Dear Friends,
14th June 2012 को AchhiKhabar.Com ने एक नया milestone achieve किया. पहली बार AKC का एक दिन का page views 15000 cross कर गया. इस मौके पर मैं आप सभी readers का wholeheartedly THANKS करता हूँ. 🙂
Thank you very much, it would not have been possible without your support for AchhiKhabar.Com. Thanks to all those people who have taken AchhiKhabar.Com’s Email Subscription and liked it’s Facebook Fan Page.
Here is the screen shot from Google Analytics
लगभग पांच महीने पहले मैंने आपके साथ 5000 page views in a day achieve करने की ख़ुशी share की थी.यानि इन पांच महीनो में AKC का page views 3 times हो गया है. I think it is a decent growth.:)
और इसे achieve करने में दो चीजों का बहुत बड़ा योगदान रहा है:
पहला, Google Search Engine, AKC पर सबसे अधिक लोग Google द्वारा भेजे जाते हैं, लगभग हर दिन 3000 से अधिक विसिट्स सिर्फ गूगल के through होती हैं. और दूसरा, Word of Mouth, AKC के readers generally इसके बारे में और लोगों से बताते हैं. इस वजह से बहुत सारे लोग इस ब्लॉग के बारे में जान पाते हैं और फिर वो भी regular reader बन जाते हैं.
दोस्तों , पिछली बार की तरह इस बार भी मैं इस ख़ुशी के मौके पर कुछ लोगों के नाम लेना चाहूँगा.ये वो लोग हैं जो AKC को regularly support करते आ रहे हैं.
Thanks to my friends Chandan, Sidharth,Shikha ,Praveen ji,Sameer Jumnani and Khilesh for always being been there with their love and support for AKC.
Thanks to ,Rajni Sadana ji,Pooja Arora,Anita Sharma Ji, and Dr. Neeraj Yadav for sharing their wonderful write-ups in the recent past.
Special thanks to my wife Padmaja , उनके support के बिना तो इस बारे में सोचना भी मुश्किल है. और अब तो मैं जो भी लेख लिखता हूँ पहले उन्हें सुनाता हूँ, इससे कई सारी गलतियाँ पहले ही पकड़ में आ जाती हैं और मैं सुधार कर लेता हूँ. Thanks dear. 🙂
Please keep supporting AKC
ONCE AGAIN THANKS A LOT
🙂
———————————————————————————
Note: Page Views का मतलब है कि कितनी बार pages/posts देखे गये. 15000 Page Views a day का अर्थ हुआ कि एक दिन में AchhiKhabar.Com की posts को 15000 बार पढ़ा गया.
fazeelfaheem says
mubarka mubarka