Nvidia CEO Jensen Huang Biography in Hindi
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस रिवॉल्युशन पूरी दुनिया को बड़ी तेजी से बदल रहा है. इस बदलाव का सबसे अधिक फायदा अगर किसी कम्पनी को हो रहा है तो वो है Nvidia (एनविडिया), जिसके co-founder, president और CEO हैं जेन्सेन हुआंग (wikipedia). इस लेख में हम आपको Jensen Huang के जीवन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं, जो कभी वेटर का काम करते थे और आज दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. लेकिन सबसे पहले थोड़ी सी जानकारी उनकी कम्पनी Nvidia के बारे में.
Nvidia क्या है ?
दोस्तों, आज कल Chat GPT, Gemini और Claude जैसे AI chatbots की धूम है। लेकिन इनके कार्यक्षम होने के पीछे क्या मैकेनिज्म है? इस सवाल का जवाब है “GPU“, जिसे हम graphics processing unit कहते हैं। और Nvidia GPU design करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी है. आज पूरे विश्व में GPU की जबरदस्त डिमांड है इसीलिए Nvidia के shares rocket की तरह भाग रहे हैं और इस कम्पनी ने Alphabet (Google ) और Amazon जैसी कम्पनियों को भी पीछे छोड़ दिया है.
Jensen Huang Biography in Hindi
जेन्सेन हुआंग का जीवन परिचय
नाम : Jen-Hsun Huang (Jensen Huang)
जन्म : 17, फरवरी 1963
नागरिकता : मूल ताइवानी (अमेरिकन)
अभ्यास : ओरेगन स्टेट युनिवर्सिटी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
व्यवसाय : इलेक्ट्रिक इंजीनियर, बिजनेसमैन (GPU निर्माता), CEO,
प्रसिद्धि (टाइटल) : NVIDIA के को-फाउंडर, प्रेसिडेंट
जीवनसाथी : Lori Huang (लोरी हुआंग)
संतान : 2 (पुत्र : स्पेंसर, पुत्री : नाम ज्ञात नहीं )
निजी जीवन : Jen-Hsun Huang (Jensen Huang) NVIDIA कंपनी के सह-संस्थापक, CEO और प्रेसिडेंट हैं। वर्ष 1963 में ताइवान के “ताइनान” में जन्मे जेन्सेन हुआंग की फैमेली पहली बार थाईलैंड में सेटल हुई जब वह सिर्फ पांच साल के थे। इसके बाद जब वह 9 वर्ष के हुए तब उन्हें और उनके भाई को चाचा के साथ रहने के लिए टैकोमा, वाशिंगटन (USA) भेज दिया गया। फिर उन्होंने केंटुकी के ओनिडा में, ओनिडा एलीमेंट्री स्कूल में एडमिशन ले कर पढ़ाई पूरी की और अलोहा हाई स्कूल से ग्रैजुएशन पूरा किया।
वहीँ, पोर्टलैंड के ठीक पास में हुआंग कभी “Denny’s” रेस्टोरेंट में वेटर के तौरपर नौकरी किया करते थे। उन्होंने वर्ष 1984 में ऑरेगोन स्टेट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजिनयरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है, इसी वर्ष पहला MAC Computer जारी हुआ था। हुआंग ने वर्ष 1992 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की थी।
विवाह और संतान : इंजिनयरिंग की पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात लॉरी मिल्स से हुई। जिनसे बाद में उन दोनों ने शादी कर ली। Lori उनके साथ ही पढ़ती थी और उनकी Lab Partner भी थीं इस लिए उन्हें एक दूसरे को अच्छे से जानने का मौका मिला था। इस जोड़े को 2 संतान हुए जिनमें बेटे का नाम स्पेंसर है, बेटी के नाम की जानकारी ज्ञात नहीं। हुआंग के बेटे स्पेंसर ने Taipei में एक “BAR” खोला था जो Forbes की गणना अनुसार एशिया के Top 50 Bar में शुमार होता था। यह पॉपुलर बार वर्ष 2021 (मई) में बंद कर दिया गया। स्पेंसर वर्तमान समय में Nvidia कंपनी में Product Manager के तौरपर कार्यरत है।
NVIDIA की स्थापना और Co-founders की जानकारी
आज, इस सफल उद्यमी ने अपने बोल्ड विजन को हकीकत में बदल दिया है। ताईवानी इमिग्रेंट होने से ले कर NVIDIA के CEO बन जाने तक का, इनका सफर बेहद रोमांचक रहा है। कर्टिस प्रीम और क्रिस मैलाचोव्स्की के साथ, उन्होंने वर्ष 1993 में बतौर को-फाउंडर Nvidia Company की स्थापना की। इसके बाद वर्ष 2007 में, फोर्ब्स ने उन्हें 24.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सैलरी के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में 61वें सबसे अधिक वेतन पाने वाले CEO के रूप में स्थान दिया था।
Nvidia CEO Jensen Huang की Achievements
- वर्ष 1999 में Ernst & Young द्वारा High Technology में Entrepreneur of the Year का सम्मान दिया गया।
- वर्ष 2002 में University of Southern California की तरफ से Daniel J. Epstein Engineering Management Award प्राप्त हुआ।
- वर्ष 2004 में Dr. Morris Chang Exemplary Leadership Award मिला, जो the Fabless Semiconductor Association की तरफ से दिया गया। (डेवलपमेंट, इनोवेशन और ग्रोथ लीडर और असाधारण कंट्रीब्युटर के तौर उन्हें पर यह सम्मान दिया गया)
- वर्ष 2005 में Oregon State University द्वारा उन्हें Alumni Fellow नामित किया गया।
- वर्ष 2007 में उन्हें कॉर्पोरेट तथा फिलेन्ट्रोपिक जगत में असाधारण योगदान देने के लिए Silicon Valley Education Foundation’s Pioneer Business Leader Award से नवाज़ा गया।
- वर्ष 2009 (जून माह) में Oregon State University ने उन्हें honorary doctorate की डिग्री दी है।
- वर्ष 2019 में (ऑक्टोबर) में Jensen Huang को Harvard Business Review द्वारा best-performing CEO in the world के लिए नामित किया गया।
- वर्ष 2020 (नवम्बर) में उन्हें Automotive News Europe Eurostars द्वारा “Supplier CEO of the year” के लिए नामित किया गया।
- वर्ष 2020 (नवम्बर) में उन्हें National Taiwan University की तरफ से honorary doctorate की उपाधि प्रदान की गई।
- वर्ष 2021 (सप्टेम्बर) में उन्हें Time 100 मैगेज़िन ने उन्हें The 100 most influential people in the world की लिस्ट में शामिल किया।
- वर्ष 2023 में जेन्सेन हुआंग भारत के PM Narendra Modi से भी मिल चुके हैं।
- वर्ष 2024 (फरवरी) में उन्हें high-powered graphics processing units और artificial intelligence revolution को आगे बढ़ाने के लिए National Academy of Engineering में चयनित किया गया।
Lesser Known Facts About NVIDIA Co-Founder Jensen Huang
- मजबूरी की हालत में वेटर का काम भी करना पड़ा था। चमकदार सफलता के पीछे 30 साल की कड़ी मेहनत छिपी है।
- वर्ष 1999 में हुआंग के गाइडेन्स में NVIDIA ने विश्व का पहला GPU लॉन्च कर के इतिहास रच दिया। इस उपलब्धि ने विज्युअल डेटा प्रोसेसिंग को Next Level पर पहुंचा दिया।
- खुद के दम पर मशहूर यह उद्योगपति आज विश्व के सब से अमीर लोगों में शुमार है और आज वे युवा उद्यमियों के मार्गदर्शक भी हैं।
- इनकी नेटवर्थ आज $ 64.2 अरब डॉलर है और यह दुनियां के 23वें सब से अमीर इंसान है।
- इनकी कंपनी NVIDIA का मार्केटकैप 15100000 करोड़ तक जा पहुंचा है।
- हाल ही में गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट को NVIDIA ने कुछ समय के लिए पछाड़ कर तीसरी सब से बड़ी अमेरिकी कंपनी का ख़िताब हासिल किया था।
- AI मार्केट में Boom आने की वजह से GPU chips की डिमांड बढ़ने से NVIDIA कंपनी की डिमांड बढ़ी है।
- वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक एनवीडिया कंपनी की स्थापना पूर्वी सैन जोस के एक रेस्टोरेंट में हुई थी।
- क्रिस मैलाकोवस्की, कर्टिस प्रियम और जेन्सेन हुआंग ने मिल कर NVIDIA कंपनी की नींव रखी।
- Image Recolonization, Natural Language Processing और Anomalous Driving की तकनीक के लिए GPU का उन्नत होना अनिवार्य है। इसी लिए जेन्सेन की यह कंपनी ख़ास है।
Jen-Hsun Huang का चैरिटी वर्क
यह गुणी उद्योगपति पैसे कमाने पारंगत है वैसे ही दान-धर्म के कार्य में भी आगे रहे हैं। इनका मानना है कि जिस समाज से हमने धन दौलत, शोहरत कमाई है उसे यथाशक्ति मदद पहुँचाना भी हमारा फर्ज है, इसी नेक ख्याल के साथ इन्होंने वर्ष 2022 में ऑरेगोन स्टेट यूनिवर्सिटी को US$50 million डॉलर की सहायता राशि प्रदान की। इसके अलावा इन्होंने स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी को भी US$30 million डॉलर का दान दिया है।
ताकि वहां Jen-Hsun Huang School of Engineering Center का निर्माण कार्य किया जा सके। इसके साथ ही इस दानवीर बिजनेसमैन ने Oneida Baptist Institute को Huang Hall और नया girls’ dormitory तथा classroom बनाने के लिए US $2 million डॉलर की सहायता राशि दी है। गौरतलब है कि हुआंग ने समयांतर पर इन सब जगह से अपनी पढाई की थी।
GPU की मांग और महत्त्व
Graphics Processor Unit की अहेमियत सिर्फ Gaming और Entertainment इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है। आज के समय में इसका उपयोग सायन्स, रिसर्च & डेवलपमेंट और बिजनेस को लीवरेज करने के लिए भी हो रहा है। बड़ी बात यह है कि NVIDIA कंपनी बिना रुके अपने GPU को और बेहतर बनाने पर दिन रात मेहनत कर रही है, ताकि अपने Powerful GPU के जरिये और ज्यादा Complex Data को अच्छे तरीके से Process करा के बेहतर यूजर एक्सपीरियंस प्रदान कराया जा सके।
Jensen Huang हुआंग की विचारधारा
जब मैं स्कूल से निकला तब किसी ने मुझे नहीं कहा था कि तुम इंजिनियर बनोगे, उसके बाद NVIDIA जैसी बड़ी कंपनी के CEO बनोगे। इस लिए मेरा मानना है कि, चलना शुरू करने से धीरे धीरे रास्ते खुलते जाते हैं। सफलता और निष्फलता इस बात से तय होती है कि आप अपनी प्रोब्लेम्स और चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं, कैसे एक्टिव रहते हैं।
इसके अलावा जब सक्सेस मिल जाती है तब उसे कितनी काबिलीयत से संभाल पाते हैं, उसमें ग्रोथ लाने के लिए आप में कितना जूनून है। लोगों के साथ आपका रवैया कैसा है। अगर आप दूसरों का इस्तमाल कर के आगे बढ़ना चाहते हैं तो सामने से भी यही व्यव्हार मिलेगा। ईस् लिए मेहनत, धैर्य और प्रतिभा के साथ साथ व्यक्ति का चरित्र भी महत्व रखता है।
Non-Techy लोगों के लिए हुआंग की सोच
यह जरुरी है कि हर कोई कंप्यूटर साइंस का ज्ञान हासिल करे। लेकिन वास्तव में यह संभव हो नहीं पाता है। इस लिए जो लोग प्रोग्रामिंग जानते हैं उन सब की (हमारी) ज़िम्मेदारी है कि कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी को इतना सरल बना दें कि आम इंसान भी कंप्यूटर पर एक निर्देश (कमांड) दे कर अपना काम आसानी से कर सके।
AI रेवलुशन हो रहा है, नए उद्यम फलफूल रहे हैं, इस इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए यह सुवर्ण अवसर है। किसी भी काम को शुरू करने से पहले रिसर्च जरुरी है, लेकिन शोध में उलझे रहना बेवकूफ़ी है, ज्ञान हासिल कीजिये, योजना बनाइये और शुरू हो जाइये। चुनौतियाँ आति रहेंगी, समाधान भी मिलते जाएंगे। AI Is Open To Every One सब को इससे लाभ लेना चाहिए।
QNA (Nvidia CEO Jensen Huang Biography in Hindi / Life Story)
Q – GPU का पूरा नाम क्या है?
A – इसका पूरा नाम Graphics Processing Unit है।
Q – विश्व में सब से पहले GPU कब लॉन्च हुआ था?
A – वर्ष 1999 में एनवीडिया कंपनी ने पहला GPU “Ge-force 256” पेश किया था, जो व्यापक रूप से उपलब्ध था।
Q – Huang Jensen पढाई के दिनों में क्या काम करते थे?
A – वह पोर्टलैंड के ठीक पास में “Denny’s” रेस्टोरेंट में वेटर के तौरपर नौकरी किया करते थे।
Q – हुआंग ने जब Nvidia की स्थापना (co-founded) की तब उनकी उम्र क्या थी?
A – तब उनकी उम्र केवल 30 वर्ष थी।
Q – Nvidia कंपनी की स्थापना कब और कहाँ हुई थी?
A – एनवीडिया कंपनी की स्थापना 1993 में पूर्वी सैन जोस के एक रेस्टोरेंट में हुई थी। जहाँ हुआंग, क्रिस और कर्टिस ने मिल कर इसकी शुरुआत की।
Q – Nvidia के अन्य co-founder कौन कौन है?
A – जेन्सेन हुआंग के अलावा Chris Malachowsky और Curtis Priem एन्वीडिया कपनी के सह संस्थापक हैं।
Q – Jensen Huang की नेट वर्थ क्या है?
A – ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स द्वारा उनकी कुल नेट वर्थ US $ 64.1 billion बताई गई है। और वह अभी 2024 में विश्व के 23वें अमीर व्यक्ति हैं।
Q – सब से पहला MAC Computer कब लॉन्च हुआ था?
A – सब से पहला “मैक कंप्यूटर” जनवरी 1984 में लॉन्च हुआ था।
Read Also :
- कृत्रिम ए.आई मॉडल क्या है ?
- जीवन में लक्ष्य का होना ज़रूरी क्यों है ?
- अमीर बनना है तो अपनाएं अरबपति वारेन बफे की इन 10 मन्त्रों को !
- सफल होना है तो Time Table नहीं To Do List बनाएँ!
- ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 20 बिजनेस आइडियाज
- एक हाउसवाइफ ने कैसे खड़ा किया 10 करोड़ रु का साड़ियों का बिजनेस !
- ऑनलाइन पैसे कमाने के श्योर-शॉट 18 तरीके
- वीर सावरकर की बायोग्राफी
- सेल्स बढ़ाने के 7 नियम
Did you like the “Jensen Huang Biography in Hindi?” “जेन्सेन हुआंग पर आधारित यह लेख” आप को कैसा लगा? यह कमेन्ट में जरुर बताइयेगा |
यदि आपके पास Hindi में कोई article, business idea, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है [email protected] पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Amit Kumar says
What a man….usne auron se bahut pahle future dekh liya
Radha says
This biography of Jensen Huang in Hindi is really insightful! Learning about the life and achievements of such an influential figure in technology is truly inspiring. Thank you for providing this detailed account in Hindi, making it accessible to a wider audience. Looking forward to reading more fascinating stories on your website!
Aman says
Great Man
Anonymous says
You have given very good information, you have done a lot of work, thank you.
Yogendra Singh says
Jo tarakki inhone ki kya koi hamari india me bhi aisa vyakti hai. Jisne bshut tarakki ki ho.