Bryce Courtenay (1933–2012) ऑस्ट्रेलिया के महान साहित्यकारों में गिने जाते हैं। उन्होंने 55 साल की उम्र से लिखना शुरू किया और अपने जीवन में 21 किताबें पब्लिश कीं जिनकी 2 करोड़ से अधिक प्रतियां बिकीं। उनकी सबसे ज्यादा पॉपुलर बुक थी, “The Power of One”.
Bryce ने 2007 में एक छोटी सी किताब लिखी थी “A Recipe for Dreaming” जिसमे उन्होंने कुछ बहुत ही ज़रूरी और सोचने पर मजबूर करने वाली बातें लिखीं थीं। उसी का एक अंश आज मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूँ :
“Superannuation is what we get paid for being bored for thirty years.
It seems to me we’re obsessed with having things. We put ourselves in debt for thirty years to own a house. We work at thankless jobs we hate for thirty years to have sufficient money to retire with security and to die in absolute obscurity.
There is another way. The idea is to dream up the things you want to do and make them happen.
Life is not about having things, life is about doing things.
Doing things has a rewarding result.
You either make more money that you need without being bored in the process, or you discover that you don’t really need all that fiscal security to live happily ever after.
You also die smiling.”
“पेंशन वो चीज है जो हमें तीस साल तक बोर होने के लिए मिलती है।
ऐसा लगता है हमारे ऊपर चीजों को इकठ्ठा करने का जूनून सवार है। हम एक घर करने के लिए खुद को तीस साल तक कर्ज में डाल देते हैं। हम तीस साल तक बेकार की नौकरियां करते रहते हैं जिनसे हम नफरत करते हैं , ताकि रिटायर होने के लिए हमारे पास पर्याप्त पैसा रह सके और हम पूर्ण अन्धकार में मर सकें।
एक दूसरा तरीका है। हम उन चीजों का सपना देखें जिन्हे हम करना चाहते हैं और उन्हें कर डालें।
ज़िन्दगी चीजों के होने के बारे में नहीं है , ज़िन्दगी चीजों को करने के बारे में है।
चीजों को करने से अच्छे परिणाम मिलते हैं ।
या तो आप बिना बोर हुए जितनी ज़रुरत है उससे अधिक पैसे कमाते हैं , या आप ये जान लेते हैं कि खुशहाली से जीने के लिए आपको इतनी आर्थिक सुरक्षा की ज़रुरत नहीं है।
और आप मरते भी हँसते हुए हैं। “
Friends, unfortunately, अधिकतर लोग पहले तरीके से ही ज़िन्दगी जिए जा रहे हैं … पर मेरी नज़र में बड़ी समस्या ये नहीं है , बड़ी समस्या ये है कि हम ज़िन्दगी जीने का अपना तरीका बदलने की कोशिश भी नहीं कर रहे … ये जानते हुए भी की हमारी ज़िन्दगी का बीता हुआ एक भी पल कभी लौट कर वापस नहीं आने वाला हम एक ऐसी life जिए जा रहे हैं जो हमारी ही नज़रों में बेकार है … कितनी अजीब बात है !! हम कुछ करते क्यों नहीं … हम इस तरह की बातें सुन कर थोड़ी देर के लिए excited तो हो जाते हैं पर फिर कुछ समय बाद सब कुछ भूल क्यों जाते हैं ?? क्या हमारी life important नहीं है ???… क्या हम बस यूँही इस दुनिया में exist करने के लिए आये हैं … क्या हमारी life का कोई मतलब नहीं है ??
I don’t know आप क्या सोचते हैं , पर मुझे लगता है कि हम सभी की life का कोई न कोई मकसद है … अगर हमें वो पता है तो ठीक नहीं तो हमें उसे ढूँढना होगा , हमें अपनी life का purpose जानना होगा या अपनी लाइफ को एक परपज देना होगा … हमें चीजों के पीछे भागना छोड़ना होगा और हमेशा ये याद रखना होगा कि Life is not just about having things, life is about doing things.
-——-पर्सनल डेवलपमेंट आर्टिकल्स———-
This post is Inspired from: Wisdom From a Man Who Died Smiling
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Amit kumar says
Ye bilkul sahi hi ki hum sochte hi liken Phir ek do Dino bad wahi Pahuch Jate hi jab ki ye mere purpose nahi hota hi. To ap ne ek bar Phir Sochne per mujboor kar diya hi sir. Thanks sir acchikhaber.com really me mere liye life changing jaisa lag raha hi. Ab mai daily daily aise acchi acchi story pad kar change hone laga hu. Thanks sir really life is not just about having things it’s about doing the things
saransh says
Bhai 1989 nhi 1933
Gopal Mishra says
Thanks , correction done. 🙂
Amit K. Maraiya says
Gopal Ji
It’s Really Great and very thoughtful Story.
Thankyou For Sharing this Information with Us.
Anil Sahu says
आदरणीय गोपाल सर जी, विश्व के महान लेखकों के बारे में जानकारियां देने के लिए धन्यवाद. आप की इस पोस्ट में दम है. अक्सर लोग अपनी जिंदगी का सही मकसद ही नहीं ढूंढ पाते और उनकी जिन्दगी बिना पतवार की नाव की तरह चलती रहती है. ऐसा बहुत से लोगों के साथ होता है. इंसान दूसरों के बारे में जानने के लिए कितनी ही मेहनत करता है परन्तु वो खुद को भी नहीं जान पाता. आपकी इस तरह की पोस्टें पाठकों को अपने जीवन के बारे में एक नए तरीके से सोचने के लिए रास्ता दिखतीं हैं.
बहुत-बहुत धन्यवाद.
http://www.edutoday.in
Pritam Umare says
Thank u sir
Its nice that I will join with this. So its needful to us. Thank u sir.
Satish Pandey says
समस्या ये है कि हम से अधिकतर लोग को अपने जीवन को पहले वाले तरीके से जीना ज्यादा बेहतर जान पड़ने लगा हैं। इसलिए लोग जीवन में कुछ नया करने या लिक से हटकर जीने का साहस नहीं करते है। जीवन जीने के तरीके को नहीं बदलना चाहते!
Shiv Kumar says
Thank You Sir. sir we Hope That you will give us good suggetion about life Continously in future.
veena says
thankx for such a nice thoughtful story.
gyanipandit says
Thanks for sharing such a useful information of life to us. Really these are true facts and we try to use these. Please share more information.
Anshu says
This post i like it
लोग ईस पोस्ट को पडके excited तो होगे but जल्दी हि भूल जाते है तो किया करे ????