कैसे करें AKC की मदद ?
Dear friends,
बहुत से readers मुझसे AchhiKhabar.Com (AKC) की help करने की इच्छा ज़ाहिर करते हैं और पूछते हैं कि वो किस तरह से मदद कर सकते हैं . मैं अक्सर उनको mail करके या comments के माध्यम से बताता हूँ कि वो क्या-क्या कर सकते हैं ,और आज मैं इसी question को इस post के through detail में answer करने की कोशिश करूँगा , ताकि जो लोग मदद करने के इच्छुक हैं वो यहाँ से ideas ले सकें .
पर यदि किसी के मन में ये सवाल आ रहा है कि भला कोई AKC की help क्यों करना चाहेगा ? तो इसका सीधा सा उत्तर है कि – कोई ऐसा इसलिए करना चाहेगा क्योंकि AKC ने उसके साथ ऐसा ही किया है .
हम इन्सान कुछ इस तरह programmed होते हैं कि जो हमारी मदद करता है हम बदले में उसकी मदद करते हैं . और AKC ने हजारों लोगों की मदद की है ….कैसे ????…उनके विचारों, उनकी thougths को positive बनाकर , उनके अन्दर के डर को ख़तम कर , उनके school का homework पूरा कराकर , उनके essay के लिए Quotes बताकर , उन्हें सुबह जल्दी उठने की आदत दिलाकर , उनका business शुरू करा कर …, उनके अन्दर का आत्मविश्वास जगाकर , उन्हें हिंदी ब्लॉग बनाने की प्रेरणा देकर ,और ना जाने किन किन तरीकों से ….
ऐसा मैं अंदाज़े से नहीं कह रहा हूँ , मैं इतनी confidently ये सब इसलिए बता पा रहा हूँ क्योंकि मुझे खुद कई लोगों ने mails लिखकर , comments डालकर ये सब बताया है . उनमे से कुछ मैं यहाँ आपसे share भी कर रहा हूँ :
तो बात आती है कि यदि कोई AKC की help करना चाहता है तो कैसे कर सकता है . इसे समझने के लिए सबसे ज़रूरी ये समझना है कि AKC का motive क्या है ?
AKC का motive है POSITIVITY spread करना और लोगों की ज़िन्दगी को better बनाना . इसके आलावा मैं AKC के through financially free भी होना चाहता हूँ ताकि मुझे किसी job ( currently working with CSC, Indore) की ज़रुरत ना रहे और मैं full time Social Welfare और other entrepreneurial activities में involve हो सकूँ . मैं एक NGO भी run करता हूँ , जिसके अंतर्गत मैंने Gorakhpur में कुछ welfare activities भी की हैं , भविष्य में मैं उसे बड़ा रूप देना चाहता हूँ .

प्रोजेक्ट परिवर्तन के अंतर्गत हैण्ड-पम्प लगाते हुए
तो अब आते हैं असल मुद्दे पर कि आप AKC की मदद कैसे कर सकते हैं :
1) खुद को बेहतर बनाकर :
“खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं.”- महात्मा गाँधी
आपकी सबसे बड़ी मदद ये होगी कि आप AKC के through खुद को पहले से बेहतर बना लें , अपने विचारों को सकारात्मक कर लें , लोगों के प्रति मन में प्रेम जगा पाएं , और अपने potential का maximum use करते हुए इस life को शानदार तरीके से जिए …खुद भी तरक्की करें और अपने साथ औरों को भी नयी ऊँचाइयों तक ले जाएं .ये आपकी सबसे बड़ी मदद होगी और मैं जितने भी तरीके बता रहा हूँ उसमे सबसे कठिन भी . यह करने के लिए आपको लगातार अपने अन्दर सुधार लाते रहने होगा. यह आसन नहीं, for example , कोई ” कैसे सीखें अंग्रेजी बोलना ” पढने के बाद आपको लगे की अब आप इन steps को follow करके अंग्रेजी बोलने लग जायेंगे …लेकिन क्या आप practically इसे अपनी life में implement कर पा रहे हैं….यही challenge है, अगर आप ये कर लेते हैं तो सचमुच ये मेरे लिए एक बहुत बड़ा achievement होगा.
2) AKC के articles को practically use कर के :
AKC पर कई सारे motivational articles,stories, speeches हैं . आप किसी भी article को उठाकर एक group में discuss कर सकते हैं .
For example: आप college में पढ़ते हैं तो अपनी class के साथ Steve Jobs की speech पर एक discussion रख सकते हैं , या किस तरह Suhas Gopinath world के youngest CEO बने इस पर एक case study organize कर सकते हैं . आप Self Confidence बढाने या अंग्रेजी बोलना सीखने पर मेरे ideas को किसी group में critically analyze कर सकते हैं . यहाँ दी गयी कहानियों को play के माध्यम से cultural event के अंतर्गत play कर सकते हैं या यदि आप teacher हैं तो बच्चों से ऐसा करा सकते हैं .
जब आप कोई idea practically use करेंगे तो वो deeply आपके mind में बैठ जाएगी और बाकि group को भी फायदा होगा , साथ ही AKC को और लोग जान पायेंगे . और हाँ आप इन discussions/ events का output और pics मुझे मेल कर सकते हैं यदि वो सबके फायेदे की हुई तो मैं उसे यहाँ ज़रूर publish करूँगा . 🙂
3) Word of Mouth / लोगों को AKC के बारे में बता कर :
ये सुनने में आसान है और करने में भी , पर इसका result बहुत powerful है . In fact आज अगर AKC पर हर महीने लाखों visitors आते हैं तो इसके पीछे ये दूसरी सबसे बड़ी वजह है …पहली है Google,जिसपे serach कर के ज्यादातर लोग पहली बार AKC तक पहुचते हैं .
बस यदि आप AKC के बारे में औरों को बताने का काम intentionally करने लगेंगे तो AKC के readers और तेजी से बढ़ेंगे ….और readers का बढ़ना यानि POSITIVITY का spread होना .
आप AKC के बारे में बताने के लिए इनमे से एक या अधिक चीजें कर सकते हैं :
- AKC का Facebook Fan Page like कर सकते हैं , obviously यदि पहले से ना लिया हो तो 🙂
- AKC का email subscription ले सकते हैं , और जो mail आपको deliver हो उसे अपने friends को forward कर सकते हैं .
- अपने office, school या college के किसी function में AKC के बारे में लोगों को बता सकते हैं.
- अपने relatives, near and dear ones , classmates को AKC पढने के लिए recommend कर सकते हैं .
यदि आप ये सब ना कर पाएं तो बस एक काम करिए : “As a token of love and affection for AKC आप जितनी भी लेख पढ़ें उतने unique individuals को AKC के बारे में बताएं. That’s it.”
4) AKC पर अपने articles contribute कर के :
मैं Rajni Ji, Anita Ji, Shikha Ji, Dr. Neeraj, Horain Ji, इत्यादि लोगों का आभारी हूँ कि वो निःस्वार्थ भाव से AKC पर अपने articles contribute करते रहे हैं .चाहें तो आप भी मुझे अपने लेख , translated quotes, etc भेज सकते हैं . कोई लेख भेजने से पहले कृपया इन बातों का ध्यान रखें :
- · वो किसी और site पर पहले से ना published हों .( Including your own site/blog)
- · वो AKC की theme से match करते हों , मतलब already जो articles यहाँ हैं कुछ उसी तरह के हों .
- · यदि आप Quotes भेजते हैं तो वो किसी एक व्यक्ति के द्वारा हों , या किसी एक topic पर हों , और Hindi और English दोनों में हों .
5) मुझे financially support कर के :
जैसा कि मैं पहले ही share कर चुका हूँ , मैं AKC के through financial freedom achieve करना चाहता हूँ , ताकि मुझे जॉब ना करनी पड़े और मैं वापस अपने hometown गोरखपुर जा पाऊं और full time अपने मन का काम कर सकूँ.
और इस objective को achieve करने के लिए मैं within AKC multiple streams of income create करना चाहता हूँ ,ऐसा करने से reguar flow of income बने रहने की possibility अधिक रहेगी. Website से income generate करने में आप कभी भी sure नहीं होते (at least I am not sure as of now) कि कब किस stream से कितना पैसा आएगा और कब आना बंद हो जायेगा , इसलिए multiple streams रखना ज़रूरी है .
मैं जो streams use करना चाहता हूँ वो हैं :
- · Through Advertisement Networks
- · Direct Advertising
- · Donations
- Unknown Streams …( जिनके बारे में अभी नहीं जानता)
पहले दो तरीके मैं already use कर रहा हूँ , और तीसरे की आज पहली बार आपसे request कर रहा हूँ . So, please यदि आपको AKC से सचमुच फायदा हुआ है और आप मुझे financially help करना चाहते हैं तो कृपया अपने contributions मुझे नीचे दी गयी account details पर भेजें :
My bank details:
- Account Holder Name : Gopal Mishra
- Account No. : 07211050001762
- Bank : HDFC Bank
- Branch : Ashuran Chowk, Medical Road, Gorakhpur
- IFSC Code : HDFC0000721
कृपया योगदान भेजकर मुझे email द्वारा ज़रूर inform करें. Your contribution can be any amount , big or small. आपके सहयोग के लिए मैं आपका आभारी रहूँगा.
My email id is achhikhabar@gmail.com किसी clarification के लिए आप बेझिझक मुझसे contact कर सकते हैं .
दोस्तों उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आपको मुझे हेल्प करने के विषय में आवश्यक जानकारी मिल गयी होगी, यदि इसके आलावा आपके पास कोई idea हो तो ज़रूर mail करें. और यदि आप इस विषय में कुछ पूछना है तो please feel free to ask about it. Thanks 🙂
————————-
Bahut hi uchit post hai.Hum sab iske liye aabhari hai.Dhanyawaad
Apka blog kafi prernadayak hai aur main isse kafi prabhavit hu. Keep up the good work.
sir you are best in the world thanks sir
Dear
your posts are very very great. but they were also published before here. Yet your page is a good reminder.
FOR EVERYONE:- Gpal Mishra ko padne se pehle khud gopal mishra baniye.
becoz
Insaan jitni sahazta se salha deta h utni sehzta se kuch nahi deta.(include myself)
awsam gopal ji its realy amzing thankxx….
Hieeeeeee me karishma
Jab me swami vivekanand ki information find karti thi..tab mene ye website dekhi…
its suberb…i learned so many moral from this….
Hey,
ur blog title is really appealing “achhikhabar” 🙂
I am electrical engineer .I am very happy by reading the posetive thoughts which is present on this website. By reading it my mindset is tottaly changed,and am thinking about my own company.I would like to thanks to AKC for motivating and inspiring to me. After all, a man should be riched by his thoughts ,money doesnt matter…THANKS .
if you can provide RSS feed to our vregion hindi blog, it will enhance the traffic towards your Blog also
Thanks and thanks. Ham jaise logo ki madad krne ke liye thanks.