जय साईं राम
दोस्तों, मैं पिछले कई वर्षों से साईं बाबा की आराधना कर रहा हूँ और आज मैं जो कुछ भी हूँ वह साईं कृपा से ही हूँ. आज इस पोस्ट में मैं साईं बाबा के 5 अद्भुत चमत्कार शेयर कर रहा हूँ, जिनमे से आखिरी चमत्कार खुद मेरे साथ घटित हुआ है. तो आइये जानते हैं इन्हें:
साईं बाबा के चमत्कार / Sai Baba Miracles in Hindi
1. धरती से अंगारे और पानी निकालना
दो महीने से गायब अपनी घोड़ी को खोजते–खोजते चाँद पाटील एक आम के पेड़ के पास पहुंचे जहाँ एक फ़कीर चिलम तैयार कर रहा था.
फ़कीर के सिर पर एक कपड़ा बंधा हुआ था और वह फटी-पुरानी कफनी पहने हुए थे और उनके पास ही एक सटका (छोटा सा डंडा) और चिमटा रखा हुआ था.
वो फ़कीर कोई और नहीं साईं बाबा ही थे. उन्होंने पाटील को अपने करीब बुलाया और उसकी परेशानी पूछी.
सब सुनकर बाबा बोले-
“अरे जरा उधर नाले की तरफ भी देख लो…”
चाँद पाटील ने जब वहां घोड़ी को चरते देखा तो वे आश्चर्यचकित हो गए और समझ गए कि ये कोई मामूली फ़कीर नहीं है और वापस उनके पास पहुंचा तो देखा बाबा चिलम पीने की तैयारी कर रहे हैं.
लेकिन न उनके पास चिलम सुलगाने के लिए आग है और ना ही साफी गीला करने के लिए पानी है.
बाबा ने फ़ौरन चिमटा उठाया और जमीन में घुसेड़ कर एक धधकता अंगारा बाहर निकाल चिलम पर रख दिया…इसके बाद उन्होंने अपना सटका जमीन पर जोर से पटका वहां से पानी की धारा निकलने लगी जिससे उन्होंने साफी को भिगोया और चिलम को लपेट लिया.
फिर उहोने खुद भी चिलम पी और चाँद पाटील को भी दी. इस चमत्कार को देखकर पाटील की आंखें फटी की फटी रह गयीं और वे बाबा को अपने घर ले गए. बाद में इन्ही के साले के लड़के की बरात के साथ बाबा शिरडी पधारे और आजीवन वहीं रहे.
ज़रूर पढ़ें: साईं बाबा के अनमोल वचन
2. पानी के दिए जलाना | Sai Leela in Hindi
बाबा रोज भिक्षा में कुछ दुकानदारों से तेल मांग लाते और उनसे संध्या समय दिए जलाते. पर इस तरह रोज-रोज तेल देना दुकानदारों को अखरने लगा और उन्होंने मिल कर निश्चय किया कि आज से बाबा को कोई तेल नहीं देगा.
उस दिन किसी ने भी बाबा को एक बूँद तेल नहीं दिया… बाबा खाली हाथ मस्जिद लौटे और उनके पास जो बचाखुचा तेल था उसमे पानी मिला दिया और वे उस तेल मिश्रित जल को पी कर एक पात्र में उड़ेल दिया.
रात्रि में बाबा ने उसी पानी-मिश्रित तेल से दिए प्रज्वलित किये और हेमशा की तरह वह दिए रात भर जलते रहे. यह चमत्कार देख दुकानदारों को बड़ा पछतावा हुआ और उन्होंने बाबा से क्षमा मांग ली और आगे से सद्व्यवहार करने का वचन दिया.
3. मासूम की जीवन रक्षा | Sai Baba Ke Chamatkar
1910 में दीपावली के दिन बाबा धूनी के निकट बैठ आग ताप रहे थे और बीच-बीच में उसमे लकड़ी भी डालते जा रहे थे. पर एक बार अचानक ही उन्होंने लकड़ी की जगह अपना हाथ धूनी में डाल दिया. लपटें तेज थीं और बाबा का हाथ झुलस गया. यह देख भक्त बाबा की ओर लपके और उन्हें पीछे खींचा.
“बाबा, ये आपने क्या किया?”, एक भक्त ने पूछा.
बाबा बोले-
यहाँ से कुछ दूर एक लुहारिन अपने कमर में बच्चे को बाँध कर भट्टी जला रही थी कि तभी उसका शिशु फिसल कर भट्टी में गिर गया…मैंने तुरंत अपना हाथ डाला और बच्चे को भट्टी से बहार खींच लिया…और मुझे अपना हाथ जलने का कोई दुःख नहीं है बल्कि संतोष है कि एक मासूम का जीवन बच गया.
कहने की आवश्यकता नहीं कि बाबा के बचन सत्य थे और सचमुच कुछ दूरी पर यह घटना घटित हुई थी.
Sai Baba Stories in Hindi
4. बाबा की हांडी | साईं बाबा के चमत्कार
बाबा अन्न दान को बड़ा महत्त्व देते थे और अक्सर अपने हाथों से भोजन बना कर गरीब-असहायों तथा भक्तों को भोजन कराया करते थे.
इस काम के लिए उनके पास एक छोटी और एक बड़ी हांडी थी. मस्जिद के आंगन में बाबा अग्नि प्रज्ज्वलित कर उस पर हांडी चढ़ा देते और कभी मीठे चावल तो कभी दाल और मुटकुले बना लिया करते थे.
भोजन पकाते समय बाबा अपनी कफनी की बाहें ऊपर चढ़ा लेते और खौलती हुई हांडी में हाथ डाल कर उसे चारों ओर घुमाते थे. और ये बाबा का चमत्कार ही तो था कि ऐसा करने पर न उन्हें कोई पीड़ा होती थी और न हाथों पर जलने का कोई निशान ही दिखाई पड़ता था.
सचमुच साईं बाबा की लीलाओं का कोई अंत नहीं है और धन्य हैं वे भक्त जिन्हें सदा साईं चरणों का स्मरण बना रहता है.
5. मनचाही नौकरी मिलना (मेरे साथ हुआ चमत्कार)
मैं 2008-09 में Tata-AIG लाइफ इंश्योरेंश कंपनी, गोरखपुर में सेल्स की नौकरी करता था. शुरू में तो सब ठीक था पर बाद में उस जॉब में बहुत प्रेशर आ गया और मैं इंश्योरेंश छोड़ कर IT company में जाने की सोचने लगा.
बहुत समय से प्रयास करने के बाद भी कुछ नहीं हो रहा था. तभी मेरी वाइफ ने मुझे साईं व्रत करने की सलाह दी. मैंने नौ गुरुवार का व्रत शुरू किया आपको जानकार आश्चर्य होगा कि जिस समय मेरे पास HCL Technologies, Chennai से इंटरव्यू के लिए फ़ोन आया उस समय मैं साईं मंदिर में ही था.
Finally, उस कम्पनी में मेरा चयन as a Business Analyst ( Insurance Domain) में हो गया. और जल्द ही मुझे एक प्रोजेक्ट पर on-site (Finland) जाने का भी मौका मिला. साईं कृपा से कुछ ही समय में मेरी लाइफ एकदम से बदल गयी.
और ये भी आश्चर्य की बात है कि शायद मैं ही वो आखिरी बंदा था जो सेल्स की जॉब से एनालिस्ट की जॉब में लिया गया था वो भी विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा इंटरव्यू के माध्यम से. Казино Покердом работает в России официально, ведь получило лицензию. Но из-за того, что лицензия выдана комиссией Кюрасао, клуб может быть заблокирован на территории России. Чтобы избежать блокировки и запускать игры, можно воспользоваться специальным зеркалом. Его интерфейс и функционал не отличается от онлайн Pokerdom официальный сайт Россия. Но зеркало имеет другое доменное имя, поэтому гарантирует беспрепятственный доступ ко всем играм. С помощью этого сайта можно выполнять любые действия, а создавать профиль заново не придется. Игрок может войти в свою учетную запись с помощью привычного логина и пароля.
साईं बाबा के अनमोल वचन “श्रद्धा व सबूरी” यानी ईश्वर में आस्था रखना और सब्र रखना…यदि आप इसका पालन करेंगे तो बाबा आपकी समस्त इच्छाएं पूर्ण कर देंगे.
बाबा कहते भी तो हैं —
मेरी शरण आ खाली जाये , हो तो कोई मुझे बताये
सचमुच साईं बाबा हम सभी के लिए एक वरदान स्वरुप हैं आइये हम बारम्बार उनकी लीलाओं का श्रवण करें और उनकी कृपा प्राप्त करें.
——–
इस पोस्ट का Youtube Version देखें और पसंद आने पर कृपया हमारा चैनल सब्सक्राइब करें
इन्हें भी पढ़ें:
- 7 बेहद रोचक व शिक्षाप्रद पौराणिक कथाएँ
- महाभारत रामायण से जुड़ी शाप की 6 कहानियाँ
- माँ दुर्गा से जुड़े 5 बेहद रोचक व भक्तिपूर्ण प्रेरक प्रसंग
- साधु की सीख
- कृष्णा, बलराम और राक्षस
साईं बाबा के चमत्कारों का यह संग्रह आपको कैसा लगा? और क्या आपके साथ भी कभी कोई ऐसा चमत्कार हुआ है? कृपया कमेंट्स के माध्यम से अपने विचार साझा करें.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
dinesh gupta says
jai ho sai nath maharaj ki