Rahul Dravid Praise Quotes in Hindi
राहुल द्रविड़ की प्रशंसा में कहे गए प्रसिद्द कथन
राहुल द्रविड़ के बारे में कहे गए प्रसिद्द कथन
Rahul Dravid Praise Quotes in Hindi
जब पिच बल्लेबाजी के लिए बिलकुल प्रतिकूल हो, बाल बैट पर आने से इनकार कर रही हो, परिस्थितयां विकट हों तो ऐसे में सिर्फ एक नाम ही बार-बार याद आता है और वो नाम है राहुल द्रविड़…. The Wall यानी दीवार के नाम से मशहूर ये महान बल्लेबाज दुनिया का एकमात्र खिलाडी है जिसने टेस्ट क्रिकेट में 30,000 से अधिक गेंदें खेली हों….आइये आज हम क्रिकेट के one of the nicest guy राहुल द्रविड़ की प्रशंसा में कहे गए प्रसिद्ध कथनों को जानते हैं:
Quote 1: क्रिकेट को जेंटलमैन का गेम कहा जाता है, राहुल द्रविड़ ऐसा ही है. तुम उससे कहो कि उसने अच्छा खेला और वो बोलेगा कि कोई और भी अच्छा खेला. मुझे नहीं पता कि वो इंसान है. एक इंसान इतना नि:स्वार्थ कैसे हो सकता है.
हर्षा भोगले
Quote 2: अगर मुझे अपनी ज़िन्दगी के लिए किसी से बैटिंग करानी होती तो वो कैलिस या द्रविड़ होता.
ब्रायन लारा
Quote 3: द्रविड़ नए खिलाड़ियों के लिए एक परफेक्ट रोल मॉडल है. उसने हम सभी के लिए एक महान उदाहरण पेश किया है. हम सभी इस मार्ग पर चलने की कोशिश कर रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर
Quote 4: राहुल द्रविड़ को “द वाल’ बिलकुल सही कहते हैं. उसे “किला” भी कह सकते हैं. क्योंकि एक बार जब द्रविड़ जम जाता तो उसे आउट करने के लिए आपको ऐसे बॉलिंग करनी होती जैसे आप एक साथ एक दर्जन बंदूकों से उसे उड़ा रहे हों.
शेन वोर्न
Quote 5: द्रविड़ का शानदार करियर साबित करता है कि अच्छे लोग लास्ट नहीं आते.
स्टीव वॉ
Quote 6: वो औरों की तरह नहीं है जो हर बॉल पे रन बनाना चाहता हो, और उसके गेम में कोई असल कमजोरी नहीं है.
ग्लेन मैक्ग्राथ
Quote 7: द्रविड़ मेरी तरह अटैकिंग क्रिकेट खेल सकता है लेकिन मैं कभी भी उसकी तरह नहीं खेल सकता.
क्रिस गेल
Quote 8: अगर तुम सचमुच AGGRESSION देखना चाहते हो तो द्रविड़ की आँखों में देखो.
मैथ्यू हैडन
Quote 9: पहले 15 मिनट में उसका विकेट ले लो. अगर नहीं ले सकते तो बाकी के विकेट्स लेने की कोशिश करो.
स्टीव वॉ
Quote 10: राहुल द्रविड़ एक ऐसा खिलाड़ी है जो टूटे हुए कांच पर चल देगा अगर उसकी टीम उससे ऐसा करने को कहती है.
नवजोत सिंह सिद्धू
Quote 11: मैंने राहुल को अपनी इन्निंग्स खेलते हुए देखा है और वो कुछ ऐसा है जिसमे मैं खुद करना चाहता हूँ.
केविन पिटरसन
Quote 12: टीम खतरे में है? आप किसके पास जायेंगे? राहुल द्रविड़!
इयान चैपल
Quote 13: इस दौर में बिना किसी शक के राहुल द्रविड़ भारत का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है.
कपिल देव
Quote 14: वो भेड़िया जो झुण्ड के लिए जिया.
हर्षा भोगले
Quote 15: कुछ इसलिए सफल हुए क्योंकि वे destined थे. लेकिन वो इसलिए सफल हुआ क्योंकि वो determined था.
नवजोत सिंह सिद्धू
Quote 16: टाइम एंड टाइड किसी का इंतज़ार नहीं करते सिवाय राहुल द्रविड़ के.
एम्.टीवी इंडिया
Quote 17: वो शायद सबसे अच्छा इंसान है. नहीं, वो सबसे अच्छा इंसान है जिससे मैं क्रिकेट में मिला हूँ.
शेन वोर्न
Quote 18: हर कोई सचिन तेंदुलकर की प्रशंसा करता है. वो खुद में एक जीनियस हो सकता है लेकिन मेरी बुक में, राहुल द्रविड़ एक कलाकार है. द्रविड़ का डिफेन्स, उसके स्टोक्स, उसकी शिष्टता सचमुच अद्भुत हैं.
पिटर ओ’टॉले
Quote 19: हालांकि सचिन महान है, लेकिन मैंने हमेशा राहुल को अधिक सॉलिड और आउट करने में कठिन पाया है.
शोएब अख्तर
Quote 20: अगर मंगल ग्रह का कोई प्राणी पृथ्वी पर आता और उससे कहा जाता कि दुनिया का बेस्ट बैट्समैन इस मैच में खेल रहा है, तो उसे लगता वो राहुल द्रविड़ है सचिन तेंदुलकर नहीं.
क्रिस्टोफर मार्टिन
Quote 21: राहुल एक कम्पलीट क्रिकेटर है.
मुथैया मुरलीधरण
Quote 22: अगर आप द्रविड़ के साथ अच्छे से नहीं रह सकते, तो आप लाइफ में स्ट्रगल कर रहे हैं.
ब्रेट ली
Brett Lee
Quote 23: सचिन भगवान् है. सौरव ऑफ साइड का भगवान् है. लक्ष्मण चौथी इन्निंग्स का भगवान् है. लेकिन जब मंदिर के दरवाजे बंद हो जाते हैं, तब भगवान् भी दीवार के पीछे चले जाते हैं.
अ फेन
- ज़रूर पढ़ें: सिद्धू के फेमस १ लाइनर्स
Quote 24: अगर पिच बैटिंग ब्यूटी हो, मुझे सहवाग या लक्ष्मण दो; अगर बड़े धुरंधर बॉलर्स बौलिंग करने वाले हों मुझे तेंदुलकर दो. लेकिन अगर बारूदी सुरंग बिछी हो तो मुझे द्रविड़ दो.
सिद्धार्थ वैद्यनाथ
Quote 25: अगर कोई एक भारतीय खिलाड़ी लेट 90s की फेमस ऑस्ट्रलियन टीम में सीधे एंट्री पा सकता तो वो राहुल द्रविड़ होता.
ग्लेन मैक्ग्राथ
Quote 26: किसी भी बॉलर से पूछिए और वो कहेगा कि सभी महान खिलाड़ी अपनी इनिंग की शुरुआत में उन्हें आउट करने एक एक हाफ चांस देंगे सिवाय राहुल द्रविड़ के.
गौरव कपूर
Quote 27: अगर मैं सिर्फ दो सेट इनफॉर्मल कपड़े पैक कर दूँ, वो पूरे टूर के दौरान उन्ही को बदल-बदल कर पहनता रहेगा और उसके बारे में सोचेगा भी नहीं.
विजेता द्रविड़
Quote 28: जब बात स्टाइल की आती है तो मुझे राहुल द्रविड़ सबसे स्टाइलिश लगता है. बॉक्सिंग की भाषा में कहें तो वो बिना किसी के नोटिस किये अपने मुक्के मारता है. अंत में विरोधी घायल हो जाता है.
विव रिचर्ड्स
Quote 29: कहते हैं कि खेल उत्कृष्टता के ज्वलंत उदाहरण पेश करके समाज की सेवा करता है। मेरे लिए सबसे साफ़ और भरोसेमंद उदाहरण राहुल द्रविड़ है.
शाह रुख खान
Watch Rahul Dravid Praise Quotes in Hindi on YouTube
Also Read:
- सचिन तेंदुलकर की प्रशंसा में कहे 20 कथन
- सौरव गांगुली की प्रशंसा में कहे गए 28 प्रसिद्ध कथन
- वीरेन्द्र सहवाग की प्रशंसा में कहे गए 25 शानदार कथन
- सचिन तेंदुलकर के 10 सबक
- रोहित शर्मा की प्रशंसा में कहे गए 21 शानदार कथन
Did you like the Rahul Dravid Praise Quotes in Hindi ? / राहुल द्रविड़ की तारीफ़ में कहे गए कथन आपको कैसे लगे ? Please share your comments.
Note: The collection of quotes about Rahul Dravid here may be used to update your WhatsApp Status in Hindi.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
AllIndiaEvent says
Wow, thanks for such a useful article.
Hindi Blog says
आपके द्वारा लिखा गया पोस्ट बाकी शानदार है
Ranjeet singh says
kya baat hai bhai achha likha hai aapne great
Vishal Kumar says
Rahul Dravid ek achha cricketer ke rup me jane jate hai.. Nice Quotes
Bhanu Mishra says
Dil jeet liya bhai, love you
Santosh Kumar says
A great cricketer and nice person Rahul Dravid is my all time favourite.
Rahul Sharma says
Sir aapne ne is post me jaan dal di hai