जन्मदिन पर 20 शानदार शायरियां
Happy Birthday Shayari in Hindi
जब भी हमारे किसी दोस्त या कलीग का जन्मदिन आता है तो हम simply उसे Happy Birthday बोल या लिखकर wish कर देते हैं. परआज हम आपके लिए लाये हैं एक से बढ़कर एक 20 बिलकुल नई शायरियां, जो एक प्लेन हैप्पी बर्थडे से कहीं बढ़कर हैं और आपके द्वारा दी गई जन्मदिन की शुभकामनाओं को ख़ास बना देंगे. तो आइये प्रताप ठाकुर हिमाचली द्वारा जन्मदिन पर लिखी इन शायरियों को देखते हैं:
जन्मदिन पर शानदार शायरियाँ
Birthday Shayari in Hindi
—–1—–
ख़्वाबों का बिछौना, खुशियों की चादर हो
दुआओं का आसमां, प्यार का सागर हो
जन्मदिन पर आपके है यही दुआ खुदा से,
कि हर कहीं आपकी चर्चा, आप का आदर हो .. .. !!
दुआओं का आसमां, प्यार का सागर हो
जन्मदिन पर आपके है यही दुआ खुदा से,
कि हर कहीं आपकी चर्चा, आप का आदर हो .. .. !!
Happy Birthday
—–2—–
है आरज़ू आपका नाम पूरे जहां में चमके
कामयाबी आपकी फूलों सी महके
आपके जन्मदिन के शुभ अवसर पर है ये दुआ
कि सारे जहां की खुशियाँ आपके जीवन में चहके .. .. !!
कामयाबी आपकी फूलों सी महके
आपके जन्मदिन के शुभ अवसर पर है ये दुआ
कि सारे जहां की खुशियाँ आपके जीवन में चहके .. .. !!
Wish You Very Very Happy Birthday
—–3—–
हर रोज़ मन में आपके नए ख़्वाब खिलते रहें
और हक़ीक़त में वो ख़्वाब आपको मिलते रहें
माँगते हैं दिन-रात यही दुआ खुदा से
कि आपकी कामयाबी की कहानी हर पन्ने पर लिखती रहे .. .. !!
और हक़ीक़त में वो ख़्वाब आपको मिलते रहें
माँगते हैं दिन-रात यही दुआ खुदा से
कि आपकी कामयाबी की कहानी हर पन्ने पर लिखती रहे .. .. !!
Many Many Happy Returns Of The Day
—–4—–
बनकर नई सुबह नई बहार आई है
संग में खुशियों का खुमार लाई है
रहोगे हँसते यूँ ही आप ज़िंदगी भर
ख़ुदा ने खुद हाथों से आपकी ज़िंदगी सजाई है .. .. !!
संग में खुशियों का खुमार लाई है
रहोगे हँसते यूँ ही आप ज़िंदगी भर
ख़ुदा ने खुद हाथों से आपकी ज़िंदगी सजाई है .. .. !!
जन्मदिन मुबारक हो
—–5—–
हर पल आपका खुशियों से सजाया है
बड़ी फ़ुर्सत से खुदा ने आपको बनाया है
रहे सदा सलामत आप और आपकी खुशियाँ
यही हर दुआ में हमने खुदा को बताया है .. .. !!
बड़ी फ़ुर्सत से खुदा ने आपको बनाया है
रहे सदा सलामत आप और आपकी खुशियाँ
यही हर दुआ में हमने खुदा को बताया है .. .. !!
हैप्पी बर्थडे टू यू
—–6—–
जन्मदिन की आपको ढेरों बधाई देते हैं
सदा रहो आप खुशहाल यही दुहाई देते हैं
दिल को सुकून सा आ जाता है
जब मुस्कुराते हुए आप दिखाई देते हैं .. .. !!
सदा रहो आप खुशहाल यही दुहाई देते हैं
दिल को सुकून सा आ जाता है
जब मुस्कुराते हुए आप दिखाई देते हैं .. .. !!
ये जन्मदिन आपकी जिंदगी में ढेरों मुस्कुराहटें लाए, हैप्पी बर्थडे
—–7—–
खुशियाँ ही खुशियाँ हो ख़ुदा आपको ऐसी तकदीर दे
बने कामयाबी की गवाह हाथों में ऐसी लकीर दे
जन्मदिन के शुभ दिन पर दुआ है
खुदा आपको ख़ूबसूरती की हर तस्वीर दे .. .. !!
बने कामयाबी की गवाह हाथों में ऐसी लकीर दे
जन्मदिन के शुभ दिन पर दुआ है
खुदा आपको ख़ूबसूरती की हर तस्वीर दे .. .. !!
मेरे प्यारे दोस्त को हैप्पी बर्थडे
—–8—–
फूल से सजी हो ज़िंदगी आपकी
जीत से भरी हो ज़िंदगी आपकी
हर साल मनाओ जन्मदिन आप ऐसे ही
खुशियों की परछाई हो ज़िंदगी आपकी .. .. !!
जीत से भरी हो ज़िंदगी आपकी
हर साल मनाओ जन्मदिन आप ऐसे ही
खुशियों की परछाई हो ज़िंदगी आपकी .. .. !!
जन्मदिन की बधाई एवँ शुभकामनाएँ
—–9—–
ना खुशियों की कमी हो, ना मुस्कुराहटों की कमी हो
तारों से सजा आसमा आपका, फूलों से सजी ज़मीं हो
कभी ना आए आपकी इन प्यारी आँखों में आँसू
भीगें पलके अगर आपकी तो वो सिर्फ़ खुशियों की नमी हो .. .. !!
आपको जन्मदिन की बहुत – बहुत मुबारकबाद
—–10—–
खिले हों फूल तो बाग ख़ूबसूरत लगते हैं
भरे हो पानी से तो तालाब खूबसूरत लगते हैं
ज़िंदगी में सदा मुस्कुराते ही रहो आप क्योंकि,
मुस्कुराते हुए हमें आप ख़ूबसूरत लगते हैं .. .. !!
भरे हो पानी से तो तालाब खूबसूरत लगते हैं
ज़िंदगी में सदा मुस्कुराते ही रहो आप क्योंकि,
मुस्कुराते हुए हमें आप ख़ूबसूरत लगते हैं .. .. !!
Very Very Happy Birthday To You
—–11—–
नाम चमके आपका चांद – सितारों जैसा
काम महके आपका फूल ख़ुशबू बहारों जैसा
कायनात में कहीं ना मने जन्मदिन
आपके जन्मदिन के नज़ारों जैसा .. .. !!
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई
—–12—–
चेहरे पर सदा मुस्कान बनी रहे
ज़िंदगी में खुशियों की दुकान सजी रहे
पता ही ना चले क्या होता है ग़म
ज़िंदगी में आपके मुस्कुराहटों की रौनक लगी रहे .. .. !!
ज़िंदगी में खुशियों की दुकान सजी रहे
पता ही ना चले क्या होता है ग़म
ज़िंदगी में आपके मुस्कुराहटों की रौनक लगी रहे .. .. !!
जन्मदिन की बधाई हो
—–13—–
चेहरे पर मुस्कान आपके कमाल लगती है
हो आँखों में खुशी तो बेमिसाल लगती है
खुदा करे सदा यूँ ही मुस्कुराते रहो आप
आपके मुस्काने से ये फिज़ाएँ खुशहाल लगती है .. .. !!
हैप्पी बर्थडे टू यू
—–14—–
सपना तुम्हारा रब कभी तोड़े ना
खुशियाँ आपका साथ कभी छोड़े ना
पूरी हो ज़िंदगी की हर ख्वाहिश आपकी
दर से ख़ुदा कोई ख्वाहिश आपकी कभी मोड़े ना .. .. !!
खुशियाँ आपका साथ कभी छोड़े ना
पूरी हो ज़िंदगी की हर ख्वाहिश आपकी
दर से ख़ुदा कोई ख्वाहिश आपकी कभी मोड़े ना .. .. !!
Happy Birthday Dear Friend
Happy Birthday Wishes in Hindi
—–15—–
मुस्कुराहट मुखड़े पर सदा बरकरार रहे
अपनों का साथ और प्यार का खुमार रहे
जन्मदिन पर है दुआ मिट जाये हर दर्द आपका
ज़िंदगी में खुशियाँ आपके बेशुमार रहे .. .. !!
अपनों का साथ और प्यार का खुमार रहे
जन्मदिन पर है दुआ मिट जाये हर दर्द आपका
ज़िंदगी में खुशियाँ आपके बेशुमार रहे .. .. !!
Wishing You Very Very Happy Birthday
—–16—–
आपके साथ हमेशा भोलेनाथ हों
दुनिया की हर ख़ुशी आपके हाथ हो
जन्मदिन पर है यही प्रार्थना मेरी
कामयाबी और आपका ज़िन्दगी भर का साथ हो .. .. !!
दुनिया की हर ख़ुशी आपके हाथ हो
जन्मदिन पर है यही प्रार्थना मेरी
कामयाबी और आपका ज़िन्दगी भर का साथ हो .. .. !!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Birthday Shayari Text in Hindi
—–17—–
जन्मदिन की आपको दिल से बधाई है
यह शुभ घड़ी जीवन में ढेरों खुशियाँ लाइ है
यूँही सदा मुस्कुराते रहो आप
बस यही मेरी रब से दुहाई है .. .. !!
यह शुभ घड़ी जीवन में ढेरों खुशियाँ लाइ है
यूँही सदा मुस्कुराते रहो आप
बस यही मेरी रब से दुहाई है .. .. !!
विश यू वेरी वेरी हैप्पी बर्थडे
—–18—–
खुशियों से भरा आज दिन आया है
भरकर झोली में लाखों प्यार लाया है
कुछ पल के लिए ठहर जाओ ऐ-बहारों
आज मेरे दोस्त का जन्मदिन आया है .. .. !!
भरकर झोली में लाखों प्यार लाया है
कुछ पल के लिए ठहर जाओ ऐ-बहारों
आज मेरे दोस्त का जन्मदिन आया है .. .. !!
हैप्पी बर्थडे
Happy Birthday Wishes in Hindi for Friend
—–19—–
हर खुशी चलकर आपके द्वार आए
आपको पूछ कर मौसमों में बहार आए
जन्मदिन के शुभ अवसर पर है ये दुआ
आपकी जिंदगी में खुशियों का ये दिन बार-बार आए .. .. !!
आपको पूछ कर मौसमों में बहार आए
जन्मदिन के शुभ अवसर पर है ये दुआ
आपकी जिंदगी में खुशियों का ये दिन बार-बार आए .. .. !!
Happy Birthday My Dear Friend
—–20—–
खुशियों भरा ये जन्मदिन बार-बार आए
भरने ज़िंदगी में प्यार आपके हज़ार बार आए
दुआ है हर पल गुज़रे आपका खुशहाली से
सबसे पहले शुभकामनाएँ देने का मौका हमें हर बार आए ..!!
जन्मदिन की हार्दिक बधाई
YouTube Version यहाँ देखें
प्रताप ठाकुर ‘हिमाचली’
लेखक व डिजाइन इंजीनियर
Website: https://focushindi.com/
WhatsApp: 9857367730
हिमाचल प्रदेश, मंडी के रहने वाले प्रताप जी को स्कूल टाइम से ही लिखने का शौक है। आपकी कई रचनाएँ देश के विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाओं में छप चुकी हैं। दो सांझा काव्य संग्रह की पुस्तकें “स्वरांजलि” व “मेरी धरती मेरा गाँव” भी प्रकाशित हो चुकी हैं।
जन्मदिन पर इस अनूठे शायरी संग्रह के लिए हम प्रताप जी के आभारी हैं.
Did you like the Happy Birthday Wishes and Shayari in Hindi? Please share your comment.
About Lines says
Thank you
statusannal says
nice poetry
statusannal says
Amazing poetry
keep it up
Priya Mishra says
very nice
Birthday Wishes in Hindi says
Thanks, Acchi Khabar for sharing this awesome Birthday Shayari collection in Hindi.
anilganvit says
very nice
Tej singh says
bohot achchhi sayri hai
Pratap Singh says
Thanks for publishing my shayari collection
Rk gupta says
Sir aap kitni achhi artical likhte hai
Yah shayar hume kya kya sikha dete hai
onkar kedia says
बहुत सुन्दर