अगले Sunday को फ़ुटबाल वर्ल्ड कप 2018 का फाइनल है.
किसने सोचा था कि world के सबसे popular और competitive game के फाइनल में Croatia पहुंचेगी ?
बड़ी-बड़ी टीमें — जर्मनी, ब्राज़ील, अर्जेंटीना…सब एक-एक करके बाहर हो गयीं और वो टीम फाइनल में आ गयी जिससे कोई ख़ास उम्मीद नहीं थी.
कुछ ऐसा ही हमारी लाइफ में भी हो सकता है.
भले माँ-बाप, भाई-बहन, टीचर्स और ये दुनिया आपसे कोई ख़ास उम्मीद ना करते हों पर आप भी टॉप पर पहुँच सकते हैं.
- आपका past क्या था doesn’t matter.
- आपके resources क्या हैं doesn’t matter.
- आपके supporters कितने हैं doesn’t matter.
Matter करती है तो बस एक चीज-
Top पर पहुँचने की आपकी ज़िद.
जब आप सबकुछ भूल कर किसी एक चीज के पीछे पड़ जाते हैं, दिन-रात उसी को पाने के बारे में सोचते हैं, उस तक पहुँचने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं तो आप उस तक पहुंच जाते हैं… फिर चाहे वो-
- फुटबॉल का वर्ल्ड कप हो
- IAS का एग्जाम हो ( रिक्शेवाले का बेटा कैसे बना एक IAS officer !)
- आपकी मनचाही नौकरी हो
- या कुछ और ….
आप उस तक पहुँच जाते हैं.
दुनिया ऐसे examples से भरी है जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था कि वो एक दिन Top पर होंगे…
शाहरुख़ खान बिना किसी godfather के दिल्ली की गलियों से निकल कर बॉलीवुड के बादशाह बन गए…
धीरुभाई अम्बानी के पास ना बड़ी-बड़ी डिग्रियां थीं और ना पैसा था … फिर भी वे देश की सबसे बड़ी कंपनी के संस्थापक बन गए.
मंदबुद्धि कहे जाने वाले अल्बर्ट आइन्स्टीन से तो किसी ने पढने-लिखने की भी उम्मीद नहीं की थी और वे विश्व के महानतम वैज्ञानिकों में से एक बन गए.
यानी इनके साथ वो हुआ जो किसी ने सोचा भी नहीं था, शायद उन्होंने खुद भी. अक्सर हम दूसरों को overestimate और खुद को underestimate कर देते हैं….हमें खुद अपनी शक्तियों का पता नहीं होता और इसीलिए end result देखकर हम खुद भी surprised हो जाते हैं.
I am sure, आज World Cup के फाइनल में पहुँच कर क्रोएशिया के खिलाड़ी भी कहीं न कहीं आश्चर्यचकित होंगे और आज उन्हें भी एहसास हो रहा होगा कि – वो हो सकता है जो उन्होंने सोचा ही नहीं?
आप भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए जी-जान से जुट जाइए… और unexpected को expect करिए क्योंकि अगर आपमें भी अपनी मंजिल पाने की ज़िद है तो आपके साथ भी वो हो सकता है जो आपने सोचा ही नहीं!
पर्सनल डेवेलपमेंट की इन पोस्ट्स को भी पढ़ें:
- कैसे रखता हूँ मैं खुद को Positive ?
- 5 चीजें जो आपको नहीं करनी चाहिए और क्यों ?
- वो सोचो जो चाहते हो वो नहीं जो नहीं चाहते हो !
- समय सब कुछ बदल देता है !
- कुछ करने का सबसे अच्छा समय कब है ?
Did you like this article on “Anything is possible in Hindi”. Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Yogendra Singh says
Very nice post thanks
Lakhbir Singh says
जब आप सबकुछ भूल कर किसी एक चीज के पीछे पड़ जाते हैं, दिन-रात उसी को पाने के बारे में सोचते हैं, उस तक पहुँचने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं तो आप उस तक पहुंच जाते हैं -बहुत अच्छा लगा धन्यवाद.
Ravi Bhosale says
Like always, great content, Keep up the good work!
Manjeet singh says
Very motivational article mujhe bahut pasand aaya
Kashif says
chalo india ab football khalte he
atoot bandhan says
ये सही है जो आज फुटबॉल के खेल में हुआ है वो किसी ने सोचा नहीं था | दूसरे क्षेत्रों के भी ऐसे कई उदहारण है जो असंभव लगते हैं पर सफलता के शीर्ष पर पहुँच जाते हैं | जो भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है वह एक न एक दिन आसमान अवश्य छूता है …. प्रेरणादायक आलेख
MANDEEP says
YES …IT IS RIGHT..”EVERTHING IS POSSIBLE IF WE HAVE STRONG DETERMINATION”….”THINK POSITIVE..AND ALL POSTIVE THINGS WILL HAPPEN NATURALLY”… BCOZ “WE BECOME WHAT WE THINK”
NICE POST..
हिमांशु धामी says
मैं आपकी पोस्ट continue पड़ता हूँ
बहुत अच्छी लगती हैं
मैंने भी 1 ब्लॉग बनाया है
Dmart.co.in
please चैक करना अच्छा लगे तो अपनी साइट पर शेयर कर देना
Jaswant Ray says
Very inspiring and motivational article. Thank you for such articles
Shashank Sharma says
सच में इस बार किसी ने फुटबॉल में ऐसी कल्पना ही नहीं की होगी. लास्ट वाली लाइन बहुत Motivational हैं. Great post