Tongue Twisters in Hindi / टंग ट्विस्टर्स
प्रिय मित्रों
आज हिंदी दिवस है। आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
किसी भी भाषा का सौन्दर्य उसमे प्रयोग किये गए शब्दों तथा वाक्यों द्वारा परिभाषित होता है। हिंदी वास्तव में एक सम्पूर्ण भाषा है जिसमे जहाँ एक तरफ क्लिष्ट शब्दों का समवेश है तो वहीँ दूसरी तरफ इसकी शब्दावली आम बोल-चाल में प्रयोग होने वाले हल्के-फुल्के शब्दों से भी भरी हुई है।
पिछले तीन सालों से मैं हिंदी दिवस के अवसर पर आपसे कोई न कोई रोचक पहेली साझा करता रहा हूँ।
(यदि आपने ये पहेलियाँ ना देखी हों तो ज़रूर देखें, इससे हन्दी भाषा पर आपकी पकड़ का पता चल जाएगा)
बीते हुए वर्षों में पूछी गयी हिंदी भाषा से सम्बंधित कुछ रोचक पहेलियाँ:
- मुहावरों और लोकोक्तियों की रोचक पहेली
- हिंदी के ऐसे शब्द खोजें जिन्हें अंग्रेजी में भी अपनाया गया है
- हिंदी दिवस पर परखें अपनी हिंदी – एक पहेली
- हिंदी दिवस पर बॉलीवुड की इस रोचक पहेली को बूझो तो जानें!
आज मैं आपसे पहेली तो नहीं पर इसी से कुछ मिलती-जुलती चीज शेयर कर रहा हूँ, जिसे हम टंग-ट्विस्टर्स कहते हैं।
टंग-ट्विस्टर्स क्या होते हैं? / Tongue Twisters in Hindi
टंग यानि जीभ और ट्विस्टर यानी मरोड़ने वाला। अगर दोनों को मिला दें तो टंग ट्विस्टर कुछ ऐसी चीज हुई जो आपकी जीभ को मरोड़ दे।
और इस काम को अंजाम देते हैं हमारी भाषा में प्रयोग होने वाले शब्द। जब शब्दों का जाल कुछ ऐसा बुना जाता है कि कोई उसे आसानी से ना बोल पाए तब एक टंग ट्विस्टर का जन्म होता है।
आम तौर पे इनका प्रयोग हंसी-मजाक और हल्के-फुल्के पलों के लिए किया जाता है। आप किसी पार्टी या फंक्शन में वहां मौजूद लोगों को इन्हें जल्दी-जल्दी बोलने का चैलेंज दे सकते हैं, और जो ये कमाल कर दिखाये उसे तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कुछ इनाम दे सकते हैं।
अंग्रेजी भाषा में भी टंग ट्विस्टर्स की भरमार है और
The sixth sick sheikh’s sixth sheep’s sick / द सिक्स्थ सिक शेख्स सिक्स्थ शीप्स सिक
को गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अंग्रेज़ी के सबसे कठिन टंग ट्विस्टर का खिताब मिला हुआ है।
खैर, हिंदी भाषा में भी जीभ मरोड़ने वाले टंग-ट्विस्टर्स की कमी नहीं है। आइये आज हम ऐसे ही कुछ tongue twisters पर नज़र डालते हैं-
Famous Tongue Twisters in Hindi
हिंदी भाषा के प्रसिद्ध टंग-ट्विस्टरर्स
1. कच्चा पापड़, पक्का पापड़ ( याराना फिल्म में अमिताभ बच्चन ने इसे फेमस बनाया था। )
—
2. समझ समझ के समझ को समझो, समझ समझना भी एक समझ है
समझ समझ के जो ना समझे मेरी समझ में वो ना समझ है
—
3. दूबे दुबई में डूब गया ( ये कुछ आसान है! 😉 )
—
4. पके पेड़ पर पका पपीता, पका पेड़ या पका पपीता
पके पेड़ को पकड़े पिंकू,पिंकू पकड़े पका पपीता
—
5. जो हँसे गा वो फंसे गा. जो फंसे गा वो हँसे गा .
—
6. मर हम भी गए मरहम के लिए, मरहम ना मिला
हम दम से गए, हमदम के लिए, हमदम न मिला
—
7. लपक बबुलिया लपक, अब ना लपकबे त लपकबे कब
—
8. डाली डाली पे नज़र डाली, किसी ने अच्छी डाली, किसी ने बुरी डाली,
जिस डाली पे मैंने नज़र डाली वही डाली किसी ने तोड़ डाली
—
9. चार कचरी कच्चे चाचा, चार कचरी पक्के
पक्की कचरी कच्चे चाचा, कच्ची कचरी पक्के
—
10. तोला राम ताला तोल के तेल में तुल गया,
तुला हुआ तोला ताले के तले हुए तेल में तला गया ( बाप रे! देख के भी पढना मुश्किल है 😈 )
—
11. खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती हैं खिड़कियां
खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह ( आमिर खान की फ़ना फिल्म के एक गाने में आप इसे देख सकते हैं)
—
12. जो जो को खोजो खोजो जोजो को
जो जोजो को ना खोजो तो खो जाए जोजो
—
13. डबल बबल गम बबल डबल ( ये तो “देखन में छोटन लगे, घाव करे गंभीर” वाला केस लगता है। 😀 )
—
कुछ टंग ट्विस्टर जो आज मैंने बनाये हैं:
14. मत हँस हँस मत, मत फंस फंस मत
—
15. टूट टूट कर कूट कूट कर ( जल्दी-जल्दी 10 बार बोलिये…बस देखने में आसान है 🙂
—
16. कच्ची रोटी खाके रोती, रोटी खाके कच्ची रोती
—
17. चार चोर चार छाते में चार अचार चाटे
चाट-चाट कर चार छाता चोर चुराकर भागे
—
18. शनिवार को सही समय पर शहद सही पहुंचाना
शाम समय पर शहद न पहुंचा साल भर शर्माना
—
19. ले नियम दे नियम दे नियम ले नियम ( बना तो लिए हैं, बोलना मुश्किल हो रहा है 🙂 )
—
20. तेंदुलकर प्रभाकर गावस्कर वेंगसरकर, वेंगसरकर गावस्कर प्रभाकर तेंदुलकर ( एक क्रिकेटरों के सम्मान में भी!)
—
Hindi Tongue Twisters Contributed by readers
21.चांदनी रात में चार चुड़ैल चुर्की पकड़ कर चुटुर चुटुर चना चबाये – Neeraj Agrahari
22. नीली रेल लाल रेल नीली रेल लाल रेल – Raj
23. कच्चा कचरा पक्का कचरा – Priyanshu
24. kala kabutar safed tarbuj , kala tarbuj safed kabutar – Priyanshu
———–
यदि आपके दिमाग में कुछ और टंग ट्विस्टर्स आ रहे हों तो कृपया कमेन्ट के द्वारा बताएं या [email protected] पर मुझे मेल करें। पसंद आने पर उन्हें यहाँ दी गयी सूचि में जोड़ दिया जाएगा।
Watch Tongue Twisters in Hindi on YouTube
सम्बंधित पोस्ट्स:
- मुहावरों और लोकोक्तियों की रोचक पहेली
- हिंदी के ऐसे शब्द खोजें जिन्हें अंग्रेजी में भी अपनाया गया है
- हिंदी दिवस पर परखें अपनी हिंदी – एक पहेली
- मुहावरे और लोकोक्तियों का विशाल संग्रह
- छोटी-छोटी हिंदी कहानियां जो आपकी ज़िन्दगी बदल सकती हैं!
दोस्तों, हिंदी दिवस के अवसर पर आपको ये (Tongue Twisters in Hindi) प्रस्तुति कैसी लगी? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, story, business idea या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Rakesh says
Amazing article keep up the good work