Reasons For Weight Gain in Hindi
यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो अपने बढ़ते हुए वज़न को ले के परेशान हैं तो जाहिर कि आप इसकी वजहों को जानने में interested होंगे.और यदि आप इस असमंजस में हैं कि आपका वज़न सही है या नहीं तो कृपया इस पढ़ें : कैसे जानें आपका वज़न सही है या नहीं ?
Weight बढ़ने का विज्ञान बड़ा सीदा-साधा है. यदि आप खाने-पीने के रूप में जितनी Calories ले रहे हैं उतनी burn नहीं करेंगे तो आपका weight बढ़ना तय है. दरअसल बची हुई Calorie ही हमारे शरीर में fat के रूप में इकठ्ठा हो जाती है और हमारा वज़न बढ़ जाता है.
यहाँ मैं आपके साथ Weight बढ़ने के टॉप-टेन कारण share करूँगा:
वज़न बढ़ने के 10 प्रमुख कारण
1. खान–पान : Weight बढ़ने का सबसे प्रमुख कारण होता है हमारा खान-पान. यदि हमारे खाने में कैलोरी की मात्र अधिक होगी तो वज़न बढ़ने के chances ज्यादा हो जाते हैं. अधिक तला-भुना , fast-food, देशी घी, cold-drink आदि पीने से शरीर में ज़रुरत से ज्यादा calories इकठ्ठा हो जाती हैं जिसे हम बिना extra effort के burn नहीं कर पाते और नतीजा हमारे बढे हुए वज़न के रूप में दिखाई देता है. यदि आप इस बात की जानकारी रखें कि आपके शरीर को हर दिन कितने कैलोरी की आवश्यकता है और उतना ही consume करें तो आपका weight नहीं बढेगा.
2. Inactive होना : अगर आपकी दिनचर्या ऐसी है कि आपको ज्यादा हाथ-पाँव नहीं हिलाने पड़ते तो आपका weight बढ़ना लगभग तय है. ख़ास तौर पर जो लोग घर में ही रहते हैं या दिन भर कुर्सी पर बैठ कर ही काम करते हैं उन्हें जान-बूझ कर अपनी daily-life में कुछ physical activity involve करनी चाहिए. जैसे कि आप lift की जगह सीढ़ियों का प्रयोग करें, अपने interest का कोई खेल खेलें , जैसे कि badminton, table-tennis, इत्यादि. यदि आप एक treadmill या एक gym cycle afford कर सकें और उसे नियमित रूप से प्रयोग करें तो काफी लाभदायक होगा. वैसे सबसे सस्ता और सरल उपाय है कि आप रोज़ कुछ देर टहलने की आदत डाल लें.
3. अनुवांशिक(Genetics) कारण: यदि आपके माता-पिता में से किसी एक का भी वज़न बहुत ज्यादा है तो आपका वज़न भी ज्यादा होने की सम्भावना बढ़ जाती है. इसके आलावा genetics का असर आपको कितनी भूख लगती है, आपके शरीर में कितना far और muscle है , पर भी पड़ता है. यह व्यक्ति के metabolic rate और उसका शरीर inactive होने पर कितनी कैलोरी जलाता है इस पर भी प्रभाव डालता है.
4. Age : उम्र के साथ weight का बढ़ना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जैसे जैसे age बढती है हमारी मान्श्पेशियाँ fat में convert होती जाती हैं. Fat की मात्र बढ़ने के कारण diabetes और hypertension होने का खतरा बढ़ जाता है. उम्र बढ़ने के साथ साथ हमारी मेटाबोलिस्म में भी कमी आ जाती है , इस वजह से औरतों में वज़न बढ़ने की सम्भावना बढ़ जाती है.
5. Gender: आपका स्त्री या पुरुष होना भी आपके weight पर असर डालता है.आमतौर पर स्त्रीयां पुरुषों से कम calories use करती हैं , इसलिए उनका वज़न बढ़ने की सम्भावना ज्यादा होती है. स्त्रीयों के body में fat की मात्रा पुरुषों की अपेक्षा अधिक होती है. एक normal weight की स्वस्थ्य स्त्री के शरीर में 25% fat content होता है जबकि ऐसे ही एक पुरुष में यह मात्र सिर्फ 15% होती है.
6. मनोवैज्ञानिक कारण : कई बार weight बढ़ने का कारण psychological होता है. Emotional problems, या depression की वजह से व्यक्ति ज्यादा खाने-पीने लगता है.जिस वजह से वज़न बढ़ जाता है.
7.गर्भावस्था : Pregnancy के दौरान weight का बढ़ना एक सामान्य प्रक्रिया है. आमतौर पर किसी महिला का वज़न 5 से 10 किलो तक बढ़ जाता है, जो कि शिशु कप पोषण पहुंचाने के लिए ज़रूरी है.
8. दवाईयां : कुछ ख़ास तरह की दवाईयां आपका weight बढ़ा सकती हैं. जैसे कि antidepressants या corticosteroids. Birth Control pills खाने से भी वज़न ढाई किलो तक बढ़ सकता है.
9. बीमारी : बीमारी में भी weight बढ़ सकता है, क्योंकि इस दौरान इंसान की गतिविधियाँ बहुत कम हो जाती हैं, और body में fat बढ़ सकता है.
10.Smoking छोड़ने पर: सिग्रेट पीना छोड़ने के बाद व्यक्ति का वज़न 3-4 किलो तक बढ़ सकता है. पर smoking quit करने पर होने वाले फायदे इसकी अपेक्षा कहीं अधिक हैं, इसलिए इसे छोड़ने में ही भलाई है 🙂
Weight Management से रिलेटेड इन पोस्ट्स को भी ज़रूर पढ़ें:
- वजन कम करना है तो खाएं ये 11 चीजें
- फिट रहने के लिए हर दिन कितनी कैलोरी लें ?
- मोटापा कम करने के आयुर्वेदिक व घरेलू उपाय
- कैसे तेजी से घटाएं अपना वज़न ? 25 Tips
- कैसे तेजी से बढ़ाएं अपना वज़न ? Doctor’s Tips
- कैसे जानें आपका वज़न सही है या नहीं ?
- कैसे डालें सुबह जल्दी उठने की आदत
- मोटापा कम करने के 7 योगासन
- वजन कम करना है तो खाएं ये 11 चीजें
——————-
निवेदन :कृपया अपने comments के through बताएं की ये Hindi Article आपको कैसा लगा .
यदि आपके पास Hindi में कोई article, story, essay या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
aap ke is lekh me bahut acchi jankari mili dhanyawaad.
i m a girl 25 year old; i m a working girl
my weight ie 68kg ; please guide me how to reduce the wait
thanks
Plz read this
sir , I want to increase my weight very fast. so you are requested to tell me how to increase my weight very fast. I will be high thankful to you for this act of kindness
Thanks for all tips ,,,,
सर मेरा नाम रविन्द्र है मेरा बजन 50किलोग्राम है मेरी लम्बाई ५.१० है मैं फिर भी बहुत पतला लगता हु मैं ने सारे उपाए करके देख लिए फिर भी मैं मोटा नहीं हो रहा हु अब आप बताये की मैं क्या करो मेरी वेट कैसे बड़े
Thanks aapke mota hone ke karan. me bhi bahut sukla hu. Ise padhkar me bhi mota hone ki koshis karonga
आप का लेख पढ़ा ,बहुत सरलता से आपने अपनी बातको यहाँ प्रस्तुत किया है.आप के बेहतरीन लेख और सलाह के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद . डॉ. होने के साथ-साथ मैं एक लेखिका भी हूँ निकट भविष्य में मैं भी अपने निजी अनुभव एवम विचार आप सभी के सन्मुख प्रस्तुत करना चाहती हूँ . अतः कृपा करके आप मुझे मेरे ईमेल पर अवश्यमेव सूचित करें .आपकी अति कृपा होगी .
धन्यवाद सहित …….. डॉ.सिम्मी अहलावत .
THANK YOU YOUR POST KE LIYE PR MERI EK SAMSYA HAI ME JOB KRTI HU DIN BHAR COMPUTER ME BAITNHA PDTA HAI JIS KARAN MERA WAIT BD RHA HAI KYA GHAR KE KAM KRNE SE BI WAIT LOOG HO SKTA KYA AAP BTA SKTE HAI KIS TRAH
Aap subha uth ker morning walk kerte or garam paani piyain 2 glass ek month main aap ko result mill jayega..
Thanks for all tips ke liye
mujhe ese padhke bahut jankari mili .Jo apne kaha o to bilkul sahi hai
. kyo ki mai vi motape ka sikar hu aram ke wajah se .jankari ke liye apko bahut bahut thinks. aise hi dete rahiyega.
.