Name | Sri Sri Ravi Shankar /श्री श्री रवि शंकर / Guruji /गुरूजी / Gurudev/गुरुदेव |
Born | 13 May 1956 (age 56) Papanasam, Tamil Nadu, India |
Field | Spirituality / आध्यात्म |
Nationality | Indian |
Achievement | He is a spiritual leader and founder of the Art of Living Foundation. Established a Geneva-based charity, the International Association for Human Values, In 2010 Sri Sri Ravi Shankar was named by Forbes Magazine as the fifth most influential person in India. |
Sri Sri Ravi Shankar Quotes in Hindi
श्री श्री रवि शंकर के अनमोल विचार
Quote 1: Love is not an emotion. It is your very existence.
In Hindi: प्रेम कोई भावना नहीं है. यह आपका अस्तित्व है.
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 2: I tell you, deep inside you is a fountain of bliss, a fountain of joy. Deep inside your center core is truth, light, love, there is no guilt there, there is no fear there. Psychologists have never looked deep enough.
In Hindi: मैं आपसे बताता हूँ, आपके भीतर एक परमानंद का फव्वारा है, प्रसन्नता का झरना है. आपके मूल के भीतर सत्य,प्रकाश, प्रेम है, वहां कोई अपराध बोध नहीं है, वहां कोई डर नहीं है. मनोवैज्ञानिकों ने कभी इतनी गहराई में नहीं देखा.
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 3: Faith is realizing that you always get what you need.
In Hindi: श्रद्धा यह समझने में है कि आप हमेशा वो पा जाते हैं जिसकी आपकी ज़रुरत होती है.
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 4: Today is a gift from God – that is why it is called the present.
In Hindi: “आज” भगवान का दिया हुआ एक उपहार है- इसीलिए इसे “प्रेजेंट” कहते हैं.
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 5: Human evolution has two steps -from being somebody to being nobody;and from being nobody to being everybody.This knowledge can bringsharing and caring throughout the world.
In Hindi: मानव विकास के दो चरण हैं- कुछ होने से कुछ ना होना;और कुछ ना होने से सबकुछ होना. यह ज्ञान दुनिया भर में योगदान और देखभाल ला सकता है.
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 6: When you share your misery, it will not diminish. When you fail to share your joy, it diminishes. Share your problems only with the Divine, not with anyone else, as that will only increase the problems. Share your joy with everyone.
In Hindi: जब आप अपना दुःख बांटते हैं , वो कम नहीं होता. जब आप अपनी ख़ुशी बांटने से रह जाते हैं, वो कम हो जाती है.अपनी समस्याओं को सिर्फ ईश्वर से सांझा करें , और किसी से नहीं, क्योंकि ऐसा करना सिर्फ आपकी समस्या को बढ़ाएगा.अपनी ख़ुशी सबके साथ बांटें.
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 7: Listen to others; yet do not listen. If your mind gets stuck in their problems, not only are they miserable, but you also become miserable.”
In Hindi: दूसरों को सुनो ; फिर भी मत सुनो . अगर तुम्हारा दिमाग उनकी समस्याओं में उलझ जाएगा, ना सिर्फ वो दुखी होंगे , बल्कि तुम भी दुखी हो जओगे.
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 8: Life is nothing to be very serious about. Life is a ball in your hands to play with. Don’t hold on to the ball.
In Hindi: जीवन ऐसा कुछ नहीं है जिसके प्रति बहुत गंभीर रहा जाए . जीवन तुम्हारे हाथों में खेलने के लिए एक गेंद है . गेंद को पकड़े मत रहो.
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 9: In always wanting to be comfortable, you become lazy.In always wanting perfection, you become angry.In always wanting to be rich, you become greedy.
In Hindi: हमेशा आराम की चाहत में , तुम आलसी हो जाते हो. हमेशा पूर्णता की चाहत में तुम क्रोधित हो जाते हो.हमेशा अमीर बनने की चाहत में तुम लालची हो जाते हो.
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 10: Wise is the one who learns from another´s mistakes. Less wise is the one who learns only from his own mistakes. The fool keeps making the same mistakes again and again and never learns from them.
In Hindi: बुद्धिमान वो है जो औरों की गलती से सीखता है. थोडा कम बुद्धिमान वो है जो सिर्फ अपनी गलती से सीखता है.मूर्ख एक ही गलती बार बार दोहराते रहते हैं और उनसे कभी सीख नहीं लेते.
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 11: Knowledge is a burden if it robs you of innocence.Knowledge is a burden if it is not integrated into life.Knowledge is a burden if it doesn’t bring joy.Knowledge is a burden if it gives you an idea that you are wise.Knowledge is a burden if it doesn’t set you free.Knowledge is a burden if it makes you feel you are special.
In Hindi: ज्ञान बोझ है यदि वह आपके भोलेपन को छीनता है .ज्ञान बोझ है यदि वह आपके जीवन में एकीकृत नहीं है .ज्ञान बोझ है यदि वह प्रसन्नता नही लाता .ज्ञान बोझ है यदि वह आपको यह विचार देता है कि आप बुद्धिमान हैं . ज्ञान बोझ है यदि वह आपको स्वतंत्र नहीं करता .ज्ञान बोझ है यदि वह आपको यह प्रतीत कराता है कि आप विशेष हैं .
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 12: To love someone whom you like is insignificant.To love someone because they love you is of no consequence.To love someone whom you do not like means you have learned a lesson in life.To love someone who blames you for no reason shows that you have learned the art of living.
In Hindi: किसी ऐसे से प्रेम करना जिसे तुम चाहते हो नगण्य है किसी से इसलिए प्रेम करना क्योंकि वो तुमसे प्रेम करता है महत्त्वहीन है .किसी ऐसे से प्रेम करना जिसे तुम नहीं चाहते , मतलब तुमने जीवन का एक सबक सीख लिया है .किसी ऐसे से प्रेम करना जो बिना वजह तुम पर दोष मढ़े; दर्शाता है कि तुमने जीने की कला सीख ली है .
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 13: A poor man celebrates the New Year once a year. A rich man celebrates each day. But the richest man celebrates every moment.
In Hindi: एक निर्धन व्यक्ति नया साल वर्ष में एक बार मनाता है . एक धनाड्य व्यक्ति हर दिन . लेकिन जो सबसे समृद्ध होता है वह हर क्षण मनाता है .
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 14: Look into the motives behind your actions. Often you don’t go for things you really want.
In Hindi: अपने कार्य के पीछे की मंशा को देखो . अक्सर तुम उस चीज के लिए नहीं जाते जो तुम्हे सच में चाहिए .
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 15: If you do good for people, you are doing it out of your nature.
In Hindi: यदि तुम लोगों का भला करते हो , तुम अपनी प्रकृति की वजह से करते हो .
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 16: How far to heaven? Just open your eyes and look. You are in heaven.
In Hindi: स्वर्ग से कितना दूर ? बस अपनी आँखें खोलो और देखो . तुम स्वर्ग में हो .
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 17: You are Divine. You are part of me. I am part of you.
In Hindi: तुम दिव्य हो .तुम मेरा हिस्सा हो . मैं तुम्हारा हिस्सा हूँ .
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 18: You have been given the highest blessing, the most precious knowledge on this planet. You are the Divine Self; you are part of the Self. Walk with that confidence. It is not arrogance. It is, again, Love.
In Hindi: तुम्हे सर्वोच्च आशीर्वाद दिया गया है , इस गृह का सबसे अनमोल ज्ञान दिया गया है . तुम दिव्य हो ; तुम परमात्मा का हिस्सा हो . विश्वास के साथ बढ़ो . यह अहंकार नहीं है . यह पुनः : प्रेम है .
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 19: Your mind is trying to find an escape and does not want to rise to that level to which the master is trying to raise you, trying to pull you up.
In Hindi: तुम्हारा मस्तिष्क भागने की सोच रहा है और उस अस्तर पर जाने का प्रयास नहीं कर रहा है जहाँ गुरु ले जाना चाहते हैं , तुम्हे उठाना चाहते हैं .
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 20: Want, or desire, arises when you are not happy. Have you seen this? When you are very happy then there is contentment. Contentment means no want.
In Hindi: चाहत , या इच्छा तब पैदा होती है जब आप खुश नहीं होते . क्या आपने देखा है ? जब आप बहुत खुश होते हैं तब संतोष होता है . संतोष का अर्थ है कोई इच्छा ना होना .
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 21: Want is always hanging on to the I. When the I itself is dissolving, want also dissolves, disappears.
In Hindi: इच्छा हमेशा मैं पर लटकती रहती है . जब स्वयं मैं लुप्त हो रहा हो , इच्छा भी समाप्त हो जाती है , ओझल हो जाती है .
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 22: Behind everything is your ego: I, I, I, I. But in seva there is no I, because it has to be done for someone else.
In Hindi: हर एक चीज के पीछे तुम्हारा अहंकार है : मैं , मैं , मैं , मैं . लेकिन सेवा में कोई मैं नहीं है , क्योंकि यह किसी और के लिए करनी होती है .
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 23: Much energy is wasted in trying to charm others. And in wanting to charm – I tell you, the opposite happens.
In Hindi: दूसरों को आकर्षित करने में काफी उर्जा बर्वाद होती है . और दूसरों को आकर्षित करने की चाहत में – मैं बताता हूँ , विपरीत होता है .
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 24: So what if somebody recognizes you: Oh, you are a wonderful person. So what? In that person’s mind that thought came and went. It is also finished. That mind has gone. Maybe they keep an attraction for you for some days, some months, so what? That also goes it also goes.
In Hindi: तो क्या अगर कोई तुम्हे पहचानता है : ओह, तुम एक शानदार व्यक्ति हो . तो क्या ? उस व्यक्ति के दिमाग में वो विचार आया और गया . वह भी ख़त्म हो गया . वो विचार चला गया . हो सकता है कि कुछ दिन , कुछ महीने वो तुम्हारे प्रति आकर्षित रहे , तो क्या ? वो भी चला जाता है , ये भी चला जाता है .
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 25: By self-study, by observing, by being hollow and empty, you become a channel – you become a part of the Divine. You are able to feel the presence of the Divinity. All the different angels and devas, all these different forms of our consciousness, start blossoming.
In Hindi: स्वयं अध्यन कर के , देख कर , खोखले और खली होकर , तुम एक माध्यम बन जाते हो – तुम परमात्मा का अंश बन जाते हो . तुम देवत्त्व की उपस्थिति को महसूस कर सकते हो . सभी स्वर्गदूत और देवता , हमारी चेतना के ये विभिन्न रूप खिलने लगते हैं .
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
Quote 26: Some feeling came into you, unpleasant feeling, and you said, Should not come, it should not come! Doing that, you are resisting it. When you resist, it persists. Just observe. See, Oh! Go deep into it. Dance; stand up on your feet and dance. Be intoxicated; move intoxicated.
In Hindi: तुम्हारे अन्दर कोई भावना आई , अप्रिय भावना , और तुमने कहा , नहीं आणि चाहिए , ये फिर से नहीं आनी चाहिए . ऐसा करके तुम उसका विरोध कर रहे हो .जब तुम विरोध करते हो , वो कायम रहती है . बस देखो , ओह ! उसकी गहराई में जाओ . नाचो ; अपने पैरों पर खड़े हो और नाचो . मस्ती में रहो ; मस्ती में चलो .
Sri Sri Ravi Shankar श्री श्री रवि शंकर
इन महापुरुषों के अनमोल विचारों को भी ज़रूर पढ़ें :
Life Changing Quotes पढ़े के लिए यहाँ क्लिक करें
Note: Despite taking utmost care there could be some mistakes in Hindi Translation of Sri Sri Ravi Shankar’s Quotes.
निवेदन: कृपया अपने comments के मध्यम से बताएं कि Sri Sri Ravishankar’s Quotes का हिंदी अनुवाद आपको कैसा लगा.
Nathuram mhatre says
charan sparsh guruji.
yogesh jasabhati says
Jai gurudev ,, guruji aap k vichar bahut aache lage
Bhoye yogeshvri says
Jai guru dev . Thank you .aapake vichar muje bahut pashad.thank you. Thank you. Thank you.
sumit mishra says
Charan sparsh “guru ji”
Jyoti shrivastava says
I am a big big deciple of yours.Whenever I read ur statements i Use. to inspire which makes me think differently.Thanks a lottttt .sir