शिक्षा ऋण / Education Loan in Hindi
दुनिया के महानतम लीडर्स में से एक नेल्सन मंडेला ने कहा था –
शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसे आप दुनिया बदलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
दोस्तों, शिक्षा का महत्व हम सब समझते हैं और इसीलिए अपने बच्चों की पढाई-लिखाई या अपने करियर को नयी ऊँचाइयाँ देने के लिए हम बेस्ट स्कूल्स और बेस्ट कोर्सेज को ही तरजीह देते हैं.

पर समस्या ये है कि बहुत सी अन्य अच्छी चीजों की तरह अच्छी शिक्षा भी महंगी है.
नहीं, मैं सिर्फ इंजीनियरिंग, MBA या MBBS की बात नहीं कर रहा, इनके लिए तो फिर भी बैंक्स शिक्षा ऋण दे देते हैं, मैं तो छोटे बच्चों की स्कूलिंग, उनके कोचिंग की फ़ीस या आपके किसी सर्टिफिकेशन की बात कर रहा हूँ.
बड़े शहरों के कई नामी स्कूलों में तो नर्सरी- KG की सालाना फीस भी लाखों रुपये में है… और जब बच्चा स्कूल के बाद Engineering या Medical की कोचिंग करने की सोचता है तो भी फीस हाज़ारों में नहीं बल्कि लाखों में पहुँच जाती है.
इसके अलावा यदि आप जॉब में हैं और अपनी स्किल्स को अपग्रेड करने के लिए कोई प्रोफेशनल कोर्स या सर्टिफिकेशन करना चाहते हैं तो भी आपको एक अच्छा-ख़ासा अमाउंट पे करना होता है.
यानी कुल मिला जुला कर कहें तो आज के जमाने में अच्छी शिक्षा पाने के लिए अच्छा-ख़ास “इन्वेस्टमेंट” करना पड़ता है.
फ्रेंड्स, यहाँ मैंने “इन्वेस्टमेंट” वर्ड जानबूझ कर यूज किया है क्योंकि –
“शिक्षा प्राप्त करना एक ऐसा इन्वेस्टमेंट है जो कभी बेकार नहीं जाता.”
इसलिए जहाँ तक संभव हो हमें अपने बच्चों और अपनी खुद की शिक्षा के लिए समझौता नहीं करना चाहिए.
➡ बैंकों द्वारा उच्च शिक्षा ऋण प्राप्त करने के लिए eligibility criteria और required documents की लिस्ट यहाँ देखें.
तो इसके लिए क्या करें?
यदि टाइम आपके साइड में है यानी आपके पास समय है कि आप अपने बच्चे की शिक्षा के लिए या खुद कोई कोर्स करने के लिए पैसे बचा सकते हैं तो निश्चित रूप से आपको यही करना चाहिए.
और ऐसे करने के लिए आपके पास कुछ अच्छे विकल्प हैं, जैसे कि –
- Mutual Fund SIP
- Recurring Deposit
- FD
- Etc
पढ़ें: क्यों अधिक इनकम से भी आपकी फाइनेंसियल प्रॉब्लम्स ख़तम नहीं हो पातीं? 7 reasons!
लेकिन यदि आपके पास समय नहीं है और आपको जल्द ही पैसों की ज़रूरत है तो आप मदद ले सकते हैं – Paysense की.
क्या है Paysense ?
Paysense एक तेजी से ग्रो हो रही फाइनेंसियल सर्विसेज स्टार्टअप है जिसे 2015 में मुंबई में स्थापित किया गया था.
दुनिया के अग्रणी वेंचर कैपेटैलिस्ट्स द्वारा फंडेड इस कम्पनी का लक्ष्य फाइनेंस से सम्बंधित सभी चीजों को और अधिक सरल, सुलभ और पारदर्शी बनाना है.
Paysense से लोन लेने का क्या प्रोसेस है?
PaySense से लोन लेने के लिए –
- Play Store से PaySense का App download करें
- अपनी ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर का प्रयोग करके रजिस्टर करें
- अपनी लोन eligibility check करने के लिए कुछ बेसिक डिटेल्स दें और अपना मनचाहा लोन प्लान चुनें
- कुछ डाक्यूमेंट्स अपलोड करें
- और अप्रूवल के बाद लोन अमाउंट आपके खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा.
➡ Eligibility criteria और Required Documents आप यहाँ देख सकते हैं.
हम Paysense से कितने रुपये तक का लोन ले सकते हैं?
पेसेन्स आपको Rs. 5000 से Rs. 2 लाख तक का लोन देता है.
क्या सिर्फ सैलरी पाने वाले एम्प्लोयी ही लोन ले सकते हैं या कोई और भी?
Paysense सैलरी पर काम कर रहे कर्मचारी और सेल्फ- एम्प्लोयेड लोगों, दोनों को ही लोन देता है.
मेरी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है तो क्या मुझे लोन मिल सकता है?
यदि कोई पात्रता मापदंड यानी eligibility criteria पर खरा उतरता है तो Paysense उस यूजर को लोन देता है, भले उसकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री ना हो.
लोन मिलने में कितना समय लगेगा?
एप्लीकेशन कम्पलीट करने और लोन का अप्रूवल मिलने के बाद; 5 घंटे से लेकर 5 दिन के अन्दर लोन अमाउंट आपके खाते में आ जायेगा.
हालांकि, पेसेन्स अपनी और से जितना जल्दी हो सके लोन अमाउंट देने के की कोशिश करता है, लेकिन यह लेंडिंग पार्टनर* और यूजर का किस बैंक में अकाउंट है, पर भी निर्भर करता है. इसीलिए कभी-कभी लोन मिलने में 5 दिन तक लग जाते हैं.
*As of now IIFL and Fullerton India are the lending partners.
लोन किस इंटरेस्ट रेट पर उपलब्ध होगा?
Paysense में Personal Loan की इंटरेस्ट रेट 16 से 22% तक हो सकती है. हालांकि, सटीक ब्याज दर यूजर की प्रोफ़ाइल और लेंडिंग पार्टनर पर निर्भर करती है।
लोन कब तक चुकाना होगा और इसकी पहली EMI कब से शुरू होगी?
Paysense से आपको 3 महीने से लेकर 2 साल तक के लिए लोन मिल सकता है. पहला EMI आपको लोन मिलने के 3o दिन बाद ही देना होता है.
EMI हर महीने की 3 तारिख को आपके अकाउंट से डीडक्ट होता है.
उदाहरण के लिए-
यदि लोन 1st या 2nd नवम्बर को उपलब्ध करा दिया जाता है तो पहला EMI 3 दिसम्बर को देय होगा. लेकिन यदि loan 3 November को दिया जाता है तब आपका पहले EMI 3 जनवरी को देय होगा.
यही भी ध्यान रखें cost adjustments करने के लिए लोन देते वक़्त ही एक pre-EMI लोन अमाउंट से काट लिया जाएगा.
शिक्षा के अलावा हम और किन चीजों के लिए Paysense द्वारा लोन ले सकते हैं?
Paysense द्वारा दिया जा रहा लोन एक पर्सनल लोन है और आप इसे अपने मनचाहे काम के लिए प्रयोग कर सकते हैं.
For example: अधिकतर लोग शिक्षा के अलावा इन चीजों के लिए पेसेंस से लोन लेते हैं-
- इलाज कराने के लिए
- यात्रा पर जाने हेतु
- शादी से संबंधित खर्च
- घर के नवीनीकरण इत्यादि के लिए
तो दोस्तों लोन लेने के बाद आप उसे जैसे चाहें प्रयोग कर सकते हैं लेकिन एक अच्छा लोन वही है जो सोच समझ कर लिया जाए और शिक्षा, घर, विवाह आदि जैसी किसी महत्वपूर्ण ज़रूरत के लिए लिया जाए.
अंत में मैं Paysense के founders को धन्यवाद देना चाहूँगा कि उन्होंने इस तरह की लोन प्रदान करने की सेवा प्रारम्भ की क्योंकि मैंने कई बार लोगों को loan sharks या सूदखोरों के चक्कर में पड़ कर अपना जीवन बर्बाद करते हुए देखा है. ऐसे में इस तरह की सेवा लोगों की आर्थिक ज़रुरत पूरी करने के साथ-साथ समाज की बेहतरी के लिए भी अच्छी है.
यदि आपके मन में कोई और प्रश्न हो तो आप support@gopaysense.com पर ईमेल करके पूछ सकते हैं.
धन्यवाद!
Personal Finance से संबधित इन लेखों को भी पढ़ें:
- मैजिक ऑफ़ कम्पाउंडिंग – तीन दोस्तों के करोड़पति बनने की कहानी!
- 15 मिनट में कैसे शुरू करें ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड SIP?
- ELSS – Tax बचाने के साथ-साथ Wealth बढाने का सबसे अच्छा तरीका!
- Life Insurance लेने से पहले जानें 10 महत्त्वपूर्ण बातें
- फाइनेंसियल प्लानिंग क्या होती है और आपके लिए ये ज़रूरी क्यों है?
- 3 स्टेप में जानें कि रिटायरमेंट के समय आपको कितने पैसों की ज़रुरत होगी!
Did you like this article on education loans in Hindi ? Please share your comments.
यदि आप Personal Finance पर हमारे साथ कोई article share करना चाहते हैं तो कृपया achhikhabar@gmail.com पर भेजें. Select होने पर पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!

हम आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी से संतुष्ट हैं।
लेकिन मेरे कुछ प्रश्न हैं, यदि आप इन सवालों का जवाब देते हैं, तो मैं आपके लिए आभारी रहूंगा।
सवाल:-
लिया गया ऋण हर महीने चुकाया जाना चाहिए या इसे दो साल के भीतर कभी भी वापस किया जा सकता है?
अगर मैं इस महीने किसी कारण से आपको भुगतान करना भूल गया तो क्या होगा?
Per month you have to pay.
Their will be fine if miss an EMI.
Very Nice post
Thank you. definatley it is a good option for the needy students.
Many of us didn’t have the knowledge about these types of “loans”. Thanks for the information Sir!
Please bro give me answer.
Question:-
Should the loan taken be repaid every month or it can be returned anytime within two years?
What if I forgot to pay you for some reason this month?
Thanks gopal ji for this post aap ki post padke hum log bhute motivate aur kuch karne ki himmat badti hai thanks for your post .best website in hindi .
education sbse bada hathiyar hai.. education loan ke baare men bahut achhi post
Kya home loan mil sakta hai?
फ़िलहाल तो 2 lakh तक के पर्सनल लोन उपलब्ध हैं.
Thanks for this information. People actually struggle to get loans even if they are eligible and fulfill all the criterias.
आपने बहुत अच्छी जानकारी शेयर की हैं थैंक यू