Raj Shamani Biography Hindi
Raj Shamani एक जानेमाने भारतीय कंटेंट क्रिएटर और बेहतरीन पॉडकास्टरों में से एक है. उनकी सक्सेस की कहानी प्रेरणादायक है. 16 वर्ष की आयु में Raj के परिवार ने आर्थिक कष्ट सहे, इसी लिए उन्हें अपने पिता का व्यवसाय join करना पड़ा, वे डिटर्जेन्ट और साबुन बनाने का काम करते थे. काम भले ही मन का न हो, लेकिन राज की मेहनत और सूझबूझ के कारण Business तरक्की करने लगा, देखते ही देखते कंपनी की कमाई 20 गुना बढ़ गई. आगे चल कर Raj Shamani ने अपना ब्रांड “जादूगर ड्रॉप” लॉन्च किया. (Raj Shamani Biography Hindi)
परिचय : राज सामानी का जन्म 29 जुलाई, 1997 के दिन हुआ, उनका जन्मस्थान इंदौर, मध्यप्रदेश बताया जाता है. उनके पिता का नाम नरेश सामानी है और माता का नाम ज्ञात नहीं है. राज की एक बहन भी है. (नाम अज्ञात)
प्रसिद्धि : पॉडकास्ट आज की date में एक ट्रेंडिंग तरीका है, जिससे “वक्ता” लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकता है.
इंटरनेट की पहुँच और बेहतरीन इक्विपमेंट्स की मदद से यह प्रोडक्ट बढ़िया काम करता है. इस फील्ड में राज सामानी ने अपने काम से लोगों को खूब प्रभावित किया है, उन्होंने कई इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर इंडिया को लीड किया है. धारदार भाषण दिए हैं और कई यंगस्टर्स को उद्यम शुरू करने के लिये प्रेरित किया है.वर्तमान समय में Raj की नेट वर्थ $1 मिलियन डॉलर से अधिक है.
Family Struggle और Success
बात 2013 की है, Shamani Industries का काम धीमी गति से चल रहा था, तभी राज के पिता को मधुमेह का दौरा पड़ गया, अब वे न तो अपनी सेहत संभाल पा रहे थे ना ही बिज़नेस. लेकिन राज ने हिम्मत नहीं हारी, उस समय लिक्विड साबुन काफी नया था, जैसे तैसे कर के उसने अपने पिता से 10 हजार ले कर इस प्रोडक्ट को बनाने का फैसला किया. शुरुआत में आसपास के जनरल स्टोर्स को टारगेट किया, फिर जब डिमांड बढ़ने लगी तो विभिन्न प्रचार माध्यम और डिस्काउंट का सहारा लिया. इस तरह राज ने अपने फादर के बिज़नेस को अपने बिज़नेस में शामिल करते हुए शामानी इंडस्ट्रीज की “नेट वर्थ” को 200 करोड़ तक पहुंचा दिया.
राज शामनी की लिखी क़िताब | Raj Shamani’s Book
बड़े लोगों की खासियत होती है. उन्हें ज्ञान अर्जित करना अच्छा लगता है और किताब तो ज्ञान का भंडार होती है. लाइफ में जब कोई अपने विचार या सिद्धि के बारे में विस्तार से बात करना चाहता है तो Book लिखता है. राज ने भी वही किया, उन्होंने “Build, Don’t Talk: Things You Wish You Were Taught in School” नामक Book लिखी है. हम सब ने जो पढाई की है, उसमें जो भी सीखा है, वो 90% वेस्ट या यूजलेस होता है, मतलव आम ज़िंदगी में उसका कोई तुक नहीं बनता, जब की दूसरी तरफ रोज़मर्रा के जीवन में जो चुनौतियाँ आती है, एड्यूकेशन लाइफ में उसकी बात तक नहीं की जाती. इस बुक में ऐसी ही महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाला गया है.
राज शामनी करियर | Raj Shamani Career Points
वर्ष 2009 में YouTube चैनल शुरू किया. जसिमें करीब 8,32,000 सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं.
वर्ष 2013 में वे AIESEC टीम का पार्ट बने. फिर पिता की बीमारी के बाद, लिक्विड सोप का कारोबार आगे बढ़ाया.
वर्ष 2015 में अपनी बिज़नेस इनकम बढ़ने के बाद पिता के कारोबार को मदद की और संयुक्त रूप से उसे “Shamani Industries” नाम दिया.
वर्ष 2021 में Raj Shamani ने एक नया YouTube Channel खोला, उसे “फाइंडिंग आउट मीडिया” नाम दिया. इस चैनल पर वे फेमस कंपनीयों और और बड़े उद्यमीयों की जर्नी पर प्रकाश डालते प्रोग्राम प्रदर्शित करने लगे.
वर्ष 2022 में उन्होंने अपना एक और नया स्टार्ट अप Stealth mode लॉन्च किया.
राज शामानी के बारे में Interesting Facts
राज शामानी Itunes पर “भारत में शीर्ष 10 बिजनेस पॉडकास्ट” में भी सूचीबद्ध किया गया हैं।
केवल 19 साल की उम्र में (वर्ष 2014 में) उन्हें जगुआर लैंड रोवर जैसी नामित कंपनी में सोशल मीडिया मार्केटिंग कंसल्टेंट के रूप में काम करने का मौका मिला.
YourStory में “टॉप 5 यंग इन्फ्लुएंसर इन इंडिया” में उन्हें जगह मिली है.
वर्ष 2015 में अपने फादर के साथ उन्होंने ‘Shamani Industries’ की शुरुआत की, इस कंपनी में वे किचन केयर और लॉन्ड्री डिटर्जेंट का निर्माण करते हैं।
Raj Shamani 4 बार के टेड स्पीकर रहे हैं और उन्होंने 26+ देशों में धन और व्यक्तिगत विकास पर 200+ आकर्षक भाषण भी दिए हैं।
वर्ष 2021 में उन्होंने एंजेल इन्वेस्टर के रूप में अलग अलग स्टार्टअप्स में निवेश करना शुरू किया.
वर्ष 2025 में उन्होंने किंगफिशर कारोबारी विजय मालिया का इंटरव्यू करते हुए उनका पक्ष लोगों के सामने रखा, जिसकी वजह से वे सुर्ख़ियों में आ गए.
Details…
गौरतलब है कि Vijay Mallya भारत में Wanted है. उन पर Fraud और Money laundering के गंभीर आरोप लगे हुए हैं. हाल ही में इस भगौड़े कारोबारी का इंटरव्यू पोडकास्टर राज शामानी ने लिया है. YouTube पर रिलीज इस सनसनीखेज़ साक्षात्कार को 4 दिन के भीतर 21 मिलियन व्यूज मिले हैं.
Kingfisher Airlines के पूर्व chairman ने इस इंटरव्यू में करीब 4 घंटे बात की है. जिसमें उनके भारत लौटने और उन पर लगे आरोपों पर उन्होंने सफाई दी है. इस Podcast ने Social Media पर रातोरात एक Boom क्रिएट किया है.
X सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Twitter) पर विजय मालिया ने पोस्ट करते हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया है, उन्होंने कहा कि 4 घंटे का समय निकाल कर आप सबने मेरा पक्ष सुना इसके लिए में आभारी हूँ.
पोडकॉस्ट में विजय मालिया के जवाब (Key Points)
मुझे चोर कहने के वजाए भगौड़ा कहा जाना सही होगा. मैं भारत लौटने को तैयार हूँ, लेकिन मेरे साथ सम्मानजनक व्यवहार और मेरे केस की निष्पक्ष जांच हो. किंगफिशर को एयरलाइंस को मैं बचा नहीं पाया, इस कंपनी की विफलता के लिए मैं पीड़ित लोगों से माफ़ी मांगता हूं. IDBI बैंक को 900 करोड़ का लोन भरपाई कर चुका हूँ. अगर किसी का भी कर्ज बाकी है तो मैं उसे चुकाने से मुकर नहीं रहा हूँ. मुझे अपनी धार्मिक आस्था और ईश्वर पर भरोसा है, एक दिन सब ठीक होगा.
Raj Shamani Life Story (QNA)
Q- Raj Shamani किस लिए प्रसिद्ध है?
A- Raj Shamani एक इंटरप्रेन्योर, प्रेरक स्पीकर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।
Q- Raj Shamani की एज्युकेशन क्या है?
A- उन्होंने Commerce में Masters की है.
Q- Raj Shamani ने कहाँ भाषण दिए हैं?
A- उन्होंने रिलायंस, जगुआर, लैंड रोवर, फोर्ब्स और कई अन्य बड़े प्लेटफार्मों पर भाषण दिए हैं।
Q- House of X क्या है?
A- यह राज शामानी कंपनी है.
Q- राज शामानी किसे डेट कर रहे हैं?
A- फ़िलहाल वे (वर्ष 2025) में सिंगल है.
Q- राज शामानी कितना कमाते हैं?
A- उनकी मंथली इनकम 10 से 50 लाख के बीछ रहती है और उनकी नेट वर्थ 1 मिलियन डॉलर से अधिक है.
Q- राज शामानी की लिखी हुई किताब का नाम क्या है?
A- उनकी बुक का नाम “Build, Don’t Talk: Things You Wish You Were Taught in School” है.
Q- वर्ष 2025 में राज शामानी की आयु क्या है?
A- वर्ष 2025 तक वे 28 साल के हैं, 29 अक्टूबर 2025 में वे 29 साल के हो जाएंगे.
Q- राज शामानी कहाँ से है और कहाँ रहते हैं?
A- वे मुंबई में रहते हैं और MP इंदौर से आते हैं.
Q- राज शामानी के जीवन से क्या सीख ले सकते हैं?
A- परिश्रम का विकल्प नहीं, कम उम्र में भी सफल हो सकते हैं, सफल होने के बाद भी पैर ज़मीन पर रखना ज़रूरी है.
Read More :
- विज्ञान की अमर विभूति सर जगदीश चंद्र बसु
- भारतीय रसायन के जनक डॉ. प्रफुल्ल चंद्र राय
- महान भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग का प्रेरणादायी जीवन
- महान वैज्ञानिक मैडम मैरी क्युरी का प्रेरणादायी जीवन
- ऐल्बर्ट आइंस्टाइन का प्रेरणादायी जीवन
- मंद बुद्धि से महानता तक : तीन वैज्ञानिकों का प्रेरणादायी जीवन
Did you like राज शामानी (पोड़कास्टर) की जीवनी | Raj Shamani Biography Hindi दर्शाता यह लेख आपको कैसा लगा ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: achhikhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks
Genius
He is a brilliant guy… thanks for this.
Aap kb interview doge rajShamani ko sir