Holi Wishes in Hindi
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं.
रंगों का ये त्यौहार आपका जीवन खुशियों और सफलता के रंग से भर दे.
Friends, होली पर हम चाहते हैं कि अपने प्रियजनों व मित्रों को एक अच्छा सा SMS या WhatsApp message भेजा जाए. इसी बात को ध्यान में रखकर मैं आपके साथ आज कुछ Holi Wishes & Greetings शेयर कर रहा हूँ, जो मैंने इन्टरनेट से कलेक्ट किये हैं.
Happy Holi Wishes in Hindi
—1—
रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
—2—
बसंत रितु की है बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
—3—
भांग की खुशबु, ठंडाई की मिठास
छोटों की हुडदंग बड़ों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार
—4—
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
शुभ हो आपको होली का त्यौहार
Happy Holi
Best Holi Wishes in Hindi
—5—
Holi aayi re…
and here’s me to say…
may joy & laughter
brighten your every day.
Yehi hai my wish…
dil se!
—6—
प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
आपको एडवांस में हैप्पी होली
—7—
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार
—8—
पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली
चाँद से उसकी, चांदनी बोली
खुशियों से भरे, आपकी झोली
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली
—9—
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
Holi Shayari in Hindi
—10—
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा।
—11—
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
—12—
सोचा किसी को याद करें
अपने किसी ख़ास को याद करें
किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुआत करें
—13—
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
—14—
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भारी होली
—15—
राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली.
—16—
वो पानी की बौछार वो गुलाल की फुहार
वो घरों से निकलना वो गलियों में घूमना
वो दोस्तों की धूम वो गोविन्दाओं का हुजूम
हो जाओ ready Holi is coming soon
WISHING U A VERY HAPPY HOLI…
—17—
Khushiyan ho overflow
Masti Kabhi na ho low
Tumhari Holi ho ekdam number one
Aur tum karo whole lot of fun!
Happy Holi
—18—
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए शुभकामनाओं का रंग,
हमने सबसे पहले भिजवाया है…
“हैप्पी होली”
—19—
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली!!!!
—20—
होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो
गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो
सबके दिल में प्यार हो यहीअपना त्यौहार हो
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
——
Holi Related Posts:
Did you like “Holi Wishes in Hindi / Holi Shayari in Hindi“? Please share our comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Neelesh says
Sir aapko happy holi.
DEEPAK RATHOR says
Bahut hi badiya Jankari Share ki hai Sir Apne. Thank You
Vijay Chandora says
happy holi sir
nk says
happy holi sir
atoot bandhan says
सभी शुभकामना सन्देश बहुत ही सुन्दर हैं,रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें
Utkarsh Srivastava says
Happy holi in advance
Mukesh says
Awesome writing skills and nice information also
Kuldip Singh says
i will use this article on upcoming holi event thanks
shilpa k says
Bahut badhiya, Holi SMS and Holi wishes collection.
हिंदी में सीखो says
Bahut Aachi Post, proper formatting and exclusive content ke saath,
होली की शुभकामनाये