Dear friends,
मैं AchhiKhabar.Com (AKC) पर एक नया experiment करना चाहता हूँ, और इसमें मुझे आपकी मदद चाहिए.
क्या है ये नया experiment या प्रयोग?
प्रयोग ये है कि मैं AKC पर DEBATES यानि वाद-विवाद प्रतियोगिता conduct करना चाहता हूँ. इसके लिए मैं आपको एक टॉपिक दूंगा और आपको उसके For (पक्ष) या Against(विपक्ष) में arguments देने हैं.
💡 ध्यान रहे कि आप या तो पक्ष या तो विपक्ष में ही अपने तर्क दे सकते हैं. दोनों में नहीं!
Steps Involved:
- डिबेट के लिए एक टॉपिक दिया जाएगा.
- आप टॉपिक पढेंगे और उसके पक्ष या विपक्ष में अपनी राय बनायेंगे.
- अपनी राय आप कमेन्ट के माध्यम से पोस्ट करेंगे.
- बाकी रीडर्स भी टॉपिक के For या Against में comments के through अपनी बात रखेंगे.
- रीडर्स आपस में एक-दुसरे के तर्क को सपोर्ट करते हुए या उसे काउंटर करते हुए भी अपनी बात रख सकते हैं.
- डिबेट कुछ दिन के लिए ओपन रहेगी ( say 2-3 days) और इस दौरान किये गए कमेंट्स को ही ध्यान में रखकर मैं डिबेट conclude करूँगा. हालांकि इसके बाद भी लोग अपने कमेन्ट देना जारी रख सकते हैं.
- Conclude करने के लिए मैं comments में से For और Against के best and unique points select करूँगा और उन्हें as it is post में add कर दूंगा.
- अंत में एक Review Committee पक्ष और विपक्ष में दिए गए तर्कों को analyze करेगी और decide करेगी कि कौन से तर्क ज्यादा strong हैं और उसी के अनुसार विनर की घोषणा करेगी.
नोट: इसमें विनर कोई एक individual नहीं होगा बल्कि For या Against में बोलने वाला कोई एक ग्रुप होगा.
नोट: आपका कमेन्ट पोस्ट करते ही AKC पर नहीं दिखाई देगा, सभी कमेंट्स अप्प्रूव होने के बाद ही नज़र आयेंगे.
इसके अलावा Review Committee आपके comments देखेगी और जिसका पॉइंट सबसे effective होगा, उसका नाम as –
“The Most Effective Debater”
भी announce करेगी!
FAQs
क्या एक आदमी कई बार कमेन्ट कर सकता है?
हाँ, पर सिर्फ वही कमेंट्स अप्प्रूव होंगे जो सचमुच कुछ value add करते हों.
हम किस भाषा में कमेन्ट कर सकते हैं?
पहला प्रयास हिंदी में कमेंट करने का होना चाहिए, उसके बाद आप रोमन हिंदी या इंग्लिश में भी कमेन्ट कर सकते हैं.
For example:
- मेरा मत है कि – ( 1st preference)
- Mera mat hai ki- ( 2nd preference)
- In my opinion ( 3rd preference)
क्या एक आदमी टॉपिक के पक्ष और विपक्ष दोनों में तर्क रख सकता है?
नहीं, आप या तो पक्ष या तो विपक्ष में ही मत रखें.
क्या आप भी टॉपिक के पक्ष या विपक्ष में मत रखेंगे?
नहीं, मैं neutral रहूँगा और बस एक debate moderator की तरह काम करूँगा.
Review Committee में कौन-कौन होगा?
इसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों के कुछ बुद्धिजीवी लोगों को शामिल किया जाएगा.
मुझे टॉपिक की सूचना कैसे मिलेगी?
टॉपिक पोस्ट होने के बाद जब आप www.achhikhabar.com पर जायेंगे तो आपको टॉपिक दिख जाएगा. इसके अलावा अगर आप पोस्ट होते ही टॉपिक की सूचना जानना चाहते हैं तो-
कृपया हमारा फेसबुक FAN PAGE LIKE कर लें:
या हमारा Free Email Subscription ले लें :
23000+ awesome readers की तरह आप भी हमसे जुड़ें. It’s Free! 🙂
यदि आपके और कोई प्रश्न हों तो कृपया कमेन्ट के माध्यम से पूछें?
तो क्या आप “The Most Effective Debater” बनने के लिए तैयार हैं? क्या आप अपने कमेंट्स पोस्ट्स कर के इस प्रयोग को सफल बनाने में मेरी मदद करेंगे? And to begin with, क्या आप डिबेट के लिए कुछ टॉपिक सुझायेंगे?
Friends, मैं इस प्रयोग को लेकर excited हूँ और मुझे लगता है इसमें मजा आएगा….let’s give it a try and hope for the best!
Thank You
Gopal Mishra
प्रिन्स कुमार says
Topic- भारतीय सुरक्षा बलों की वर्तमान स्थिति |
धीरज कौशल says
बहुत बढ़िया प्रयास
टॉपिक – वि०वि० एवम महाविद्यालयों में छात्र राजनीति
धीरज कौशल says
टॉपिक : वर्तमान परिदृशय में भारतीय राजनीति
Gopal Pandey says
Right way search right info.
SURYA SINGH says
mera sikhane ka subject ban gaya hai
SURYA SINGH says
MERE SIKHANE KA SUBJECT BAN GAYA HAI
ranjit says
bahat achha hoga, logon ka loksabha hoga.
ranjit says
bicharon ke manthan se he, samasyaon ka samadhan nikalta he.agar ye ho sake to,bahat achha hoga aur logo ka bhi heet sadhit ho sakta he.
Amit Pandey says
Great.ye ek achhi suruvat hai.
abhishek says
Sach me bahut hi exciting lag raha hai …….ye