कृत्रिम AI मॉडल क्या है ?
What is Krutrim AI in Hindi
Key Features of Krutrim AI by Ola फाउंडर Bhavish Aggarwal
- भारत का पहला AI Unicorn
- $1 billion valuation
- 2 ट्रिलियन टोकन्स पर ट्रेंड
- 10 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट
- बेंगलुरु और San Francisco के एक्सपर्ट्स द्वारा निर्मित
कृत्रिम AI मॉडल की सम्पूर्ण जानकारी
“कृत्रिम” एक संस्कृत भाषा का शब्द है जिसे अंग्रेजी में हम Artificial कहते हैं और Krutrim AI एक LLM अर्थात Large Language Model है। LLM एक डीप लर्निंग अल्गोरिधम है और कृत्रिम इसी व्यवस्था पर आधारित है। इस प्रोसेस में बड़े Data Set का उपयोग किया जाता है।
हम आप को बता दें कि LLM को NNs के रूप में भी पहचाना जाता है (NNs का विस्तरण न्यूरल नेटवर्क होता है) यह मानव मस्तिष्क से प्रेरित कंप्यूटिंग सिस्टम बताया जाता है। OLA कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी अनुसार भारत के अपने पहले ए.आई. (India’s Own AI Krutrim) को 2 Trillion से अधिक Token पर प्रशिक्षित किया गया है। Token कम्युनिकेशन में उपयोग होने वाले Sub-Words यानि उप शब्द होते हैं। यह Made In India Generative AI Platform Krutrim AI Model 15 दिसंबर 2023 के दिन Launch किया गया था। कृत्रिम, AI Technology के क्षेत्र में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा, आइये इसके बारे में विस्तार से जानें।
Krutrim AI पर विषेश अपडेट | January 2024 Update:
ओला के संस्थापक और चेयरमैन भाविश अग्रवाल द्वारा लॉन्च किए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्ट-अप Krutrim ने 1 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 50 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। इस राउंड का नेतृत्व “मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया” और अन्य सहयोगीयों ने किया था।
भाविश अग्रवाल नें कहा है कि ओपन सोर्स MMLU (मेसिव मल्टीटास्क लेंग्वेज अंडरस्टैंडिंग) और LLMs (लार्ज लेंग्वेज मॉडल) की तुलना में Indic Languages पर ट्रेन हुए ए.आई. मॉडल ज्यादा कारगर साबित हुए हैं। मेनेजमेंट का कहना है की February 2024 से Krutrim AI Beta Version यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा ।| इसके साथ ही यह API (Application Programming Interface) स्वरूप में भी उपलब्ध हो जाएगा, ताकि डेवलपर्स AI Apps पर काम कर सकें।
अन्य Popular AI Models
हम सब जानते हैं कि जब से AI Trend में आया है तब से Chat GPT इस फील्ड का बादशाह बना हुआ है, लेकिन उसे जोरदार टक्कर देने के लिए Google ने भी Gemeni AI स्पर्धा में उतार ही दिया है। अब पूरी दुनियां AI Sector में हाथ आजमा रही है तो India कैसे पीछे रह जाएगा। कृत्रिम अभी के लिए 6 पॉपुलर भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इस वजह से यह स्वदेशी यूजर्स के लिए बहुत Easy और Friendly टूल साबित हो सकता है।
Krutrim AI का Database
हम आप को बता दें कि Krutrim Si Designs ने ही कृत्रिम आर्टिफिशल इंन्टेलिजन्स को बनाया है, यह ओला कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल का AI वैंचर है। इस अद्भुत AI को 2 लाख करोड़ टोकन या पीस पर तालबद्ध किया गया है। इस मॉडल की अनोखी बात यह है कि इसे इंडिया के सब से बड़े Text Database पर बनाया गया है। इसी वजह से यह User की Query का बहुत सटीक सॉल्यूशन देने में सक्षम है।
आर्टिफिशल इंटेलजेन्स में टोकेनाइजेशन
AI वर्ल्ड में टोकेनाइजेशन वह प्रोसेस है, जिसमें इनपुट टेक्स्ट को शब्दों जैसी छोटी यूनिट्स या कहें टोकेन में बदल दिया जाता है। इससे एआई को इंसानों की भाषा समझने और उसका सटीक विश्लेषण करने में सहायता मिलती है।
कृत्रिम AI के फीचर्स और importance
यह मशीन लर्निंग अल्गोरिदम, नैचरल लेंगवेज प्रोसेसिंग, कंप्यूटर विजन और ऐसे ही कई घटक तत्वों से बना AI Tool है। इसे चिकित्सा, वित्त, कृषि और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मददरूप बनने के लिए डिजाइन किया गया है। समय के साथ हाईटेक हो रही ग्लोबल अर्थ व्यवस्था में Krutrim AI की संगतता इसे भारत देश के लिए बहुत उपयोगी बनाती है।
कृत्रिम AI Tool की क्षमता
यह, किसी भारतीय कंपनी का विकसित किया हुआ पहला AI Tool, Total 22 भाषाओँ को समझने में सक्षम है। और कुल 10 लेंगवेज में जवाब लिख कर दे सकता है। बाजार में इसके अभी दो मॉडल उतारे जाएंगे, पहला Basic Model और दूसरा होगा Pro Model।
(1) कृत्रिम AI बेसिक मॉडल : इसे आप Chat GPT का इंडियन वर्जन जैसा ही कुछ समझ लीजिए, यह Tool भी 22 भाषाओँ में यूजर द्वारा पूछे गए सवालों जवाब देने में सक्षम होगा। लेकिन याद रहे की Output कृत्रिम AI 10 भाषाओँ में ही दे सकेगा।
Krutrim AI Supported 10 Languages List
- हिंदी
- इंग्लिश
- मराठी
- बंगाली
- तमिल
- कन्नड़
- तेलुगु
- उड़िया
- गुजराती
- मलयालम
(2) कृत्रिम AI प्रो मॉडल : यह मॉडल अभी प्रॉसेस में है, इसके लिए Users फिल्हाल Sign Up कर सकते हैं। कृत्रिम की Pro Version Service इसी साल बहुत जल्द यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। इसमें विजन, स्पीच, और टास्क पर्फोम एबिलिटी जैसी Advance फैसिलिटी यूजर को प्राप्त होगी।
More : ओला कंपनी जेनरेटिव AI के साथ साथ “एआई क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर” पर भी काम कर रही है। इस लिए यह साल यूजर्स और इस कंपनी के लिए बहुत एक्साइटिंग होने वाला है।
लक्ष्य : “स्वदेशी सुपर कंप्यूटर”
कृत्रिम AI अपने चिप्लेट्स बनाने पर भी फोकस कर रही है। इसके साथ ही यह कंपनी Data Sets के लिए दूसरे AI फोकस्ड हार्डवेयर भी डेवलप कर रही है। अगले दो वर्षों में भाविश अग्रवाल की कंपनी पहला “स्वदेशी सुपर कंप्यूटर” बना लेने का लक्ष्य रखती है।
कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल का दावा है कि उनके पास साल 2025 के अंत तक अपना खुद का AI Focused System In Package होगा। जब की इसी साल 2024 के अंत से पहले इसका Proto Type तैयार कर लिया जाएगा।
Krutrim AI Sign Up और Registration कैसे करें
यूजर्स www.olakrutrim.com पर जा कर अपनी सामान्य जानकारी वेबसाइट पर डाल कर साइन अप कर सकते हैं।
कृत्रिम AI के Founder का साफ कहना है कि, “कृत्रिम”, ओला कैब्स, या ओला इलेक्ट्रिक्स की सब्सिडियरी नहीं होगी, लेकिन फिर भी युसेज और डाटा शेयरिंग के मामले यह तीनों कंपनियां एक साथ काम करेंगी।
Krutrim AI विकास और सहयोग
भारत एक सतत विकासशील देश है। कोई बड़ी आपदा हो या रोजगार, विकास का मुद्दा हो, इंडिया को इन सब को बड़ी संजीदगी से लेना पड़ता है, कारण है हमारी अधिक पॉपुलेशन और सिमित संसाधन।
इसलिए Krutrim AI Systum देश के विकास में बड़ी भूमिका अदा कर सकती है चूँकि इसकी मदद से इंडियन एज्युकेशन, गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स, इंडस्ट्रियल सेक्टर्स, डेवलोपमेन्ट & रिसर्च और दूसरे कई क्षेत्रों के लिए उपयोगी सर्विस एन्वायरमेंट तैयार किया जा सकता है। इसीलिए सरकार को भी चाहिए की इस तरह के Trending Ventures को लगातार प्रोत्साहन दे और जरुरत पड़े तो Funds भी मुहैया करे।
Krutrim AI और नियम कानून
टेक्नोलॉजी मानवता के विकास और उनकी सहूलियत के लिए होती है। लेकिन जब यह गलत लोगों के हाथ पड़ जाती है तो इसके नुकसान भी भयंकर होते हैं। इस लिए कृत्रिम AI डेवलपमेंट के साथ साथ User Regulation Rules & Laws का भी कड़क होना जरुरी है। चूँकि हाल ही में हमने ऐसे गई Case देखे हैं जहाँ AI और अन्य Technology की मदद से वित्तीय फ्रॉड किया गया।
इसके अलावा Deepfake स्कैंडल्स के कारण कई लोगों की निजिता का भी उलंघन किया गया। इन सब चीजों के मद्देनजर Krutrim AI पर भी अपना Platform सेफ & सिक्योर बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।
Krutrim AI के लिए अन्य चुनौतियाँ
भारत की एक कंपनी इस फील्ड में कदम जमा रही है यह खुशी की बात है। लेकिन स्पर्धा में जो Google Gemeni और Chat GPT जैसी ग्लोबल लीडर कंपनियां है उनके पास गहन अनुभव और बेशुमार पैसा है। इस लिए मार्केट में बने रहना और Users को अट्रैक्ट करना आसान नहीं होगा, इसके अलावा इस फील्ड में काम करने वाले स्किल्ड टेक्नीशियन कंपनी में लाना भी कृत्रिम ए आई के लिए आसान नहीं होगा। इसके अलावा फंड्स और लिगल रेगुलेशन्स भी भारत की इस First AI Company के लिए हैडेक साबित हो सकता है।
Krutrim AI FAQs
Q – कृत्रिम शब्द का ओरिजिन क्या है ?
A – यह संस्कृत भाषा का शब्द है, जिसे अंग्रेजी में हम आर्टिफिशल और हिंदी में बनावटी कहते हैं।
Q – कृत्रिम AI के वर्जन कितने है? और उनके नाम क्या है ?
A – इसके कुल 2 वर्जन है, पहला Basic Version और दूसरा Pro Version.
Q – कृत्रिम AI किसने लॉन्च किया है ?
A – कैब सर्विस प्रोवाइडर और इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली Ola नाम की कंपनी ने भारत का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल Krutrim AI पेश किया है।
Q – कृत्रिम AI को कब लॉन्च किया गया है ?
A – Krutrim AI को 15 दिसंबर 2023 के दिन लॉन्च किया गया है।
Q – कृत्रिम AI की विशेषता क्या है ?
A – ये गजब की AI टेक्नोलॉजी कई भारतीय भाषाओं में यूजर के सवालों का जवाब देगी।
Q – कृत्रिम AI का सीधा मुकाबला कौनसे AI Tools से है?
A – Krutrim AI का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए गूगल के Gemini AI और ChatGPT से है।
Q – OLA कंपनी के CEO का नाम क्या है ?
A – कृत्रिम AI लॉन्च करने वाली ओला कंपनी के CEO का नाम भाविश अग्रवाल है।
Q – कृत्रिम AI को किसके द्वारा तैयार किया गया है?
A – इसे Krutrim Si Designs के द्वारा तैयार किया गया है।
Q – Krutrim AI वर्ल्ड की कुल कितनी भाषाओँ को समझ पाता है।
A – यह AI Systum अभी कुल 22 भाषा समझ पाने में। सक्षम है। (यह सभी 22 भाषाएं भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूचि में शामिल है)
Q – Krutrim AI कौन कौन सी भाषाओँ में आउटपुट देने में सक्षम है ?
A – हिंदी, इंग्लिश, मराठी, बंगाली, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, उड़िया, गुजराती और मलयालम।
Q – AI वर्ल्ड में Token क्या होता है ?
A – बातचीत में इस्तमाल होने वाले सब वर्ड (समान शब्द) को Token कहा जाता है। जिनकी मदद से यूनिक रिप्ले जनरेट होता है।
Q – ओला कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने अपनी AI कंपनी कब बनाई थी ?
A – उन्होंने अपनी AI कंपनी अप्रैल 2023 में खड़ी की थी। जिसका नाम उन्होंने “कत्रिम एसआई डिजाइन्स प्राइवेट लिमिटेड” रखा था
Did you like the article “कृत्रिम AI मॉडल क्या है ? Krutrim AI Detailed Information In Hindi” ? Please share your comments.
Read Also :
- सेल्स बढ़ाने के 7 नियम
- चाणक्य की वो 7 बातें जो हर बिजनेसमैन को याद रखनी चाहिए
- कम लागत में अच्छा स्टार्टअप बिजनेस है सोलर पैनल बिजनेस
- ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 20 बिजनेस आइडियाज
- एक हाउसवाइफ ने कैसे खड़ा किया 10 करोड़ रु का साड़ियों का बिजनेस !
- ऑनलाइन पैसे कमाने के श्योर-शॉट 18 तरीके
- बिना पैसे खर्च किये सेल्स टीम को सुपर मोटीवेट करने के 7 तरीके
Did you like कृत्रिम AI मॉडल की जानकारी। Krutrim AI Detailed Information In Hindi” विषय पर यह लेख आप को कैसा लगा ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected] .पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Rahul says
It is very informative article about AI and chat GTP
Mayank Sharma says
I am impressed with Ola’s krutim model. Bhavish is such a visionary leader. But I doubt whether it will compete with Chat gpt and Google Gemini or not.
sruthi says
Best Knowledge about AI. Keep up the good work
Anil Kumar says
This is really a good article on a new subject.
Muhammad Umair says
Best Knowledge about AI
well done. keep up the Good Work
Satya says
Best Knowledge about AI
well done
Ashtanga says
Think chatgpt and work with chatgpt