“चलिए, कुछ बिजनेस हो जाए !” शायद मेरी पहली ऐसी पोस्ट है जिसपर फेसबुक लाइक्स से अधिक कमेंट्स आये। और साथ इस पोस्ट के लिए मेरे पास सबसे अधिक emails भी आये।
इसका ये मतलब हुआ कि इस नयी कटेगरी – ‘बिजनेस’ को लेकर बहुत से लोग काफी excited हैं और इसमें seriously interested हैं।
इसी बात को ध्यान में रखकर मैं चाहता हूँ कि आप मेरी थोड़ी मदद करें, आप बताएं कि मुझे किसी entrepreneur या बिजनेस ओनर से जाकर क्या बात करनी चाहिए, मुझे कौन-कौन से सवाल करने चाहियें जिससे हम उस बिजनेस का “know-how” अच्छे से जान सकें।
मेरे दिमाग में कुछ प्रश्न हैं जो मैं यहाँ mention कर रहा हूँ, इसके आलावा कुछ और प्रश्न जो आपको लगता है कि मुझे पूछने चाहिएं कृपया कमेंट्स के माध्यम से या [email protected] पर मुझे ईमेल कर के बताएँ।
नोट: ज़रूरी नहीं कि हर एक बिजनेस ओनर से ये सारे प्रश्न किये जाएं, बस हमे प्रश्नों की एक exhaustive list तैयार करनी है और जब मैं किसी औंट्राप्रेन्योर से मिलूँगा तो ज्यादातर questions इसी लिस्ट में से पूछे जायेंगे।
So, let’s prepare our list of questions for बिजनेस ओनर ( not in any specific order):
- Introduction
- कृपया अपने बिजनेस के बारे में हमें बताएं ?
- आप ये काम कब से कर रहे हैं ?
- आपके साथ कितने लोग हैं ? पार्टनर, एम्प्लाइज वगैरह।
- इस काम को आप रोज कितना समय देते हैं ?
- क्या आप हफ्ते में कोई छुट्टी या बंदी भी रखते हैं ?
- क्या इस बिजनेस के लिए कोई ख़ास तरह का मार्केट या जगह फायदेमंद है ?
- क्या ये बिजनेस सीजन पर depend करता है ?
- क्या आप इसके अलावा कोई और भी काम या बिजनेस करते हैं ?
- इस बिजनेस में क्या-क्या रिस्क involved हैं?
- इस बिजनेस को रन करने के लिए आपको हर महीने कितना पैसा लगाना पड़ता है? किराया, raw material, salary, etc सब ले-दे कर।
- और आप औसतन महीने में कितना प्रॉफिट कमा लेते हैं ?
- अगर कोई इस बिजनेस को शुरू करता है तो उसे सफलता मिलने की कितनी सम्भावना है ?
- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी को क्या-क्या करना चाहिए ? कृपया स्टेप-वाइज बताएँ।
- आपने जो-जो स्टेप्स बताए उसमे हर एक में लगभग कितनी लागत आ जाएगी?
- आप रोज कितने की बिक्री कर लेते हैं?
- इस बिजनेस में no profit – no loss की स्थिति में आने में आपको कितना समय लगा था।
- इस बिजनेस के मेजर चैलेंजेस क्या-क्या हैं?
- इस बिजनेस में कम्पटीशन कितना है ?
- क्या ऐसा भी पॉसिबल है कि कम्पटीशन की वजह से आपका बिजनेस एकदम से ठप हो जाए ?
- अगर कोई ये काम शुरू करना चाहता है तो उसे क्या-क्या आना चाहिए ? मतलब उसमे कौन सी स्किल्स होनी चाहियें ?
- इस field में आने वाले नए लोगों को आप क्या सलाह देंगे ?
- कृपया इस बिजनेस से जुडी कुछ ख़ास बातें यानि “tricks of the trade” हमें बताएं ?
- इस बिजनेस में जो सबसे बड़ी गलती आपसे हुई हो उसके बारे में हमें बताएं ?
- क्या इस बिजनेस के लिए किसी ख़ास तरह की पढाई ज़रूरी है या फायदेमंद है ?
- इस बिजनेस से सम्बंधित कौन सी government policies या legal requirements का ध्यान रखना चाहिए ?
- इस बिजनेस से होने वाली इनकम पर टैक्स कैसे लगता है ?
- अपने अनुभव के आधार पर इस बिजनेस में super successful होने के लिए आप क्या सलाह देंगे ?
Friends, एक और बात मैं फिर से emphasize करना चाहूँगा। इस ब्लॉग को ज्यादातर मिडिल क्लास लोग पढ़ते हैं और बहुत अधिक चांस है कि आप भी मिडल क्लास से हों। ऐसे में आप मुझसे कुछ ख़ास तरीके के बिजनेस के बारे में knowledge sharing expect कर सकते हैं पर मैं बताना चाहूँगा कि मैं अपनी पोस्ट्स में very small scale entrepreneurship यानि बहुत छोटे-छोटे काम-धंधों के बारे में भी बात करूँगा।
ऐसा करना शायद उन लोगों की मदद कर पाए जो bottom of the pyramid* पे हैं। Of
course, over a period of time हम हर तरह के छोटे-बड़े बिजनेस के बारे में बात करेंगे, so please आप probable questions की लिस्ट बनाने में मेरी मदद करिए, थोडा सोचिये और अपने questions हमसे शेयर करिए। आपके valid questions को हम इस लिस्ट में शामिल कर लेंगे।
Thank You !
—— बिजनेस से सम्बंधित पोस्ट्स पढने के लिए यहाँ क्लिक करें ——-
* The bottom of the pyramid is the largest, but poorest socio-economic group. In global terms, this is the 3 billion people who live on less than US$2.50 per day.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, business idea, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
अजय शर्मा says
sir aapse प्रेरित होकर मैंने http://www.thefunpoint.in blog बनाया है जो ki एक entertainment blog है और मै आपका डेली रीडर हूँ आपके जैसे लोग जो दुसरो ki भलाई के लिए काम करते है बहुत कम हैं आशा करता हूँ ki भविष्य में आपसे बहुत कुछ जानने का मौका मिलेगा धन्यवाद गोपाल जी |
Somdutt Yadav says
सर online bloging site कैसे बनाते है और इससे कैसे earn किया जा सकता है
तथा बनाने में कितना खर्च आयेगा एंड manage करने में क्या क्या खर्च आयेगा
इससे related सभी information के साथ मुझे email करे या स्टोरी post करे