Dear friends,
मैं AchhiKhabar.Com (AKC) पर एक नया experiment करना चाहता हूँ, और इसमें मुझे आपकी मदद चाहिए.
क्या है ये नया experiment या प्रयोग?
प्रयोग ये है कि मैं AKC पर DEBATES यानि वाद-विवाद प्रतियोगिता conduct करना चाहता हूँ. इसके लिए मैं आपको एक टॉपिक दूंगा और आपको उसके For (पक्ष) या Against(विपक्ष) में arguments देने हैं.
💡 ध्यान रहे कि आप या तो पक्ष या तो विपक्ष में ही अपने तर्क दे सकते हैं. दोनों में नहीं!
Steps Involved:
- डिबेट के लिए एक टॉपिक दिया जाएगा.
- आप टॉपिक पढेंगे और उसके पक्ष या विपक्ष में अपनी राय बनायेंगे.
- अपनी राय आप कमेन्ट के माध्यम से पोस्ट करेंगे.
- बाकी रीडर्स भी टॉपिक के For या Against में comments के through अपनी बात रखेंगे.
- रीडर्स आपस में एक-दुसरे के तर्क को सपोर्ट करते हुए या उसे काउंटर करते हुए भी अपनी बात रख सकते हैं.
- डिबेट कुछ दिन के लिए ओपन रहेगी ( say 2-3 days) और इस दौरान किये गए कमेंट्स को ही ध्यान में रखकर मैं डिबेट conclude करूँगा. हालांकि इसके बाद भी लोग अपने कमेन्ट देना जारी रख सकते हैं.
- Conclude करने के लिए मैं comments में से For और Against के best and unique points select करूँगा और उन्हें as it is post में add कर दूंगा.
- अंत में एक Review Committee पक्ष और विपक्ष में दिए गए तर्कों को analyze करेगी और decide करेगी कि कौन से तर्क ज्यादा strong हैं और उसी के अनुसार विनर की घोषणा करेगी.
नोट: इसमें विनर कोई एक individual नहीं होगा बल्कि For या Against में बोलने वाला कोई एक ग्रुप होगा.
नोट: आपका कमेन्ट पोस्ट करते ही AKC पर नहीं दिखाई देगा, सभी कमेंट्स अप्प्रूव होने के बाद ही नज़र आयेंगे.
इसके अलावा Review Committee आपके comments देखेगी और जिसका पॉइंट सबसे effective होगा, उसका नाम as –
“The Most Effective Debater”
भी announce करेगी!
FAQs
क्या एक आदमी कई बार कमेन्ट कर सकता है?
हाँ, पर सिर्फ वही कमेंट्स अप्प्रूव होंगे जो सचमुच कुछ value add करते हों.
हम किस भाषा में कमेन्ट कर सकते हैं?
पहला प्रयास हिंदी में कमेंट करने का होना चाहिए, उसके बाद आप रोमन हिंदी या इंग्लिश में भी कमेन्ट कर सकते हैं.
For example:
- मेरा मत है कि – ( 1st preference)
- Mera mat hai ki- ( 2nd preference)
- In my opinion ( 3rd preference)
क्या एक आदमी टॉपिक के पक्ष और विपक्ष दोनों में तर्क रख सकता है?
नहीं, आप या तो पक्ष या तो विपक्ष में ही मत रखें.
क्या आप भी टॉपिक के पक्ष या विपक्ष में मत रखेंगे?
नहीं, मैं neutral रहूँगा और बस एक debate moderator की तरह काम करूँगा.
Review Committee में कौन-कौन होगा?
इसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों के कुछ बुद्धिजीवी लोगों को शामिल किया जाएगा.
मुझे टॉपिक की सूचना कैसे मिलेगी?
टॉपिक पोस्ट होने के बाद जब आप www.achhikhabar.com पर जायेंगे तो आपको टॉपिक दिख जाएगा. इसके अलावा अगर आप पोस्ट होते ही टॉपिक की सूचना जानना चाहते हैं तो-
कृपया हमारा फेसबुक FAN PAGE LIKE कर लें:
या हमारा Free Email Subscription ले लें :
23000+ awesome readers की तरह आप भी हमसे जुड़ें. It’s Free! 🙂
यदि आपके और कोई प्रश्न हों तो कृपया कमेन्ट के माध्यम से पूछें?
तो क्या आप “The Most Effective Debater” बनने के लिए तैयार हैं? क्या आप अपने कमेंट्स पोस्ट्स कर के इस प्रयोग को सफल बनाने में मेरी मदद करेंगे? And to begin with, क्या आप डिबेट के लिए कुछ टॉपिक सुझायेंगे?
Friends, मैं इस प्रयोग को लेकर excited हूँ और मुझे लगता है इसमें मजा आएगा….let’s give it a try and hope for the best!
Thank You
Gopal Mishra
Sarkar kehti hai bacco ko padhao
Sarkari school mein bacco ki padhai 0% hai ,
Private school ka kharach hum aford nahi kr sakte
Kya garib ki koi zindahi nahi.?
Bharat desh ki badi samasyaye aur unka nidan
its a nice work which will done by gopal mishra sir and hope it will be helpful for us ……
Very nice sir
सर मैं बहुत ही उत्साहित हूं आपके टॉपिक को लेकर !
According to me debate topic should be HUMAN BRAIN
I WANT TO PARTICIPATE BUT I DON’T KNOW HOW TO WRITE IN DEVNAGRI LIPI
overall
thanks a lot for your new and awesome idea
Please go to https://translate.google.com/#hi/en/ and start typing as usual, it will be converted into Hindi.
“RASHTRA NIRMAN ME YUVAON KI BHUMIKA”
गोपाल जी आप का प्रयास सराहनीय है.मेरे विचार से Topic Motivational होना चाहिए. जो की AKC का हमेशा से उद्देश्य रहा है . जैसे की –
भाग्य पर भरोसा करे या कर्म पर
क्या सोच हमें महान बनती है ?
भारत युवाओ का देश : पर भारत के युवा गलत रहा पर.
आपके सुझावों के लिए धन्यवाद अंशुल जी, हम इस तरह के टॉपिक भी रखेंगे पर मेरा मानना है कि साथ में अन्य विषयों पर भी चर्चा होना सभी के लिए हितकर होगा.
Bhartiya sena or Atankwad ka bhi vishay ho
Kya hmaare man me real me mother ke liye pyar aadar hai ya dikhave ke liye hi mother’s day manaate hain ??