Dear Readers,
आपने Mrs. Shikha Mishraद्वारा लिखा हुआ article “ अधूरापन ज़रूरी है जीने के लिये….” तो पढ़ा ही होगा. इस article की importance और popularity का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं की 15 दिन के अंदर यह AchchiKhabar.Com का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला article बन गया. और आज उन्ही के द्वारा लिखा हुआ एक और नायाब Hindi Article ,“आप भी हैं Intelligent!”आपके साथ share करने में मुझ काफ़ी खुशी हो रही है.Once again, thanks a lot Shikha.
आप भी हैं Intelligent !!!!!!!
“That person is very intelligent” यह वाक्य हम तब कहते हैं जब हम किसी कीप्रशंसा करते हैं. पर हम में से अधिकतर लोग बुद्धिमान उसी व्यक्ति को समझते हैं जोबहुत पढ़ा लिखा होता है. अपने academics में अच्छे marks लाता है और दी गयी किसी भी problem को तुरंत solve कर लेता है पर शायद ऐसा सोच कर हम बुद्धि के बहुत हीविस्तृत रूप को संकुचित कर देते है. माता- पिता कई बार इस बात को ले कर शर्मिंदाहोते हैं की उनका बच्चा कम अंक ले कर आया है और अपनी सारी ताकत उसे ये समझाने मेंलगा देते हैं की इस दुनिया में अगर कुछ करना है तो अच्छे marks लाओ जबकि शायद वे यहनहीं जानते की ऐसा करके वे अपने बच्चे के जीवन के एक ऐसे पेहलू को उभरने से रोकरहें हैं जो उसकी सफलता का असली कारण हो सकता है. एक ऐसा बच्चा जो किसी competitive exam को clear नहीं कर पाया पर अपने माता पिता की feelings को बहुत अच्छे से समझताहै और उनकी हर आज्ञा का पालन करता है तो क्या ऐसे बच्चे को आप intelligent लोगों की category में नहीं रखेंगे?क्या एक अच्छा गायक बुद्धिमान नहीं,सड़क पर गाड़ी ठीक करनेवाला mechanic या जूते बनाने वाला मोची बुद्धिमान नहीं या stage पर dance करनेवाला dancer बुद्दिमान नहीं? क्या आप ये सारे काम कर सकतें हैं? शायद आप ये नहींजानते की intelligence भी कई type की होती है जैसे-
1) Linguistic Intelligence – इसमें language, vocabulary या statements से related कार्यों की कुशलता होती है जैसे की writers में .
2) Logical -Mathematical Intelligence – इसमें तर्क करने याअंकों से related कुशलता होती है. जैसे की mathematicians या scientists में.
3) Spatial Intelligence – इसमें figures को मानसिक रूप से change करने कीकुशलता होती है जैसे की pilots , painters में.
4) Body -Kinesthetic Intelligence – इसमें body movements से related कुशलताहोती है जैसे की gymnasts या dancers में.
5) Intrapersonal Intelligence – जिसमे अपने emotions को समझने और monitor करने की ability को रखा गया है.
6) Interpersonal Intelligence – इसमें दूसरे व्यक्तियों की need तथा भावनाओंको समझने की कुशलता होती है.
7) Naturalistic Intelligence – यह natural चीज़ों को समझने की ability से related है. जैसे zoologists,mountaineers etc.
ये सोचना बिल्कुल ही व्यर्थ होगा की जो व्यक्ति अपने academics में अच्छा कररहा है वो अपने भविष्य में भी अच्छा ही जीवन व्यतीत करेगा. कई बार ऐसा भी देखा गयाहै की अपने professional life में सफल होने के बाद भी लोग अपने personal life में असफल हो जाते हैं . बल्कि वो व्यक्ति जो पढ़ाई में कहीं पीछे होता है अपनी personal life में बहुत खुशहाल हो सकता है और उसके साथ लोग ज्यादा enjoy भी करतेहैं. ऐसे कई व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने स्कूल के दिनों में बहुत अच्छे अंक प्राप्तनहीं किये पर आज पूरी दुनियां उनको जानती है क्यों की उन्होंने अपनी abilities कोपहचाना और अपने सपनों का पीछा करना नहीं छोड़ा. जैसे दुनियां केसर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर Sachin Tendulkar और Microsoft founder, Bill Gates, जिन्होंने बहुत पहले ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी ,महान वैज्ञानिक Edison जिनकी माँ नेउन्हें स्कूल से इस लिए बीच में ही निकाल लिया क्यों की teachers उन्हें slow learner कहते थे, Charles Darwin को कौन नहीं जानता, जिनके अपने पिता और teachers उन्हें एक बहुत ही average student consider करते थे और भी बहुत सारे प्रसिद्दलोग हैं जिन्होंने अपने जीवन में अपने grades या marks को importance ना देकर अपनी real ability और अपने dreams पर focus किया.
Researches से ये साबित हो चुका है की जीवन की सफलताओं में IQ ( Intelligence Quotient ) का योगदान सिर्फ 20 % है जबकि EQ (Emotional Quotient ) का योगदान 80 % होता है. जिन व्यक्तियों में EQ अधिक होता है वे अपने emotions औरदूसरों के emotions को अच्छे से manage कर पाते हैं और समझ पाते हैं. ऐसे लोगअपनी personal life में सफल रहते हैं और जीवन की कई परेशानियों को बहुत ही आसानी सेसुलझा लेते हैं.
आप कितने intelligent हैं ये कई बार आपका समाज भी तय करता है जिसमें आपरहते हैं. जैसे की Western countries में technological intelligence कोअधिक importance दिया जाता है पर Eastern countries में Integral intelligence ( जो सबके साथ अच्छे सम्बन्ध बनाये और सबसे मिल के रहे) को importance दिया जाता है.
इस दुनिया में रहने वाले हर व्यक्ति को ईश्वर ने ऊपर बताई गयी किसी नकिसी intelligence से ज़रूर सुसज्जित किया है. हर व्यक्ति में बुद्धि के येसभी पहलू present होते हैं पर कोई एक प्रकार अधिक उजागर होता है.इसलिए अपने आप को किसी से भी कम समझने की आवश्यकता नहीं है क्यों की यहदेखना भी एक रोमांच होगा की इन प्रकारों में से आपका सबसे उजागर पहलू कौन सा है.बस ज़रुरत है तो उसे पहचान कर निखारने की. किसी भी एक प्रकार की बुद्धि आप कोजीवन में सफल बनाने में उतनी ही कारगर होगी जितनी की कोई दूसरे प्रकार की.
“तो हुए ना आप अन्य बुद्धिमानों में से एक बुद्धिमान”
————————————————————————————————————
निवेदन : कृपया अपने comments के through बताएं की ये POST आपको कैसी लगी .
यदि आपके पास Hindi में कोई article, good news; inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Mukul Mehandru says
Good one…………… it is called DERMATOGLYPHICS Multile intelligence test.
kya aap is baare mei aur jaankari de sakte hai…….
NARESH DAGAR says
BHAUT ACCHA
MAIN HARYANA PALWAL KA REHNE WALA HUIN APP CHAIE
KHAIN KE BHI HAIN ESS SE MATLAB NAHI HAIN “BUT YOUR THINKING IS VERY GOOD”
HAPPY MAKER SAKHRANTY
vandana shukla says
really very nice….
ALOK SHARMA says
Mujhe ye airtical bahut pasand aaya.
praveen joshi says
very nice article
sachin pandey says
बहोत अछा लिखा हैं अपने जी
मुझे जानकर ख़ुशी हुयी की आप भी गोरखपुर के हो
मेरे बारे में जादा जानकारी के लि
sachin pandey says
aapka ye lekh bahut hi achaha laga mujhe jine ki raah mili
shweta says
sahi kaha apne. thanks for your information but aaj bhi ye sab kam hi log samaj pate he
Raavi Bhadra says
kaafi aacha laga apka lekh ” Adhurapan Bhi Zaroori Hai” kaafi aacha lekh hai. Infact aapke lekh padhne se pehle me b khud ko average manta tha..par aapke pehle point
1) Linguistic Intelligence – इसमें language, vocabulary या statements से related कार्यों की कुशलता होती है जैसे की writers में …………………. se kafi aacha laga ke me b intelligent logo ki shreni me aata hu..bhale hi sabse nichle paydaan par hu……
mera blog hai
http://ravimuzaffarnagari.blogspot.com/
Thanks for make my moral high.. Kindly keep it up
sunny says
yeh kisi bhatke huye ko dikhaa dikhaane kaa sahii rastaa haii…. maja aa gaya ..or shukriyaaaaaa…… jai mata di