन्सिसटेन्सी ने मेरी राय बदल दी है। अनुभव ने उन्हें काफी मैच्योर खिलाडी बना दिया है।
Sanjay Manjrekar संजय मांजरेकर
Quote 4: जब जड्डू विकेट की कंडीशन को समझ लेता है तो उसे हिट करना बेहद मुश्किल बन जाता है। उसमें गजब का ग्रासपिंग पावर है। वह एक मैच विनिंग प्लेयर है।
Mahendra Singh Dhoni महेन्द्र सिंह धोनी
Quote 5: जड्डू को निरंतर मिडल ऑर्डर में मौके मिलने चाहिए, वह अपनी हीटिंग स्किल्स से विरोधी टीम को सरप्राइज कर सकते हैं। उनके दल में शामिल रहने से टीम की स्ट्रेंथ बढ़ जाती है।
Robin Uthappa रॉबिन उथप्पा
Quote 6: जडेजा एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे विरोधी टीम इग्नोर नहीं कर सकती है। पिच पर स्पिन के लिए मदद हुई तब तो उन्हें खेलना मुश्किल होता ही है, लेकिन बेजान पिच पर भी वह लाइन लेंथ और वेरिएशन के दम पर कहर ढा सकते हैं।
VVS Lakshman वी वी एस लक्ष्मण
Quote 7: वह पृथ्वी पर सब से बढ़िया ऑल राउंडर है यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा, बल्ले और गेंद से दिन ख़राब भी रहा तो उसकी भरपाई वह अपनी घातक फील्डिंग से कर देते हैं।
Akash Chopra आकाश चोपरा
Quote 8: वह काफी चपल खिलाड़ी है। उसके लिए स्पेशल फिल्ड सेट करनी पड़ती है। जड़ेजा अपनी विकेट आसानी से नहीं देते हैं।
Kane Williamson केन विलियम्सन
Quote 9: गेंदबाज हमेशा जोड़ी में शिकार करते हैं। मैं सौभाग्यशाली हूँ की मेरा जोड़ीदार ज्यादातर जडेजा रहा है। वह एक तो जल्दी ऑवर ख़त्म करता है और ज्यादा रन खर्च नहीं करता, मतलब प्रेशर हमेशा बल्लेबाजों पर बना रहता है।
Ravichandran Ashwin रवि चंद्रन अश्विन
Quote 10: उसने टेक्निकली और मेंटली अपना गेम इम्प्रूव किया है। पहले वह बोलिंग ऑल राउंडर था अब धीरे धीरे एक बैटिंग ऑल राउंडर बनता जा रहा है। यह बड़ी बात है।
Steve Waugh स्टीव वॉ
Quote 11: अच्छी फील्डिंग करना एक बात है, बढ़िया थ्रोइंग आर्म होना एडिशनल एसेट है। कई बार बोलर्स निष्फल साबित होते हैं तब फील्डर्स से उम्मीद होती है कोई चमत्कार करने की, और जडेजा यह काम कई बार कर चुके हैं।
Kumara Sangakara कुमारा संगाकारा
Quote 12: भारतीय खिलाड़ी के तौर पर कोहली, रैना, युवी और जड्डू चारो शानदार फील्डर है। लेकिन अगर एक सुपर फील्डर का चुनाव करना हो तो मैं “रविन्द्र जडेजा” का नाम लूंगा।
Brad Hogg ब्रेड हॉग
Quote 13: मुझे खुद को फील्डिंग से बहुत लगाव रहा है, इस लिए जडेजा जैसे क्वालिटी फील्डर को टीम में देख कर खुशी मिलती है। यकीन मानिए फील्डिंग एक आर्ट है, और इसे निखारने में काफी मेहनत लगती है।
Mohammad Kaif मोहम्मद कैफ
Quote 14: जड्डू एक बढ़िया टीम मेट है। वह रनिंग बिट्वीन विकेट में बहुत फास्ट है। उसे पता है कि कब टीम को पार्टनरशिप की जरूरत है। वह सिच्युएशन के मुताबिक अपनी गेम बदलना जानता है।
Ambati Raydu अंबाती रायडू
Quote 15: एक विकेट कीपर के तौर पर मैं चाहूंगा कि जडेजा जैसा बॉलर अधिक गेंदबाजी करे, चूँकि उसकी बोलिंग में स्टाम्पिंग के चांस ज़्यादा रहते हैं। बल्लेबाज को कुछ पल्ले पड़े उसके पहले तो वह 6 गेंदे फेंक कर निकल लेते हैं।
Kiran More किरण मोरे
Quote 16: वह एक अच्छा खिलाड़ी होने के साथ साथ विनम्र इन्सान भी है। मैंने जब उनको एक ट्वीट में “सर जडेजा” कह कर संबोधित किया तो उन्होंने ऐसा न करने का आग्रह किया था। उनकी अचीवमेंट्स वाकई में शानदार है।
Harsha Bhogle हर्षा भोगले
Quote 17: उनका फिटनेस ज़्यादातर टॉप पर रहता है, वह लंबे और टाइट स्पेल डाल सकते हैं, बल्ले से भी जिम्मेदारी निभाते हैं, एक कप्तान को भला इस से ज़्यादा और क्या चाहिए अपने खिलाड़ी से।
Ricky Ponting रिकी पोंटिंग
Quote 18: टेस्ट क्रिकेट में जिस एक्यूरेसी के साथ जडेजा गेंद डालते रहते हैं, वह लाजवाब है। कभी कभी तो डाउट होता है कि यह इन्सान है या “बॉलिंग मशीन” !
Virat Kohli विराट कोहली
Quote 19: इंडियन क्रिकेट काफी लक्की है कि जडेजा जैसा टेलेंटेड ऑल राउंडर उनके पास है। वह फिल्ड पर काफी कम गलतियां करता है। इस बात के गवाह उसके आंकड़े है।
Ian Bishop इयान बिशप
Quote 20: रविन्द्र जडेजा से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उसके साथ जोड़ी में गेंदबाजी करना अच्छा लगता है। वह एक बढ़िया प्लेयर है।
Axer Patel अक्षर पटेल
Quote 21: वह एक कंप्लीट पैकेज है। उनके पास वह सारे स्किल्स मौजूद है जो एक परफेक्ट क्रिकेटर के पास होने चाहिए। ऐसा कोई क्रिकेटिंग करतब नहीं जिसे जड्डू फिल्ड पर अंजाम न दे सकें।
Gautam Gambhir गौतम गंभीर
Quote 22: घुटने की चोट के बाद वापसी करना आसान बात नहीं है। जडेजा ने वापसी भी की है और परफॉर्म कर के भी दिखा दिया, वह एक स्पेशल खिलाड़ी है। उसने काफी कुछ सहा होगा।
Dinesh Kartik दिनेश कार्तिक
Quote 23: भारत के पास रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे बढ़िया स्पिनर्स है यह अच्छी बात है, दोनों बल्लेबाजी के दम पर भी मैच जीता सकते हैं लेकिन जडेजा फील्डिंग एबिलिटी के चलते बाजी मार जाते हैं।
Ajay Jadeja अजय जडेजा
Quote 24: जब हम खेलते थे तो ज़्यादा समय प्रेक्टिस गेंदबाजी की करते थे, आज सब कुछ बदल चुका है। अगर आप को टीम में बना रहना है तो ऑल राउंड क्वालिटी चाहिए, रविन्द्र जडेजा इसी बात का सटीक उदहारण है।
Anil Kumble अनिल कुंबले
Quote 25: इसमें कोई संदेह नहीं की एम् एस धोनी भारत के लिए महानतम फिनिशर रहे हैं लेकिन अब जडेजा को वह काम करते देख सकते हैं, उनके पास स्किल्स और अनुभव अब दोनों भरपूर है।
Brain Lara ब्रायन लारा
Quote 26: ऑल राउंड स्किल्स के साथ साथ जडेजा में लीडरशिप क्वालिटी भी है। मुझे लगता है कि जड्डू को कभी न कभी बड़े लेवल पर कप्तानी करने का मौका भी मिलेगा।
Moin Ali मोईन अली
Quote 27: वह एक रॉक स्टार है। उसकी गेंदबाजी को बल्लेबाज हल्के में नहीं ले सकता। वह ऊर्जा से भरपूर खिलाड़ी है। उनकी ऑल राउंड स्किल्स लाजवाब है।
Shane Warne शेन वॉर्न (लेट)
Quote 28: विकेट पर टर्न नहीं है तब तो जडेजा की गेंदबाजी खेलना ज़्यादा मुश्किल नहीं होता, लेकिन टर्निंग ट्रेक पर वह अलग लेवल के खतरनाक बॉलर बन जाते हैं।
Shane Watson शेन वॉट्सन
Quote 29: वह क्रिकेट के तीनो फार्मेट में उपयोगी खिलाड़ी है। उसने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है। नए प्लेयर्स को उससे बहुत कुछ सीखना चाहिए।
Suresh Raina सुरेश रैना
Quotes About Ravindra Jadeja in Hindi
Quote 30: मुझे वह खिलाड़ी बड़ा प्यारा लगता है। वह टीम मैन है, जब तक वह मैदान में डटा है टीम पर प्रेशर नहीं आता है। अब वह केवल गेंद के साथ ही नहीं बल्ले के साथ भी इम्पोर्टेन्ट प्लेयर बन चुका है।
Kapil Dev कपिल देव
Quote 31: मस्ती मजाक की बात करें तो जडेजा बहुत फेकू आदमी है। लेकिन जब कोहली आसपास हो तो वह अपने आप पर काबू रखता हैं और क्रिकेटिंग स्किल्स की बात करें तो वह बहुत तगड़ा खिलाड़ी है।
Bhuvneshvar Kumar भुवनेश्वर कुमार
Quote 32: रवि शास्त्री की कोचिंग में रविन्द्र जडेजा के खेल में अद्भुत सुधार देखने को मिला है। यह सब उसकी मेहनत का नतीजा है। अब वह ज्यादा कॉन्फिडेंट खिलाड़ी नजर आते हैं।
Krish Shrikant क्रिस श्रीकांत
Quote 33: जडेजा टीम इंडिया का सुपर हीरो है। वह 10 में से 8 बार अपने कप्तान के लिए विकेट दिला देता है। उसे प्रेशर में रन भी बनाना जानता है। भला ऐसे प्लेयर को कौन अपनी टीम में नहीं चाहेगा।
Harbhajan Singh हरभजन सिंह
Quote 34: जडेजा को फिल्ड पर देखना रोमांचित करता है। वह शिकारी बाज के जैसे गेंद पर जपट्टा मारता है। अगर बैटर्स के मन में एक सेकंड के लिए भी डाउट हुआ तो वह काम तमाम कर देता है।
Ravi Shashtri रवि शास्त्री
Quote 35: टीम में 2 स्पिनर की जगह हुई तो अश्विन और जडेजा टॉप चॉइस हो सकते हैं लेकिन एक स्पिनर की जगह है तो अश्विन के ऊपर जडेजा को चुना जाता है, इस की वजह है, शानदार फील्डिंग और दमदार बल्लेबाजी स्किल्स।
Ajit Agarkar अजित आगरकर
Quote 36: बड़े टूर्नामेंट में आप भले ही कुलदीप यादव और यजुर्वेन्द्र चहल को प्राथमिकता दें लेकिन रवि अश्विन और रविन्द्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की ज़रूरत पड़ती ही है।
Bishan Singh Bedi बिशन सिंह बेदी
Quote 37: मैं इस लड़के को दशकों से जानता हूँ। लोग पहले इसका मजाक बनाते थे। लेकिन आज वही जडेजा अपनी मेहनत के दम पर विश्व का No.1 ऑल राउंडर है। उसकी सफलता देख कर खुशी होती है।
Irfan Pathan इरफ़ान पठान
Quote 38: जडेजा आज के दौर में No 1 स्पिन ऑल राउंडर है। इसी वजह से वह रैंकिंग में ज़्यादातर टॉप पर बने रहते हैं। उनकी बॉलिंग लाइन-लेंथ कमाल रहती है। वह एक शानदार क्रिकेटर है।
Ben Stocks बेंन स्टोक्स
Quote 39: बेंन स्टोक्स और रविन्द्र जडेजा मुझे एक ही कैटेगिरी के प्लेयर लगते हैं। दोनों हार्ड वर्किंग है। दोनों ही अपने प्राइम फॉर्म में unstoppable बन जाते हैं।
Deep Das Gupta दीप दास गुप्ता
Quote 40: वह एक सुपर स्टार है, मैं तो कहूंगा कि युवा क्रिकेटर्स उनकी आदतों को कॉपी करे, बाएं हाथ का क्वालिटी स्पिनर टीम में रहता है तो विरोधी टीम के लिए सरदर्द बना रहता है।
Kevin Peterson केविन पीटरसन
Best Thoughts About Ravindra Jadeja in Hindi
Quote 41: फील्डिंग में वह बेमिसाल है। गेंद के पीछे वह इस कदर जपट्टा मारते हैं जैसे कोई शिकारी लैपर्ड शिकार को अंजाम देता है।
Wasim Jaffar वसीम जाफर
Quote 42: उनमें गजब का धैर्य है। वह लंबे समय तक टप्पा पकड़ के सही लाइन और लेंथ पर बोलिंग करते रहते हैं। यह ऐसी आदत है जो एक बड़े बल्लेबाज को भी इरिटेट कर के आउट करा सकती है।
Parthiv Patel पार्थिव पटेल
Quote 43: वह एक चतुर खिलाड़ी है। किसी भी लेवल की टीम का चयन हो रहा होगा, वह प्लेयर सिलेक्टर्स की पहली पसंद वाली लिस्ट में होगा।
Michael Vaughan माइकल वोन
Quote 44: रविन्द्र जडेजा ऐसा प्लेयर है जो ज़्यादातर कप्तान को निराश नहीं करता है। स्पिनर्स को लंबी लंबी हिट्स मारने में वह सक्षम है। उसे पार्टनरशिप ब्रेक करने का हुनर भी अच्छे से आता है।
Saurav Ganguly सौरव गांगुली
Quote 45: अश्विन, जडेजा और पटेल जैसे स्पिनर्स एक साथ अवेलेबल होना काफी फायदेमंद रहता है, विकेट से मदद हुई तो यह लोग बैटर्स को लगातार प्रेशर में रखते हैं।
Rohit Sharma रोहित शर्मा
Quote 46: रवि चंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा जैसे क्वालिटी बॉलर्स का टीम में होना बहुत फायदेमंद होता है। उनकी वजह से गेंदबाजी आसान हो जाती है। जैसे ही बल्लेबाज प्रेशर रिलीज करने की कोशिश करता है विकेट मिल जाता है।
Mohammad Shami मोहम्मद शमी
Quote 47: टॉप आर्डर और मिडल ऑर्डर फेल हो जाने पर टीम में रविन्द्र जडेजा जैसा ऑल राउंडर जरुरी होता है। टेलेंडर्स को मैनेज कर के स्कॉर आगे बढ़ाना भी एक कला है, जडेजा को यह काम बखूबी आता है।
AB de Villiers ए बी डिविलयर्स
Quote 48: रविन्द्र जडेजा मुझे माइकल बेवान की याद दिलाता है। साइड आर्म थ्रो तकनीक के सहारे भी वह बहुत सटीक है। मैंने उन्हें डाइव और स्लाइड करते कम ही देखा है चूँकि वह तेज गति से दौड़ कर ही गेंद को लपक लेते हैं।
Jonty Rhodes जॉन्टी रोड्स
Quote 49: रविन्द्र जडेजा हमारे लिए एक बैंकर गेंदबाज जैसा है। जिसे किसी भी प्रारूप में किसी भी कंडीशन में इस्तमाल किया जा सकता है। वह ऐसा प्लेयर है जो पिच के माहौल को बड़ी तेजी से परख लेता है।
Bharat Arun भरत अरुण
Quote 50: युवा क्रिकेटर्स के लिए कोहली और जडेजा आदर्श है। यह ऐसे प्लेयर है जो अभ्यास भी करते हैं तो उनमें मैच जैसी ही एनर्जी दिखती है। उभरते खिलाड़ी इनसे काफी कुछ सीख सकते हैं।
T. Dilip टी. दिलीप (क्रिकेट कोच)
Quote 51: मेरी नजर में वह सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर है। भारत में चुस्त फील्डिंग की संस्कृति लाने का श्रेय में महम्मद अजरुद्दीन को दूंगा, और इस प्रथा को आगे बढ़ाने का श्रेय कोहली, रैना और जडेजा जैसे टेलेंरेड फील्डर्स को जाता है।
Ramkrishnann Shridhar रामकृष्णन श्रीधर
Read Also :
- रोहित शर्मा के संघर्ष और सफलता की कहानी
- Sachin Tendulkar के 10 सबक
- महान बॉक्सर मुहम्मद अली के 46 प्रेरक कथन
- नवजोत सिंह सिद्धू फेमस 1 लाइनर्स
- सचिन तेंदुलकर की प्रशंसा में कहे गए कथन
- कठिन परिश्रम पर महान व्यक्तियों के विचार
- ओलम्पिक के सबसे सफल एथलीट माइकल फेल्प्स के प्रेरक कथन
Did you like the Ravindra Jadeja Praise Quotes in Hindi ? / रविन्द्र जडेजा की तारीफ़ में कहे गए कथन आपको कैसे लगे ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected] .पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Super Viral says
Ravindra Jadeja’s brilliance echoes through these 51 inspiring quotes, a testament to his exceptional cricketing prowess and indomitable spirit.
Sandeep Singh says
Sir Ravindra jadeja . india kal jitega
Anand says
Ravindra jadeja is world’s no.1 allrounder nice information you shared..
Ravi Kiran says
A good informative post that you have shared and thankful your work for sharing the information.
Rahul Singla says
Nice information given in the article, keep it up bro!
Manpreet singh says
Sir Ravindra jadeja , Nice Story
Ghoomti Aankh says
Nice Story.
Neeraj Sharma says
Ravindra jadeja is one of my favorite cricketers. This post is really well insteresting to read. Thanks for providing such post.