शांति पर कहानी
Hindi Story on Peace
एक राजा था जिसे पेटिंग्स से बहुत प्यार था. एक बार उसने घोषणा की कि जो कोई भी उसे एक ऐसी पेंटिंग बना कर देगा जो शांति को दर्शाती हो तो वह उसे मुंह माँगा इनाम देगा.
फैसले के दिन एक से बढ़ कर एक चित्रकार इनाम जीतने की लालच में अपनी-अपनी पेंटिंग्स लेकर राजा के महल पहुंचे.
राजा ने एक-एक करके सभी पेंटिंग्स देखीं और उनमे से दो को अलग रखवा दिया.
अब इन्ही दोनों में से एक को इनाम के लिए चुना जाना था.
पहली पेंटिंग एक अति सुन्दर शांत झील की थी. उस झील का पानी इतना साफ़ था कि उसके अन्दर की सतह तक नज़र आ रही थी. और उसके आस-पास मौजूद हिमखंडों की छवि उस पर ऐसे उभर रही थी मानो कोई दर्पण रखा हो. ऊपर की और नीला आसमान था जिसमे रुई के गोलों के सामान सफ़ेद बादल तैर रहे थे.
जो कोई भी इस पेटिंग को देखता उसको यही लगता कि शांति को दर्शाने के लिए इससे अच्छी पेंटिंग हो ही नहीं सकती.
दूसरी पेंटिंग में भी पहाड़ थे, पर वे बिलकुल रूखे, बेजान , वीरान थे और इन पहाड़ों के ऊपर घने गरजते बादल थे जिनमे बिजलियाँ चमक रही थीं…घनघोर वर्षा होने से नदी उफान पर थी… तेज हवाओं से पेड़ हिल रहे थे… और पहाड़ी के एक ओर स्थित झरने ने रौद्र रूप धारण कर रखा था.
जो कोई भी इस पेटिंग को देखता यही सोचता कि भला इसका “शांति” से क्या लेना देना… इसमें तो बस अशांति ही अशांति है.
सभी आश्वस्त थे कि पहली पेंटिंग बनाने वाले चित्रकार को ही इनाम मिलेगा. तभी राजा अपने सिंघासन से उठे और ऐलान किया कि दूसरी पेंटिंग बनाने वाले चित्रकार को वह मुंह माँगा इनाम देंगे.
- Related Story: पुरानी पेंटिंग
हर कोई आश्चर्य में था!
पहले चित्रकार से रहा नहीं गया, वह बोला, “लेकिन महाराज उस पेटिंग में ऐसा क्या है जो आपने उसे इनाम देने का फैसला लिया… जबकि हर कोई यही कह रहा है कि मेरी पेंटिंग ही शांति को दर्शाने के लिए सर्वश्रेष्ठ है?”
“आओ मेरे साथ!”, राजा ने पहले चित्रकार को अपने साथ चलने के लिए कहा.
दूसरी पेंटिंग के समक्ष पहुँच कर राजा बोले, “झरने के बायीं ओर हवा से एक तरह झुके इस वृक्ष को देखो…देखो इसकी डाली पर बने इस घोसले को देखो… देखो कैसे एक चिड़िया इतनी कोमलता से, इतने शांत भाव व प्रेम से पूर्ण होकर अपने बच्चों को भोजन करा रही है…”
फिर राजा ने वहां उपस्थित सभी लोगों को समझाया-
“ शांत होने का मतलब ये नही है कि आप ऐसे स्थिति में हों जहाँ कोई शोर नहीं हो…कोई समस्या नहीं हो… जहाँ कड़ी मेहनत नहीं हो… जहाँ आपकी परीक्षा नहीं हो… शांत होने का सही अर्थ है कि आप हर तरह की अव्यवस्था, अशांति, अराजकता के बीच हों और फिर भी आप शांत रहें, अपने काम पर केन्द्रित रहें… अपने लक्ष्य की और अग्रसित रहें.”
अब सभी समझ चुके थे कि दूसरी पेंटिंग को राजा ने क्यों चुना है.
दोस्तों, हर कोई अपनी life में peace चाहता है. पर अक्सर हम “शांति” को कोई बाहरी वस्तु समझ लेते हैं, और उसे remote locations और extended vacations में ढूंढते हैं. जबकि शांति पूरी तरह से हमारे अन्दर की चीज है, और fact यही है कि तमाम दुःख-दर्दों, तकलीफों और दिक्कतों के बीच भी शांत रहना ही असल में शांत होना है.
ये कहानियां भी आपको पसंद आएँगी:
Note: This story is inspired from one of the discourses of spiritual guru Gaur Gopal Das Ji.
“Hindi Story on Peace / शांति पर कहानी” आपको कैसी लगी? कृपया कमेंट के माध्यम से बताएँ.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Neha says
Thank you for showing some new knowledge route.
RITA says
BAHUT KHUB
manjeet singh says
Nice very nice bahut acchi story share ki aapne
विकाश गुप्ता says
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी शान्ति की तलाश कर रहे है शायद सभी लोग शांति का मतलब पहली चित्र को ही समझ रहे है, वास्तविकता तो दूसरी बार चित्र दर्शा रही है।
Sanjay says
Truely said
Nurain Ansari says
jindgi ke rang eis kahani mei khoob nazar aaye
Great Story Bro
GEV dhunjibhoy says
Bhut hi gaheri aur sateek baat kahi gayee. Bhut bhut dhanyawad
.
Subhrajit says
Thank you for showing some new knowledge route.
कुछ नया ज्ञान का मार्ग दिखाने के लिए आपका धन्यवाद.
Parth says
Great story
Anam says
बहुत ही सुंदर ओर सत्य बात हैं लेकिन समझना कठिन हैं ।