आज सचिन तेंदुलकर आखिरी बार भारत की तरफ से खेलेने उतरे , ये भावुक पल थे . पूरी दुनिया उन्हें देखने के लिए बेताब थी हर कोई अपने इस चहेते खिलाड़ी को आखिरी बार मैदान पर खेलते देखने के लिए बेताब था . मैं भी उन करोड़ों fans में से एक हूँ जो आज दिन भर TV से चिपके रहे . मुझे नहीं लगता कि आज Sachin Tendulkar के retirement पर जितनी आँखें नाम हुईं हैं उतनी इससे पहले कभी हुई होंगी या कभी होंगी .
Sachin एक ऐसे महान खिलाड़ी हैं , जिनके जीवन से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं . और आज मैं आपके साथ ऐसी ही 10 बातें शेयर कर रहा हूँ जिसे हम कह सकते हैं :
Sachin Tendulkar के 10 सबक
1) बड़ा सोचिये :
सचिन जब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे तभी से वे लगातार भारत के लिए खेलने का सपना देखते थे . किसी भी cricketer के लिए यही सबसे बड़ी बात हो सकती है कि वो देश के लिए खेले और उसे जीत दिलाये . हमें भी अपने -अपने interest की field में जो सबसे बड़ा हो सकता है वो करने की सोचनी चाहिए और उसे पाने के लिए जी -तोड़ मेहनत करनी चाहिए . In fact आज की अपनी last speech में Sachin ने कहा भी है ….” सफलता का कोई shortcut नहीं है .” So, let’s think big , work hard and achieve what we intend to.
2) संतोष मत करिये :
Sachin आज तक इतने record बना चुके हैं कि उनकी अलग से एक record बुक बनायीं जा सकती है . सचिन रनो के अम्बार पर खड़े होकर भी हमेशा रनो के लिए भूखे दिखे , उन्होंने कभी संतोष नहीं किया और दिन प्रतिदिन नए records बनाते चले गए .
Friends, ज्यादातर लोग कुछ बड़ा achieve करने के बाद satisfy हो जाते हैं कि चलो मैंने इतना बड़ा काम कर लिया , पर अगर Sachin से सीख ली जाए तो हमें खुद को और stretch करना चाहिए और अपनी क्षमता को बढ़ाते हुए नयी उपलब्धियां हासिल करनी चाहिए .
3) अपना Focus बनाये रखिये :
Sachin ने लगातार 24 सालों तक international level पे cricket खेली है . ये करना बिना 100% focus के असम्भव है . Sachin media की आँखों का तारा होने के बावजूद कभी cricket से भटके नहीं . कभी उन्हें फिल्मों में काम करने के तो कभी राजनीति में आने के offer मिले पर Sachin clear थे…… चौबीस साल से उनका focus बाइस गज की pitch पर ही था और इसलिए वे सर पर उम्मीदों का पहाड़ होते हुए भी किसी और cricketer से कहीं अधिक लम्बे समय तक और बेहतर खेल पाये .
अगर हम भी कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो हमें भी अपना focus किसी एक चीज पर लम्बे समय तक बनाये रखना होगा।
4) Bounce back कीजिये :
हर खिलाडी या व्यक्ति के जीवन में बुरा दौर आता है , Sachin भी कई बार out of form हुए हैं , तो कभी किसी चोट की वजह से team से बाहर बैठे हैं . पर हर बार उन्होंने bounce back किया है .
मुझे याद है Jan 2006 में Times of India में बड़ी सी headline आयी थी….
ENDULKAR…. जिसका मतलब था Sachin’s career is over…पर उसी paper को 24 Feb 2012 को एक नयी headline देनी पड़ी …..
Sachin becomes first batsman to score 200 in an ODI …. ऐसे हैं हमारे master-blaster….
हमें क्रिकेट के इस भगवान् से सीख लेनी चाहिए ,कितनी ही बार हमारी life में problems आती हैं और हम उनके सामने घुटने टेकने को तैयार हो जाते हैं … let’s not do that…Sachin से सीख लेते हुए हमें भी तमाम मुश्किलों के बावजूद हर बार बाउंस – बैक करना चाहिए और अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए .
5) कभी घमंड मत करिये :
मैं एक video देख रहा था , “ bhagwan zameen par”, उसमे एक बड़ी मजेदार बात कही गयी थी …. “Sachin ने इतने records बनाने के बाद भी कभी इतना attitude show नहीं किया जितना लोग उनके records याद कर के show करते हैं .”
Sachin इतना कुछ achieve कर चुके हैं फिर भी वो next door guy ही लगते हैं . ये आसान नहीं है , और भी नहीं जब लोग आपको इंसान से भगवन बना दें…और लोग ही क्यों सचिन की तो उनके साथी खिलाड़ी भी तारीफ़ करते नहीं थकते , ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज Matthew Hayden ने तो यहाँ तक कह दिया- ” मैंने भगवान् को देखा है, वो टेस्ट मैचों में इंडिया की तरफ से नंबर चार पर बैटिंग करते हैं.”
हम रोज देखते हैं किस तरह से थोडा पैसा आने और media attention मिलने से लोगों का दिमाग सातवें आसमान पर पहुँच जाता है पर Sachin तो Sachin हैं , perhaps देश के सबसे बड़े icon होने के बाद भी वे इतने simple, sober और down to Earth हैं कि अपने आप ही उनके लिए मन में respect पैदा हो जाती है . इसलिए , हमें भी कभी success को अपने सर पर सवार नहीं होने देना चाहिए और नयी बुलंदियों को छूते हुए भी अपने पैर ज़मीन पर रखने चाहिएं .
6) Team player बनिए :
Sachin ने अपने career में Krishnamachari Srikanth से लेकर Dhoni तक बहुत से captains के साथ खेले , और हर किसी के साथ उनकी relation बहुत अच्छी रही . इतना बड़ा खिलाडी होने के बावजूद उनके साथ किसी तरह की ego problem नहीं देखने को मिली .
सचिन एक सम्पूर्ण team player हैं जो अपने हितों से पहले team के हित को रखता है और जिसके लिए उसके personal achievements से कहीं ज़रूरी Team की जीत है.
जब सुनील गावस्कर से पूछा गया कि सचिन को सबसे ज्यादा अफ़सोस किस बात का रहेगा तो उन्होंने कहा, ” उस समय का जब सचिन ने रन बनाये और भारत हार गया और उस समय का जब सचिन ने रन नहीं बनाये और भारत हार गया। ” , इसी से पता चलता है कि सचिन किनते बड़े टीम प्लेयर थे और उनसे सीख लेते हुए हमें भी as a team player काम करना चाहिए .
7 ) अपनी कमियों को मानिये :
एक समय ऐसा आया जब Sachin को कप्तानी सौंपी गयी , पर as a captain वो अच्छा नहीं कर पा रहे थे . ऐसे में Sachin ने खुद को पीछे रखते हुए किसी और को कप्तान बनाया जाना उचित समझा . उन्होंने ये सब बड़ी सहजता के साथ किया और अपना ध्यान उसपर लगाया जो वो सबसे अच्छे ढंग से करते हैं – बल्लेबाजी .
पर captain न होने के बावजूद वे एक अच्छे leader बने रहे और साथी कप्तानों और खिलाडियों को अपने अनुभव के आधार पर हमेशा guide करते रहे .
ये एक fact है कि सबके अंदर कुछ कमियां होती हैं , ज़रूरी है उन्हें acknowledge करना और उनसे पार पाना . Friends, problem का solution ज़रूरी है , चाहे वो आप खुद करें या किसी और के through करा लें . Sachin की तरह हमें भी अपनी कमियों को समझना चाहिए और उनका solution खोजना चाहिए .
8) पुराने लोगों को मत भूलिए :
अभी एक -दो दिन पहले ही Sachin के गुरु Shri Ramakant Achrekar का statement आया , “ सचिन उन्हें गुरु मानता है …ये उसकी महानता है. ”
Sachin जब भी कोई series या tournament खेलने जाते थे तो उससे पहले अपने गुरु से ज़रूर मिलते थे और उनका आशीर्वाद लेते थे . इतने खिलाडी हैं देश में पर मैंने और किसी में अपने गुरु के लिए इतनी respect नहीं देखी . सच में सचिन महान हैं उनके अंदर बहरतीय मूल्यों को समावेश साफ़ दीखता है .
Sachin सिर्फ अपने गुरु के लिए ही ऐसे नहीं हैं , वे आज भी अपने पुराने यार -मित्रों और साथी खिलाडियों के लिए वही पुराना सचिन हैं , और समय समय पर उनकी मदद करते रहते हैं.
सचिन ने आज अपनी फेयरवेल स्पीच में कहा भी , ” दोस्तों के बिना ज़िन्दगी अधूरी है ! “
हमें भी कामयाब होने के बाद उन लोगों को नहीं भूलना चाहिए जो कहीं न कहीं हमारे सफ़र का हिस्सा रहे हैं .
9) अपने काम से अपना जवाब दीजिये :
Sachin पर ना जाने कितनी बार retire होने का pressure आया , कितनी ही बार आलोचकों ने उनके खेल में कमियां निकालीं और जो लोग cricket का ‘C’ भी नहीं जानते वे भी नसीहत देने में पीछे नहीं रहे . पर सचिन ने कभी भी आलोचकों को मुंह से जवाब नहीं दिया , वे हर बार मैदान पर गए और उनके बल्ले ने बात की .
आपके profession में भी ऐसा वक़्त आ सकता है जब चीजें आपके अनुकूल न हों , ऐसे में अपने temper lose करने से और औरों को भला -बुरा कहने से बेहतर होगा कि सचिन की तरह हम भी अपने काम के ज़रिये लोगों का मुंह बंद करें।
10) कुछ और बनने से पहले एक अच्छा इंसान बनिए :
सचिन को आज जो सम्मान , जो प्यार मिल रहा है , वो सिर्फ उनके खेल की वजह से नहीं है . सचिन एक महान खिलाड़ी होने के साथ – साथ एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं . वो high officials से लेकर support staff तक को बराबर सम्मान देते हैं . कभी किसी विवादों में नहीं पड़ते और समय -समय पर सामजिक कार्यों में भी हिस्सा लेते रहे हैं .
Friends, सचिन सही मायने में “भारत रत्न ” हैं औऱ आज उनके retire होने के साथ ही क्रिकेट का एक बहुत बड़ा अध्याय ख़त्म हो गया है और साथ ही ख़त्म हो गया है करोड़ों हिन्दुस्तानियों द्वारा पूछे जाने वाला वो सवाल —सचिन ने कितने रन बनाये ?
All the best Sachin , we love you.
————सचिन तेंदुलकर की प्रशंशा में कहे गए कथन—————–
————Sachin Tendulkar’s Farewell Speech in Hindi—————–
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Shreyash singh says
SACHIN!!! SACHIN!!! SACHIN!!!
Aman rao says
Sir please something’s write about M
S dhoni
Gurjit singh says
Love you sachin..plzz come back
gautam bittu says
mere paas sachin sar ke baare mai kahne ke liye sabad nahi hai ki kaha se suru karu kaha se ant lekin ek baat jarur kahunga ki sachin sar ke saath jo dravid ne kiya wo galat kiya ye
.baat mai isliye kah raha hu ki maine is ghtna ko apne aankho se dekha hai tab se lekar aaj tak mai us ghatna bhul nahi paaya hu ilove u sachin sar
vikash pandey says
क्रिकेट से संन्यास के बाद संसद में भी यादगार पारी खेलेंगे सचिन
vikash pandey says
सचिन का संन्यास, क्रिकेट के एक युग का अंत
Vivek kumar says
Sir Aap Ne Mahan Sachin Tendulkar ji ki life Se Jo Guideline Nikali H Wo Bahut Hi Behtreen H, Hume Humesha Aise Mahan Logo Ke Jivan Se Sikh Leni chahiye, Aap Ki Yeh Site Lajawab H, Thankyou And Love You Sir Sachin.
SUMIT SANGWAN says
WELL DONE ! MASter Blaster आप इस धरती पर आठवें अजूबे की तरह हो
Bhupal Singh Negi says
Sachin Tendulkar is my Ideal & my all time favb- Player…..
K.P.S.YADAV says
bakai sachin bahut achchhe insaan hai . thank you. 10 points wakai jeewan me kafi kaam ayege.. again thank u very much.
sunita rai says
Thank you for sachin