How To Be Happy In Hindi / कैसे रहें खुश ?
खुश रहने वाले लोगों की 7 आदतें
Friends, खुश रहना मनुष्य का जन्मजात स्वाभाव होता है. आखिर एक छोटा बच्चा अक्सर खुश क्यों रहता है? क्यों हम कहते हैं कि childhood days life के best days होते हैं? क्योंकि हम पैदाईशी HAPPY होते हैं; पर जैसे -जैसे हम बड़े होते हैं हमारा environment, हमरा समाज हमारे अन्दर impurity घोलना शुरू कर देता है….और धीरे-धीरे impurity का level इतना बढ़ जाता है कि happiness का natural state sadness के natural state में बदलने लगता है.
पर ऐसा सबके साथ नहीं होता है दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी Happy रहने की natural state को बचाए रख पाते हैं और Life-time खुशहाल रहते हैं.
तो क्या ऐसे व्यक्ति हमेशा खुश रहते हैं? नहीं, औरों की तरह उनके जीवन में भी दुःख-सुख का आना जाना लगा रहता है, पर आम तौर पर ऐसे व्यक्ति व्यर्थ की चिंता में नहीं पड़ते और अक्सर हँसते -मुस्कुराते और खुश रहते हैं.
तो सवाल ये उठता है कि जब ये लोग खुश रह सकते हैं तो बाकी सब क्यों नहीं?आखिर उनकी ऐसी कौन सी आदतें हैं जो उन्हें दुनिया भर की टेंशन के बीच भी खुशहाल बनाये रखती हैं? आज इस लेख के जरिये मैं आपके साथ खुशहाल लोगों की 7 आदतें share करने जा रहा हूँ जो शायद आपको भी खुश रहने में मदद करें. तो आइये जानते हैं उन सात आदतों को :
7 Habits of Happy People In Hindi / How To Be Happy In Hindi
Habit 1: खुश रहने वाले अच्छाई खोजते हैं बुराई नहीं :
Human beings की natural tendency होती है कि वो negativity को जल्दी catch करते हैं. Psychologists इस tendency को “Negativity bias” कहते हैं. अधिकतर लोग दूसरों में जो कमी होती है उसे जल्दी देख लेते हैं और अच्छाई की तरफ उतना ध्यान नहीं देते पर खुश रहने वाले तो हर एक चीज में, हर एक situation में अच्छाई खोजते हैं, वो ये मानते हैं कि जो होता है अच्छा होता है. किसी भी व्यक्ति में अच्छाई देखना बहुत आसान है,बस आपको खुद से एक प्रश्न करना है, कि, “ आखिर क्यों यह व्यक्ति अच्छा है?”, और यकीन जानिये आपका मस्तिष्क आपको ऐसी कई अनुभव और बातें गिना देगा की आप उस व्यक्ति में अच्छाई दिखने लगेगी.
एक बात और, आपको अच्छाई सिर्फ लोगों में ही नहीं खोजनी है, बल्कि हर एक situation में आपको positive रहना है और उसमे क्या अच्छा है ये देखना है. For example, अगर आप किसी job interview में select नहीं हुए तो आपको ये सोचना चाहिए कि शायद भागवान ने आपके लिए उससे भी अच्छी job रखी है जो आपको देर-सबेर मिलेगी, और आप किसी अनुभवी व्यक्ति से पूछ भी सकते हैं, वो भी आपको यही बताएगा.
- Related: कैसे रखता हूँ मैं खुद को positive!
How to be always happy in Hindi
Habit 2: खुश रहने वाले माफ़ करना जानते हैं और माफ़ी माँगना भी:
हर किसी का अपना -अपना ego होता है, जो जाने -अनजाने औरों द्वारा hurt हो सकता है. पर खुश रहने वाले छोटी -मोती बातों को दिल से नहीं लगाते वो माफ़ करना जानते हैं, सिर्फ दूसरों को नहीं बल्कि खुद को भी.
और इसके उलट यदि ऐसे लोगों से कोई गलती हो जाती है, तो वो माफ़ी मांगने से भी नहीं कतराते. वो जानते हैं कि व्यर्थ का ego उनकी life को complex बनाएगा इसलिए वो “Sorry” बोलने में कभी कंजूसी नहीं करते. मुझसे भी जब गलती होती है तो मैं कभी उसे सही ठहराने की कोशिश नहीं करता और उसे स्वीकार कर के क्षमा मांग लेता हूँ.
माफ़ करना और माफ़ी माँगना आपके दिमाग को हल्का करता है, आपको बेकार की उलझन और परेशान करने वाली thoughts से बचाता है, और as a result आप खुश रहते हैं. शिखा जी द्वारा लिखा गया एक बेहेतरीन लेख “क्षमा करना क्यों है ज़रूरी?” मैं आपके साथ पहले ही share कर चुका हूँ. यह लेख forgiveness के बारे में आपकी समझ को बेहतर बना सकता है, इसे ज़रूर पढ़ें.
Habit 3: खुश रहने वाले लोग अपने चारो तरफ एक strong support system develop करते हैं:
ये support system दो pillars पे टिका होता है Family and Friends( F&F). ज़िन्दगी में खुश रहने के लिए F&F का बहुत बड़ा योगदान होता है. भले आपके पास दुनिया भर की दौलत हो, शोहरत हो लेकिन अगर F&F नहीं है तो आप ज्यादा समय तक खुश नहीं रह पायेंगे.
हो सकता है ये आपको बड़ी obvious सी बात लगे, ये लगे की आपके पास भी बड़े अच्छे दोस्त हैं और बहुत प्यार करने वाला परिवार है, लेकिन इस पर थोडा गंभीरता से सोचिये. आपके पास ऐसे कितने friends हैं, जिन्हें आप बिना किसी झिझक के रात के 3 बजे भी phone कर के उठा सकें या कभी भी financial help ले सकें?
Family and friends को कभी भी for granted नहीं लेना चाहिए, एक strong relationship बनाने के लिए आपको अपने हितों से ऊपर उठ कर देखना होता है., दूसरे की care करनी होती है, और उन्हें genuinely like करना होता है. जितना हो सके अपने रिश्तों को बेहतर बनाएं, छोटी -छोटी चीजें जैसे कि Birthday wish करना, बधाई देना, सच्ची प्रशंशा करना, मुस्कुराते हुए मिलना, गर्मजोशी से हाथ मिलाना, गले लगना आपके संबंधों को प्रगाढ़ बनता है. और जब आप ऐसा करते हैं तो बदले में आपको भी वही मिलता है और आपकी ज़िन्दगी को खुशहाल बनाता है.
Watch on Youtube
Happy life tips in Hindi
Habit 4: खुश रहने वाले अपने मन का काम करते हैं या जो काम करते हैं उसमे मन लगाते हैं :
यदि आप अपने interest का, अपने मन का काम करते हैं तो definitely वो आपके Happiness Quotient को बढ़ाएगा, लेकिन ज्यादातर लोग इतने lucky नहीं होते, उन्हें ऐसी job या business में लगना पड़ता है जो उनके interest के हिसाब से नहीं होतीं. पर खुश रहने वाले लोग जो काम करते हैं उसी में अपना मन लगा लेते हैं, भले ही parallely वो अपना पसंदीदा काम पाने का प्रयास करते रहे.
मैंने कई बार लोगों को जहाँ job करते हैं उस company की बुराई करते सुना है, अपने काम को दुनिया का सबसे बेकार काम कहते सुना है, ऐसा करना आपकी life को और भी difficult बनता है. खुश रहने वाले अपने काम की बुराई नहीं करते, वो उसके सकारात्मक पहलुओं पर focus करते हैं और उसे enjoy करते हैं.
मगर, यहाँ मैं यह ज़रूर कहना चाहूँगा कि यदि हम दुनिया के सबसे खुशहाल लोगों को देखें तो वो वही लोग होंगे जो अपने मन का काम करते हैं, इसलिए यदि आप जो कर रहे हैं उसे enjoy करना, उससे सीखना अच्छी बात है पर Steve Jobs की कही बात भी याद रखिये:
आपका काम आपकी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा होगा, और truly-satisfied होने का एक ही तरीका है की आप वो करें जिसे आप सच-मुच एक बड़ा काम समझते हों…और बड़ा काम करने का एक ही तरीका है की आप वो करें जो करना आप enjoy करते हों.
- Related: बेमन का काम छोड़ अपना काम करना चाहते हैं तो इसे ज़रूर पढ़ें: जेल से निकलना है तो सुरंग बनाएं!
Habit 5: खुश रहने वाले हर उस बात पर यकीन नहीं करते जो उनके दिमाग में आती हैं:
Scientists के अनुसार हमारा brain हर रोज़ 60,000 thoughts produce करता है, और एक आम आदमी के case में इनमे से अधिकतर thoughts negative होती हैं. अगर आप daily अपने brain को हज़ारों negative thoughts से feed करेंगे तो खुश रहना तो मुश्किल होगा ही.
इसलिए खुश रहने वाले व्यक्ति दिमाग में आ रहे बुरे विचारों को अधिक देर तक पनपने नहीं देते. वो benefit of doubt देना जानते हैं, वो जानते हैं कि हो सकता है जो वो सोच रहे हैं वो गलत हो, जिसे वो बुरा समझ रहे हैं वो अच्छा हो. ऐसा कर के इंसान relax हो जाता है, दरअसल हमारी सोच के हिसाब से brain में ऐसे chemical release होते हैं जो हमारे मूड को खुश या दुखी करते हैं.
जब आप नकारात्मक विचारों को सच मान लेते हैं तो आप का blood pressure बढ़ने लगता है और आप tense हो जाते हैं, वहीँ दूसरी तरफ जब आप उस पर doubt कर देते हैं तो आप अनजाने में ही brain को relaxed रहने का signal दे देते हैं.
Habit 6: खुश रहने वाले व्यक्ति अपने जीवन या काम को किसी बड़े उद्देश्य से जोड़ कर देखते हैं:
एक बार एक बूढी औरत कहीं से आ रही थी कि तभी उसने तीन मजदूरों को कोई ईमारत बनाते देखा. उसने पहले मजदूर से पूछा,” तुम क्या कर रहे हो?”, “ देखती नहीं मैं ईंटे ढो रहा हूँ.” उसने जवाब दिया.
फिर वो दुसरे मजदूर के पास गयी और उससे भी वही प्रश्न किया,” तुम क्या कर रहे हो?”,” मैं अपने परिवार का पेट पालने के लिए मेहनत – मजदूरी कर रहा हूँ?’ उत्तर आया.
फिर वह तीसरे मजदूर के पास गयी और पुनः वही प्रश्न किया,” तुम क्या कर रहे हो?,
उस व्यक्ति ने उत्साह के साथ उत्तर दिया, “ मैं इस शहर का सबसे भव्य मंदिर बना रहा हूँ”
आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन तीनों में से कौन सबसे अधिक खुश होगा!
दोस्तों, इस मजदूर की तरह ही खुश रहने वाले व्यक्ति अपने काम को किसी बड़े उद्देश्य से जोड़ कर देखते हैं, और ऐसा करना वाकई उन्हें आपार ख़ुशी देता है. ऐसा मैं इसलिए भी कह पा रहा हूँ क्योंकि मैं AchhiKhabar.Com को भी कुछ इसी तरह देखता हूँ. मैं ये सोचता हूँ कि इस site के जरिये मैं लाखों-करोड़ों लोगों की ज़िन्दगी को बेहतर बना सकता हूँ. मैं हमेशा यही प्रयास करता हूँ कि कैसे अच्छी से अच्छी बातें share करूँ कि पढने वालों की life में positive changes आएं, और शायद यही वज़ह है कि मैं इस काम से कभी थकता नहीं हूँ और इसे कर के सचमुच बहुत खुश और संतुष्ट होता हूँ.
Habit 7: खुश रहने वाले व्यक्ति अपनी life में होने वाली चीजों के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हैं:
खुश रहने वाले व्यक्ति responsibility लेना जानते हैं. अगर उनके साथ कुछ बुरा होता है तो वो इसका blame दूसरों पर नहीं लगाते, बल्कि खुद को इसके लिए जिम्मेदार मानते हैं.For example: अगर वो office के लिए late होते हैं तो traffic jam को नहीं कोसते बल्कि ये सोचते हैं कि थोडा पहले निकलना चाहिए था.
अपनी success का credit दूसरों को भले दे दें लेकिन अपनी failure के लिए खुद को ही जिम्मेदार मानें. जब आप अपने साथ होने वाली बुरी चीजों के लिए दूसरों को दोष देते हैं तो आपके अन्दर क्रोध आता है, पर जब आप खुद को जिम्मेदार मान लेते हैं तो आप थोडा disappoint होते हैं और फिर चीजों को सही करने के प्रयास में जुट जाते हैं. मैं खुद भी अपनी life में होने वाली हर एक अच्छी – बुरी चीज के लिए खुद को जिम्मेदार मानता हूँ. ऐसा करने से मेरी energy दूसरों में fault खोजने की जगह खुद को improve करने में लगती है, और ultimately मेरी happiness को बढाती है.
Friends, हो सकता है आप इनमे से कुछ बातों को already follow करते हों partially या शायद पूरी तरह से. पर यदि किसी भी Habit में खुद को थोडा सा भी improve करेंगे तो वो definitely आपकी happiness को बढ़ाएगा. Personally मुझे Habit 2 में माफ़ करने वाले part को improve करना है. तो चलिए हम सब साथ -साथ अपने Happiness Quotient को बढ़ाते हैं और एक खुशहाल जीवन जीने का प्रयास करते हैं.
All the best! 🙂
Some more inspiring posts:
- 7 Habits जो बना सकती हैं आपको Super Successful
- Self-confidence बढाने के 10 तरीके
- निराशा से निकलने और खुद को motivate करने के 16 तरीके
- दिल की सुनने में आने वाले 7 challenges
- Job Interview में सफल होने के 10 Tips
निवेदन : यदि “How To Be Happy In Hindi / कैसे रहे खुश ?” पर यह लेख आपके लिए लाभप्रद रहा हो तो कृपया कृपया comment के माध्यम से मुझे बताएं.और इसे अपने Facebook friends के साथ ज़रूर share करें.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Anam says
THANKS FOR PROVIDING THIS PARAGRAPH AND ITS ENCOURAGE ME HOW TO LIVE A HAPPY LIFE WITH MANY DIFFICULTIES BUT SOMETIME I FELT THAT I AM ALONE BUT I WILL TRY TO ENGAGE IN OTHER THINGS TO DIVERT MY MINDS IN SOMETIME THEN SOME POINTS HAS FOLLOW ME DUE TO HAPPEN IN MY LIFE . IN OUR LIFE SOME NEGATIVE PEOPOLE DEMOLISE YPUR THOUGHTS I.E IT CAME NEGATIVE THOUGHTS IN MY MIND BUT SUDDENLY I CANGE MY THOUGHTS .
Jageshwar Dewangan says
बहुत ही सुंदर लेख है। आपने बहुत अच्छे से विस्तार से समझाया है। यह लेख दैनिक जीवन मे खुश रहने और सकारात्मक रवैया अपनाने के लिए काफी फायदेमंद है।
Mishika Verma says
Ye story paddhh ke mujhe itni khushi mili ..mere face prr ek bdaa sa smile aaya jo mujhe Dheer saari motivations se bhrr diya …all the best for your future 😊
Rakesh verma says
khush rahne ki sabse best tips share ki hai Sir apne. Thanks for share and motivate us.
Dharmendra says
बेहद शानदार और बेहतरीन लेख पढ़ने को मिला. आपका दिल से धन्यवाद.
Sushma-Sing says
Thanks koshish hogi Khush rahne ki
Arun says
Khush Rahne Ke Bahut Achhe Tarike Aapne Btaya Hai.
Sapna says
Really Dil se thanks 😊 both he sweet sweet baty hai yah sab Happy rehna…..
But plzzz help me muje kuch asa batao ke may humesh happy rahu kyuki muje life may kabhi he khushiya nhi Mily hai plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz help me may both he Jada kosish krti hu khush rehny ke but asa kuch nhi ho pata plz help me
Tani Sha says
Your happiness depends on you completely. Don’t depend on others that they will come to you and bring happiness to you. Also don’t blame anyone that they are the cause of you sadness.
Jis trha apni body ko roz energize krne k lye 3 time kahan khate hai pani pite hai, usi trha soul ko energise krne k lye bhi diet leni pdti h. Mediataion, to listen motivational speech, help others, dusro ki Khushi m khush hona. Khud ko jano, khud ko khud se behtar bnao. sab bahar acha lgne lgega. Khud k liye time nikalo. Emotional level pe work kro.
aafrin says
thanks ,bahot aachhi bate bataya hai aapne
हरीश बचानी says
इस लेख को पढ़ने के बाद हमें अपनी गलतियों व सुधार करने का रास्ता नज़र आता है।