दोस्तों, आज मैं आपके साथ Leadership के विषय में लिखा गया एक बेहेतरीन लेख share कर रहा हूँ. यह लेख Varanasi के रहने वाले Mr. Kamlesh Chhugani ने लिखा है.
उम्मीद है आपको इस लेख से नेत्रित्व क्षमता से सम्बंधित कुछ अच्छी बातें जानने को मिलेंगी.
प्रभावशाली नेतृत्व की कला
लीडरशिप एक ऐसा शब्द है जो जेहन में आते ही राजनीतिज्ञ अथवा राजनीती का बोध कराता है परन्तु वास्तव में ऐसा नहीं है | इसका दायरा असीमित है |
लीडरशिप यानी नेतृत्व करना | नेतृत्व आप दे सकते है अपने समाज में , व्यपार में और जीवन के हर उस छेत्र में जहाँ आप और आप के साथ कम से कम कोई एक और व्यक्ति जुड़ा हो | लीडरशिप मिलती है सिर्फ और सिर्फ जिम्मेदारी उठाने से | जब आप औरो से सिर्फ एक कदम आगे बढ़ कर किसी जिम्मेदारी को उठाते है तो आप उस कार्यस्थल अथवा कार्यक्रम के लीडर हो जाते है |
ये तो हो गयी लीडरशिप की बात | परन्तु एक प्रश्न सदा ही हम सब के लिए एक अबूझ पहेली सा होता है कि कैसे लोकप्रिय एवं प्रभावशाली लीडर बना जाये ? इसके लिए सबसे सरल उपाय है क़ि अपने व्यक्तित्व व् स्वभाव को इतना सरल और सहज रखें क़ि कोई भी व्यक्ति आपसे बेझिजक संपर्क कर सके | क्योकि कई बार देखा जाता है क़ि व्यक्ति का विराट व्यक्तित्व ही उसकी नेतृत्व छमता को प्रभवित करता है |आप पहले लोकप्रिय बनने क़ि दिशा में कदम उठाये , लोकप्रिय आप तभी हो सक़ेगेजब आप लोगो में सच्ची दिलचस्पी लेंगे उनकी बातो पर ध्यान देगे , उनके कार्यो की सच्ची प्रशंशा करेगे | यहाँ यह ध्यान देने क़ि बात है क़ि आपको सच्ची प्रसंशा करनी है , चापूलसी नहीं | सच्ची दिलचस्पी लेनी है दिखावा नहीं करना है | जब आप ईमानदारी के साथ लोगो में दिलचस्पी लेते है तो आप उन सभी के सच्चे सलाहकार या यूँ कहे क़ि आप उनके आदर्श बन जाते है |
जहाँ भी लीडरशिप जुडी होती है वहाँ निश्चय ही टीम वर्क होता है | अच्छे लीडर का सबसे बड़ा गुण होता है , वह अपने टीम के सदस्यों के अन्दर उत्साह का संचार कर सके | टीम सदस्यों को सदैव उत्साहित रखने के लिए उनके छोटे से छोटे कार्य और विशेषताओ को ध्यान दिया जाये और उनकी हर सफलता को सम्मान दिया जाये | याद रखे सम्मान और पुरस्कार हमेशा व्यक्ति को उत्साहित करता है और उन्हें और ज्यादा जिम्मेदारी उठाने को प्रेरित करता है | इस प्रकार कार्य करने से आप अपने टीम सदस्यों से आत्मिक रूप से काफी करीब हो जाते है और जब आत्मीयता बढ़ जाती है तो स्वतः आपके अधिकार भी बढ़ जाते है इसके साथ ही आपका नेत्रित्व भी प्रभावशाली हो जाता है | आपके अन्दर चमत्कारिक उर्जा का संचार होने लगता है | हर कोई आपके चमत्कारिक व्यक्तित्व से प्रभवित हो आपके निकट आ जाता है और आपके प्रभाव का दायरा निरंतर बढने लगता है | लेकिन यहाँ एक बात विशेष ध्यान देने योग्य है जब आपकी लोकप्रियता बढ़ रही होती है उस समय आपकी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है | क्योकि लोगो की आपसे अपेक्षा भी बढ़ रही होती है |
अगर इन चंद बिन्दुओ पर ध्यान देते हुए आप आगे बढ़ते है तो निश्चय ही एक सुनहरा प्रभावशाली भविष्य आपका इंतजार कर रहा है |
– कमलेश छुगानी
—————————————————-
I am grateful to Mr. Kamlesh Chuugani for sharing this article with AchhiKhabar.Com. Thanks a lot !
The article is really good and useful to those who want to be a good leader.
Nice..
If you have a create or improve self confidence related inspirational storied pls share with us.
well written .kamlesh ji pls post some another article if you have.
good article and it is true.
true….
I just red this article on the topic Leadership.A good article.I also think the word LEADERSHIP is not so easy to be explained . True leaderhip requires a lot of sacrific as Parents at home ,a lot of discipline & managing power as a principle of a school & a college, a monitor of a class & a captain of the House in a school , a lot of listening power as teacher of school & a lot of communicating power as a lecturer and the owner of a factory,a lot of solutions of the problems & ability of making agreements as a leader of workers indulged in construction or any union leader ,a lot of knowedge of right justice as a sarpanch of a graam -panchayat & A JUDGE in a court , a lot of patience to hear the complaints of the team players,a lot of caring for a patient as a docter,a lot of love & affection & providing right advice as a true friend,a lot of emity sense as a mediator between the rivals & so on.
Thanks Dear,
you are doing great work, This kind of information will create change in our life & buildup good skills.
Thanks.. Thanks a lot
Keep it up
God Bless U.
kamlesh ji …sahi kaha apne. jeevan me hum ise kahi bhi USE kar sakte hain.
सच कहां आपने Mr. Kamlesh जी लीडरशीप का मतलब सिर्फ़ राजनीती से नही है ।
जीवन के हर एक क्षेत्र मै हम लीडर बन सकते है ।
गोपाल जी इस बेहतरीन Article को पोस्ट करने के लिए धन्यवाद ।
निश्चय ही सबको साथ लेकर चलने की कला आनी चाहिये एक नेता को।