दिल की सुनने में आने वाले 7 challenges !
Challenges in Following Your Heart or Passion in Hindi
हम अक्सर सुनते हैं कि हमें अपने दिल की सुननी चाहिए …जिस काम में मन लगे वो करना चाहिए …अपने passion को follow करना चाहिए …, उसी को अपना career बनाना चाहिए …etc. ये बातें बिलकुल सही हैं, मैंने खुद भी अपने कुछ articles में इन चीजों पर जोर दिया है, पर एक सच ये भी है कि हममे से ज्यादातर लोग ऐसा नहीं करते. तो सवाल उठता है कि क्यों ज्यादातर लोग लाइफ में जो आसानी से मिल जाता है उसे ही अपनी किस्मत मान लेते हैं और बस यूँही सस्ते में अपनी ज़िन्दगी बिता देते हैं ?
ऐसा शायद इसलिए होता है क्योंकि दिल की सुनना आसान नहीं होता …इसमें कई challenges आते हैं, और आज मैं ऐसे ही कुछ challenges के बारे में आपसे अपनी thoughts share कर रहा हूँ . इन्हें share करने का मेरा motive ये है कि यदि आप उनमे से हैं जो अपने सपनो को पूरा करने में लगे हैं या future में लगने वाले हैं तो इन challenges से घबराएं नहीं …आप अकेले इनका सामना नहीं कर रहे हैं …आपकी gene का हर आदमी more or less in challenges को face करता है, कुछ इनके आगे निकल जाते हैं तो कुछ हार मान लेते हैं. अब ये आप पर depend करता है कि आप क्या करते हैं!!!
तो आइये जानते हैं इन 7 challenges को :
1) Society का opposition:
यदि आपका passion लीक से हटकर हो तो आप को समाज के विरोध के लिए तैयार रहना चाहिए . सबसे ज्यादा opposition तो आपकी family से ही हो सकता है …क्योंकि वही आपकी सबसे अधिक चिंता करते हैं . ख़ास तौर पर middle class families जहाँ job को ही सबसे safe माना जाता है वहां यदि आप कुछ entrepreneurial करने का सोचते हैं तो family आपके खिलाफ हो जाती है .
उनका विरोध human nature के इस fact को दर्शाता है कि हम unknown या कुछ नए को accept करने से डरते हैं ….पर जब आप अपने काम में लगे रहते हैं तो धीरे धीरे वही लोग आपकी मदद में सामने आ जाते हैं . इसलिए इस initial opposition को part of process समझें और इससे घबराये नहीं . जहाँ तक हो सके बस अपनी family को confidence में लेने का प्रयास करें, बाकियों का तो सोचे भी नहीं .
2) दोस्त आगे निकल जाते हैं:
सभी का अपना -अपना friend circle होता है, मौज – मस्ती होती है .. exam की tension होती है … हम बड़े होते हैं और फिर ज़िन्दगी की so called race में लग जाते हैं …..ज्यादातर लोग conventional wisdom अपनाते हुए, doctor,engineer, सरकारी नौकरी …etc के चक्कर में लग जाते हैं और देर -सबेर इसमें कामयाब भी हो जाते हैं .
अगर सचमुच आप दिल से यही करना चाहते थे तो इसमें कोई बुराई नहीं है ….दिल की सुनना हमेशा ….singer, cricketer या actor बनना ही नहीं होता ….ये Engineer, doctor बन कर देश की सेवा करना भी हो सकता है . और एक दूसरे case में भी यह करना सही है – जब आप clear नहीं होते की आप दरअसल life में करना क्या चाहते हैं, तो भी आप यही रास्ता चुन सकते हैं ..इसमें कम से कम आप financially secure रहेंगे, जो कि बेहद ज़रूरी है .
Challenge तब आता है जब आप अपने life goals को लेकर clear होते हैं, और अपने रास्ते पर निकल पड़ते हैं . और ऐसा life की किसी भी stage में हो सकता है, पहले हो जाता है तो ठीक है, पर अधिकतर ये clarity थोड़ी देर से आती है इसलिए जब आप इस दिशा में बढ़ते हैं तो आप पाते हैं कि अभी आपने शुरुआत भर की है और आपके बाकी दोस्त conventional path follow करते हुए एक well- settled life ( society की नज़र में ) की तरफ बढ़ चुके हैं .
यहाँ आपको थोड़ी उलझन हो सकती है, आपके मन में doubt आ सकता है कि आप ही की उम्र के लोग इतने पैसे कमा रहे हैं और आप अभी struggle ही कर रहे हैं …..ऐसा लग सकता है कि आप कहीं गलती तो नहीं कर रहे हैं, और यहीं पर आपको डंटे रहना है .
अपने काम में believe करिए, इन distractions की life बहुत छोटी होती है, अगर आप सचमुच अपने काम को लेकर passionate हैं तो आप जल्द ही इनसे पार पा लेंगे . जब अमिताभ बच्चन को 27-28 साल की उम्र में पहली बार फिल्मो में ब्रेक मिला था तो उस वक़्त तक उनके भी बहुत सारे classmates अच्छी नौकरियों में settle हो चुके थे, ऐसे में उनके भी अन्दर सवाल उठे होंगे, पर उन्होंने उन distractions को खुद पर हावी नहीं होने दिया और इतने महान अभिनेता बने .
आप भी औरों के आगे निकलने से परेशान मत होइए, ….लम्बी race के घोड़े शुरू में धीमे-धीमे ही दौड़ते हैं .
3) सफलता के लिए लम्बा इंतज़ार:
कई बार लोग कामयाबी के बहुत करीब पहुच कर हार मान लेते हैं . आपको ध्यान देना होगा कि आप अपने काम को अंजाम तक पहुचाएं, किसी भी काम को करने में time तो लगता ही है और जब काम बड़ा हो तो समय भी बड़ा लगता है .
Kentucky Fried Chicken (KFC) के founder Colonel Sanders ने जब अपनी business idea के लिए लोगों को convince करना चाहा तो उन्हें हज़ार से भी अधिक बार ना सुननी पड़ी. वह अपनी कार में एक शहर से दूसरे शहर घूमते रहे और restaurant मालिकों से मिलते रहे, और इस दौरान कई बार उन्हें अपनी कार में ही सोना पड़ता था. पर इतनी ना सुनने के बाद भी उन्हें अपनी चिकन बनाने की secret recipe पर यकीन था और देर से ही सही पर उन्हें सफलता मिली और आज KFC दुनिया भर में एक successful brand के रूप में जाना जाता है.
4) आपके दिल का काम financially rewarding ….नहीं भी हो सकता है:
May be आप जिस चीज को लेकर passionate हैं वो आपको satisfaction तो दे पर उतने पैसे ना दे . For example आप as a social activist काम करना चाहते हों, या किसी NGO के लिए अपना time देना चाहते हों . तो ऐसे में आपको पहले से अपना mind make-up कर के रखना होगा कि आप वो पा रहे हैं जो पैसे से नहीं पाया जा सकता और इसी सोच के साथ आपको अपने काम में लगे रहना होता है .
यहाँ मैं एक चीज ज़रूर कहना चाहूँगा कि ऐसी fields में भी जब आप fully involved हो कर काम करते हैं तो देर -सबेर आपको financially भी इसका reward मिलता है, आप निःस्वार्थ भाव से अपने काम में लगे रहिये आपका काम ही आपका reward है .
5) Boredom:
ऐसा भी होता है कि आप जिस चीज को करना बहुत अधिक पसंद करते हैं उसी को करने में बोरीयत होने लगे, ऐसे में आपको ये नहीं सोचना चाहिए कि आपका passion ख़तम हो गया है बल्कि अपने काम को interesting बनाने के लिए नए तरीके और ideas खोजने चाहिए . कुछ दिन में खुद -बखुद boredom ख़तम हो जायेगा और आप फिर से उसी जोशो -जूनून के साथ अपने dream को pursue कर पायेंगे .
इतना ध्यान रखिये कि अपने दिल की सुनने वाला हर एक सफल व्यक्ति कभी ना कभी इस phase से गुजरता है इसलिए अगर आप भी इस phase से गुजरें तो just be relaxed….ये भी सफलता के मार्ग में आने वाले एक पड़ाव भर है .
6) Focus loose करना:
I think ये सबसे बड़ा challenge है जो ज्यादातर सपनो को पूरा नहीं होने देता . मेरी तरह आपने भी कई बार लोगों को यह कहते सुना होगा कि , “ Well begun is half done….पहला step लेना ही सबसे कठिन है उसके बाद सब हो जाता है ….etc” पर मुझे लगता है कि पहला step लेना आसान है, आप कोई भी काम कुछ effort डाल कर शुरू कर सकते हैं …कठिन तो उसे पूरा करना है, उसमे सफलता पाना है.
होता क्या है कि आप पूरी energy के साथ अपने दिल के कहे रास्ते पर बढ़ते हैं , पर कुछ दूर जाने के बाद ही आपको कई नए alternatives दिखने लगते हैं ….आपके मन में आने लगता है कि शायद ये काम छोड़ कर वो करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा … फिर आप जो कर रहे होते हैं उसमे आपका focus कम होने लगता है …आप दूसरी idea की तरफ attract होने लगते हैं …और ऐसा करने से आप जो कर रहे होते हैं उसमे भी आप अपना 100% नहीं दे पाते हैं and ultimately success से दूर रह जाते हैं . इसलिए ज़रूरी है कि आप अपने आगाज़ को अंजाम तक पहुंचाएं, बीच में अपना focus ना loose करें .
स्वामी विवेकानंद ने भी सफल होने के लिए यही मन्त्र दिया है-
एक विचार लो . उस विचार को अपना जीवन बना लो – उसके बारे में सोचो उसके सपने देखो, उस विचार को जियो . अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, शरीर के हर हिस्से को उस विचार में डूब जाने दो, और बाकी सभी विचार को किनारे रख दो . यही सफल होने का तरीका है.
- Must Read: सफलता के लिए ज़रूरी है Focus!
7) आपको ये पता चलना कि आप जो कर रहे हैं वो आपका passion नहीं है:
Shockingggg !!! लेकिन ये एक बहुत ही common scenario है, भले ही आप खुद इसे accept करने से कतराएं .
हर दिन हर पल हम बदल रहे हैं, हम तब तक अपनी true liking नहीं जान पाते जब तक हम उस काम को practically कर के नहीं देखते . हम कोई article पढ़ के, कोई program देख के, किसी दोस्त के influence में, या किसी और वजह से किसी काम को अपना passion समझ लेते हैं और उसे करना शुरू करते हैं पर कुछ दिनों बाद ही हम उस काम से उबने लगते हैं, to the extent that हम उसे करना ही नहीं चाहते . यह कुछ कुछ Boredom जैसा ही है पर ये boredom का बहुत बड़ा और बिगड़ा हुआ रूप है जिसमे आप धीरे -धीरे उस काम को ना करने के excuses खोजने लगते हैं .
जब ऐसा हो तो क्या करें ? Simple, अपने नए passion की तालाश शुरू करें, और उसे भी practically apply करके देखें, और अगर इस बार भी आपको लगे कि ये आपके दिल की आवाज़ नहीं है तो फिर अपने असली जूनून को खोजने में जुट जाएं . ये जीवन भर बेमन का काम करने से अच्छा है कि देर से ही सही पर आप अपना passion खोज पाएं, और जब तक आपको यह नहीं मिलता तब तक खुद को financially support करने के लिए कुछ और भी करते रहे, may be a 9 to 5 job…tuition पढ़ाना …family business….etc, पर अपने passion की तालाश को रोकें नहीं …उसे खोज निकालें …एक दिन यही खोज आपको mediocre life से निकाल कर superior life की तरफ ले जायेगी.
Friends, तो ये थे वो सात challenges जो आमतौर पर आपको दिल की आवाज़ सुनने में face करने पड़ सकते हैं, पर ध्यान रहे कि ये कोई comprehensive list नहीं है , इसके आलावा भी कई और challenges हैं जो आपके सामने आ सकते हैं , जैसे कि पैसों की कमी, परिवार की जिम्मेदारी, etc. पर इन सब के बावजूद passionate लोग वो सब कुछ कर गुजरते हैं जो वो करना चाहते हैं ….आप भी इन challenges की वजह से अपने जोश को ठंढा मत पड़ने दीजिये और अपने dreams को reality बना कर दिखाइए, तभी जीने का असली मजा है .
All the best 🙂
Watch YouTube Version
पर्सनल डेवलपमेंट के इन लेखों को भी पढ़ें:
- कैसे बढाएं अपनी dream life की तरफ अपने कदम ?
- कैसे सीखें अंग्रेजी बोलना ? 12 Ideas
- Motivated हों या Demotivated काम होना चाहिए !
- ज़िन्दगी देती नहीं लौटाती है!
- वो सोचो जो चाहते हो वो नहीं जो नहीं चाहते हो !
———
निवेदन : यदि यह लेख आपके लिए लाभप्रद रहा हो तो कृपया कृपया comment के माध्यम से मुझे बताएं. और इसे अपने Facebook friends के साथ ज़रूर share करें .
alok ranjan says
Very good tips for success in life
सूर्यकांत साध says
आदरणीय।
सबसे पहले तो आपको सादर आभार,डेली बेसिस पर इतनी अच्छी पोस्ट शेयर करने के लिए।
आपके मेल का रोज़ इंतज़ार रहता है,लेकिन व्यस्तता के चलते रिप्लाय नहीं कर पा रहा था। आज की पोस्ट पढ़ कर खुद को रोक नहीं पाया।
मेरे पास भी कुछ मोटिवेशनल और इंस्प्रिरेशनल विचार है, जो मेरे वास्तविक जीवन से सीधे तौर पर जुड़े हैं,जल्द ही आपसे शेयर करूँगा।
Gopal Mishra says
Thanks
Raj Dixit says
गोपाल जी,
आपका यह लेख काबिले तारीफ है और अपनी दिल की बात सुनने के साथ साथ सफल कैसे हूँ इसबारे में हमारी आंखे खोलता है. आप बहुत लोगे के मार्गदर्शक है. आपका video चैनल देखा है उसपर आप वेबसाइट के लेखो को AV से प्रस्तुत करते है. मेरे दिमाग में एक विचार आया आपके लिए की साथ में एक motivational Youtube channel भी स्टार्ट करिए. हम उसे भी देखेंगे.
इस नादानी के लिए माफ़ी.
Asween says
Sahi kahaa aapne sir sflta ki raahme chahe kitni bhi rukavte kyo n aaye hume rukna nahi chahiye,hume hmesha aage badhte rehna chahiye,kyuki mud mud kar deknhne wale log kabhi aage nahi badh pate,hume 1 baat yaad rkhni chahiye ki ‘success comes from failure to failure’
Deepak says
Really amazing and true experience reflect in above 7 things.
Shaik rejaul Hosen says
माननीय गोपाल मिश्रा जी
कीया मै आपका इस पोस्ट को आपने ब्लॉग मे बंगाली मे ट्रान्सलेट कर सासकता हुं।
कृपया जबाब दिजियेगा।
धन्यवाद!
Gopal Mishra says
जी हाँ आप कर सकते हैं, बस पोस्ट की शुरुआत में जिस पोस्ट को ट्रांसलेट कर रहे हों उसका लिंक दे दीजियेगा.
Pravin says
Gopal ji boredom dur karne ke liye aur deep me please bato thanks
samraat says
that’s amazing guidelines
thenQ VERY MUCH
v says
virendra pradhan thanks bhut accha motivetion hai me apni zindgi me lane ka prayas karuga
Jawalkote Stej says
Thanks for the challenges needs to face to become successful in our own way.
Thank you so much. Yes you r motivation gives too high inspiration for those who want to create their own world.
dipanshi says
Mere sath bhi yhi prob hui..mera passion h rj banna..or maine radio show bhi kiya h..pr sath hi maine show hosting ka bhi kaam shuru kiya.or mujhe bahut bada event bhi host karne ko mila pehli bar…pr main achroning karte time itna ghabra gyi..ki mera impression us event me kharab pad gya..ab us chiz se bahar nhi nikal pa rhi hu.or ab next show host karne ki himmat hi nhi juta pa rhi hu..apne passion ko lekar doubts ho rhe h..
Gopal Mishra says
koi aisa safal insaan bataiye jo kabhi asafal nahi hua! Come on…aap kar sakte hain…apne dar ko haraiye…jis cheej se dar lage use itni baar kijiye ki wo khud aapse darne lage!
sandhya says
good advice really.