मैंने ख़बरी ऐप से कैसे कमाए लाखों रुपये! आप कैसे कमाएं!
How To Earn Money From Khabri App in Hindi
Hello friends,
मैं हूँ गोपाल मिश्रा, और आज मैं आपको Khabri App पर अपनी शानदार और rewarding journey के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसके माध्यम से मैं अब तक लाखों रुपये कमा चुका हूँ.
जो नहीं जानते उन्हें बता दूँ कि खबरी पर मेरा Achhi Khabar नाम से एक channel है, जिसपर मैं हर रोज आज का अखबार नाम से एक न्यूज़ शो लेकर आता हूँ.
And by the way अगर आपको ये नहीं पता कि Khabri क्या है ? तो जान लीजिये कि ये भारत का सबसे तेजी से grow हो रहा Audio Platform है.
To make it more clear…. ये समझिये कि जैसे Youtube एक विडियो प्लेटफार्म है जिसपर आप अपना चैनल बना कर हर तरह के विडियो डाल सकते हैं, वैसे ही खबरी एक ऑडियो प्लेटफार्म है जिसपर आप अपना चैनल बना कर हर तरह के ऑडियो डाल सकते हैं.
- ज़रूर पढ़ें: करोड़पति बनना है तो नौकरी छोड़िये!
दोस्तों, अमूमन जब कोई ऐसी चीज मार्केट में आती है जो पैसा कमाने का मौका देने के बारे में होती है तो हम उसे शक की नज़र से देखते हैं, because इन चीजों को लेकर हम कुछ खट्टे अनुभव कर चुके होते हैं या हमारे आस-पास ऐसा ही कुछ हो चुका होता है.
But let me assure you कि आप खबरी app के जिरए सचमुच बहुत अच्छी इनकम generate कर सकते हैं.
- ये कैसे हो सकता है?
- आपको क्या करना होगा?
- कैसे करना होगा?
इन सारी चीजों के बारे में मैं आपसे बात करूँगा और बताऊंगा कि मैंने ये कैसे किया?
पर इससे पहले मैं आपसे रिक्वेस्ट करना चाहूँगा कि इस ऑडियो को Whatsapp या othe social media platforms के माध्यम से ऐसे लोगों से ज़रूर शेयर करें जो किसी काम की तलाश में हैं या अपनी एक alternative source of income generate करना चाहते हैं.
Ok, let’s start now-
मैंने ख़बरी ऐप से कैसे कमाए लाखों रुपये! आप कैसे कमाएं!
How To Earn Money From Khabri App in Hindi
बात 2018 की है…. वो 14 November का दिन था …. Children’s Day!
मेरे मेल बॉक्स में भावना नाम से एक मेल आई जिसमे खबरी के बारे में लिखा हुआ था.
पर मेरे पास वो मेल क्यों आई?
वो इसलिए क्योंकि उन लोगों को मेरे ब्लॉग AchhiKhabar.Com और इसी नाम के Youtube Channel के माध्यम से मेरे बारे में पता लग चुका था.
अपने ब्लॉग और यू ट्यूब चैनल पर मैं mostly motivational quotes और stories publish करता था.
मेल में लिखा था कि उन्हें मेरा कंटेंट बहुत अच्छा लगा और मैं उनका ऑडियो version खबरी पर एक चैनल बना कर अपलोड कर सकता हूँ और अच्छे पैसे कमा सकता हूँ.
But as you all know, इस तरह की मेल आये दिन आती रहती हैं. और इनमे से कई तो हम पढ़ते भी नहीं हैं.
फिर इस मेल में ऐसा क्या था कि मैंने न सिर्फ इसे पढ़ा बल्कि नेक्स्ट स्टेप लेकर अपना चैनल भी बनाया?
वो था इसका बेहद आकर्षक:
Creator Reward Program
जिसके मुताबिक रोज सिर्फ 500 से 2500 listens होने पर भी आप मंथली दस हज़ार रूपये कमा सकते थे, वहीँ अगर आपका रोज का 40 से 50 हज़ार listens हो जाए तो आप महीने का दो लाख रुपये कमा सकते थे.
Now, since I was earning money through my blog and Youtube channel, मैं समझ गया कि अगर ये platform genuine हुआ तो यहाँ से अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं.
फिर मैंने इन्टरनेट पर इसके बारे में सर्च किया, कुछ genuine reliable sources से पता चला कि it is an authentic startup and it has got some strong funding from the US investors.
और मुझे ये जानकर आश्चर्य हुआ कि अमेरिका और चाइना में ऑडियो या पॉडकास्ट इंडस्ट्री कई बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री है.
इसके बाद नवम्बर लास्ट वीक में मैंने Khabri पर अपना चैनल Achhi Khabar बनाया और कोट्स एंड स्टोरीज वगैरह रिकॉर्ड करके उपलोड करने लगा.
तो क्या मुझे फ़ौरन सक्सेस मिल गयी?
नहीं!
जो कंटेंट मेरे ब्लॉग पर hit था वही कंटेंट जब मैंने Khabri पर डाला तो वो फ्लॉप हो गया?
It means, ज़रूरी नहीं कि आपका एक ही कंटेंट हर प्लेटफार्म पर hit हो जाए.
और इसका positive aspect ये है कि यदि आपकी पहले से कोई साईट या Youtube channel नहीं है तो इससे कोई फरक नहीं पड़ता. आप Khabri पर बिलकुल फ्रेश beginning कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं.
मैंने भी यही किया. मैंने इसे बिलकुल फ्रेश स्टार्ट की तरह लिया… मैंने सोचा कि ऐसा क्या है जो खबरी के listeners की लाइफ में वैल्यू ऐड कर सकता है….
फिर मैं अपने चैनल पर “Aaj Ka Akhbar” नाम से एक न्यूज़ शो लेकर आया.
जिसमे मैं हर सुबह ताजा-तरीन खबरें लोगों को सुनाने लगा… the idea was की अगर आप इस शो को सुन लें तो आपको ऐसी फीलिंग आये कि आपने आज का अख़बार पढ़ लिया है.
इसीलिए मैंने इसकी पंच लाइन बनाई…. सुन लिया समझो पढ़ लिया.
इस शो के जिरए लोग जिस न्यूज़ को कई घंटों में कंज्यूम करते थे अब उसे सिर्फ 10 मिनट में सुन पा रहे थे. यानी मैं लोगों का काफी समय बचा रहा था, शायद इसी वजह से लोग इसे काफी पसंद करने लगे… and I am grateful कि खबरी के फाउंडर्स और पूरी टीम ने आज का अखबार को बेहतर बनाने और मेरा उत्साहवर्धन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
और आज मैं इस शो के जिरए हर साल लाखों रुपये कमा रहा हूँ.
तो ये तो हो गयी मेरी बात!
Now,
अगर आपको खबरी पर चैनल शुरू करना है तो आपको क्या करना चाहिए:
- No. 1: सबसे पहले प्ले स्टोर से Khabri App download करिए.
- No. 2: इस app को एक-दो दिन explore करिए, समझिये कि इस पर क्रिएटर्स किस तरह के कंटेंट डाल रहे हैं, क्या-क्या categories हैं, कैसे कंटेंट को लोग अधिक पसंद कर रहे हैं.
- No 3. सोचिये कि आप खबरी के श्रोताओं को ऐसा क्या दे सकते हैं, जो उनकी किसी प्रॉब्लम को सॉल्व कर दे, उनका समय बचा पाए, उन्हें मोटिवेट कर सके , रिलैक्स कर दे, entertain कर सके या किसी और तरह से उनके काम आ पाए.
ये decide करते वक़्त कि आप क्या कर सकते हैं कुछ चीजों को ध्यान में रखिये –
-
- आप उस टॉपिक में खुद इंटरेस्टेड होने चाहिए, वरना आप उसे अधिक दिन तक कैरी नहीं कर पायेंगे.
-
- टॉपिक ऐसा हो जिसमे large number of people इंटरेस्टेड हों. For example: अगर आप शतरंज के खेल पर content create करेंगे तो आपको इसके बहुत अधिक listeners नहीं मिल पायेंगे वहीँ क्रिकेट पर आपको अच्छा ऑडियंस बेस मिल पायेगा. ऐसा करना इसीलिए ज़रूरी है क्योंकि आपकी इनकम इसी बात पर निर्भर करेगी कि कितने लोग आपको सुनते हैं.
-
- ये ज़रूरी नहीं कि आप एकदम यूनीक टॉपिक चुनें, आप पहले से पॉपुलर shows से आईडिया लेकर अपने अंदाज़ में चीजों को प्रेजेंट कर सकते है. जैसे कि YouTube पर है, कुकिंग के ही हज़ारों चैनल हैं पर सबका अपना-अपना ऑडियंस बेस है. Even Khabri पर competitive exams की तैयारी और मोटिवेशन को लेकर कई successful channels हैं.
इन सब बातों को ध्यान में रख कर आप अपना टॉपिक चुन सकते हैं.
- No. 4 अपना कंटेंट क्रिएट करिए.
Now, content create करने में क्या-क्या करना है –
-
- सबसे पहले आपको पूरा का पूरा कंटेंट लिखना है, मतलब आपको अपनी स्क्रिप्ट तैयार करनी है. इस स्टेप पर आपको सबसे अधिक टाइम लगने वाला है और यही आपका main step है. जितनी अच्छी आपकी स्क्रिप्ट होगी आपके सक्सेस के चांसेस भी उतने अधिक होंगे. अगर मैं अपने शो आज का अख़बार की बात करूँ तो मुझे इसका कंटेंट तैयार करने में रोज़ 3 घंटे लगते हैं. इसके बाद एक घंटा और लगता है, कंटेंट रिकॉर्ड करने और उसे पब्लिश करने में.
-
- स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद आपको इसे रिकॉर्ड करना होगा. इसके लिए आपको कोई बहुत hi-fi gadget लेने की ज़रुरत नहीं है. आप किसी शांत जगह पर अपने मोबाइल में ही इयर-फोन लगा कर रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. मैं शुरू में ऐसे ही रिकॉर्डिंग करता था लेकिन बाद में खबरी ने मुझे एक बहुत अच्छी क्वालिटी का माइक गिफ्ट कर दिया, जिससे मैं अब रिकॉर्डिंग करता हूँ.
-
- रिकॉर्डिंग करने के बाद आप ऑडियो फ़ाइल को अपने मोबाइल में ही या कंप्यूटर में ट्रान्सफर कर के एडिटिंग कर सकते हैं, कोई बैकग्राउंड म्यूजिक लगा सकते हैं और उसकी क्वालिटी इम्प्रूव कर सकते हैं. मैं अपने लैपटॉप पर अडोबी प्रीमियर प्रो से एडिटिंग करता हूँ, आप किसी मोबाइल ऐप से भी आसानी से एडिटिंग कर सकते हैं.
-
- एडिटिंग करने बाद आपकी ऑडियो फाइल पूरी तरह रेडी हो जायेगी.
-
- अब आपको अपने कंटेंट अपलोड करने से पहले एक इमेज भी तैयार करनी होगी, जो आपके कंटेंट के थंबनेल की तरह काम करेगा, और ऑडियो प्ले करते वक़्त यूजर को दिखाई देगा.
-
- आप इसे किसी इमेज एडिटिंग software या app से डिजाईन कर सकते हैं या कोई रेडीमेड इमेज भी यूज कर सकते हैं.
-
- ऑडियो और इमेज रेडी होने का बाद आप अपना कंटेंट खबरी पर चैनल बना कर पब्लिश कर सकते हैं.
Channel कैसे बनेगा?
ये बहुत आसान है इसके लिए आपको बस Khabri Studio app download करना है, और अपना channel create करके ऑडियो अपलोड करना है.
यदि इसमें कन्फ्यूजन हो तो आप -”how to create a channel on khabri studio” Google कर सकते हैं.
- Uploaded कंटेंट approve होने के बाद हर कोई उसे Khabri App पर सुन सकता है.
इस स्टेज पे पहुँचने के बाद आपको अपने ऑडियो को different Social Media platforms पर प्रमोट करना चाहिए.
एक और चीज जो आपको करनी चाहिए वो ये कि आपको अपने इस नए वेंचर पर ठीक से ध्यान देना चाहिए, इसे पर्याप्त समय देना चाहिए और रेगुलरली नए ऑडियो पब्लिश करने चाहिए.
हार ना मानें
I know, ऐसा करने में बहुत से challenges आयेंगे… listens कम आने पर आप discourage हो सकते हैं… कई बार आपको ये सब छोड़ने का भी मन कर सकता है, पर ऐसे में आप डंटे रहिये… लड़खड़ाईये, गिरिये, लेकिन थामिए नहीं…निरंतर…अनवरत अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहिये और एक दिन आप अपनी मंजिल तक ज़रूर पहुँच जायेंगे.
दोस्तों , अंत में मैं यही कहना चाहूँगा कि ऑडियो का फ्यूचर बहुत ब्राइट है और भारत में पॉडकास्ट industry अपने शुरूआती दौर में है. इसलिए मैं आपको इस तेजी से बढती इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए invite करता हूँ.
आइये, हम आज एक सही कदम उठाएं ताकि हमारा कल संवर सके.
Thank You
इस टॉपिक पर मेरा 10 मिनट का पॉडकास्ट यहाँ सुनें
- यदि आप लैपटॉप यूज कर रहे हैं तो लिंक पर क्लिक करने के बाद आपका ऑडियो प्ले हो जाएगा
- यदि आप मोबाइल यूज कर रहे हैं तो आपको Khabri App install करना पड़ेगा और फिर ये ऑडियो automatically play हो जाएगा.
या
आप इसे विडियो को भी देख सकते हैं :
—-
Dilip says
मुझे एक और पैसे कमने का तारिका पता है. Uniconbet से आसानी से कमाया जा सकता है पैसा.
hitesh pokle says
How to download my pods from khabri ?
रोशन महेन्द्री says
गोपाल जी खबरी एप में सिर्फ चार केटेगरी दिखाई दे रही है ॥ एंटरटेनमेंट की केटेगरी नहीं शो कर रही है ॥ ऐसे में फिर कौन सी केटेगरी चुने
Gopal Mishra says
ये तो आपकी रूचि पर निर्भर करता है.