श्री राम के जीवन से मिलने वाली 6 बिजनेस टिप्स
Lord Ram Business Lessons in Hindi
व्यापार में बड़ा वही बनेगा जो प्रभु श्री राम जैसा तपेगा
राम ! वो नाम जिसके लेने से “पापियों” के पाप मिट जाते हैं, … विचलित मन को शांति मिल जाती है … मरने वाले को मोक्ष प्राप्त हो जाता है… राम ! वो नाम जो हम करोड़ों हिन्दुस्तानियों के ह्रदय में बसा हुआ है और आज मैं अजय अजमेरा उन्ही प्रभु श्री राम (The Lord Rama) के जीवन से कुछ ऐसी अनमोल सीखें लेकर आया हूँ जो हमें एक अच्छा बिजनेसमैन, एक सफल व्यापारी बनने के लिए प्रेरित करती हैं.
दोस्तों, यूँ तो राम नाम धर्म और आस्था का प्रतीक है लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक समय राम नाम ने ही भारत की ठप पड़ी टेलीविज़न इंडस्ट्री में नई जान फूंक दी थी. आज एक ही घर में कई टीवियाँ होती हैं लेकिन लगभग 35 साल पहले मोहल्ले के किसी एक घर में टीवी हुआ करती थी. फिर 1987 में दूरदर्शन पर रामायण प्रसारित हुआ.
जो नई जनरेशन के लोग हैं उन्हें जानकर आश्चर्य होगा कि उस समय पूरा मोहल्ला, पूरा गाँव नहा-धो कर पूरी श्रद्धा भाव से टीवी के सामने बैठ कर रामायण देखा करता था. मैं खुद अपने भाई-बहनों के साथ पड़ोस में जाकर रामायण देखता था.
रामायण इतना पॉपुलर हुआ कि मानो टीवी मैन्युफैक्चरर्स की lottery लग गई. धड़ा-धड़ टीवी बिकने लगे… और इसी के साथ एक और बड़ा बाज़ार खुल गया…. TV Advertising का बाज़ार! कम्पनियां जानती थीं कि श्री राम का दर्शन करने के लिए हर धर्म-सम्प्रदाय के करोड़ों भारतीय एक समय पर एक साथ टीवी देख रहे हैं, और उन्हें लुभाने का इससे अच्छा अवसर और क्या हो सकता था!
एक रामायण (Ramayana) के कारण बहुत सी कम्पनियों को लाभ हुआ. इतना ही नहीं कोरोना काल में जब जनता लॉकडाउन में बैठी निराश हो रही थी तो एक बार फिर रामायण का प्रसारण कर निराशा को आशा में बदला गया और इस बार रामायण दुनिया भर में टीवी पर सबसे अधिक देखा गया प्रोग्राम भी बन गया.
यानी राम जी की महिमा सिर्फ धर्म और आध्यात्म तक सीमित नहीं है उनके आशीर्वाद से बिजनेस भी चमक जाता है… निराशा आशा में बदल जाती है इसीलिए आज मैं आपके साथ राम जी के जीवन से मिलने वाले कुछ नायाब बिजनेस lessons share कर रहा हूँ.
Lord Ram Business Lessons in Hindi / राम जी के नियमों से व्यापार में पाएं सफलता
Number 1: Have a Bigger Purpose – एक बड़ा उद्देश्य बनाइये
राम जी भगवान विष्णु के सातवें अवतार थे. इस अवतार का उद्देश्य था संसार से रावण रुपी बुराई का अंत करना और एक बार फिर से पृथ्वी पर धर्म की स्थापना करना.
इसी तरह हर एक व्यापारी को अपना एक उद्देश्य बनाना चाहिए जो उससे भी बड़ा हो. आपक purpose सीधा आपके बिजनेस से related भी हो सकता है या उससे अलग भी हो सकता है लेकिन उसे achieve करने के लिए बिजनेस आपका माध्यम होना चाहिए.
For example: अजमेरा फैशन की शुरुआत करने के पीछे मेरा उद्देश्य है छोटे कपड़ा व्यापारियों या रिटेलर्स को गारमेंट बिजनेस शुरू करने में मदद करना और उनका मुनाफ़ा बढ़ाना. दरअसल, पहले सूरत में कोई भी मैन्युफैक्चरर सीधा रिटेलर्स को माल नहीं देता था. लेकिन अजमेरा फैशन ने सीधा फैक्ट्री रेट पर छोटे कपडा व्यापारियों को माल देना शुरू किया, जबकि इससे पहेल manufacturers सिर्फ होलसेलर्स या बड़े ट्रेडर्स को ही माल देते थे.
अजमेरा फैशन के इस कदम से रिटेलर्स को होलसेलर्स से कपडा खरीदने पर जो मार्जिन देना पड़ता था वो हमसे खरीदने पर नही देना पड़ता और इस तरह उनका मुनाफा काफी बढ़ जाता है.
दोस्तों, जब आप किसी उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ते हैं तो अपने आप ही आपकी energy बढ़ जाती है और आप जो कुछ भी करते हैं उसके पीछे के कारण को समझ सकते हैं. और ऐसा करना आपको लगातार motivated रखता है.
इसलिए अगर अभी तक आपने अपने बिजनेस को किसी उद्देश्य से नहीं जोड़ा है तो उसे इससे ज़रूर जोडें. बस ये ध्यान रखें कि आपका उद्देश्य आपके दिल से निकले किसी और का उद्देश्य देख कर नही. दोस्तों, प्रभु श्री राम के जीवन पर आधारित ये लेख अगर अच्छा लग रहा हो तो इसे like ज़रूर कर दें और राम जी से मिलने वाली सीख को अधिक से अधिक शेयर करें.
अब देखते हैं भगवान श्री राम से मिलने वाली दूसरी सीख को-
Number 2: Be Ethical यानी बिजनेस में हमेशा ईमानदार रहें:
राम जी को मर्यादा पुरुषोत्तम यूँ ही नहीं कहा गया. प्राण देकर भी अपने वचन की रक्षा करना उनका आदर्श था. इसीलिए कहा गया है –
रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई।
और अपने वचन का क्या कहना उन्होंने तो अपने पिताजी के भी वचन का मान रखने के लिए हँसते-हँसते 14 वर्ष का वनवास स्वीकार कर लिया.
इसी तरह राम-रावण युद्ध के पहले ही दिन राम के पराक्रम के सामने रावण निहत्था हो गया था, श्री राम चाहते तो उसी समय रावण का सर्वनाश कर सकते थे, लेकिन तब राम जी ने कहा, “हम रघुवंशी शस्त्रहीन पर कभी वार नहीं करते.”
बिजनेस में short-term gain के लिए कई लोग गलत तरीकों का सहारा लेते हैं लेकिन ultimately ऐसी practices आपको नुकसान ही पहुंचाती हैं. इसलिए राम जी से प्रेरणा लेते हुए हमें हमेशा ईमानदारी के साथ बिजनेस करना चाहिए.
अजमेरा फैशन में मैं इस बात पर बहुत जोर देता हूँ कि जो भी ग्राहक आएं उन्हें हर एक चीज साफ़-साफ बताई जाए और किसी भी तरह की unethical practices follow ना की जाएं. स्टाफ मीटिंग्स में भी मैं इस बात पर बहुत जोर देता हूँ और अक्सर कहता हूँ कि – पहले ईमानदारी फिर दुकानदारी.
Lord Ram Business Lessons in Hindi Contd…
Number 3 : विपदा में घबराएं नहीं!
माँ सीता के हरण से बड़ी विपदा और क्या हो सकती थी! लेकिन इस कठिन समय में राम जी परेशान तो हुए लेकिन अपना विवेक… अपना धैर्य नहीं खोया और तत्काल समस्या के समाधान में जुट गए.
दोस्तों, लाइफ हो या बिजनेस चुनौतियाँ तो आनी ही आनी हैं. ऐसे समय में घबरा जाने और अफ़सोस करने से कुछ नहीं बदलेगा. अगर कुछ बदलेगा तो वो सिर्फ आपके efforts से आपकी हिम्मत से. 2014 में अजमेरा फैशन पर भी एक बड़ी विपत्ति आई थी, कुछ दिनों तक मैं भी बिलकुल निराश हो गया था पर ईश्वर की कृपा से मैं अपने आप को सम्भाल पाया और दुबारा जीरो से शुरू करके हम सूरत के सबसे बड़े टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरर बने. इसीलिए जब समस्या आये तो समस्या का रोना ना रोएं बल्कि राम जी की तरह धैर्य और हिम्मत से उसका समाधान करें.
Number 4: Collaborate करें और Resources का सही use करें
रावण एक ताकतवर शत्रु था. रावण और उसकी विशाल सेना पर विजय प्राप्त करने के लिए राम जी ने सुग्रीव से मित्रता की, विभीषण की सहयोग लिया. समुद्र निर्माण के लिए नल-नील द्वारा समुद्र पर पुल बंधवाया. यानी उन्होंने उपलब्ध रिसोर्सेज का सही उपयोग करते हुए टीम वर्क के माध्यम से रावण पर विजय प्राप्त की.
इसी तरह बिजनेस में कामयाबी पाने के लिए आपको अपनी एक मजबूत टीम बनानी चाहिए और हर एक टीम मेम्बर की स्किल्स का सही उपयोग करते हुए अपने बिजनेस goals अचीव करने चाहिए. लेकिन मैं देखा है कि बहुत से व्यापारी खुद से ही हर काम करने लगते हैं. दुकान में पानी का कैन मंगाने से लेकर माल का आर्डर देने तक वे हर चीज खुद ही करने लगते हैं. Please ऐसा न करें.
Effective Leadership and Management के लिए हमें राम जी की तरह दूसरों पर भरोसा करना और उन्हें responsibility delegate करना आना चाहिए. तभी हम अपने बिजनेस के लिए ज़रूरी High Priority Tasks पर फोकस कर पायेंगे और एक कामयाब व्यापारी बन पायेंगे.
दोस्तों, इस बारे में आपका क्या सोचना है ? क्या आपमें दूसरों पर भरोसा करने और उन्हें काम सौंपने की managerial skill है. अगर हाँ तो कमेंट में YES ज़रूर लिखें.
“तो चलिए अब बढ़ते हैं राम जी के जीवन से मिलने वाली अगली सीख पर”
Number 5: लक्ष्य प्राप्त करने से पहले रुकें नहीं
राम जी के सेना लंका पर चढ़ाई करने के लिए बिलकुल तैयार थी. लेकिन तभी सामने समुद्र रुपी विशाल बाधा आ खड़ी हुई. कोई साधारण व्यक्ति इतनी बड़ी बाधा देखकर हताश हो जाता लेकिन प्रभु श्रीराम तो सीता मैया को मुक्त कराने के लिए दृढ संकल्प थे. उन्होंने समुद्र से मार्ग देने की विनती की पर अहंकारी समुद्र टस से मस नहीं हुआ…. तब राम जी ने धनुष उठाया और कहा –
बिनय न मानत जलधि जड़; गए तीनि दिन बीति।
बोले राम सकोप तब भय बिनु होइ न प्रीति॥
इसके बाद समुद्र ने राम जी के चरण पकड़ लिए और क्षमा मांगी.
दोस्तों, बिजनेस में भी आपके सामने आये दिन परेशानियां आती रहती हैं, जिसेक कारण कई बार लोग हार मन बैठते हैं. ख़ासतौर पर मैंने देखा है कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपना खुद का कपड़ों का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन कभी पैसों की कमी तो कभी सही समय तो कभी सही पार्टनर के चक्कर में अपना निर्णय टालते जाते हैं.
दोस्तों, जो कुछ भी आपको अपना बिजनेस बढाने से रोके आप उसे एक बाधा समझिये, इस बाधा के कारण कभी भी लक्ष्य प्राप्ति से पहले रुकिए नहीं बल्कि राम जी की तरह प्यार से या प्रतिकार से उस बाधा को दूर कीजिये.
Number 6 : उन्हें कभी न भूलें जिन्होंने आपकी मदद की
कलियुग में बहुत से व्यक्ति काम पूरा हो जाने के बाद सहयोग करने वाले लोगों को ही भूल जाते हैं. लेकिन श्री राम ने हर उस व्यक्ति को धन्यवाद दिया और याद किया जिसने वनवास के दौरान उनकी मदद की थी. राम जी ने जहाँ विभीषण को लंका का राजा बनाया वहीँ नदी पार कराने वाले निषादराज से भी मिलने गए.
हमें भी अगर एक आदर्श और सफल व्यापारी बनना है और बने रहना है तो हमें उन लोगों को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने कामयाबी की राह पर हमारा साथ दिया था.
और इस मामले में मैं खुद को काफी भाग्यशाली मानता हूँ क्योंकि कपड़ों का व्यापार करने में मैंने जिन लोगों की मदद की वे मुझे नहीं भूले…. लगभग हर रोज अजमेरा फैशन में ऐसे कई व्यापारी बंधू या बहन पधारते हैं जिन्होंने Ajmera Fashion की प्रेरणा से कपड़ों का बिजनेस शुरू किया था या हमसे माल लेने के बाद उनका मुनाफ़ा काफी बढ़ गया. मुझे बेहद ख़ुशी और संतोष होता है कि जिस purpose के साथ मैंने अजमेरा फैशन की शुरुआत की थी वह पूरा हो रहा है.
दोस्तों, अगर आप भी कपड़ों का व्यापार कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो नीचे दिए नंबर पर ज़रूर कॉल करें.
Ajmera Fashion Inquiry Number: +91 6352 177 288
उम्मीद करता हूँ राम जी के जीवन से मिलने वाली ये 6 सीखें ( Lord Ram Business Lessons in Hindi ) आपको अपना व्यापार बढाने में ज़रूर मदद करेंगी. धन्यवाद.
जय श्री राम
अजय अजमेरा
फाउंडर & सीईओ
सूरत
Read Also :
- भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री – सम्पूर्ण जानकारी
- ऑनलाइन पैसे कमाने के श्योर-शॉट 18 तरीके
- कैसे शुरू करें मेडिसिन मार्केटिंग का बिजनेस?
- How to start RO Water Plant कैसे शुरू करें पानी का बिजनेस?
- कैसे शुरू करें अपना खुद का रेस्टोरेंट?
- कैसे शुरू करें bakery biscuits का बिजनेस?
- कैसे बनें एक सफल प्रॉपर्टी डीलर?
Did you like “Lord Ram Business Lessons in Hindi” in Hindi ? / श्री राम के जीवन से मिलने वाली 6 बिजनेस सीखें “, यह लेख आपको कैसा लगा ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected] .पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Deepak Kumar says
Good article. Very well written and it covers most of the points clearly.
Thanks again for sharing.
Ayushi says
A really useful information, thank you!
Ashwini mule says
Very nice information…
Harish Mehta says
I want to do bijnes
saksham says
Jai Sharee Ram
Hari Om says
I want to do kapda bijens
Madhuri Mishra says
Great insights …thank you sir