Father’s Day Quotes in Hindi – पिता पर कहे गए प्रसिद्द कथन
Quote 1: When a father gives to his son, both laugh; when a son gives to his father, both cry.
In Hindi: जब एक पिता पुत्र को देता है तो दोनों हँसते हैं ; जब एक पुत्र पिता को देता है तो दोनों रोते हैं .
William Shakespeare विलियम शेक्सपीयर
Quote 2: It is a wise father that knows his own child.
In Hindi: वह पिता बुद्धिमान है जो अपने बच्चे को जानता है .
William Shakespeare विल्लियम शेक्सपीयर
Quote 3: When one has not had a good father, one must create one.
In Hindi: जब किसी का पिता अच्छा ना रहा हो तो उसे एक बनना चाहिए .
Friedrich Nietzsche फ्रेडरिक नीतजे
Quote 4: To be a successful father… there’s one absolute rule: when you have a kid, don’t look at it for the first two years.
In Hindi: एक सफल पिता बनने के लिए …एक निरपेक्ष नियम है : जब आपका बच्चा हो तो पहले दो साल तक उसे मत देखिये.
Ernest Hemingway एर्नेस्ट हेमिग्वे
Quote 5: I made a decision when my father passed away that I was going to be who God made me to be and not try to preach like my father.
In Hindi: अपने पिता के निधन पर मैंने एक निर्णय लिया कि मैं वो बनूँगा जो मुझे भगवान ने बनने के लिए भेजा है और अपनी पिता की तरह उपदेश नहीं दूंगा .
Joel Osteen जोएल ओस्टीन
Quote 6: She got her looks from her father. He’s a plastic surgeon.
In Hindi: उसे अपने लुक्स अपने पिता से मिले . वो एक प्लास्टिक सर्जन हैं .
Groucho Marx ग्रुशो मार्क्स
Quote 7: I cannot think of any need in childhood as strong as the need for a father’s protection.
In Hindi: मैं बचपन में एक पिता के संरक्षण के जितना किसी और ज़रुरत के बारे में नहीं सोच सकता .
Sigmund Freud सिगमंड फ्रायड
Quote 8: I am an expert of electricity. My father occupied the chair of applied electricity at the state prison.
In Hindi: मैं बिजली का विशेषज्ञ हूँ . मेरे पिता का राज्य जेल की बिजली-कुर्सी पर अधिकार था .
W. C. Fields डब्ल्यू . सी . फील्ड्स
Quote 9: You don’t have to deserve your mother’s love. You have to deserve your father’s.
In Hindi: आपको अपनी माँ की ममता के योग्य नहीं बनाना है . आपको अपने पिता के प्रेम के योग्य बनाना है .
Robert Frost राबर्ट फ्रोस्ट
Quote 10: I bet after seeing us, George Washington would sue us for calling him “father.”
In Hindi: मैं शर्त लगाता हूँ कि हमें देखने के बाद , जॉर्ज वाशिंगटन उन्हें “पिता ” कहने के लिए हमारे ऊपर मुकदमा कर देंगे .
Will Rogers विल रोजर्स
Quote 11: Nothing I’ve ever done has given me more joys and rewards than being a father to my children.
In Hindi: मैंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया है जो मुझे अपने बच्चों का पिता होने से अधिक ख़ुशी और इनाम दे सके .
Bill Cosby बिल कोस्बी
Quote 12: My father was not a failure. After all, he was the father of a president of the United States.
In Hindi: मेरे पिता असफल नहीं थे . आखिर वो एक अमेरिकी राष्ट्रपति के पिता थे .
Harry S. Truman हैरी एस . ट्रूमैन
Quote 13: When I was a boy I used to do what my father wanted. Now I have to do what my boy wants. My problem is: When am I going to do what I want?
In Hindi: जब मैं छोटा था तब वो करता था जो मेरे पापा चाहते थे .अब मैं वो करता हूँ जो मेरा बेटा चाहता है . मेरी समस्या है : मैं वो कब करूँगा जो मैं चाहता हूँ ?
Sam Levenson सैम लेवेंसन
Quote 14: To he who avenges a father, nothing is impossible.
In Hindi: वो जो अपने पिता से बदला ले , कुछ भी कर सकता है .
Pierre Corneille पीयरे कोर्नेले
Quote 15: My father said there were two kinds of people in the world: givers and takers. The takers may eat better, but the givers sleep better.
In Hindi: मेरे पिता ने कहा था कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं : देने वाले और लेने वाले . हो सकता है लेने वाले बढ़िया खा लें , लेकिन देने वाले अच्छी तरह सोते हैं .
Marlo Thomas मार्लो थोमस
Quote 16: My father was afraid of his father, I was afraid of my father, and I don’t see why my children shouldn’t be afraid of me.
In Hindi: मेरे पिता अपने पिता से डरते थे , मैं अपने पिता से डरता था , और मुझे ऐसी कोई वजह नहीं दिखाई देती कि मेरे बच्चे मुझसे क्यों ना डरें .
Lord Mountbatten लॉर्ड माउंटबेटन
Quote 17: I was just studying with my father, a very difficult task for me since he was a great, great Qawwali singer.
In Hindi: मैं बस अपने पिता के साथ अध्यन कर रहा था , मेरे लिए एक बहुत ही कठिन काम क्योंकि वह एक बहुत महान कौवाली गायक थे .
Nusrat F. A. Khan नुसरत फ़तेह अली खान
Quote 18: It is impossible to please all the world and one’s father.
In Hindi: पूरे विश्व और अपने पिता को संतुष्ट करना असंभव है .
Jean de La Fontaine जीन डी ला फोंटेन
Quote 19: My father used to say, ‘Let them see you and not the suit. That should be secondary.’
In Hindi: मेरे पिता कहा करते थे , “उन्हें तुम्हे देखने दो तुम्हारा सूट नहीं . वो गौड़ होना चाहिए .”
Cary Grant कैरी ग्रांट
Quote 20: Be able to confide your innermost secrets to your mother and your innermost fears to your father.
In Hindi: अपने अंतरतम रहस्यों को अपनी माँ को बताने में और अपने अंतरतम भय को अपने पिता को बताने में सक्षम हों .
Marilyn vos Savant मर्लिन वोस सैवेंट
Father’s Day Quotes in Hindi
Quote 21: I am indebted to my father for living, but to my teacher for living well.
In Hindi: मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ , पर अच्छी तरह जीने के लिए अपने शिक्षक का .
Alexander the Great एलेक्जेंडर महान
Quote 22: Doubt is the father of invention.
In Hindi: संदेह आविष्कार का जनक है .
Ambrose Bierce एम्ब्रोज बीयर्स
Quote 23: To a father growing old nothing is dearer than a daughter.
In Hindi: एक बूढ़े होते हुए पिता के लिए उसकी बेटी से अधिक प्रिय और कुछ भी नहीं.
Euripides युरिपीडेस
Quote 24: And my dad, you’re a great actor but you’re a better father.
In Hindi: और मेरे पिता , आप एक महान अभिनेता हैं पर आप उससे भी अच्छे पिता हैं .
Angelina Jolie एंजेलिना जोली
Quote 25: I am the Way, the Truth, and the Life. No one comes to the Father except through me.
In Hindi: मैं मार्ग , सत्य , और जीवन हूँ . बिना मेरे माध्यम के कोई पिता तक नहीं जाता है .
Jesus Christ जीज़स क्राइस्ट
Quote 26: As the Father has loved me, so have I loved you.
In Hindi: जिस तरह से पिता ने मुझसे प्रेम किया है , उसी तरह से मैंने आपसे प्रेम किया है .
Jesus Christ जीज़स क्राइस्ट
Quote 27: My father always used to say that when you die, if you’ve got five real friends, then you’ve had a great life.
In Hindi: मेरे पिता मुझसे हमेशा कहा करते थे कि जब तुम मरो , उस समय यदि तुम्हारे पांच अच्छे दोस्त हैं तो तुम्हारी ज़िन्दगी अच्छी रही है .
Lee Iacocca ली आयोकोका
Quote 28: My father was a statesman, I am a political woman. My father was a saint. I am not.
In Hindi: मेरे पिता एक राजनेता थे , मैं एक राजनीतिक औरत हूँ , मेरे पिता एक संत थे . मैं नहीं हूँ .
Indira Gandhi इंदिरा गाँधी
Quote 29: My father gave me the greatest gift anyone could give another person, he believed in me.
In Hindi: मेरे पिता ने मुझे सबसे महान तोहफा दिया जो कोई किसी को दे सकता है , उन्होंने मुझपर विश्वास किया .
Jim Valvano जिम वैल्वैनो
Quote 30: Perhaps host and guest is really the happiest relation for father and son.
In Hindi: शायद मेजबान और मेहमान पिता और पुत्र के लिए सबसे ख़ुशी भरा सम्बन्ध है .
Evelyn Waugh एवेलिन वॉ
Quote 31: It is easier for a father to have children than for children to have a real father.
In Hindi: एक पिता के लिए बच्चों का होना , बच्चों के लिए एक असली पिता के होने से आसान है .
Pope John XXIII पोप जॉन XXIII
Quote 32: My father never raised his hand to any one of his children, except in self-defense.
In Hindi: मेरे पिता ने कभी भी अपने किसी बच्चे पर हाथ नहीं उठाया , सिवाय अपने बचाव में .
Fred Allen फ्रेड एलेन
Quote 33: The time not to become a father is eighteen years before a war.
In Hindi: वो वक़्त जब पिता नहीं बनना चाहिए ; युद्ध शुरू होने से अठारह साल पहले का वक़्त है .
E. B. White ई . बी व्हाईट
Quote 34: The child is father of the man.
In Hindi: बच्चा आदमी का बाप है.
William Wordsworth विल्लियम वर्डस्वर्थ
Quote 35: I talk and talk and talk, and I haven’t taught people in fifty years what my father taught me by example in one week.
In Hindi: मैं बात करता हूँ , बात करता हूँ , और बात करता हूँ , और मैंने लोगों को पिछले पचास साल में उतना नहीं सीखाया जितना मेरे पिता ने मुझे एक उदाहरण द्वारा एक हफ्ते में सिखा दिया था .
Mario Cuomo मारियो क्युमो
Quote 36: A man knows when he is growing old because he begins to look like his father.
In Hindi: एक आदमी जान जाता है कि वो कब बूढ़ा हो रहा है क्योंकि वह अपने पिता की तरह दिखने लगता है .
Gabriel Garcia Marquez गैब्रीयेल ग्राशिया मार्क्वीज
Quote 37: Whenever I fail as a father or husband… a toy and a diamond always works.
In Hindi: जब मैं एक पिता या पति की भूमिका में असफल होता हूँ ……एक खिलौना और एक हीरा हमेशा काम कर जाते हैं .
Shahrukh Khan शाहरुख़ खान
Quote 38: There’s really no point in having children if you’re not going to be home enough to father them.
In Hindi: बच्चा पैदा करने का कोई अर्थ नहीं है यदि आप उसको पिता कि देखभाल देने के लिए घर पर पर्याप्त समय नहीं रहने वाले .
Anthony Edwards एन्थोनी एडवर्ड्स
Quote 39: If necessity is the mother of invention, it’s the father of cooperation.
In Hindi: यदि आवश्यकता आविष्कार की जननी है तो सहयोग का जनक भी है .
John Ashcroft जॉन ऐश्क्रोफ्ट
Quote 40: The purpose of my life is being a father to my kids and being a husband to my wife.
In Hindi: मेरे जीवन का उद्देश्य अपने बच्चों का पिता और अपनी पत्नी का पति बनना है .
Terrence Howard टेरेंस हॉवर्ड
Quote 41: It’s hard when your father’s the coach. Sometimes you don’t know where one leaves off and the other begins.
In Hindi: जब आपके पिता आपके कोच हों तो बड़ी मुश्किल होती है . कभी-कभी आपको पता नहीं चलता कि कब एक चला गया और दूसरा शुरू हो गया .
Pete Maravich पीट मरविच
Quote 42: It doesn’t matter who my father was; it matters who I remember he was.
In Hindi: ये मायने नहीं रखता कि मेरा पिता कौन था ; ये मायने रखता है कि मैं उन्हें किस रूप में याद रखती हूँ .
Anne Sexton एन सेक्सटन
Quote 43: It is much easier to become a father than to be one.
In Hindi: पिता बनना पिता होने से कहीं आसान है .
Kent Nerburn केंट नेर्बुरन
Quote 44: We call the Creator father, because we rely upon Him to protect us, guide us, feed us, keep us warm, to discipline us and all those things. I try to take my cue from the Creator, with regard to my children.
In Hindi: हम ईश्वर को पिता कहते हैं , क्योंकि हम उन्हें ऊपर भरोसा करते हैं कि वो हमारी रक्षा करेंगे , मार्गदर्शन करेंगे ,भोजन देंगे , हमें खुश रखेंगे , हमें अनुशाषित रखेंगे और ऐसी ही अन्य चीजें . अपने बच्चों के लिए मैं ईश्वर से संकेत लेने का प्रयास करता हूँ .
Terrence Howard टेरेंस हॉवर्ड
Quote 45: Not every father gets a chance to start his son off in his own footsteps.
In Hindi: हर पिता को अपने पुत्र को स्वयं के नक्शेकदम पर चलने की शुरआत कराने का मौका नहीं मिलता .
Alan Ladd एलन लैड
Quote 46: My father didn’t tell me how to live; he lived, and let me watch him do it.
In Hindi: मेरे पिता ने मुझसे ये नहीं कहा कि तुम कैसे जियो ; वो जिए , और मुझे उन्हें ये करते हुए देखने दिया .
Clarence Budington Kelland क्लैरेंस बडीन्ग्टन केलैंड
Quote 47: A father is always making his baby into a little woman. And when she is a woman he turns her back again.
In Hindi: एक पिता हमेशा अपनी बेटी को एक छोटी औरत बना रहा होता है . और जब वो औरत बन जाती है तो वापस उसे पहले जैसा बना देता है .
Enid Bagnold एनिड बैग्नोल्ड
Quote 48: Nobody ever asks a father how he manages to combine marriage and a career.
In Hindi: कभी कोई किसी पिता से ये नहीं पूछता कि वो शादी और करीयर एक साथ कैसे चला लेता है .
Sam Ewing सैम ईविंग
Quote 49: The worst misfortune that can happen to an ordinary man is to have an extraordinary father.
In Hindi: किसी साधारण व्यक्ति के साथ जो सबसे बड़ा दुर्भाग्य हो सकता है वो ये कि उसके पिता असाधारण हों .
Austin O’Malley ऑस्टिन ओ मैले
Quote 50: One father is enough to govern one hundred sons, but not a hundred sons one father.
In Hindi: एक पिता सौ पुत्रों को शाषित करने के लिए पर्याप्त होता है , पर सौ पुत्र एक पिता के लिए नहीं .
George Herbert जार्ज हेर्बर्ट
Quote 51: A father’s disappointment can be a very powerful tool.
In Hindi: एक पिता की निराशा बहुत ही घातक हथियार हो सकती है .
Michael Bergin माइकेल बर्जिन
Quote 52: One father is more than a hundred schoolmasters.
In Hindi: एक पिता सौ स्कूल मास्टरों से बड़ा होता है.
George Herbert जार्ज हर्बर्ट
Quote 53: The most important thing a father can do for his children is to love their mother.
In Hindi: एक पिता अपने बच्चों के लिए जो सबसे ज़रूरी चीज कर सकता है वो है उनकी माँ से प्रेम .
Theodore Hesburgh थीओडर हस्बर्ग
Quote 54: An angry father is most cruel towards himself.
In Hindi: एक क्रोधित पिता स्वयं के प्रति सबसे अधिक क्रूर होता है .
Publilius Syrus पब्लीलीयस सायरस
Quote 55: The one thing that I have done really well in my life is be a father.
In Hindi: एक चीज जो मैंने अपने जीवन में बहुत अच्छे से की है वो है एक पिता होना .
Peter Jennings पीटर जेनिंग्स
Quote 56: That is the thankless position of the father in the family – the provider for all, and the enemy of all.
In Hindi: एक परिवार में पिता का पद सबसे बेकार होता है – सभी का पेट पालने वाला , और सभी का दुश्मन .
August Strindberg औगस्ट स्ट्रिंड्बर्ग
Quote 57: Poverty may be the mother of crime, but lack of good sense is the father.
In Hindi: गरीबी अपराध की जननी हो सकती है , पर अच्छी भावना की कमी जनक है .
Jean de la Bruyere जीन डी ला ब्रुयेरे
Quote 58: There will always be a father.
In Hindi: हमेशा कोई ना कोई पिता होगा .
Gary Gilmore गैरी गिलमोर
Quote 59: I have a Father’s Day every day.
In Hindi: मेरा हर दिन पिता का दिन होता है .
Dennis Banks डेनिस बैंक्स
Father’s Day Quotes in Hindi “Suvichar”
Quote 60: पिता जब अपनी बच्ची का कन्यादान करता है तब उसकी मानसिक हालत कुछ ऐसी होती है जैसे कोई जिस्म रूह त्याग कर अपनी जान देता है।
Quote 61: नीम के पत्ते बेहद कड़वे और बेस्वाद लगेंगे लेकिन उसके फायदे अनेक होते हैं, पिता की सख्शियत भी कुछ ऐसी ही होती है।
Quote 62: हम से हार कर भी खुश !
अगर बाप के अहसानों की कीमत समझनी है तो फुरसत में उसके साथ कोई गेम जरूर खेलना, जब तुम उसे हरा दो तब उसके चेहरे की मुस्कान देखना, और उसके बाद वही खेल “खेल कर” किसी और को हराना, फिर उसके चेहरे के भाव देखना। “फर्क – पिता के प्यार की कीमत समझा देगा”।
Quote 63: जीवन में एक ही ऐसा स्पर्धक होता है जिस को पीछे छोड़ कर अगर आप ज़्यादा सफल हो गए तो हकीकत में वह खुश होता है, “पिता”।
Quote 64: बच्चों की फ़िक्र
दुनियां की सोच : करने दो मेहनत, टैलेंट होगा तो कर लेगा, मदद मांगेगा तो कर देंगे। कह देता तो हो जाता।
पिता की सोच : मेरी मुझे परवाह नहीं, मरने से पहले बच्चों के लिए इतना कर जाऊं की उनको कभी कम न पड़े।
Quote 65: जब तुम्हे महसूस हो की पिता बहुत डांट फटकार दे रहा है तो समझ लेना, उसे तुम्हारे आने वाले कल की चिंता तुमसे भी ज्यादा है। ऐसा बाप नसीब वालों को मिलता है।
Quote 66: बिना फायदे के मदद करने वाले इन्सान की खोज करने के लिए मोहल्ले में जाओ, गाँव, शहर में जाओ, देश परदेश चले जाओ, “नहीं मिलेगा” फिर घर लौट आना, अब यहाँ एक ऐसा सख्श मिल जाएगा “पिता”।
Quote 67: दुनियादारी सिखाने वाला पहला गुरु “पिता”
जब पता है कि दिल में हमारे लिए अनंत प्यार भरा है फिर भी एक पिता कठोर नारियल की सतह जैसे बर्ताव क्यों करता है…?
इसका सरल जवाब : वो तुम्हे दुनियां दिखाना चाहता है, अगर पिता भी माता की तरह कोमल स्वभाव का बन गया तो बेरहम दुनियां की दुनियादारी भला कौन सिखाएगा?
Quote 68: पिता ने ही सिखाया है, थके हो तो भी काम से आँख नहीं चुराना है, मुसीबत संगीन हो तब भी आँखों से नीर नहीं बहाना है। घर का मुखिया मजबूत तो परिवार अटूट।
Quote 69: कभी कभी मेरे मन में ख्याल आता है कि, काश मेरी किस्मत भी मेरे पिता जैसी होती, जो दिल चाहता उसे मांगे बिना ही दे दिया करती।
Quote 70: पिता है और पिता चले गए इसमें फर्क समझाता हूँ, लाइफ की पहली कंडीशन में शौख पुरे हो जाते थे, दूसरी कंडीशन में अब तो बस गुज़ारा हो जाता है।
Quote 71: कोई अगर ताना मारे की, क्या हर दम “मेरा बाप” “मेरा बाप” करता रहता है? तो तेवर दिखाते हुए उसे बताना की मेरा पिता वह इन्सान है जिसने अपने बारे में कभी सोचा नहीं और मेरे बारे में सोचना कभी छोड़ा नहीं।
Quote 72: पिता गरीब हो या अमीर, उसके लिए बेटा होता है राजकुमार
अगर हद से ज़्यादा कोई कुछ कर दे तो सामने वाला कहता है,,, “पिताजी का राज है क्या?”
मतलब साफ है, देश में भले लोकशाही हो, पर घर में पिता हयात है तो आप घर के “रामकुमार” हो।
Quote 73: माँ के बिना घर सुना सुना लगता है यह सच बात है। लेकीन जनाब बिना बाप के तो पूरी जिंदगी ही वीरान लगती है।
Quote 74: घमंड करना ही है तो पिता के दिये अच्छे संस्कार और अनमोल सीख पर कर लेना, बाकि रही बात दौलत की तो उसे तुम खुद कमा लेना और पिता को गर्व महसूस करने देना।
Quote 75: औकात से बाहर की किसी चीज़ की ख्वाइश कर के देखना, दोस्त बोलेगा “ले के दिखा”, रिश्तेदार शायद कह दें “हैसियत के मुताबिक सपने देखो”, लेकिन एक इन्सान कहेगा “ज़रूर दिला दूंगा बेटा”। अब भला ऐसे पिता पर प्यार कैसे न आए।
Father’s Day Quotes in Hindi
Quote 76: अगर मार खाई है तो फर्क ज़रूर समझते होंगे,
दुनियां की मार मतलब वाली, पिता की मार भी परवाह वाली। दिन ढल गया तो दुनियां को फर्क नहीं पड़ेगा आप कहाँ पड़े हो, लेकिन पिता का सवाल कुछ ऐसा होगा… “वो क्या कर रहा है, उसने खाना खाया?
Quote 77: बचपन में वो मेरे लिए बच्चा बन कर मेरे साथ खेले, जवानी में उन्होंने दोस्त बन कर दोस्ती निभाई, अब उसके बुढ़ापे में मेरा फर्ज़ बनता है कि उनकी छोटी बड़ी गलतियां माफ करूँ और वैसे ही ख्याल करु जैसे मेरे बचपन में उन्होंने किया।
Quote 78: हर पिता को यह बात याद रहे की उसका बच्चा उसकी दी हुई सलाह शायद भूल भी जाए, लेकिन एक अच्छी मिसाल पेश कर दी तो वह एक दिन उस पर ज़रूर चलेगा।
Quote 79: कभी कभी जीवन की कठिनाइयों को देख कर दिल दुखता है, गुस्सा भी आता है, सोचता हूँ की साली अपनी तो तक़दीर ही ख़राब है। फिर एक नज़र उन बच्चों की मुश्किलों पर डालता हूँ जिनके पापा उनके पास नहीं। तब समझ जाता हूँ की मेरी किस्मत कितनी ख़ास है।
Quote 80 : खुद कुछ भी कह लेंगे, लेकिन परायों की बुरी नजर बर्दाश्त नहीं
जब तुम्हारे पिता तुमको आँख दिखाए तो दिल छोटा मत करना, फिर भी उनके प्यार पर शंका हो तो…
तब उनके चेहरे के भाव देखना ” जब तुमको कोई बाहर वाला आँख दिखाने की जुर्रत करे”।
Quote 81: जिंदगी चलाने के लिए पैसा लगता है यह तब समझ आया जब जिम्मेदारियां आ गईं। और वह पगला इन्सान (मेरा पिता) पैसे कमाए जा रहा था ताकि मेरे शौख पुरे हो सकें।
Quote 82: दुश्मन छोटा हो या बड़ा, आप को नुकसान पहुंचाने या वार करने से पहले इतना जरूर जानना चाहता है कि आप किसकी औलाद हैं। चूँकि बात जब बच्चों का बदला लेने की हो तो गुस्सैल पिता और घायल शेर का कोई मुकाबला नही।
Quote 83: जीवन में 2 लोगों का हमेशा ध्यान रखना।
एक वह जिसका नाम ठोकर लगने पर सब से पहले तुम्हारी जुबान पर आए “माँ”।
और दूसरा वह जिसने अपना सब कुछ तुम्हारी परवरिश पर हार दिया “पिता”।
Quote 84: लोग आज बोलते हैं की, तुम्हारी कड़ी मेहनत और अनुशासन ही तुम्हारी सफलता का राज है। यह सुन कर मैं अपने पिता की और देखता हूँ और वह बस हलकी सी मुस्कान दे देते हैं। Father : “Unsung Hero of My Life”
Quote 85: दुनियां का सब से अमीर इन्सान आप की नजरों में कोई भी हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं तो अपने पिता को धनवान मानता हूँ, चूँकि जेब खाली होने पर भी उन्होंने कभी ना नहीं कहा। (उनके शब्द : ले लेंगे, दिला दूंगा, करा दूंगा, बना दूंगा)
Quote 86: मुर्जाए फूल धूबारा नहीं खिलते, बड़े होने के बाद बचपन भी नहीं लौटता, वैसे ही हज़ारों गलतियां माफ़ करने वाला पिता जाने के बाद वापिस नहीं मिलता। उनका सम्मान करें, ख्याल रखें।
Quote 87: जब हम बड़े हो रहे होते हैं तब पापा हमारे हीरो होते हैं, उनकी सलाह और सीख हमारे लिए सफलता की गारंटी जैसी होती हैं। लेकिन जब हम बड़े हो जाते हैं तब उसी इन्सान के सबक बेकार और बेमतलब लगने लगते हैं। जनरेशन गैप में यह शिकायत आम है। लेकिन भरोसा करना,,, उस इन्सान की नीयत पहले भी आप का भला चाहने की थी आज भी वही है और आगे भी वही होगी।
Quote 88: ज़मीन को माता का दर्जा दिया जाता है, दुःख सुख में वह प्यार से संभालती है। पिता आसमान की तरह है कड़ी धूप में जलाएगा, बारिश में भीगाएगा, ठंड में डरायेगा ताकि मजबूत बन कर सफलता के आसमान में आप लंबी उड़ान भर सको।
Quote 89: बचपन में ऊँगली पकड़ कर जिस पिता ने चलना सिखाया, उसके कदम आज उसके बुढ़ापे में डगमगा रहे हैं। आज मैं उसकी लाठी ना बन सकूँ तो लानत है मेरी जिंदगी पर।
Quote 90: एक दिन ऐसा था जब पास में कुछ भी नहीं था, बस पिता का साया था। सच कहूं तो धनवान समझता था खुद को, आज सब कुछ है, कोई कमी नहीं, बस पिता नहीं रहे – सच कहूं तो ऐसा महसूस होता है कि “कंगाल” हो गया हूँ।
Quote 91: लोग शिकायत करते हैं कि मैं बड़ा नास्तिक हूँ। मंदिर मस्जिद या गुरुद्वारे क्यों नहीं जाता “इबादत करने” ! उन नादान लोगों को क्या समझाऊ की मैंने अस्ली कुदरत को को अपने घर में ही खोज लिया है। “माता-पिता”
Quote 92: जब कोई ताना मारता है की,,, क्या पापा पापा करता रहता है? तो मैं जवाब देता हूँ की कपड़ों के कलर के हिसाब से मेरे शू रैंक में जितने जूते पड़े रहते थे उस से ज्यादा मेरे पापा की एक जोड़ी चप्पल में रफ्फु किये होते थे। ऐसे पिता का नाम कैसे ना जपूं ?
Quote 93: यकीन मानो नख़रे तो हम पूरी दुनियां को दिखाते हैं। लेकिन उसे उठाते हैं वह ज़्यादातर हमारे पापा ही होते हैं।
Quote 94: दौलत और ताकत पर घमंड किया टूट गया, प्यार मोहोब्बत पर किया टूट गया, पक्की दोस्ती पर किया वो भी टूट गया, बस एक ही गुरुर बचा है जो कभी टुटा नहीं और कोई तोड़ भी नहीं पाएगा वो है मुझे अपने बाप का।
Quote 95: जीवन में बाप की अहेमियत
पिता के होने पर “लाइफ” : उनके घर आने का समय है, वो मेरे लिए जरूर कुछ न कुछ लाएंगे।
पिता के न होने पर “लाइफ” : कोई आएगा तो कुछ देना होगा, कुछ खिलाना पिलाना होगा, इंतज़ाम कर लेते हैं।
Quote 96: लिख लेना : पिता का साया है तभी तक मन मर्जियां है…
कोई मर गया, किसी की शादी है, कुछ काम है… बे फ़िक्र हो कर बोल दिया, नहीं जाना, नहीं करना… पता है कि पिता सब संभाल लेंगे।
आज उनकी गैर- मौजूदगी में सब बदल चुका है, हर पल डर लगा रहता है, मैंने नहीं किया तो मेरे लिए कल कौन करेगा ?
Quote 97: दुनियां में सब से जूठमूठ रूठ कर देख लेना, मनाने पर लगभग सब मान जाएंगे, लेकिन उस हिसाब से मानेंगे, जितनी उनको “उनके अपने जीवन में” आप की ज़रूरत होगी, लेकिन एक शख्स एक पल में मान जाएगा, पता है कौन? वही हमारा रियल हीरो “Father“.
Quote 98: दुःख मिले तो कह दिया गभराना मत मैं हूँ ना… सुख मिले तो कह दिया अब तुम्हारी उम्र है बेटा, हमने तो बहुत जी लिया !
बहुत स्वार्थी था मैं, अपनी खुशी में हंस दिया और गम मिले तो रो दिया, लेकिन मेरे पिता का क्या ही कहना,,,
मेरी तरफ मुसीबतें आती देख आगे खड़े हो गए, और खुशियां आती देख मुझे आगे कर दिया।
Quote 99: दुनियां चमत्कार देखने के बाद नमश्कार करती है, एक वक्त ऐसा भी आता है जब हम खुद पर से भी भरोसा खो देते हैं, ऐसे निराशाजनक समय में हमें टूट कर बिखर जाने से जो बचाते हैं वह “माँ-बाप ही तो होते हैं।
Quote 100 : बेटा हमारे समाज में बाप के नाम से जाना जाता है। लेकिन हर बाप की यह तमन्ना ज़रूर होती है कि दुनियां उसे उसके बेटे के अच्छे काम से पहचाने।
Quote 101: Son To Father : जब गलतियां करता था तो आप की डांट बहुत बुरी लगती थी, आज बहुत आज़ादी है, जो चाहे करूँ, जैसे भी जियूँ, कोई पूछने वाला नहीं, कोई संभालने वाला भी नहीं।
Quote 102: मेरा बस चले तो समय की धारा को मोड़ कर वही शैतान बच्चा बन जाऊं और रोज आप से डांट खाता रहूं।
Quote 103: “आपने हमारे लिए कुछ भी नहीं किया”, यह चाबुक जैसा वांक्य सुनने में कैसा लगता है…?
यह हमें तब तक समझ नहीं आता जब तक हमारे अपने बच्चे गुस्से में हमें ऐसा कुछ न बोल दें। (पिता के उपकारों का अपमान कभी न करें).
Quote 104: पाप पुण्य में मानते हो तो…
पिता की गरीबी पर अफसोस न करना
पिता की अज्ञानता पर गुस्सा न करना
पिता की इच्छा का तिरस्कार न करना
पिता की डांट-मार पर प्रतिघात न करना
पिता की असफलता का अपमान न करना
पिता की बुरी आदतों पर उनका त्याग न करना
पिता की मौजूदगी में किसी और को उनकी जगह न देना
Quote 105: “पिता के लिए पुत्र का धर्म”
“रामायण में एक दुर्दांत राक्षस योद्धा था मेघनाद, जिसका वध देवताओं, ऋषि मुनियों से भी संभव नही था। उसे लक्ष्मण जैसा योगी ही मार सकता था। उस मेघनाद (इंद्रजीत) ने कहा था, जो पिता से विमुख हो कर स्वर्ग में जाएगा उसकी इज़्ज़त देवता और भगवान भी नहीं करेंगे। इस लिए मुसीबत में अपने पिता का साथ कभी न छोड़ें।”
Quote 106: “पिता दशरथ राजा के लिए पुत्र राम का बलिदान और उसका परिणाम”
राम ने 14 साल का वनवास बिना किसी अपराध स्वीकार किया, केवल इस लिए चूँकि उसके पिता वचनबद्ध थे। राम सीता और लक्ष्मण अगर वनवास न जाते, तो सीता का हरण भी न होता, ना ही रावण के अत्याचार ख़त्म होते और ना ही आज राम भगवान के रूप में पूजे जाते। इस लिए अगर आप को लगे की आप के पिता ज़्यादती कर रहे हैं तो दिल छोटा मत करना, क्या पता उसी मार्ग से आप की उन्नति का रास्ता निकलने वाला हो।
Quote 107: यहाँ शर्मिंदा होना है
आप के होते हुए पिता का कोई अपमान कर जाए…
टेबल पर पिता से पहले आप की थाली लग जाए…
नाराज़गी में पिता पर चिल्ला देने या उन्हें कोसने पर…
यहाँ शर्मिंदा नहीं होना है
गरीब पिता के काम-काज पर…
अकुशल पिता की सलाह-सुचना पर…
बूढ़े माँ-बाप के साथ घूमने जाने पर…
Quote 108: पिता के बलिदान : जब मैं सुबह सुबह जागा तो रात की नौकरी ख़त्म कर के वह थका हारा इन्सान घर पर आता दिखा, जब तक मैं तैयार हो कर कॉलेज के लिए निकलू वह इन्सान टिफ़िन ले कर दिन की नौकरी के लिए जा भी चूका था। अब भगवान मुझे माफ करे, पहले मैं अपने पिता की ही पूजा करूँगा।
Quote 109: कुछ लोग यह भी कहते हैं कि मेरे पिता अच्छे इन्सान नहीं है, अगर यह बात सच भी है तो वह आप को “बिना बोले” एक सीख तो दे ही रहे हैं, की बेटा… मेरे जैसा नहीं बनना, तुम एक अच्छे पिता बनना।
Quote 110: आप अच्छी संतान हो या बुरी, यह आसानी से जान सकते हो,,,
कंडीशन 1
अगर आपके माता-पिता कुछ सलाह देते या काम करने को बोलते वक्त संकोच महसूस करें, डर डर कर बात रखें तो समझ लेना की,,,
सफल इन्सान होने के बाद भी आप एक अच्छी औलाद नहीं बन पाए।
कंडीशन 2
अगर आते जाते वक्त बाल खिंच कर या, चिमटा काट कर हक से, माँ-बाप खुले दिल से फटकार लगा जाते हों तो समझ लेना की,,,
निकम्मे और असफल रेह गए हो तो भी आप एक “अच्छी संतान” जरूर बने हो।
Quote 111: अगर कभी आप को महसूस हो की आपके पिता डरपोक है तो भी उनकी दिल से इज्जत करना। वह डरते हैं चूँकि उनको आप के साथ जीना है, आप को बड़े होते हुए देखना है। उन्हें डर है कि कहीं कोई बदले की भावना से आप को कुछ नुकसान न पहुंचाए। “यकीन मानिए” खुद से ज्यादा उनका डर आप को ले कर होता है।
Quote 112: अगर पिता साधारण हुआ और बच्चा तेजस्वी निकला तो कोई बात नहीं,
लेकिन पिता सफल व असाधारण हुआ और बच्चा सामान्य व्यक्ति बन कर रह गया तब भी,
उस महान व्यक्ति (पिता) के लिए उसका असफल बच्चा उतना ही ख़ास होता है।
दुनियां बाप-बेटे में भले ही तुलना करती रहे, एक लविंग फादर को कोई फर्क नहीं पड़ता।
Quote 113: ज़्यादातर बच्चों को शिकायत होती है कि उनके पिता उनकी सभी इच्छाएं पूरी नहीं कर सके। उन नादान सपूतों को क्या पता, की उनकी गिनी चुनी इच्छाएं पूरी करने के लिए भी एक बाप ने लगभग अपनी सारी इच्छाएं कुर्बान की होती हैं।
Note: Despite taking utmost care there could be some mistakes in Hindi Translation of Father’s Day Quotes in Hindi. You may use some of the quotes for Father’s Day.
निवेदन: कृपया अपने comments के मध्यम से बताएं कि Father’s Day Quotes in Hindi का हिंदी अनुवाद आपको कैसा लगा.
fayyaz ahmad says
aapka blog bahut accha hai bahut..din pe din trakke kre aapka blog ye meri dua hai..mer bhi blog hai .achi baat boli sunne me acha lga.fayyazhindiinfo.blogspot.com
Madhvi Ankit Sachan says
माता मित्रं पिता चेति स्वभावात् त्रतयं हितम् |
कार्यकारणतश्चान्ये भवन्ति हितबुद्धय: ||
अत: माता पिता और सच्चे मित्र का सम्मान हमे हमेशा करना चाहिये।
uday says
aap ka yah lekh hame pasand aaya
lifestylehindi says
Nice Quotes,
Phool Dobara Nahi Khilate, Janm Dobara Kabhi Nahi Milata, Milte To Hain Log Hajaro Magar, Hamari Lakh Galatiyo Ko Maf Karane Wale Mata – Pita Nahi Milte.
HAPPY FATHER’S DAY
Shiv Bishnoi says
Mere papa jesa koi nhi h
I love you Papa
vishnu kumar says
mere papa is duniya me mere liye bhagwan h…
I LOVE YOU PAPA.
Hemant Dron says
main bhut khush kismat hun,kyunki mene dharti pr rehte huye bhi BHAGWAN ko dekha h…”MERE PAPA”..mere bhagwan h…..
Bitoo says
Pitah pahchan teri pitah se naam tera ishwar allah jitna bhi rab roop tera sab hai i love my dead he was my superrrrrrr heroooo
Pooja says
Gopal ji, bahut achche vichar diye hain, thanks
Really father ke bina jeevan ki kalpna kerna bhi bahut mushkil hai
manali says
I LOVE YOU PAPA
rahul says
pita bina jivan adora he i love my dad