Sam Altman Biography In Hindi
( Founder of ChatGPT maker OPEN AI)
सैम ऑल्टमैन की जीवनी
नाम : सैम ऑल्टमैन Sam Altman (Samuel Harris Altman)
जन्म : 22, अप्रैल, 1985
जन्म स्थान : शिकागो, इलिनोइस (अमेरिका)
माता पिता : डर्मिटोलोजिस्ट, रियल एस्टेट ब्रोकर… (नाम ज्ञात नहीं)
भाई बहन : 2 भाई – जैक, मैक्स | 1 बहन – एनी (सैम इन तीनों से बड़े)
शिक्षा : स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी (ड्रॉप आउट)
धर्म : ज्यूइश परिवार से
कार्यक्षेत्र : उद्यमी (entrepreneur)
प्रसिद्धि : Loopt, Y Combinator, Open AI ( The Chat GPT Maker)
पद : Open AI के CEO
वेबसाइट : blog.samaltman.com
Artificial Intelligence (AI) बहुत तेजी से हमारी दुनिया बदल रही है. आज करोड़ों लोग हर रोज ChatGPT जैसे Gen AI tools का इस्तेमाल कर रहे हैं. आज की तारीख में इस बदलाव के पीछे जो सबसे बड़ा नाम लिया जाता है वो नाम है – Sam Altman.
आइये इस लेख में हम ChatGPT बनाने वाली कम्पनी Open AI के Co-founder & CEO सैम ऑल्टमैन के बारे में विस्तार से जानते हैं.
सैम ऑल्टमैन का परिचय
Open AI के Founder सैम ऑल्टमैन का पूरा नाम Samuel Harris Altman है। वह अमेरिका देश के निवासी हैं और एक Jewish परिवार से आते हैं। पढ़ाई लिखाई में सैम ज्यादा शुरू से ही तेज रहे हैं. खान पान से वह “शाकाहारी” हैं।
बचपन – 22 अप्रैल, 1985 के दिन शिकागो, इलिनोइस में जन्मे Samuel Harris Altman सैंट लुइस मिसौरी में बड़े हुए। डेंटिस्ट माता और एस्टेट ब्रॉकर पिता के कुल चार संतान में सैम सबसे बड़े हैं। करीब 8 साल की उम्र में सैम्युअल को उनके पेरेंट्स ने पहला कंप्यूटर दिलाया था। जो कि Apple Macintosh था।
स्कूल – सैम ने अपनी स्लकूलिंगJohn Burroughs School से की जो एक प्राइवेट स्कूल था.
डिग्री – उन्होंने Stanford University से “विज्ञान” विषय में डिग्री लेने का निश्चय किया। लेकिन 2 साल की पढ़ाई के बाद ही वह बिना डिग्री लिए ड्रॉपआउट हो गए।
विवाह और निजी जीवन – सैम ऑल्टमैन समलैंगिक रहे (Gay) हैं। जब वे 17 साल की उम्र के थे तब इस बात का उन्होंने खुलासा किया था। दरसल National Coming Out Day के वक्ता पर कुछ स्टूडेंट्स द्वारा Objection लेने के बाद Sam ने अपने Sexual Preference के बारे में जानकारी दी थी।
गौरतलब है कि उन्होंने Loopt कंपनी के Co-founder “निक सिवो” को 9 वर्ष तक Date किया था। फिर कंपनी के अधिग्रहण के बाद, इन्होंने वर्ष 2012 में Break-up कर लिया था।
सैम ऑल्टमैन ने 2024 में पेशे से इंजीनियर ओलिवर मुलहेरिन से “हवाई” में विवाह कर लिया है। यह कपल सैनफ्रांसिस्को के रुसी हिल के बगल में रहता है और इन्हें अक्सर NAPA कैलिफोर्निया में वीकेंड बिताते देखा जा सकता है।
Loopt कंपनी में संघर्ष
वर्ष 2005 में युवा Sam Altman ने Loopt नाम की Social Media Networking Application की शुरुआत की थी। यह कार्य उन्होंने साझेदारी में किया था। सैम इस कंपनी के CEO भी बने थे। यह महत्वपूर्ण पदभार संभालते हुए उन्होंने कंपनी के लिए $ 30 मिलियन डॉलर का वेंचर कैपिटल इकठ्ठा किया था। सब ने इस कंपनी को सफल बनाने के लिए अथक मेहनत की थी, लेकिन किसी कारणवश यह उद्यम सफल नहीं हो पाया। कम होती लोकप्रियता और गिरती यूजर संख्या के चलते इस कंपनी का भविष्य अंधकार में जाने लगा। तब Green Dot Corporation नाम की कंपनी ने $ 43.4 मिलियन डॉलर में इसका अधिग्रहण कर लिया।
Y Combinator में सैम ऑल्टमैन का आगमन
इसके बाद Sam Altman ने अपने भाई के साथ मिल कर Hydrazine Capital कंपनी की स्थापना की थी।
फिर, वर्ष 2011 में सैम ऑल्टमैन Y Combinator नाम की कंपनी में Part-Time काम करना शुरू करते हैं। धीरे धीरे वह इस कंपनी में हिस्सेदार बन जाते हैं और फरवरी 2014 में उन्हें कंपनी के सह-संथापक द्वारा प्रेसिडेंट नियुक्त कर दिया जाता है।
सैम के नेतृत्व में Y Combinator कंपनी दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की कर रही थी। एक मीडिया पोस्ट में जारी बयान के अनुसार 2014 के फरवरी माह में इस कंपनी का वैल्यूएशन $ 65 बिलियन डॉलर को पार कर गया था। (यह आकड़ा Stripe, Airbnb, Dropbox और Zenefits की वैल्यू मिला कर था)
Y Combinator का नेतृत्व और महत्व
2015 में सैम ने YC Continuity के तहत $700 मिलियन इक्विटी फंड इंवेस्टिंग की घोषणा कर दी। जो YC group की कंपनियों में उनकी परिपक्वता पर विभाजित किया जाना था। इस अनाउंसमेंट के करीब एक सप्ताह पूर्व सैम ऑल्टमैन Y Combinator Research (a non-profit research lab) की घोषणा कर चुके थे। जिसमें उन्होंने $10 मिलियन डॉलर का फंड दान दिया था। इस नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन का “लक्ष्य” एज्युकेशन, फ्यूचर ऑफ कंप्यूटिंग और न्यू सिटीज बिल्डिंग पर था।
वर्ष 2016 में सैम ने यह घोषणा की थी की अब से वह प्रति वर्ष करीब 1000 नई कंपनियों को लॉन्च करने का लक्ष्य रखते हैं। इसके साथ वह YC Group की अन्य कंपनियों में एक प्रमुख के तौरपर अपनी कार्यशीलता बढ़ाने की बात भी करते हैं। वह ऐसी कंपनियों को अधिक प्रोत्साहन देने के हिमायती थे जो Hard Technology और Deep Reaserch पर कार्यरत थीं।
Open AI की स्थापना
OpenAI की स्थापना मूल रूप से 2015 में सैम ऑल्टमैन, इलोन मस्क, इल्या सुत्सकेवर और ग्रेग ब्रॉकमैन द्वारा एक non-profit organization के रूप में की गई थी, जिसका घोषित लक्ष्य था “डिजिटल बुद्धिमत्ता को उस तरीके से आगे बढ़ाना जो मानवता के समग्र हित में सबसे अधिक संभावना रखता है.”
Sam Altman के कार्यभार में कटौती
मार्च 2019 के आते आते Sam Altman की प्रेसिडेंट पदवी के कार्यभार को कम करना शुरू किया गया ताकि वह Open AI पर फोकस कर सकें। यह बदलाव होने के बाद कंपनी का हेडक्वाटर San Francisco स्थानांतरित किया गया। फिर 2020 की शुरुआत में सैम YC Group से लगभग पूरी तरह से अलग हो गए।
वर्ष 2019 में सैम ने Tools For Humanity नामक कंपनी की स्थापना भी की थी, यह कंपनी उनकी Co-Foundation थी। जिसमें लोगों की आँखें स्कैन कर के सत्यापन करने के सिस्टम टूल पर काम हुआ। यह सिस्टम फ्रॉड से बचाव करने में कारगर था और क्रीप्टोकरंसी से कम्प्रेस्ड हो कर स्कैम से रक्षा प्रदान करने वाला था। Tools For Humanity ने इसकी क्रीप्टो करंसी को यूनिवर्सल बेसिक इनकम के तौरपर वर्णित किया।
Open AI से जुड़े अहम् पॉइंट्स
क्या है यह AI Technology : यह एक लीडिंग आर्टिफिशल इंटेलिजेन्स लैब है। जो इनोवेटिव AI टेक्नोलॉजी बनाती है। यह एक ऐसा सिस्टम है जो किसी मशीन को मानव की समझबुझ और स्किल के अनुसार कार्य करने की शक्ति देता है। इस अल्गोरिधम की सहायता से डाटा कलेक्ट करना, उन्हें प्रोसेस करना, किसी पैटर्न को पहचानना, या किसी मसले पर निर्णय लेने का कार्य बड़ी सरलता से अंजाम दिया जा सकता है।
AI के Sub-fields : इसके अंदर मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, नेचरल लेंगवेज प्रोसेसिंग और रोबोटिक्स जैसे सब फिल्ड शामिल हैं।
Open AI का सफल प्रोजेक्ट : इन्होंने GPT (Generative Pre-trained Transformer) जैसे एडवांस लेंगवेज मॉडल को बाजार में उतारा है। इस श्रृंखला में GPT4 वर्तमान समय का प्रमुख मॉडल है। इसको नेचुरल लेंगवेज प्रोसेसिंग में महारत हासिल है। इसके अलावा text to image generation tool Dalle और text to video generation tool Sora भी इसके सफल प्रोजेक्ट हैं.
Open AI का उद्देश्य : इस चमत्कारिक सिस्टम की मदद से कई लोगों की जिंदगी बदल सकती है। कंपनी के ऑनर्स इसे अधिक से अधिक लोगों की पहुँच में लाना चाहते हैं, ताकि लोगों को इसका लाभ मिले।
Open AI का मिशन और महत्व : कंपनी ने रिसर्चर्स, डेवलोपर्स और कई ऑर्गेनाइजेशन के साथ इसे शेयर किया है। ताकि आर्टिफिशल इंन्टेलिजन्स के क्षेत्र में सामूहिक प्रगति देखने को मिल सके।
Open AI को ले कर Sam Altman का Vision
सैम ऑल्टमैन का नजरिया Open AI को ले कर बहुत साफ है। वह इसे विश्व कल्याण के लिए इस्तमाल करना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि AI सब की पहुंच में हो, सुरक्षित हो और अधिक से अधिक लोगों के लिए लाभकारी हो। वह इस सिस्टम को बेहद पारदर्शी बनाए रखने के हिमायती हैं।
AI टेक्नोलॉजी पर लोगों का मत
आम लोगों में इसे ले कर बहुत उत्साह है। खासकर Tech Field People और Content Generators के लिए तो यह अलादीन के चिराग जैसा है। लेकिन जो लोग इसे समझ नहीं पा रहे हैं या स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं उन्हें यह Technology किसी दानव समान लग रही है। चूँकि इस बात से भी इन्कार नहीं किया जा सकता कि Artificial Intelligence की वजह से बहुत सी नौकरियां खत्म हुई है, इसके अलावा और भी कई लोगों की आमदनी पर खतरा मंडरा रहा है। संक्षिप्त में कहा जाए तो इसे अपना कर, लाभ लेने वालों की भी कमी नहीं है और इसे कोसने वालों की भी संख्या बहुत ज्यादा है।
Open AI के Growth में रुकावटें
एआई (AI) सिस्टम का उपयोग साइबर हमलों को करने में भी हो सकता है इसके अलावा सैन्य उपकरणों को नियंत्रित करने में भी इसकी भूमिका हो सकती है, या भौतिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने के लिए भी इसका गलत इस्तमाल किया जा सकता है। इसीलिए Sam Altman इसे 100% Safe बनाने पर ज़ोर देते हैं।
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि एआई सिस्टम अंततः मानव बुद्धिमत्ता को भविष्य में पार कर सकते हैं। आर्टिफिशल इंटेलिजेन्स के संभावित खतरे भले ही आज किसी मनोहर कहानियों की तरह लग रहे हों, लेकिन इन्हें पूरी तरह से नकारा भी नहीं जा सकता।
संभव है कि भविष्य में सरकारें कठोर कदम उठाते हुए AI Technology पर ban लगा दें या ऐसे नियम बना दें जो इनकी ग्रोथ रोक दे.
Interesting Facts About Sam Altman
- Reddit के CEO Yishan Wong के इस्तीफे के बाद सैम इस कंपनी के भी CEO रह चुके हैं, इस कार्यभार की अवधि केवल 8 दिन थी।
- सैम ऑल्टमैन 2023 में टेक स्टार्ट अप्स और न्यूक्लियर एनर्जी कंपनीज में अधिक निवेश करते थे।
- Sam ने Helion नाम की कंपनी में भी बोर्ड के चेयरमैन के तौरपर सेवाएं दी है, यह कंपनी न्यूक्लियर फ्यूजन पर काम करती है।
- इस साहसी उद्यमी को Airbnb, Stripe और Retro Biosciences जैसी कंपनीयों से बहुत आर्थिक लाभ हुआ।
- ChatGPT की अपार सफलता के बाद सैम ऑल्टमैन World Tour पर निकल गए। इस 22 देशों की यात्रा के दौरान उन्होंने विश्व के अग्रणी लीडर्स और सरकारीं डिप्लोमेट्स से मुलाकात की।
सैम ऑल्टमैन से जुड़ी Controversy
दुनियां की सब से पॉपुलर AI Company एक हफ्ते में 3 CEO बदलती है, उसके बाद फिर से वही CEO रिटर्न हो जाते हैं। दरसल 17 नवम्बर के दिन Open AI बोर्ड की तरफ से चौकाने वाली घोषणा की जाती है कि, Sam Altman तुरंत प्रभाव से CEO के पद से हट गए हैं। इस बदलाव का कारण यह बताया जाता है कि, कंपनी के टॉप मैनेजमेंट और सैम की विचारधारा में मेल नहीं है।
करीब एक सप्ताह उन्हें फिर से बहाल किये जाने के प्रयास चलते हैं लेकिन बात नहीं बन पाती है। फिर Twitch के पूर्व बॉस Emmett Shear को ओपन ए. आई. का अंतरिम CEO नियुक्त कर दिया जाता है।
इस घटना के बाद मीरा मुराती (पूर्व अंतरिम CEO), इलिया सूतस्केवर (बोर्ड सदस्य) और कंपनी के सेकड़ो कर्मचारी एक पत्र में हस्ताक्षर कर के घोषणा करते हैं कि Sam Altman को वापिस लिया जाए वरना वे सभी Microsoft में नौकरी करने के लिए एक साथ Open AI Company से इस्तीफा देंगे।
इस विवाद के बाद बातचीत का दौर चला, फिर सैम अल्टमैन प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन के साथ कंपनी में वापस आ गए, जबकि मुराती को CTO के रूप में लाने की बात हुई। इस सौदे में बोर्ड सदस्यों का एक नया समूह भी शामिल हुआ है, जिसमें अब माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का प्रतिनिधित्व शामिल रहेगा।
Samuel Altman को प्राप्त हुए प्रमुख सम्मान
- Businessweek द्वारा, वर्ष 2008 में उन्हें “Best Young Entrepreneurs in Technology” का ख़िताब दिया गया।
- वर्ष 2015 में उन्हें Forbes Magazine की तरफ से Top Investor Under 30 का सम्मान दिया गया।
- सैम ऑल्टमैन को 2016, 2022 और 2023 में Bilderbirg Meeting के लिए भी आमंत्रित किया गया।
- वर्ष 2017 में उन्हें कनाडा की University of Waterloo की तरफ से Honorary Doctor Of Engineering की डिग्री दी गई। यह सम्मान उन्हें अपनी कंपनी की Velocity entrepreneurship द्वारा अन्य कंपनियों को सपोर्ट देने के उपलक्ष्य में दिया गया।
- इंडोनेशिया सरकार द्वारा वर्ष 2023 सप्टेम्बर में ऑल्टमैन को देश का पहला “Golden Visa” प्रदान किया गया। (a 10-year border pass)
- Time Magazine द्वारा उन्हें 2023 के टॉप 100 Influential People in The World की लिस्ट में शामिल किया गया.
- TIME’s 2023 “CEO of the Year”
Open AI Founder Sam Altman FAQs
Q : सैम ऑल्टमैन की डाएट क्या है ?
A : वह बचपन से शाकाहारी रहे हैं |
Q : सैम ऑल्टमैन का सेक्शयुअल परेफरेंस क्या है ?
A : वह Gay हैं और उन्होंने 9 वर्ष Loopt कंपनी के सह संस्थापक Nick Sivo को डेट किया है |
Q : सैम ऑल्टमैन Y Combinator के प्रेसिडेंट कब तक रहे ?
A : वर्ष 2014 से ले कर वर्ष 2019 तक वे इस पद पर बहाल रहे हैं |
Q : सैम ऑल्टमैन का निवास स्थान कहाँ पर है?
A : वह San Francisco में Russian Hill के पास Napa में एक वीकेंड होम में रहते हैं।
Q : वर्ष 2023 की वर्ल्ड टूर के दौरान सैम ऑल्टमैन किन लीडर्स से मिले?
A : इस यात्रा में वह ऋषि सुनक (ब्रिटेन के PM), इमेन्युअल मैक्रोन (फ्रांस के प्रेसिडेंट), पेड्रो सांचेज़ (स्पेन के प्राइम मिनिस्टर), ओलाफ सोल्हज़ (जर्मन चांसलर) और नरेन्द्र मोदी (भारतीय PM) से मिले थे। इसके अलावा वह यून सुक योएल (साऊथ कोरियन प्रेसिडेंट), और इशाक हरज़ोग (इजराइली प्रेसिडेंट) से भी मिले थे।
Q : Ethics & Safety पर Open AI फाउंडर क्या कहते हैं ?
A : सैम ऑल्टमैन इस मुद्दे को प्रायोरिटी पर रखते हैं। वह चाहते हैं कि AI का इस्तमाल कायदे के दायरे में किया जाए और इससे आम जनता को अधिक लाभ मिले।
Q : विश्व में Open AI के आगमन का असर कैसा हुआ है ?
A : यह टेक्नॉलोजी क्रांतिकारी बदलाव लानेवाली है, इसके कारण कार्यशीलता और रचनात्मकता गतिशील हुई हुई है, लेकिन फिर भी सुरक्षा चिंताओं को नजरंदाज नहीं किया जा सकता |
Read Also :
- वर्गिस कुरियन की जीवनी
- वीर सावरकर की बायोग्राफी
- शमशाद बेगम का जीवन चरित्र
- शकुंतला देवी पर लेख
- नेल्सन मंडेला की जीवनी
- मुंशी प्रेमचंद की जीवनी
- अशोक महान का जीवन चरित्र
Did you like the “Sam Altman Biography in Hindi?” “सैम ऑल्टमैन पर आधारित यह लेख” आप को कैसा लगा? यह कमेन्ट में जरुर बताइयेगा |
यदि आपके पास Hindi में कोई article, business idea, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है [email protected] पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
nashriyat urdu says
Thanks for the helpful content shared
munnem i digital says
nice and great artical
Rizwan Gabru says
How fascinating! Sam Altman’s life story translated into Hindi opens up his journey to a wider audience. Learning about his achievements and challenges in Hindi brings a new depth to his narrative. Thank you for sharing this enriching resource!
Koustubh says
Nice article.
Really, Sam is genius!
Amjad Naveed says
That amazing decent post, Thanks for sharing this, You are beautiful appreciate your work.
ariantsco says
Thank you for your good content, it was very useful for me
yasnamarket says
Thank you for your good content, it was very useful for me.
Mubasheer says
BHOHAAT BHOHAAT SUKIRIYA APPKA YE BLOG UPLOAD KAR NE KELIYE