
जिन खोजा तिन पाइया, गहरे पानी पैठ,
मैं बपुरा बूडन डरा, रहा किनारे बैठ।
कबीर दास जी के दोहे
दुःख में सुमिरन सब करे सुख में करै न कोय।
जो सुख में सुमिरन करे दुःख काहे को होय ॥
अर्थ : कबीर दास जी कहते हैं कि दुःख के समय सभी भगवान् को याद करते हैं पर सुख में कोई नहीं करता। यदि सुख में भी भगवान् को याद किया जाए तो दुःख हो ही क्यों !
—
साईं इतना दीजिये, जा मे कुटुम समाय ।
मैं भी भूखा न रहूँ, साधु ना भूखा जाय ॥
अर्थ : कबीर दस जी कहते हैं कि परमात्मा तुम मुझे इतना दो कि जिसमे बस मेरा गुजरा चल जाये , मैं खुद भी अपना पेट पाल सकूँ और आने वाले मेहमानो को भी भोजन करा सकूँ।
—
काल करे सो आज कर, आज करे सो अब ।
पल में प्रलय होएगी,बहुरि करेगा कब ॥
अर्थ : कबीर दास जी समय की महत्ता बताते हुए कहते हैं कि जो कल करना है उसे आज करो और और जो आज करना है उसे अभी करो , कुछ ही समय में जीवन ख़त्म हो जायेगा फिर तुम क्या कर पाओगे !!
—
लूट सके तो लूट ले,राम नाम की लूट ।
पाछे फिर पछ्ताओगे,प्राण जाहि जब छूट ॥
अर्थ : कबीर दस जी कहते हैं कि अभी राम नाम की लूट मची है , अभी तुम भगवान् का जितना नाम लेना चाहो ले लो नहीं तो समय निकल जाने पर, अर्थात मर जाने के बाद पछताओगे कि मैंने तब राम भगवान् की पूजा क्यों नहीं की ।
Watch कबीर दास के दोहे Part 2 on YouTube
—
——-कबीर दास जी के दोहे Part 1——
——-रहीम दास जी के दोहे———-
——–संत कबीर दास जीवनी———
——गोस्वामी तुलसीदास जी के दोहे——-
—— कबीर दास जी के 25 प्रसिद्द दोहे —–
निवेदन: कृपया अपने comments के मध्यम से बताएं कि कबीर दास जी के दोहों का यह संकलन आपको कैसा लगा .
Kabir Ji k Sadhu k ang dohe upload kijye please
Sabse aache dohe ha
Best dohe self realization hota hai
Kabir ke raste par jivan sudhar Jaya hai
I miss you kabirdaas ji
Kabir das ji ke dhohe meaningful and interesting hote hai
Aap log bhi dohe padhte ho….dekh ke achha laga koi to aaj bhi Jo…achhe rah par chalne ki koshish kar raha hai….bhagwan aap sabhi ko khush rakhe
Very very meaningful and interesting dohe
Unki aawaaj phli aur akhiri kiran hii parmatma ki jinke saamnne ved feeke hii puran aur kuran do koni k hii…ssatya ka seedha sandesh..pakhand par seedhi chot..
कबीर साहेब जी के दोहे बहुत अच्छे दोहे है ये इंसान को इंसानियत का अहसास कराते ह और बताते है कि इंसानियत क्या है
Kabir is God
वेदों में, कुरान शरीफ़ में, बाईबल में प्रमाण है कि कबीर साहिब ही पूर्ण परमात्मा है।
Kabir das ke dohe is the best dohe for all