Ratan Tata Quotes in Hindi
रतन टाटा के अनमोल विचार
Salt से Software तक का निर्माण करने वाली Tata Company भारत में ही नहीं पूरे विश्व में जानी जाती है। और इसकी कामयाबी का श्रेय बहुत हद तक Ratan Tata को जाता है।
2o सालों से अधिक टाटा के चेयरमैन रहे रतन टाटा भारतीय उद्द्योग जगत में एक लिविंग लीजेंड की तरह देखे जाते हैं, आइये आज हम उनके कुछ अनमोल विचारों को जानते हैं:
- Related: प्लेट में खाना छोड़ने से पहले Ratan Tata का ये संदेश ज़रूर पढ़ें! (लगभग 5000 Facebook Likes वाली ये पोस्ट ज़रूर पढ़ें)
Name | Ratan Naval Tata / रतन नवल टाटा |
Born | 28 December 1937 (age 78)
Surat, British India |
Occupation | Businessman, Philanthropist |
Nationality | Indian |
Achievement | Was chairman of Tata Group, from 1991–2012. Launched Nano, the world’s cheapest car. Won Padma Vibhushan (2008),Padma Bhushan (2000),HonFREng |
रतन टाटा के बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स
Quote 1: I don’t believe in taking right decisions. I take decisions and then make them right.
In Hindi: मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही साबित कर देता हूँ।
Ratan Tata रतन टाटा
Quote 2: If you want to walk fast, walk alone. But if you want to walk far, walk together.
In Hindi: अगर आप तेजी से चलना चाहते हैं तो अकेले चलिए। लेकिन अगर आप दूर तक चलना चाहते हैं तो साथ मिलकर चलिए।
Ratan Tata रतन टाटा
Quote 3: Ups and downs in life are very important to keep us going, because a straight line even in an ECG means we are not alive
In Hindi: आगे बढ़ने के लिए जीवन में उतर-चढ़ाव बहुत ज़रूरी हैं, क्योंकि ईसीजी में भी एक सीधी लाइन का मतलब होता है कि हम जिंदा नहीं हैं।
Ratan Tata रतन टाटा
Quote 4: Power and wealth are not two of my main stakes.
In Hindi: सत्ता और धन मेरे दो प्रमुख सिद्धांत नहीं हैं।
Ratan Tata रतन टाटा
Quote 5: I have two or three cars that I like, but today, Ferrari would be the best car I have driven in terms of being an impressive car.
In Hindi: मेरे पास दो या तीन कारें हैं जो मुझे पसंद हैं, लेकिन आज, प्रभावशाली होने के मामले फेरारी सबसे अच्छी कार है जो मैंने चलाई है।
Ratan Tata रतन टाटा
Quote 6: I will certainly not join politics. I would like to be remembered as a clean businessman who has not partaken in any twists and turns beneath the surface, and one who has been reasonably successful.
In Hindi: मैं निश्चित रूप से राजनीति में नहीं शामिल होऊंगा। मैं एक साफ़-सुथरे बिजनेसमैन के तौर पे याद किया जाना पसंद करूँगा, जिसने सतह के नीचे की गतिविधियों में हिस्सा ना लिया हो, और जो काफी सफल रहा हो।
Ratan Tata रतन टाटा
Quote 7: If it stands the test of public scrutiny, do it… if it doesn’t stand the test of public scrutiny then don’t do it.
In Hindi: यदि ये सार्वजानिक जांच की कसौटी पर खरा उतरता है तो इसे करो…अगर ये ये सार्वजानिक जांच की कसौटी पर खरा नहीं उतरता है तो इसे मत करो।
Ratan Tata रतन टाटा
Quote 8: The day I am not able to fly will be a sad day for me.
In Hindi: जिस दिन मैं उड़ान नहीं भर पाऊंगा, वो मेरे लिए एक दुखद दिन होगा।
Ratan Tata रतन टाटा
Quote 9: I have been constantly telling people to encourage people, to question the unquestioned and not to be ashamed to bring up new ideas, new processes to get things done.
In Hindi: मैं लगातार लोगों से लोगों को प्रोत्साहित करने, जिसपर सवाल न उठा हो उसपर सवाल उठाने, नए विचार सामने लाने में शर्मिंदा ना होने, और चीजों को करने के लिए नयी प्रक्रियाओं को बताने के लिए कहता रहा हूँ।
Ratan Tata रतन टाटा
Quote 10: I have always been very confident and very upbeat about the future potential of India. I think it is a great country with great potential.
In Hindi: मैं भारत के भविष्य की सम्भावनाओं के लेकर हमेशा बहुत कॉंफिडेंट और उत्साही रहा हूँ। मुझे लगता है ये एक महान क्षमता वाला महान देश है।
Ratan Tata रतन टाटा
Quote 11: There are many things that, if I have to relive, maybe I will do it another way. But I would not like to look back and think what I have not been able to.
In Hindi: ऐसी कई चीजें हैं, जो अगर मुझे दोबारा जीने के मौका मिले तो शायद मैं अलग ढंग से करूँगा। लेकिन मैं पीछे मुड़कर ये नहीं देखना चाहूँगा कि मैं क्या नहीं कर पाया।
Ratan Tata रतन टाटा
Quote 12: I followed someone who had very large shoes. He had very large shoes. Mr. J. R. D. Tata. He was a legend in the Indian business community. He had been at the helm of the Tata organization for 50 years. You were almost starting to think he was going to be there forever.
In Hindi: मैं उनके बाद आया जिनके शूज बहुत बड़े थे। उनके शूज बहुत बड़े थे। मिस्टर जे.आर.डी. टाटा भारतीय बिजनेस कम्युनिटी में लीजेंड थे। वो ५० सालों टाटा संगठन के शीर्ष पर बने रहे। आपने लगभग ये सोचना शुरू कर दिया था कि वो हमेशा के लिए रहेंगे।
Ratan Tata रतन टाटा
Quote 13: I would say that one of the things I wish I could do differently would be to be more outgoing.
In Hindi: मैं कहूँगा कि एक चीज जो मैं अलग ढंग से करना चाहता वो है और अधिक आउटगोइंग होना।
Ratan Tata रतन टाटा
Quote 14: None can destroy iron, but its own rust can! Likewise none can destroy a person, but its own mindset can!
In Hindi: कोई लोहे को नष्ट नहीं कर सकता, लेकिन उसकी अपनी जंग कर सकती है! उसी तरह कोई किसी इंसान को बर्बाद नहीं कर सकता, लेकिन उसकी अपनी मानसिकता कर सकती है।
Ratan Tata रतन टाटा
Quote 15: Business need to go beyond the interest of their companies to the communities they serve.
In Hindi: बिजनेस को अपनी कम्पनी के हितों से आगे बढ़कर उन समुदायों तक जाना चाहिए जिसे वे सर्व करते हैं।
Ratan Tata रतन टाटा
Quote 16: I admire people who are very successful. But if that success has been achieved through too much ruthlessness, then I may admire that person, but I can’t respect him.
In Hindi: मैं उन लोगों कि प्रशंसा करता हूँ जो बहुत सफल हैं। लेकिन अगर वो सफलता बहुत बेरहमी से हासिल की गयी है तो मैं उस व्यक्ति की प्रशंसा करता हूँ पर मैं उसकी इज्ज़त नहीं कर सकता।
Ratan Tata रतन टाटा
Quote 17: Take the stones people throw at you, and use them to build a monument
In Hindi: उन पत्थरों को उठाइए जो लोग आप पर फेंकते हैं और उनका इस्तेमाल कर के एक स्मारक खड़ी कर दीजिये।
Ratan Tata रतन टाटा
Quote 18: I came seriously close to getting married four times, and each time I backed off in fear or for one reason or another. Each occasion was different, but in hindsight when I look at the people involved, it wasn’t a bad thing what I did. I think it may have been more complex had the marriage taken place.
In Hindi: मैं चार बार शादी करने के बहुत करीब पहुँच गया था, और हर बार मैं किसी न किसी डर की वजह से पीछे हट गया। हर अवसर अलग था, लेकिन अब जब मैं इसमें शामिल लोगों को देखता हूँ, मैंने जो किया वो इतना बुरा नहीं था। मेरा मानना है, अगर शादी हो जाती तो ये और भी काम्प्लेक्स होता।
Ratan Tata रतन टाटा
Quote 19: I have also made this a point in our company: We need to stop taking baby steps and start thinking globally. It really seems to be helping.
In Hindi: मैंने हमारी कम्पनी में ये बात भी रखी है: हमें बेबी स्टेप्स लेना छोड़ना होगा और ग्लोबली सोचना शुरू करना होगा। ये सचमुच मददगार लग रहा है।
Ratan Tata रतन टाटा
Quote 20: One hundred years from now, I expect the Tatas to be much bigger than it is now. More importantly, I hope the Group comes to be regarded as being the best in India.. best in the manner in which we operate, best in the products we deliver, and best in our value systems and ethics. Having said that, I hope that a hundred years from now we will spread our wings far beyond India.
In Hindi: अब से सौ साल बाद, मैं टाटा ग्रुप को जितना वो अब है उससे कहीं बड़ा देखना चाहता हूँ। इससे भी ज़रूरी बात, मैं आशा करता हूँ कि ग्रुप को भारत में बेस्ट माना जाए.. जिस तरीके से हम ऑपरेट करते हैं उसमे बेस्ट, जो प्रोडक्ट्स हम देते हैं उसमे बेस्ट, और हमारे वैल्यू सिस्टम्स और एथिक्स में बेस्ट। इतना कहने के बाद, मैं आशा करता हूँ कि सौ साल बाद हम अपने पंख भारत से कहीं दूर तक फैला पायेंगे।
Ratan Tata रतन टाटा
Quote 21: The political system of the People’s Republic of China can make things easy. Decisions are made quickly and results come quickly, too. In our democracy [in India], on the other hand, such things are extremely difficult.
In Hindi: पीपल’स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना का पोलिटिकल सिस्टम चीजों को आसान बना सकता है। निर्णय तेजी से लिए जाते हैं और परिणाम भी जल्दी आते हैं। दूसरी तरफ, हमारे लोकतंत्र में [भारत में ], ऐसी चीजें बहुत कठिन हैं।
Ratan Tata रतन टाटा
रतन टाटा के बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स YouTube पर देखें
सफल ENTREPRENEURS के इन प्रेरक कथनों को भी ज़रूर पढ़ें :
- Bill Gates / बिल गेट्स
- Henry Ford / हेनरी फोर्ड
- Dheerubhai Ambani / धीरूभाई अंबानी
- Steve Jobs / स्टीव जाब्स
- Inspiring Quotes for Entrepreneurs / उद्यमियों के लिए प्रेरक कथन
प्रेरणादायक विचारों का विशाल संग्रह पढने के लिए यहाँ क्लिक करें
Note: Despite taking utmost care there could be some mistakes in Hindi Translation of Ratan Tata Quotes.
निवेदन: कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि Ratan Tata Quotes in Hindi का संग्रह आपको कैसा लगा.
Note: The collection of Ratan Tata Quotes in Hindi may be used to update your WhatsApp Status in Hindi.
khabri says
अति उत्तम पोस्ट है ,रतन टाटा भारत देश का गौरव है ,धन्यवाद
दीपक says
बहुत ही सुन्दर विचार हैं आप के रतन टाटा जी
somendra prakash tandon says
Ratan tata Ji I am a buinessman I read your success views I am also stock it’s of tata salt and tata tea in dehera dun UK I want to see you for blessing thsanks
Naveen sharma says
I m naveen sharma from delhi ratan tata ji is hardworking businessman in the world रतन टाटा जी आप मुझको आर्शीवाद दी जिये मैंबी आप की तरह एक कामहियब businesman बनु
Dilip Mehta says
It’s motivational thought of respected Ratan tata ji & also key of forwarding life of business men & youths