Donald Trump Quotes in Hindi
डोनाल्ड ट्रम्प के कथन
हाल ही में एक नाम जो पूरे विश्व की मीडिया में छाया रहा या ये कहें कि जिसका विरोध होता रहा…तो वो नाम है “डोनाल्ड ट्रम्प“। Donald Trump अमेरिका के मौजूदा President-elect हैं और अपनी बेबाक राय को लेकर वे अक्सर किसी न किसी controversy का हिस्सा बने रहते हैं। खैर, दुनिया उनके बारे में जो भी कहे आज वो विश्व के सफलतम लोगों में से एक हैं और उनके बहुत से विचारों से हम कुछ न कुछ सीख सकते हैं।
साथ ही जो लोग उनके Controversial Quotes या statements पढना चाहते हैं तो हमने उसे भी इस पोस्ट में जगह दी है।
Name | Donald John Trump / डोनाल्ड जॉन ट्रम्प |
Born | June 14, 1946 (age 70) New York City |
Occupation | Chairman and President of The Trump Organization |
Nationality | American |
Achievement | अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित।
एक बेहद सफल उद्यमी जिसकी नेट वर्थ 4 बिलियन डॉलर से भी अधिक है। वे 12 फिल्मों और 14 टीवी कार्यक्रमों में छोटे-छोटे रोल कर चुके हैं और वे The Art of the Deal और Crippled America बुक्स के ऑथर भी हैं। |
डोनाल्ड ट्रम्प के विचार
Quote 1: They are taking our jobs. China is taking our jobs. Japan is taking our jobs. India is taking our jobs. It is not going to happen anymore, folks!
In Hindi: वे हमारी नौकरियां ले रहे हैं। चाइना हमारी नौकरियां ले रहा है। जापान हमारी नौकरियां ले रहा है। भारत हमारी नौकरियां ले रहा है। दोस्तों! अब ये और नहीं होगा।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 2: I’m not angry at China. I’m not angry at Mexico. I’m not angry at India or Vietnam, which is hot as a pistol right now, taking a lot of stuff away from us. I am upset with our leaders for being so stupid.
In Hindi: मैं चाइना से नाराज़ नहीं हूँ। मैं मेक्सिको से नाराज़ नहीं हूँ। मैं भारत या विएतनाम से नाराज़ नहीं हूँ, जो अभी पिस्टल की तरह गर्म है… हमारा बहुत कुछ हमसे दूर ले जा रहे हैं। मैं अपने लीडर्स से नाराज़ हूँ कि वो इतने बेवकूफ कैसे हो सकते हैं।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 3: I’m not angry at Japan. They send cars over by the million. We give them practically nothing. You talk about a trade unbalance. They’re up here. We’re down like below that stage. It’s trade imbalance. I’m not angry at any of them. I’m angry at our leaders for being grossly incompetent and not knowing. Right?.
In Hindi: मैं जापान से नाराज़ नहीं हूँ। वे यहाँ लाखों कारें भेजते हैं। हम उन्हें कुछ नहीं देते। आप ट्रेड अन्बैलेंस की बात करते हैं। वे यहाँ ऊँचाई पर हैं। हम वहां स्टेज से भी नीचे हैं। ये ट्रेड इम्बैलेंस है। मैं उनमे से किसी पर भी नाराज़ नहीं हूँ। मैं अपने लीडर्स से नाराज़ हूँ जो इतने अक्षम और अज्ञानी हैं। नहीं?
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 4: India is doing great. Nobody talks about it. We’ve gone from a tremendous power that is respected all over the world to somewhat of a laughing stock and all of a sudden, people are talking about China and India and other places.
In Hindi: भारत बहुत अच्छा कर रहा है। कोई इस बारे में बात नहीं करता। हम एक जबरदस्त शक्ति जिसका पूरा विश्व सम्मान करती थी से कुछ-कुछ एक हंसी के पात्र में तब्दील हो गए हैं और अचानक से लोग चाइना और इंडिया और अन्य जगहों के बारे में बात कर रहे हैं।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 5: Must make America great again. Will bring back jobs from countries like India, China, Japan and Mexico
In Hindi: अमेरिका को फिर से महान बनाना है। भारत, चीन, जापान और मैक्सिको जैसे देशों से नौकरियों को वापस लाऊंगा।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 6: If elected, would get Pakistan to free Shakil Afridi in two minutes. I would tell them let (him) out and I’m sure they would let (him) out. Because we give a lot of aid to Pakistan.
In Hindi: अगर मैं चुना जाता हूँ, तो पाकिस्तान से दो मिनट में शकील अफरीदी* को आज़ाद करा लूँगा। मैं उनसे कहूँगा (उसे) छोड़ दो और मुझे पूरा भरोसा है वो छोड़ देंगे। क्योंकि हम पाकिस्तान को बहुत सारी मदद देते हैं।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 7: You can’t allow policies that allows business to be ripped out of the United States like candy from a baby.
In Hindi: आप ऐसी नीतियों की अनुमति नहीं दे सकते जो व्यापर को अमेरिका से ऐसे छिन जाने दे जैसे एक बच्चे से टॉफ़ी।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 8: My whole life is about winning. I don’t lose often. I almost never lose.
In Hindi: मेरा पूरा जीवन जीतने के बारे में है। मैं अक्सर हारता नहीं हूँ। मैं लगभग कभी नहीं हारता।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 9: Sometimes by losing a battle you find a new way to win the war.
In Hindi: कभी-कभार आप एक लड़ाई हार कर आप युद्ध जीतने का एक नया तरीका सीख जाते हैं।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 10: Our politicians are stupid. And the Mexican government is much smarter, much sharper, much more cunning. And they send the bad ones over because they don’t want to pay for them. They don’t want to take care of them. Why should they when the stupid leaders of the United States will do it for them?
In Hindi: हमारे नेता बेवकूफ हैं। और मेक्सिकन सरकार बहुत स्मार्ट है, शार्प है और कनिंग है। और वे ख़राब लोगों को अमेरिका भेज देते हैं क्योंकि वे उनके लिए पे नहीं करना चाहते। उनका ध्यान नहीं रखना चाहते। और रखें भी क्यों जब अमेरिका के बेवकूफ नेता उनके लिए ये काम कर देते हैं?
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 11: You have to think anyway, so why not think big?
In Hindi: जब सोचना ही है, तो क्यों न बड़ा सोचो?
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 12: In the end, you’re measured not by how much you undertake but by what you finally accomplish.
In Hindi: आखिर में आप इससे नहीं मापे जाते कि आपने कितना काम लिया बल्कि इससे मापे जाते हैं कि आपने कितना काम पूरा किया।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 13: Without passion you don’t have energy, without energy you have nothing.
In Hindi: बिना जूनून के आपके अन्दर उर्जा नहीं रहती, बिना उर्जा के आपके पास कुछ नहीं होता।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 14: When I am president, I will work to ensure that all of our kids are treated equally and protected equally.
In Hindi: जब मैं राष्ट्रपति बन जाऊँगा तब मैं ये सुनिश्चित करने के लिए काम करूँगा कि हमारे सभी बच्चों के साथ बराबर व्यवहार किया जाये और उन्हें बराबर संरक्षण मिले।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 15: Every action I take, I will ask myself, ‘Does this make life better for young Americans in Baltimore, Chicago, Detroit, Ferguson, who have as much of a right to live out their dreams as any other child America?’
In Hindi: अपने हर एक एक्शन पर, मैं खुद से पूछुंगा, क्या ये बाल्टीमोर, शिकागो, डेट्रॉइट, फर्ग्युसन, में मौजूद यंग अमेरिकन्स की लाइफ बेटर बनाता है, क्योंकि उन्हें भी अपने सपनो को जीने का उतना ही अधिकार है जितना अमेरिका के किसी और बच्चे को है?
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 16: People love me. And you know what, I have been very successful. Everybody loves me.
In Hindi: लोग मुझसे प्यार करते हैं। और क्या आप जानते हैं, मैं बहुत सफल रहा हूँ। हर कोई मुझसे प्यार करता है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 17: What separates the winners from the losers is how a person reacts to each new twist of fate.
In Hindi: विनर्स को लूजर्स से जो चीज अलग करती है वो ये है कि कोई व्यक्ति किस्मत के हर एक मोड़ पर कैसे रिएक्ट करता है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 18: I think the big problem this country has is being politically correct.
In Hindi: मेरे विचार से पॉलिटिकली करेक्ट होना इस देश की बड़ी समस्या है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 19: It’s always good to be underestimated.
In Hindi: कम आँका जाना हेमशा अच्छा होता है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 20: One of the key problems today is that politics is such a disgrace, good people don’t go into government.
In Hindi: आज एक प्रमुख समस्या ये है कि राजनीति इतनी कलंकित हो चुकी है कि अच्छे लोग सरकार में नहीं जाते।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 21: Do you mind if I sit back a little? Because your breath is very bad.
In Hindi: क्या तुम बुरा मानोगे अगर मैं थोड़ा पीछे बैठूं? क्योंकि तुम्हारी साँसों में बहुत बदबू है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 22: When somebody challenges you, fight back. Be brutal, be tough.
In Hindi: जब तुम्हे कोई चुनौती दे, उससे लड़ो। नर्दायी रहो, कठोर रहो।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 23: I have made the tough decisions, always with an eye toward the bottom line. Perhaps it’s time America was run like a business.
In Hindi: हमेशा कंपनी का फायदा देखते हुए मैंने कठिन निर्णय लिए हैं। शायद समय आ गया है कि अमेरिका को एक बिजनेस की तरह चलाया जाए।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 24: I have an attention span that’s as long as it has to be.
In Hindi: मेरा अटेंशन स्पैन उतना ही लम्बा है जितना उसे होना चाहिए।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 25: We will make America strong again. We will make America proud again. We will make America safe again. And we will make America great again.
In Hindi: हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनायेंगे। हम अमेरिका को फिर से स्वाभिमानी बनायेंगे। हम अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनायेंगे। और हम फिर से अमेरिका को महान बनायेंगे।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 26: Owning a great golf course gives you great power.
In Hindi: एक शानदार गोल्फ कोर्स का मालिक होना आपको बहुत पॉवर देता है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 27: I don’t like losers.
In Hindi: मुझे हारने वाले पसंद नहीं हैं।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 28: I judge people based on their capability, honesty, and merit.
In Hindi: मैं लोगों को उनकी क्षमता, ईमानदारी, और योग्यता के आधार पर आंकता हूँ।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 29: Sometimes your best investments are the ones you don’t make.
In Hindi: कभी-कभी आपके सबसे निवेश वो होते हैं जो आप नहीं करते।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 30: Experience taught me a few things. One is to listen to your gut, no matter how good something sounds on paper. The second is that you’re generally better off sticking with what you know. And the third is that sometimes your best investments are the ones you don’t make.
In Hindi: अनुभव ने मुझे कुछ चीजें सिखायीं। एक है कि अपने अन्दर की आवाज़ सुनना, चाहे कोई चीज पेपर पर कितनी ही अच्छी क्यों न दिख रही हो। दूसरी है कि आमतौर पे आप जो जानते हैं उसी के साथ जुड़े रहना अच्छा रहता है। और तीसरी ये कि कभी-कभी आपके सबसे अच्छे निवेश वो होते हैं जो आप नहीं करते।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 31: We need a great president.
In Hindi: हमें एक महान राष्ट्रपति की ज़रुरत है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 32: Obama does not like the issue of where he was born.
In Hindi: ओबामा को ये मुद्दा पसंद नहीं है कि वो कहाँ पैदा हुआ था।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 33: It’s tangible, it’s solid, it’s beautiful. It’s artistic, from my standpoint, and I just love real estate.
In Hindi: ये वास्तविक है, ये ठोस है, ये सुन्दर है। मेरे दृष्टिकोण से ये कलात्मक है, और मुझे रियल स्टेट से प्यार है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 34: You know the funny thing, I don’t get along with rich people. I get along with the middle class and the poor people better than I get along with the rich people.
In Hindi: आपको ये अजीब सी बात पता है, मैं अमीर लोगों के साथ मिलजुल कर नहीं रह पाता। मैं अमीरों की तुलना में मिडल क्लास और गरीब लोगों के साथ अच्छे से रह पाता हूँ।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 35: It’s a great thing when you can show that you’ve been successful and that you’ve made a lot of money and that you’ve employed a lot of people.
In Hindi: ये एक बड़ी बात है जब आप दिखा सकें कि आप सफल रहे हैं और आपने बहुत से पैसे बनाए हैं और आपने बहुत लोगों को नौकरियां दी हैं।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 36: Sometimes you need conflict in order to come up with a solution. Through weakness, oftentimes, you can’t make the right sort of settlement, so I’m aggressive, but I also get things done, and in the end, everybody likes me.
In Hindi: कभी-कभी समाधान निकलने के लिए आपको टकराव की ज़रुरत पड़ती है। कमजोरी से, ज्यादातर, आप सही तरह से समझौता नहीं कर पाते हैं, इसलिए मैं आक्रामक हूँ, लेकिन मैं चीजों को पूरा करवाना जानता हूँ, और अंत में सब मुझे पसंद करते हैं।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 37: I try to learn from the past, but I plan for the future by focusing exclusively on the present. That’s where the fun is.
In Hindi: मैं भूत से सीखने की कोशिश करता हूँ, लेकिन मैं सिर्फ वर्तमान पर ध्यान केन्द्रित कर भविष्य की योजना बनाता हूँ। यही तो है जहाँ असली मजा है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 38: The problems we face now – poverty and violence at home, war and destruction abroad – will last only as long as we continue relying on the same politicians who created them in the first place.
In Hindi: हम अभी जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं- हमारे देश में गरीबी और हिंसा, और बाकी दुनिया में युद्ध और तबाही- तभी तक जारी रहेंगे जब तक हम उन्ही राजनेताओं पर भरोसा करते रहेंगे जिन्होंने सबसे पहले इन समस्याओं को जन्म दिया।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 39: Part of being a winner is knowing when enough is enough. Sometimes you have to give up the fight and walk away, and move on to something that’s more productive.
In Hindi: विजेता होने का एक हिस्सा ये जानना है कि कब हद हो चुकी है। कभी-कभी आपको लड़ाई छोड़ कर जाना पड़ता है, और कुछ ऐसा करना होता है जो अधिक प्रोडक्टिव हो।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 40: All of the women on The Apprentice flirted with me – consciously or unconsciously. That’s to be expected.
In Hindi: जाने-अनजाने द अपरेंटिस पे सारी महिलाएं मेरे साथ फ़्लर्ट करती थीं- इसकी उम्मीद की जा सकती थी।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 41: We – we need strength, we need energy, we need quickness and we need brain in this country to turn it around.
In Hindi: हम- हमें ताकत की जरूरत है, हमें उर्जा की जरूरत है, हमें वेग की जरूरत है और हमें इस देश को बदलने के लिए दिमाग की जरूरत है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 42: People assume I’m a boiler ready to explode, but I actually have very low blood pressure, which is shocking to people.
In Hindi: लोग सोचते हैं मैं फटने के लिए तैयार एक बॉईलर हूँ, लेकिन हकीकत में मेरा ब्लड प्रेशर बहुत कम है, जो की कई लोगों के लिए हैरत की बात है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 43: Everything in life is luck.
In Hindi: जीवन में सबकुछ भाग्य है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 44: Money was never a big motivation for me, except as a way to keep score. The real excitement is playing the game.
In Hindi: पैसा मेरे लिए कभी बड़ी मोटिवेशन नहीं रहा है, सिवाय हिसाब बराबर रखने के। असली एक्साईटमेंट गेम खेलने में है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 45: I own buildings. I’m a builder; I know how to build. Nobody can build like I can build. Nobody. And the builders in New York will tell you that. I build the best product. And my name helps a lot.
In Hindi: मैं बिल्डिंग्स ओन करता हूँ। मैं एक बिल्डर हूँ; मुझे पता है कि बिल्ड कैसे किया जाता है। मेरे जैसा और कोई नहीं बिल्ड कर सकता है। कोई भी नहीं। और न्यू यॉर्क के बिल्डर आपको ये बात बताएँगे। मैं सबसे अच्छे प्रोडक्ट बिल्ड करता हूँ। और मेरा नाम काफी मदद करता है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 46: Somebody made the statement that Donald Trump has built or owns the greatest collection of golf courses, ever, in the history of golf. And I believe that is 100 percent true.
In Hindi: किसे ने बयान दिया कि गोल्फ के इतिहास में डोनाल्ड ट्रम्प ने गोल्फ कोर्सों का अब तक का सबसे अच्छा संग्रह बनाया है। और मेरा मानना है कि ये सौ प्रतिशत सही है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 47: The pact we have with Japan is interesting. Because if somebody attacks us, Japan does not have to help. If somebody attacks Japan, we have to help Japan.
In Hindi: जापान के साथ जो हमारी संधि है वो बड़ी रोचक है। क्योंकि अगर कोई हम पर अटैक करता है तो जापान को हमारी मदद नहीं करनी है। लकिन अगर जापान पर कोई हमला करता है तो हमें जापान की मदद करनी है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 48: Hillary Clinton may be the most corrupt person ever to seek the presidency.
In Hindi: हिलेरी क्लिंटन शायद अब तक की सबसे भ्रष्ट व्यक्ति हैं जिसने राष्ट्रपति पद के लिए प्रयास किया है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 49: The U.S. has become a dumping ground for everybody else’s problems.
In Hindi: अमेरिका बाकी सब की समस्याओं के लिए एक डंपिंग ग्राउंड बन गया है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 50: If you’re interested in ‘balancing’ work and pleasure, stop trying to balance them. Instead make your work more pleasurable.
In Hindi: अगर आप काम और सुख में बैलेंस बनाने में रूचि रखते हैं तो उन्हें बैलेंस करने का प्रयास छोड़ दीजिये। बजाये इसके, अपने काम को और सुखद बनाइये।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 51: I’ve been dealing with politicians all my life. All my life. And I’ve always gotten them to do what I need them to do.
In Hindi: मैं अपनी सारी ज़िन्दगी नेताओं से डील करता रहा हूँ। अपनी सारी ज़िन्दगी। और हेमशा मैंने उनसे वो कराया है जो मैं कराना चाहता था।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 52: America will no longer settle for anything less than the best. We must reclaim our country’s destiny and reclaim our bold and daring. I want to tell the world community that while we will always put America’s interest first we will deal fairly with anyone.’
In Hindi: अमेरिका अब सर्वश्रेष्ठ से कम किसी भी चीज पर तैयार नहीं होगा। हमें अपने देश के भाग्य को फिर से होगा बदलना होगा और हमें अपनी दिलेरी और साहस को फिर से पाना होगा। मैं विश्व समुदाय से कहना चाहता हूँ कि हम हमेशा अमेरिका के हित को पहले रखेंगे लेकिन हम सबके साथ उचित व्यवहार करेंगे।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Some very Controversial and Funny Donald Trump Quotes in Hindi
Quote 53: An ‘extremely credible source’ has called my office and told me that Barack Obama’s birth certificate is a fraud.
In Hindi: एक ‘अत्यंत विश्वसनीय स्रोत’ ने मेरे कार्यालय में फोन किया और मुझसे कहा कि बराक ओबामा का जन्म प्रमाण पत्र फर्जी है.
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 54: Robert Pattinson should not take back Kristen Stewart. She cheated on him like a dog & will do it again – just watch. He can do much better!
In Hindi: रॉबर्ट पैटीन्सन को क्रिस्टन स्टीवर्ट को वापस नहीं लेना चाहिए। उसने उसे कुत्ते की तरह धोखा दिया और फिर ऐसा करेगी- बस देखते जाओ। वो इससे कहीं अच्छा कर सकता है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 55: Ariana Huffington is unattractive, both inside and out. I fully understand why her former husband left her for a man – he made a good decision.
In Hindi: एरियन हफिंग्टन अन्दर और बाहर दोनों से बदसूरत है। मैं पूरी तरह समझता हूँ क्यों उसके पूर्व पति ने एक आदमी के लिए उसे छोड़ दिया- उसने अच्छा निर्णय लिया।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 56: You know, it really doesn’t matter what the media write as long as you’ve got a young, and beautiful, piece of ass.
In Hindi: आप जानते हैं, वास्तव में ये मायने नहीं रखता कि मीडिया आपके बारे में क्या लिखता है जब तक की आपके पास एक जवान और सुन्दर पिछवाड़ा हो।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 57: I will build a great wall – and nobody builds walls better than me, believe me – and I’ll build them very inexpensively. I will build a great, great wall on our southern border, and I will make Mexico pay for that wall. Mark my words.
In Hindi: मैं एक विशाल दीवार बनाऊंगा- और कोई मुझसे अच्छी दीवारें नहीं बनाता, यकीन मानिए- और मैं उनको बहुत सस्ते में बनाऊंगा। मैं एक दक्षिणी सीमा पर एक बहुत, बहुत विशाल दीवार बनाऊंगा, और मैं इस दीवार के लिए मेक्सिको से पैसे दिलवाऊंगा। मेरी बात याद रखियेगा।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 58: When Mexico sends its people, they’re not sending the best. They’re not sending you, they’re sending people that have lots of problems and they’re bringing those problems with us. They’re bringing drugs. They’re bring crime. They’re rapists… And some, I assume, are good people.
In Hindi: जब मेक्सिको अपने लोगों को भेजता है, वो सबसे अच्छे लोगों को नहीं भेजता। वे तुम्हे नहीं भेजते, वे ऐसे लोगों को भेजते हैं जिनके अन्दर बहुत सारी समस्याएं हैं और वे उन समस्याओं को अपने साथ लेकर आते हैं। वे ड्रग्स लेकर आते हैं। वे अपराध लेकर आते हैं। वे बलात्कारी हैं…और कुछ, मुझे लगता है, अच्छे लोग हैं।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 59: The beauty of me is that I’m very rich.
In Hindi: मेरी ख़ास बात ये है कि मैं बहुत अमीर हूँ।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 60: It’s freezing and snowing in New York – we need global warming!
In Hindi: यहाँ न्यू यॉर्क में ठण्ड है बर्फ गिर रही है- हमें ग्लोबल वार्मिंग की ज़रुरत है!
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 61: I’ve said if Ivanka weren’t my daughter, perhaps I’d be dating her.
In Hindi: मैं कह चुका हूँ अगर इवांका मेरी बेटी नहीं होती तो शायद मैं उसे डेट कर रहा होता।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 62: My fingers are long and beautiful, as, it has been well documented, are various parts of my body.
In Hindi: मेरी उँगलियाँ लम्बी और खूबसूरत हैं, जैसे, उन्हें अच्छी तरह डॉक्यूमेंट किया गया हो, मेरे शरीर के बाकी हिस्सों की तरह।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 63: I have never seen a thin person drinking Diet Coke.
In Hindi: मैं कभी किसी पतले आदमी को डाइट कोक पीते नहीं देखा है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 64: I think the only difference between me and the other candidates is that I’m more honest and my women are more beautiful.
In Hindi: मेरा मानना है कि मुझमे और बाकी कैंडिडेट्स में बस यही अंतर है कि मैं अधिक ईमानदार हूँ और मेरी औरतें ज्यादा खूबसूरत हैं।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 65: The point is, you can never be too greedy.
In Hindi: पॉइंट ये है कि, आप कभी भी बहुत अधिक लालची नहीं हो सकते।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 66: My Twitter has become so powerful that I can actually make my enemies tell the truth.
In Hindi: मेरा ट्विटर इतना शक्तिशाली हो चुका है कि दरअसल मैं अपने दुश्मनों से सच उगलवा सकता हूँ।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 67: My IQ is one of the highest — and you all know it! Please don’t feel so stupid or insecure; it’s not your fault.
In Hindi: मेरा IQ सबसे अधिक में से एक है- और आप सब ये जानते हैं! कृपया इतना मूर्ख या असुरक्षित मत महसूस करिए; ये आपकी गलती नहीं है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 68: I have so many fabulous friends who happen to be gay, but I am a traditionalist.
In Hindi: मेरे बहुत से शानदार मित्र हैं जो समलैंगिक हैं, लेकिन मैं एक परंपरावादी हूं।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 69: Number one, I have great respect for women. I was the one that really broke the glass ceiling on behalf of women, more than anybody in the construction industry.
In Hindi: पहली चीज, मेरे अन्दर महिलाओं के लिए बहुत सम्मान है। किसी भी और इंसान से ज्यादा कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में महिलाओं की ओर से ग्लास सीलिंग तोड़ने वाला मैं ही था।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 70: The concept of global warming was created by and for the Chinese in order to make U.S. manufacturing non-competitive.
In Hindi: ग्लोबल वार्मिंग का कांसेप्ट चीनी लोगों द्वारा चीनी लोगों के लिए बनाया गया था ताकि अमेरिका की मैन्युफैक्चरिंग को नॉन-कॉम्पटीटिव बनाया जा सके।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 71: The U.S. will invite El Chapo, the Mexican drug lord who just escaped prison, to become a U.S. citizen because our leaders can’t say no.
In Hindi: अमेरिका, मेक्सिकन ड्रग माफिया एल चापो, जो अभी-अभी जेल से फरार हुआ है को अमेरिका का नागरिक बनने के लिए बुलाएगा क्योंकि हमारे लीडर्स नहीं नहीं बोल सकते।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
इन प्रभावशाली राजनेताओं के अनमोल विचारों को भी जरूर पढ़ें:
- प्रथम अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन के प्रेरक विचार
- आपर प्रेरणा देते अब्राहम लिंकन के अनमोल विचार
- नेल्सन मंडेला के अनमोल विचार
- नरेन्द्र मोदी के 68 प्रेरक कथन
- ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर विंस्टन चर्चिल के अनमोल विचार
Note: Despite taking utmost care there could be some mistakes in Translation of Donald Trump Quotes and Thoughts in Hindi
निवेदन: कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि Donald Trump Quotes का हिंदी अनुवाद आपको कैसा लगा.
Note: The collection of quotes here may be used to update your WhatsApp Status in Hindi.
goood
बहुत ही अद्भुत और विचित्र सुविचार हैं डोनाल्ड ट्रम्प के । but thanks for sharing gopal ji
donald trump ke vicharo ka bahot badhiya sangrah
bahut badiya bus thode khadus kism ke hai. bolne ke pahle sochte nhi hai
आपने डोनाल्ड ट्रम्प के विचारों को बहुत ही विस्तार से बताया है|
धन्यवाद!
I indeed very effective in Hindi version Donald Trump’s quote s.
bilkul sahi baat hai trump ke thoughts real me inpire karte hai
Very inspirational and shocking quotes
amazing…. so creativity…. Never thought that some quotes can be created from the speech of Trump.
Impress with your creativity.
regards, Aman Mourya
JeevikaMI – sharing positivity