कहीं आपकी डिग्री आपके सपने तो नहीं तोड़ रही ?
इस article का title आपको थोडा अटपटा लग सकता है . क्योंकि generally इंसान बड़ी-बड़ी डिग्रीयां लेकर तो बड़े बड़े सपने पूरे करता है , कोई MBBS की degree लेकर Doctor बनने का सपना तो कोई Engineering की degree लेकर Engineer बनने का सपना , और मैं इन्ही के द्वारा सपने टूटने की बात कर रहा हूँ!!
मेरा सवाल ये है कि आज आप जो हैं, क्या आपने ही वो बनने का सपना देखा था या आपको जबरदस्ती वो सपना दिखाया गया था ??
मैं एक middle class family से हूँ और बचपन से मेरे मित्र -यार भी ऐसे ही परिवारों से रहे हैं ; और ज्यादातर लोग जो इस blog को पढ़ते हैं वो भी ऐसे ही परिवारों से होते हैं ….शायद आप भी . ऐसे घरों में पढाई -लिखी को विशेष महत्त्व दिया जाता है , अक्सर parents यही expect करते हैं कि उनके बच्चे Engineer/ Doctor बने . और ये बात बच्चे के दिमाग में इतनी बैठा दी जाति है कि वही उसका सपना बन जाता है . इस process में कई बच्चे सचमुच उस सपने को अपना बना लेते हैं और इसी क्षेत्र में आगे चल कर बड़े बड़े काम करते हैं .पर समस्या वहां आती है जब आपके mature होने के साथ साथ आपके अपने सपने जन्म लेने लगते हैं …ऐसे सपने जिसका उस पढ़ाई लिखी से कोई सीधा वास्ता नहीं होता . For example: Computer Engineering कि पढ़ाई करके किसी अच्छी IT company में काम करने वाला बंदा अपना Restaurant खोलने का सपना देख सकता है , कोई MBA करके किसी multinational company में काम करने की बजाये किसी NGO में काम करने की सोच सकता है , कोई Doctor किसी हॉस्पिटल में operation करने की बजाये Artist बनने का dream देख सकता है.
पर अधिकतर लोग ऐसे कदम नहीं उठा पाते क्योंकि उनका उनकी degree उनके सामने आ जाती है , उनके मन में कुछ ऐसे विचार आ सकते हैं :
“ मैंने तो Engineering की है , इतनी अच्छी नौकरी कर रहा हूँ , अब इस field को छोड़ कर Restaurant खोलूँगा तो लोग क्या कहेंगे .”
“ अगर मैंने Artist बनने के बारे में किसी से बोला तो लोग मुझे पागल समझेंगे . .मेरी पढ़ाई में इतने पैसे लगे हैं …इतना वक़्त लगा है …it’s not possible to change my profession.”
और वो लोग खुद को समझा लेते हैं की जो होता है अच्छा होता है , मेरी किस्मत में यही करना लिखा था …etc.
ज्यादातर लोग परिस्थितियों से समझौता क्यों कर लेते हैं ?
क्योंकि ये करना आसान होता है …इसके लिए कोई risk नहीं उठाना पड़ता ,खुद को comfort zone से नहीं निकलना पड़ता …, इसके लिए हिम्मत नहीं चाहिए होती और साथ ही आप दुनिया की नजरो में एक normal इंसान बने रहते हैं .
अगर आप उन ज्यादातर लोगों में नहीं हैं तो बहुत अच्छी बात है ,आप अपने दिल की आवाज़ सुनकर सचमुच अपने और सोसाइटी के लिए अच्छा काम कर रहे हैं.और यदि आप उनमे से हैं जो अपने दिल की आवाज़ को दबा कर बैठे हों तो आपको सोचना होगा!!!!
सिर्फ अपने past decisions को सही ठहराने के लिए आप कब तक गलत future decisions लेते रहेंगे? जो डिग्री आपको आज़ाद करने की बजाये बांधे उसका भला क्या काम? और ऐसा भी नहीं है कि आप जो नया काम करने की सोच रहे हैं वहां आपका पिछला ज्ञान बिलकुल ही काम ना आये. वो भले आप directly ना use कर पाएं, पर किसी भी उच्च शिक्षा को हासिल करने में आपके brain का जो development होता है और आपका जो outlook broad होता है वो हर एक काम में आपकी मदद करेगा.
अपने चेहरे पर किसी और का मुखौटा लगा कर ज़िंदा तो रहा जा सकता है पर जिया नहीं जा सकता, एक fulfilling life जीने के लिए आपको अपने मन का काम चुनना होगा., कुछ ऐसे ही जैसा Harsha Bhogle ने , IIM Ahmedabad से MBA करने के बाद कुछ साल corporate world में काम तो किया पर खुद को अपने दिल की आवाज़ सुनने से नहीं रोक पाए और एक जाने-माने cricket commentator बन गए. Chetan Bhagat भी IIT और IIM से पढ़ाई करने के बाद एक author हैं. Samir Soni , University of California, Los Angeles से Economics. की पढाई करने के बाद as an Investment Banker काम करते थे पर आज वो acting की दुनिया में नयी ऊँचाइयाँ छू रहे हैं.
और आपको 3 Idiots का Farhaan (Madhavan ) तो याद होगा ही . उसने अपने पिता की इच्छा पूरी करते हुए Engineering तो कर ली पर Rancho की motivation ने finally उसे अपने दिल का काम करने की हिम्मत दे डाली और वो एक renowned wild life photographer बन गया.
इस movie की तरह असल ज़िन्दगी में भी आपके parents तभी सबसे ज्यादा खुश होते हैं जब आप खुद सबसे ज्यादा खुश होते हैं. और आप तभी सचमुच खुश और संतुष्ट हो सकते हैं जब आप अपने दिल की सुने.
दोस्तों जब आप सचमुच किसी चीज को पूरी शक्ति से चाहते हैं तो Law of Attraction अपना काम करने लगता है,भले शुरू में कोई आपका साथ ना दे पर यदि आप determined हैं तो धीरे-धीरे लोग आपको support करने लगते हैं और आपके सामने ऐसी opportunities आने लगती हैं जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होता.
सपने देखना और उन्हें साकार करना सिर्फ आपको inner satisfaction ही नहीं देता बल्कि long term में financially भी ये कहीं अच्छा निर्णय साबित होता है. मैंने जो भी examples ऊपर लिए हैं , ये सभी लोग शायद नौकरी करके इतने पैसे नहीं कम पाते जितना वो अपने दिल का काम करते हुए कमा पा रहे हैं.
यदि आप भी किसी trap में फंसे हैं और अपनी degree का बोझ ढो रहे हैं तो उस बोझ को उतार फेंकिये,दोस्तों , Steve Jobs की कही ये बातें याद रखिये:
” आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ मत कीजिये. बेकार की सोच में मत फंसिए,अपनी जिंदगी को दूसरों के हिसाब से मत चलाइए. औरों के विचारों के शोर में अपनी अंदर की आवाज़ को, अपने intuition को मत डूबने दीजिए.
आपका काम आपकी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा होगा, और truly-satisfied होने का एक ही तरीका है की आप वो करें जिसे आप सच-मुच एक बड़ा काम समझते हों. और बड़ा काम करने का एक ही तरीका है की आप वो करें जो करना आप enjoy करते हों. “
उम्मीद है ये बातें मेरी तरह आपको भी अपना दिल की सुनने की प्रेरणा देंगी.
All the best! May all your dreams come true .
—————————————————————–
निवेदन : यदि यह लेख आपके लिए लाभप्रद रहा हो तो कृपया कृपया comment के माध्यम से मुझे ज़रूर बताएं.और इसे अपने Facebook friends के साथ ज़रूर share करें .


HA MAI AB SE APNI DIL KI AWAJ SUNA CHAHTI HU …..
hello sir mujhe bhi aisa lagta he me IAS ki exaam ki preparation kar raha hu but ,meri Arts degree ko jab Sochta hu to bahut Nervous feel karta hu.jab me kis IAS ki Bio graphy study karta hu to first me unka Education background dekhta hu aur mujhe bahut hi bura feel hota he..but yeh Quote anlysis karne ke baad mujhe bahut accha lagta he and one day i will prove my self..thanks keep it up..
pta nahi kis tarah aapka shukriya ada kroo…pr ye wakai mery zindagi badalne wala hai…qki mai khud ek engg student hoon..
sir,aapne muje jivan ka vo pahelu samja diya jiski muje talash thi. thanks…..
hi sir mujhe apke saare articles kafi jyada ache lage kuki ye youth ko ek raah dikhane me help krta hai
sir jee pranam karta hu …. koi to hai jo youth ko sahi raha dikha raha hai
dost bhout accha laga…..
kfi acha likha hai jo bilkul sach hi hai. mere vichar bhi kafi match krte h aapse..
aamtaur pe main comment nahi karata hu lekin aapake blog ne mughhe majboor kar diya esake liye..
thank u aapaka main ek ese hii delema me tha….ab mai vahi karunga jo karana chahata hu…sare sapane sakar karunga..aapaki site ko maine diary me likh liya hai..jab ek uuche mukam pe pahuch jaunga to aapase milunga jarur…..bye
ha sir mai apki bato se sahmat hu . mere sath bhi kuch esa he hua hai mene 2010 me computer science se BTECH ki degree li but mare man IT companies me kam karne ka nahi karta
mai to apna career dairy farming me banana chahta hu par mera pariwar ise acha kam nahi manta or mai bade stress me je raha hu or ab tak koi job bhi nahi kar raha hu
sir mai kya karu..
Aap jaante hain ki kya karna hai…himmat kijiye!!!