
हवा मिठाई / Cotton Candy
How to start cotton candy business in Hindi ?
कैसे करें हवा मिठाई (Hawa Mithai) / कॉटन कैंडी का बिजनेस ?
कुछ दिनों पहले मैं गोरखपुर की गोलघर मार्केट में घूम रहा था। शाम के 6 बजे होंगे, मैं एक रोड साइड वेंडर से बस यूँही उसके बिजनेस के बारे में बात कर रहा था, तभी कानो में टन-टन-टन की आवाज़ आई, ये एक जानी-पहचानी आवाज़ थी; नज़र उठाई तो रुई के गुलाबी गोले बेचने वाला अधेड़ उम्र का एक आदमी दिखा।
मैं उनके करीब गया, और पूछा, “क्या मैं आपकी एक फोटो खींच सकता हूँ ?
उसने मुस्कराहट के साथ “हाँ” कह दी।
बस यहीं से इस धंधे को लेकर हमारी बातचीत शुरू हो गयी, जो आज मैं आप सबके साथ शेयर कर रहा हूँ।
Cotton Candy / कॉटन कैंडी बेचने वाले से बातचीत
आपका नाम ?

कॉटन कैंडी बेच कर वापस लौटते प्रेमचंद जी
प्रेमचंद
ये चीज जो आप बेच रहे हैं इसे क्या कहते हैं ?
इसे “हवा मिठाई” या “बुढ़िया के बाल” कहते हैं, कुछ लोग इसे रुई का गोला (कॉटन कैंडी ) भी कहते हैं।
ये काम आप कबसे कर रहे हैं?
1 साल से
इसके पहले क्या करते थे ?
मजदूरी
क्या इस काम में मजदूरी से अधिक पैसा है ?
हाँ
और मेहनत ?
मेहनत भी मजदूरी से अधिक है। क्योंकि अगर इसम आपको माल बेचना है तो दिन भर चलना पड़ता है, बैठ गए तो नहीं बिकेगा।
आप कहाँ के रहने वाले हैं?
मऊ जिला के।
तो आप ये काम वहीँ पे क्यों नहीं कर लेते, गोरखपुर में क्यों कर रहे हैं?
वहां, इतना नहीं चलेगा, बड़े शहर में काम हो जाता है, छोटी जगह इतनी बिक्री नहीं होती है।
इस बिजनेस में आप आये कैसे ?
ऐसे ही जो लोग ये सब बेचते हैं उनसे पता-वता करके हम भी बेचने लगे। एक जान-पहचान का आदमी ये काम करता है बस उसी के साथ जुड़ के करने लगे।
इसे आप करते कैसे हैं?
हम रोज सुबह काली-मंदिर के पास से माल उठाते हैं और घूम-घूम कर बेचते हैं। जितने का माल बिकता है शाम को उसका आधा हमको मिल जाता है बाकी का देना पड़ता है।
तो क्या माल के बदले में आपको कुछ सिक्यूरिटी भी जमा करनी पड़ती है ?
नहीं, इसमें जान-पहचाना वालों को ही माल बेचने को देते हैं।
मतलब इसे शुरू करने में आपका एक भी पैसा नहीं लगा ?
नहीं, यहाँ तक की ये डंडा जिसपे हम लोग हवा-मिठाई का पैकेट फंसाते हैं और ये घंटी ये भी वही माल वाला ही देता है।
इस काम से आप रोज कितना कमा लेते हैं ?
माल बिकने पे है, जितना का माल बेचते हैं उसका आधा हमको मिल जाता है। जिस दिन काम करते हैं उस दिन लगभग 80-100 पैकेट बिक जाता है। मतलब 8 सौ- हज़ार रुपये तक का माल बिक जाता है और हमको उसका आधा मिल जाता है, यानि 4-5 सौ रुपये।
क्या आप ये काम रोज करते हैं?
नहीं, रोज करेंगे तो बीमार पड़ जायेंगे, हफ्ते में 1-2 दिन आराम करना पड़ता है।
मतलब आप महीने में 22-24 दिन ये काम करते हैं और 9-10 हज़ार रुपये कमा लेते हैं?
जी हाँ।
दोस्तों अगर हम इस conversation का gist निकालें तो ये बात समझ में आती है कि हवा-मिठाई बेचने का काम बिना 1 पैसा लगाये शुरू किया जा सकता है। इस काम में मेहनत बहुत है चूँकि बेचने के लिए बहुत घूमना पड़ता है पर अगर कोई इसे सीरियसली करता है तो दस-बारह हज़ार महीने का कमा सकता है।
प्रेमचंद जी से बात करने के बाद मेरे मन में एक सवाल आया – “अगर प्रेमचन्द इतना कमा लेते हैं तो जिस जगह से ये माल लाते होंगे वो कितना कमा लेता होगा?”
और इस प्रश्न का उत्तर पाने के लिए मैं ३-४ दिन बाद काली मंदिर की उस गली में गया जिसके बारे में प्रेमचन्द जी ने बताया था।
पहले तो पता ही नहीं चला कि उस गली में हवा-मिठाई बनाने का कोई काम भी होता है, कई लोगों से पूछा पर किसी को नहीं पता था, तभी एक बार फिर टन-टन-टन की आवाज़ सुनाई दी और मैं उसी दिशा में बढ़ चला। कुछ आधा किलोमीटर पैदल चलने के बाद मैं उस जगह पहुंचा जहाँ ये काम होता था।
सच कहूँ तो मैंने कुछ बहुत अच्छा इमेजिन किया था पर वो एकदम साधारण सा घर था जिसकी उपरी मंजिल को किराये पर लेकर ये काम किया जाता था।
और इस बिजनेस के मालिक थे शिवबचन जी, जो सौभाग्यवश उस समय वहीँ मौजूद थे। फिर क्या था बात-चीत शुरू हो गयी:
Cotton Candy / कॉटन कैंडी बनाने वाले से बातचीत
इस बिजनेस को करने में सबसे बड़ा चैलेंज क्या है ?
आदमी। इस काम को करने के लिए आदमी मिलना बहुत मुश्किल है। जो करते भी हैं वो अक्सर अपने गाँव भाग जाते हैं या ऐसे ही छुट्टी कर देते हैं। अगर 5 आदमी रेगुलर काम करें, मतलब हफ्ते में एक-आध ही छुट्टी लें 30-40 हज़ार महीना कमाया जा सकता है। जबकि बतौर ओनर आपको इस काम के लिए 5-6 घंटे देने होते हैं, जो मुख्यतः हवा-मिठाई बनाने और उसे पैक करने में लगते हैं।
क्या आप इसके आलावा भी कोई काम करते हैं ?
हाँ, और भी काम करना पड़ता है क्योंकि ये बिजनेस तो ठन्डे मौसम का बिजनेस है, इसे हम लोग अक्टूबर से होली आने तक, मतलब फरवरी-मार्च तक ही करते हैं। अधिक गर्मी में तो ये मिठाई गल जायेगी और आप इसे बेच नहीं पायेंगे।
इस काम को अगर किसी को शुरू करना है तो उसे कितने पैसों की ज़रूरत पड़ेगी?

शिवबचन जी की मशीन
इसमें मेन खर्चा तो बस मशीन का ही है। मशीन बनवाने में आपको 7-8 हज़ार लग जायेंगे। बाकी, चीनी, स्पिरिट, खाने वाला रंग, प्लास्टिक की पन्नी ये सब पांच सौ-हज़ार तक में हो जाएगा।
इस बिजेनस से आप कितना कमा लेते हैं ?
कोई ठीक नहीं है, वैसे मैं 30 हज़ार तक का प्रॉफिट कमा लेता हूँ, और अगर शादी-पार्टी और मेले आदि लगे हों तो एक ही दिन में ढाई-तीन हज़ार का फायदा हो जाता है।
एक दिन का माल तैयार करने में कितना समय लगता है?
4-5 घंटे लग जाते हैं। इसे बनाने मे हम उन लोगों कि मदद लेते हैं जो इसे घूम-घूम कर बेचते हैं।
जो लड़के आपसे माल लेकर बेचते हैं वो कितना कमा लेते हैं?
कमाने वाले 15 हज़ार महीना भी कमा लेते हैं, लेकिन अगर कोई ठीक-ठाक काम करे तो 8-10 हज़ार तो कमा ही सकता है।
क्या कोई खुद बना कर और खुद ही ये हवा-मिठाई बेचने का काम करता है ?
हाँ, बिलकुल, मैं खुद भी कभी-कभी बेचने जाता हूँ। जब आप खुद बना कर बेचते हैं तो आपको 80% फायदा होता है। मतलब अगर मैंने 1000 रूपये का माल तैयार किया और खुद ही बेचा भी तो मुझे 800 का फायदा होता है। जबकि अगर मैं किसी लड़के को ये बेचने को देता हूँ, तो पहले तो 1000 में से आधा यानि 500 वही ले लेता है बाकी उसे बनाने में आने वाली लागत और इधर-उधर के खर्चे भी होते हैं, तो साढ़े तीन सौ के आस-पास ही मिल पाता है।
क्या इस बिजनेस में अच्छा करने की कोई ट्रिक भी है?
हाँ, अगर आप अनुभवी हैं तो आप अच्छा बेच सकते हैं। अगर आप सही समय पर सही जगह होंगे तो माल बिकेगा। जैसे स्कूल के छुट्टी के समय वहां मौजूद होंगे तो बच्चे खरीदेंगे, इसी तरह किसी पार्क में जहाँ बच्चे खेलने आते हों, उसके आस-पास घूमने से भी हवा-मिठाई अच्छा बिकती है। साथ, ही आपको अपने आस-पास के इलाकों में लगने वाले मेलों का भी पता होना चाहिए। मेलों में आप अच्छा कमा सकते हैं।
और हाँ, एक बहुत ज़रूरी चीज जिस पे ये लोग ध्यान नहीं देते- आपको अच्छे से नहा-धो कर और साफ़-सुथरे कपडे पहन कर ग्राहक के पास जाना चाहिए, इससे आपकी सेल बढ़ जायेगी।
अगर किसी को ये बिजेनस शुरू करना है तो उसे क्या-क्या करना होगा?
चूँकि हवा मिठाई बनाने की मशीन कहीं बाज़ार में नहीं मिलती इसलिए सबसे पहले आपको एक ऐसे बन्दे को पकड़ना होगा जो यही काम करता हो। उसकी मदद से ही आप ये मशीन बनवा पायेंगे ।
मशीन बनवाने के लिए आपको लोहार के पास जाना होगा, जब आप उसे पहले से मौजूद मशीन दिखायेंगे तो वो उसी तरह की दूसरी मशीन तैयार कर देगा।मशीन का प्रयोग करना भी कोई बड़ी बात नहीं है और इसे, इस तरह का काम कर रहे किसी अनुभवी व्यक्ति से सीखा जा सकता है।
मशीन के आलावा आपको इन चीजों की ज़रूरत पड़ेगी :
- चीनी
- तेल
- स्पिरिट (कोई और इंधन इस्तेमाल करने से मिठाई गन्दी दिखेगी, ये आपको 325 रूपये में 5 लीटर तक मिल जाएगा, और 2-3 दिन चलेगा
- खाने वाला गुलाबी रंग
- पैक करने के लिए प्लास्टिक ( 115 रूपये किलो के हिसाब से मिल सकता है )
- स्टिक (अगर स्टिक में लगा कर बेचना है )
इसे बनाते समय सफाई का पूरा ध्यान रखें अगर कहीं से भी गंदगी आई तो मिठाई का रंग साफ़ नहीं दिखेगा और माल बेचना मुश्किल हो जाएगा।
अंत में मैंने शिवबचन जी को इस बिजनेस से जुड़ी ज़रूरी बातें बताने और एक अच्छी सी चाय पिलाने के धन्यवाद दिया और अपने घर की और निकल पड़ा।
Internet से जानकारी
घर आकर मैंने इन्टरनेट पे इस बिजनेस के बारे में चेक किया। सबसे ज़रूरी चीज जो पता चली वो ये कि आप चाहें तो ये मशीन खरीद सकते हैं:

मॉडर्न हवा मिठाई मशीन (Rs. 15k-20k)
ये आपको 15 से 20 हज़ार में मिल सकती है। इसके बारे में आप यहाँ चेक कर सकते हैं।
शिवबचन जी जो मशीन प्रयोग करते हैं वो नॉन-लेक्ट्रिक है और शायद उसे प्रयोग करना इन मॉडर्न मशीनों के मुकाबले कठिन हो, और इसीलिए वो 7-8 हज़ार में बन जाती हैं।
साथ ही आप ये विडियो देख कर समझ सकते हैं कि ये काम कैसे किया जाता है।
दोस्तों, मेरी समझ से ये एक ऐसा बिजनेस है जिसे कोई भी कर सकता है। अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप किसी हवा-मिठाई बिजनेस ओनर के साथ मिलकर कुछ महीनो तक इस बिजनेस से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें सीख सकते हैं और फिर पैसे जुटा कर खुद ये मशीन खरीद के काम कर सकते हैं।
और अगर आपके पास पैसे हैं तो आप एक मॉडर्न मशीन खरीद कर ये काम चालू कर सकते हैं।
ये भी ज़रूरी नहीं है कि आप घूम-घूम कर बेचने वाले मॉडल पर ही काम करें। आप चाहें तो किसी पॉइंट पर अपना स्टाल लगा कर भी काम कर सकते हैं। और चाहें तो बस शादी-मेलों-बर्थडे वगैरह में ही इस काम में समय दें। ऐसे मौकों पर आप कुछ ही घंटो में 3-4 हज़ार तक कमा सकते हैं।
तो ये थी जानकारी कॉटन कैंडी या हवा मिठाई के बिजनेस के बारे में। उम्मीद करता हूँ आप इस जानकारी से लाभान्वित होंगे और ज्यादा न सही पर कुछ लोग इस business idea से अपना खुद का बिजनेस शुरू कर पायेंगे।
All the best !
—— बिजनेस से सम्बंधित पोस्ट्स पढने के लिए यहाँ क्लिक करें ——-
निवेदन: हो सकता है आप खुद इस business में इंटरेस्टेड ना हों, पर यदि आपको लगता है कि किसी और के लिए ये business idea काम कर सकता है तो कृपया उसे इसके बारे में ज़रूर बताएँ। Thank You!
Note: The information regarding “How to start cotton candy business in Hindi” is based on my talks with a couple of people and it may vary from other people’s experience.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, business idea, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:achhikhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
I AM HEARTLEY THANK FULL TO YOU SIR .G MAI BHI EK ENTERPRUNER HU OR 1 BUSSINES IDEA PAI WORK KAR RAHA HU MEREY SAPNO KO UDAAN DENEY K LIY DHANYWAD DIL SEY APKO AISII JANKARI ITNEY DETAILS MAI KAHI BHI NAHE MILTII HAI AAAP FUTURE MAI BHI MERA VISWASH BADATEY RAHEY FIR DHANYAWAD
THANKS
SHAILENDRA SINGH
Namaste sir, mai shadi ke card chhapne ka kaam shuru karna chahti hu…please bataiye ki kam paiso me ye kaam kaise shuru kiya jaye?
Thanks a million Sirji…
firstly I’m an Entrepreneur so mjhe pata h k koi bhi business idea chota ya bada nahi hota….
it only depends upon how better uh do with it…
main bhi apni story jald hi Apko mail krunga Sir…
Actually I’m going to start a business of Fruits & Vegetables…
Heartly Thanks Sir…
🙂 🙂
shubham, pls tell your plan. kitni investment k sath shuru kiya jaa sakta hai
Nice bussion trick
Bahut Badhiya Sir,Dhanyawad.
Maine pahali bar jab AKC Website visit kiya tabhi se continue har post padhata hu.waise Mai Deoria se hun.Kabhi aapse Nivedan karunga ki kabhi apne kimati samay me se 5 minute ka samay mujhe bhi dijiyega.
Mai abhi Panipat me rahata hun. aur ek private companey me Embroidery Designer hun.Salary theek hai lekin kayi salon se kuchh apna karane k liye pareshan tha . To pichhale 14 March ko Maine gaon ke 2 logon ko rakhakar Ek Kapade aur Cosmetics ki dukan khol diya hai wahi Deoria Distric me hi.baki aage kosis jari hai .
Dear sir
great motivation mila aur ye me dawe ke sath kah sakta hun ki mere jaishe kitne logon ko motivation mila hoga. me ishme ek bat jodna chahunga ki agr ish products ka ko brand name ho to char chand lg jayega mujhe puri ummid h ki aap mere ish sujhao ko jarro gambhirta se lenge.
dhanyawad.
Hello Gopal sir,
Aap ne is business ke baare me bahut hi behtareen tareeke se explain kiya he or isi baat se prerit ho kar mujhe bhi is business krne me bahut interested hoon. Sir, Actually mera computer graduation complete hua he during 2015. or abhi job ke liye kai companies me try kar raha hoon lekin koi job hi nahi mil rahi he. Abhi me apke bataye yeh Cotton Candy business apni area me shuru karna chahta hoon. pls sir aap mujhe koi suggestion dijiye, mujhe kya karna chahiye.
Thanking you.
Pad kar maja aa gaya Gopal ji. Agar aaj ke naujawan ko is tarah ka business idea mil jaye to apne paro par kadha ho kar self independent ban sakta hai.
Hi Sir ,
I really Appreciate you . for giving your valuable comments .
Thanks
Pawan Thakran
Sir Ji first of all thank u for give a respect to a simple seller man..Sir Aap ki ye Grt thought hi hai jo hume achhi lagti hai. padne ko to puri duniya but usme kuchh achha hume Achhikhabar.com se mil jati hai …Ye sure hai thank to u ..And plz help me to give advice for preperarion about Interview..dheeru2010gupta@gmail.com