How To Make Resume / CV in Hindi ?
रिज्यूमे या सी.वी कैसे बनाएं ?
अपने 8 साल के करियर में, मैंने कई इंटरव्यू लिए हैं। मैं HR background में ना होते हुए भी नए talent को hire करने में हमेशा से रूचि लेता रहा हूँ। आप ये कह सकते हैं कि ये मेरी hobby है। और अब मेरी ये hobby मेरी expertise बन चुकी है. अपनी last job में मैंने 30% से ज्यादा स्टाफ खुद hire किया था, बिना किसी HR की मदद के। आप इससे related मेरा ये article yourstory.com पे जाकर पढ़ सकते हैं।
इतने सारे hiring experiences के बाद जो सबसे जरूरी बात मैंने सीखी है वो ये है कि किसी जॉब के लिए select होने या ना होने में आपका resume / CV बहुत important role play करता है.
शायद आपको जानकार हैरानो हो कि 90% candidates बस ख़राब resume की वजह से ही reject हो जाते हैं, दुःख की बात ये है कि कोई भी ऐसा portal या platform नहीं है जहाँ आप ये सब सीख सकें।
इसीलिए आज मैं आपको resume बनाने का सही और सबसे easy तरीका बताऊंगा।
Resume बनाना शुरू करने से पहले कुछ बातें जान लेना जरूरी है जो मैं नीचे mention कर रहा हूँ.
Resume / CV बनाने से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें
Objective:
अपना objective clear रखें. आप जिस जगह इंटरव्यू देने जा रहे हों, आपका Objective भी उस कंपनी के अनुसार होना चाहिए. जैसे आप एक Data Entry की जॉब के लिए Objective में ये नहीं लिख सकते कि-
I am looking for an opportunity to show my creative skills.
क्योंकि Data entry जैसी जॉब में creativity की जरूरत ही नहीं पड़ती. साथ ही ये भी ध्यान रखें की Objective सिर्फ “आपको क्या चाहिए” इस पर ही न होकर “आपके skills और काबिलियत ” के बारे में भी हो.
For example:
Hardworking fresher with proven leadership skills and never quit attitude. Scored 65% in 12th, I
love to work as a team. Seeking to work at an organisation where I can learn new skills.
इस तरह के Sample Objectives आपको इंटरनेट पर मिल जायेंगे
Photo
जो लोग समझते हैं के फोटो add करना जरूरी है, उन्हें मैं ये बता दूँ कि ऐसा कुछ भी नहीं है . फोटो लगाना या न लगाना job के nature पर निर्भर करता है . जैसे अगर आप receptionist की job के लिए जा रहे हैं तो फोटो जरूरी हो जाता है. Back office या software developer की job के लिए फोटो लगाना जरूरी नहीं है. However, अगर फोटो उपलब्ध है तो आप उसे लगा सकते हैं.
Relationship Status
कुछ candidates ‘unmarried’ लिख देते हैं जो की गलत शब्द है. Unmarried खासकर उन लोगों के लिए होता है जो अधिक उम्र हो जाने पर भी शादी नहीं करते. अतः यहाँ Single लिखें. इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना आपक CV को बेहतर बनाता है.
Gender Vs Sex
बहुत से लोग male / female मेंशन करने के लिए “SEX” word use करते हैं. ये अपने आप में गलत नहीं है लेकिन इसकी जगह “Gender” प्रयोग करना बेहतर रहेगा.
Stupid Hobbies
Hobby सेक्शन एक ऐसा सेक्शन है, जहाँ सबसे ज्यादा झूठ बोला जाता है. ज्यादातर candidates net surfing और watching TV ही hobbies में लिख कर छोड़ देते हैं. इंटरव्यू में इनसे पूछा जाता है कि net surfing में क्या करते हो तो ये बगलें झांकते दिखते हैं.
दोस्तों, नेट सर्फिंग कोई hobby नहीं है. In fact आज के समय में तो ये हमारी जरूरत बन गया है. अगर आप अपनी hobby लिख रहे हैं तो जो भी सच है वो लिखें . याद रखें, आपसे आपकी हॉबी के बारे में कुछ भी पूछा जा सकता है. अगर आपकी ऐसी कोई हॉबी नहीं है तो आप ये section हटा भी सकते हैं.
Skill Set
आपकी स्किल्स यानी आपकी काबिलियत, job पाने के सबसे जरूरी है. अपनी positive points के बारे में लिखें. अगर आपने कोई छोटा course किया तो उसके skills भी लिखें. It means; आप prospective job से related जो भी कर सकते हैं, वो ज़रूर लिखें.
Proper Email id
अपनी ईमेल id शालीन रखें. [email protected] या [email protected] जैसे accounts negative प्रभाव डालते हैं.
याद रखें आपने CV/ Resume में क्या लिखा है
कभी ऐसा न करें के जो आपने resume में लिखा हो वो याद ही न रखें. ऐसा ज्यादातर तब होता है जब आपने copy किया हो या ऐसा कुछ लिखा हो जो आपको आता न हो. कुछ भी ऐसा न लिखें जो झूठ हो, copied हो या आपको याद न रहे.
Different Resume for Different Jobs
Job opening के अनुसार अपने resume में भी कुछ changes करें. कोशिश करें कि एक ही resume सभी जगह न भेजें. आप objectives में कुछ बदलाव कर सकते हैं. Unnecessary skills हटा सकते हैं.
Proofread It Twice
अक्सर हम जल्दी में spellings गलत कर देते हैं. कई बार कुछ sentence भी अधूरे रह जाते हैं . इसीलिए proofread करना जरूरी है. Resume को कम से कम दो बार ज़रूर पढ़ें. Proofread के लिए आप grammarly का भी प्रयोग कर सकते हैं या किसी दोस्त या senior से सलाह ले सकते हैं.
Academic qualifications
Academic qualification यानी कि अपनी पढ़ाई के बारे में पूरी details दें. कई सालों का Work Experience हो जाने के बाद ये लिखना जरूरी नहीं होता. लेकिन freshers या कम अनुभवी लोगों के लिए ये लिखना जरूरी है.
शैक्षणिक योग्यता में ये चीज़ें ज़रूर लिखें
1. Passout year
2 . Marks
3 . कॉलेज या school का नाम
तो चलिए अब जानते हैं कि –
How to build a perfect resume or CV? /
एक परफेक्ट रिज्यूमे या सीवी कैसे बनाएं? Resume Kaise Banaye
ज्यादातर लोग रिज्यूमे बनाने के लिए MS Office का प्रयोग करते हैं. इसलिए मैं MS Office के resume templates के लिंक शेयर कर रहा हूँ. पर MS Office से resume बनाने के कुछ limitations या नुक्सान भी हैं:
- Office एक paid application है जो हर कोई नहीं खरीद सकता. पायरेटेड सॉफ्टवेयर कतई इस्तेमाल न करें.
- Office के templates outdated और boring हो गए हैं. अगर आपको standout करना है तो कुछ अलग करना होगा.
मैं आपको अपने favorite designing tool Canva के बारे में बताऊंगा और ये भी बताऊंगा के आप इस tool के माध्यम से एक बेहतरीन resume कैसे बना सकते हैं.
Canva एक SaaS tool हैं जो बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध है. उसे आप किसी भी system यानि के विंडोज, एप्पल या मोबाइल पर उसे कर सकते हैं बहुत कम लोग जानते हैं के Canva से designing करने के अलावा रिज्यूमे भी बनाया जा सकता है और वो भी सिर्फ 10 mins में-
- 1. Canva.com पे signup करें , ये बिलकुल free है.
- 2. Logged in होने के बाद आप इस पेज पर पहुँच जायेंगे.
- 3. यहाँ बायीं तरफ मौजूद “Find Templates” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- 4. अब आपको “What do you want to design?” का option नज़र आएगा. इसमें आप resume , college resume, professional software engineer resume, etc सर्च कर के एक अच्छा सा template ढूंढ सकते हैं और उसे एडिट कर अपना मनचाहा रिज्यूमे बना सकते हैं.
➡ Click here to directly go to Canva Resumes
Friends, Canva एक बहुत ही user friendly tool है और इसके intuitive design के जरिये आप खुद ही समझ जाते हैं कि इसे कैसे use करना है. फिर भी यदि resume बनाने के दौरान आपको कोई समस्या आये या कुछ पूछना हो तो comments के through बेझिझक पूछ सकते हैं.
आपकी सुविधा के लिए मैं यहाँ कुछ sample CVs share कर रहा हूँ.
Sample Resume / Curriculum Vitae 1 – More Experienced Candidate
Sample Resume / Curriculum Vitae 2 – Less Experienced Candidate
Sample Resume / Curriculum Vitae 3
Freshers के लिए कुछ ख़ास टिप्स
- अपनी पढाई पर पूरा focus रखें. एक fresher में रिज्यूमे में उसके मार्क्स से अच्छा प्रभाव पड़ता है और
selection आसान हो जाता है. - अगर पढ़ाई पूरी हो चुकी है और आप मेरी तरह average student हैं तो कोई skill सीखें. जैसे-
- Programming language
- Designing
- Digital Marketing
- Blogging
- इसके अलावा भी कई skills हैं जिन्हे चुनना आपकी पसंद पर निर्भर करता है जैसे फोटोग्राफी, म्यूजिक, etc.
- जैसे ही आपको थोड़ी सी भी जानकारी हो जाए, आप कोई भी छोटी job join कर सकते हैं या पार्ट टाइम वर्क कर सकते हैं.
- याद रखें, experience की बहुत value होती है, एक बार 6 महीने से 1 साल कहीं job कर लेते हैं तो आप पर अनुभवी होने का ठप्पा लग जाता है और फिर नौकरी पाना आसान हो जाता है.
- शुरुआत में पैसे के बारे में न सोचें, याद रखें, एक बार आप skill सीख गए तो आपको पैसे कमाने के काफी मौके मिलेंगे.
दोस्तों, अच्छा रिज्यूमे होना job interview में आपकी success के लिए ज़रूरी है, पर सिर्फ यही एक चीज नहीं है जो आपकी सफलता सुनिश्चित कर सकती है. इसके अलावा भी आपको कई चीजों पर ध्यान देना होगा. इसीलिए नीचे मैं नौकरी साक्षात्कार से सम्बंधित अच्छे लेखों के लिंक दे रहा हूँ, जिन्हें आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए.
- Job Interview में सफल होने के 10 Tips
- इंटरव्यू में सफल होने के लिए क्या करें क्या ना करें?
- Job Interview में पूछे जाने वाले 10 प्रश्न और उनके उत्तर
- Job Interview में क्या हो आपका परिधान ?
- Self-confidence बढाने के 10 प्रैक्टिकल तरीके
- Pleasant Personality Develop करने के 10 Tips
Friends, आशा करता हूँ आपको मेरा ये पहला हिंदी लेख पसंद आया होगा. अगर आपके पास कोई सुझाव या सवाल हों तो आप comments के माध्यम से पूछ सकते हैं.
Thank You!
Prince Kapoor
Prince Kapoor is Freelance Marketing Analyst and Blogger. While not working, you can find him in gym or giving random health advises to his colleagues which no one agrees on 🙂 . If you too want some of his advises (on health or on marketing), reach him out at @imprincekapur
—-
How To Make Resume / CV in Hindi ? / रिज्यूमे या सी.वी कैसे बनाएं ? / Resume Kaise Banaye / CV Kaise Banaye पर यह लेख आपको कैसा लगा? Please share your comments.
यदि आपके पास English या Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है:[email protected] पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे। Thanks!
Pravin more says
I want some best resume formate
Subrat Kumar says
Actually, I was exploring your portal and found out that you are providing valuable content to the readers. I have some backlink opportunities for your portal, let me know through an email if you are interested
Bhoi Mehul Gopalbhai says
Thank you so much for your article.very good advic