दोस्तों, बहुत से लोग बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन सही आईडिया ना होने की वजह से या पैसों की कमी के कारण वे अपना व्यापार नहीं शुरू कर पाते. पर आज AKC पर इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपके साथ कम लागत में एक अच्छा business शुरू करने का idea share कर रहा हूँ.
दरअसल, ये आईडिया है सूरत के जाने-माने मैन्युफैक्चरर अजमेरा फैशन के फाउंडर श्री अजय अजमेरा जी का.
अजमेरा जी लगभग 25 साल पहले सूरत में अपने पांव् जमाने गए और शुरुआत में कपड़ा बाज़ार में बतौर ब्रोकर काम करने लगे| कड़ी मेहनत करके उन्होंने कुछ पैसे इकठ्ठा किये और अपनी एक छोटी सी दुकान खोल ली. इसके बाद इन्होने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और आज ये सूरत के एक Leading Saree Manufacturer बन चुके हैं.
तो आइये आज अजय अजमेरा जी से उनके अनुभवों के आधार पर जानते हैं कि –
कम लागत में कैसे शुरू करें साड़ियों का बिजनेस
How to Start Saree Business in Hindi
अजय अजमेरा जी आज हज़ारों छोटे-बड़े व्यापारियों से जुड़े हुए हैं और उन्हें आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं. उनका कहना है कि अक्सर लोग उनके पास आते हैं और सवाल करते हैं कि-
बिजनेस करना बहुत कठिन काम है…हम अधिक पढ़े-लिखे भी नहीं हैं और पैसा भी कम है… फिर बिजनेस कैसे कर सकते हैं?
इस पर अजय जी समझाते हैं कि-
हर काम की शुरुआत छोटे से ही होती है और फिर आगे उसे मेहनत के बलबूते ऊंचाई तक ले जाया जा सकता हैं. जैसे अगर आप को सीढ़ी के माध्यम से ऊपर छत तक जाना है तो सबसे पहले आपको अपना पहला कदम सीढ़ी पर रखना होगा, फिर धीरे-धीरे, सीढी दर सीढी कदम बढ़ाते हुए आप अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं. आज आप कोई भी काम करें तो वह छोटे से ही शुरुआत होगा परंतु कुछ दिन बाद वही कारवां लाखों-करोड़ों तक का हो जाएगा, ज़रूरत है तो बस पूरे जुनून के साथ काम करने की.
- ज़रूर पढ़ें: Business सफल बनाने के 10 Golden Rules
YouTube पर अजय अजमेरा जी से सीखें साड़ी का बिजनेस
हमें साड़ी का बिजनेस करने के लिए क्या करना होगा?
यहाँ साड़ियों का बिजनेस करने से मतलब है कि आप किसी साड़ी होलसेलर या मैन्युफैक्चरर से माल खरीद कर लाते हैं और उसे रिटेल में बेचते हैं.
साड़ी के बिजनेस में मुनाफ़ा कमाने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा-
● कम से कम लागत में माल उठाइये
● प्रोडक्ट की गुणवत्ता व डिजाईन का पूरा ख़याल रखिये
● और उचित मार्जिन के साथ माल अपने ग्राहक को बेचिए
हम इन चीजों का ध्यान रख कर माल कहाँ से खरीद सकते हैं?
भारत में इसके लिए सूरत से अच्छी कोई जगह नहीं है. यह भारत का सबसे बड़ा टेक्सटाइल मार्केट है. यहाँ आपको हर रेंज, हर क्वालिटी और मन चाही मात्रा में सामान मिल जाएगा. यदि आप नया व्यापार कर रहे है या अपने साड़ियों के व्यापार को बड़ा करना चाहते है तो अजमेरा फैशन से जरूर जुडें उनका पता है –
Raghukul Textile Market, Ring Road,
Surat, Gujarat 395002
- +91 834075759
- +91 9978435491
- Email: [email protected]
- Website: https://www.ajmerafashion.com/
क्या साड़ियों या अन्य ladies wear के लिए दुकान खोल कर काम करना ज़रूरी है?
जी नहीं, आप अपने घर से भी ये काम कर सकते हैं. अजमेरा फैशन के साथ मिलकर कई लोगों ने घर से ही ये काम शुरू किया और बाद में अपनी दुकान खोल ली. आप चाहें तो कुछ माल मंगा कर फुटपाथ पर लगने वाले बाज़ारों या गाँव में लगने वाली हाटों में बेच सकते है. आप कुछ लड़कों/लड़कियों को कमीशन बेसिस पर रख कर डोर टू डोर मार्केटिंग भी करा सकते हैं.
उदाहरण के तौर पर सुपोल(बिहार) के गणेश जी ने केवल 50 हजार रु लगाकर घर से बिजनेस शुरू किया था और कुछ ही महीनो में उन्होंने अपना एक शोरूम भी खोल लिया.
क्या हमें सूरत आकर ही माल लेना होगा या हम घर बैठे भी माल मंगवा सकते हैं?
जहाँ तक अजमेरा फैशन की बात है ये Whatsapp द्वारा कैटलॉग व रेट लिस्ट भेज सकते हैं. और आप उसे देखकर अपना आर्डर प्लेस कर सकते हैं. लेकिन यदि आप एक बार विजिट करे लें तो और भी बेहतर होगा.
क्या वहां आकर लेने और फ़ोन पे आर्डर करने में रेट का अंतर आएगा?
जी नहीं, रेट फिक्स हैं, आप किसी भी माध्यम से माल ले सकते हैं.
क्या हम अपनी खुद की डिजाईन भी बनवा सकते हैं?
जी हाँ, इसके लिए आपको कम से कम 500 पीसेज का आर्डर देना होगा.
क्या हम साड़ियों में कोई वैल्यू ऐड करा सकते हैं? जैसे- अलग से बॉर्डर लगवाना?
जी हाँ, और इसके लिए आपको सिर्फ एक्स्ट्रा मटेरियल के पैसे देने होंगी, किसी और तरह का चार्ज नहीं किया जाएगा.
साड़ियों के बिजनेस में हम कितना मुनाफा कमा सकते?
यदि आप किसी अच्छे शोरूम में साड़ियों या अन्य कपड़े बेच रहे हैं तो माल लगभग दोगुने दाम में बिक जाता है. यदि
आप घर बैठे भी काम कर रहे हैं तो कम से कम 25% से 30% तक मुनाफा कमा सकते हैं.
यानी, 100 रु की साड़ी आप आराम से 125-130रु में बेच सकते हैं.
साड़ियों का कलर तो नहीं जाएगा?
कलर नहीं जाएगा, कलर की गारंटी है. और ना ही साड़ियाँ shrink करेंगी या सिकुड़ेगी.
साड़ियाँ किस रेंज में मिल जाती हैं?
रेंज मात्र 45 रु से शुरू हो जाती है और ये 4000रु प्रति साड़ी तक जाती है.
अजमेरा फैशन के यहाँ क्या-क्या मिल सकता है?
- हर तरह की साड़ी
- कुर्ती
- लेगिंग
- ब्लाउज
- गाउन
- टॉप्स
कोई और टिप्स?
किसी भी बिजनेस में ये दो-तीन बातें ध्यान में रखिये.
- कभी भी हालात और परिस्थितियों का रोना मत रोइए…काम करना है तो करना है. कोई आपको रोकने वाला नहीं है….. आपका सबसे बड़ा दुश्मन और सबसे बड़ा दोस्त आप खुद ही हैं.
- कभी भी किसी असफल आदमी से बिजनेस की सलाह न लें किसी successful businessman से ही बिजनेस की बात करें.
- शुरुआत करने से डरें नहीं. जब हम गाड़ी चलाते हैं तो गाड़ी की जो रौशनी होती है वह हमें आगे 10 मीटर या 20 मीटर तक का ही रास्ता बताता है लेकिन लोग उसी रौशनी की उम्मीद के सहारे हज़ारों मील का सफर तय कर लेते हैं, अगर आपको अपने काम पर विश्वास है तो आप उसमें सफलता जरूर हासिल कर लेंगे.
तो दोस्तों ये थी अजमेरा फैशन के संस्थापक श्री अजय अजमेरा जी से साड़ी के बिजनेस को लेकर कुछ काम की बातें और बिजनेस टिप्स. हम उनके बेहतरीन काम के लिए उन्हें बधायी देते हैं और शुभकामनाएं देते हैं कि आगे आने वाले समय में वे और भी बुलंद ऊँचाइयों छुएं और अपने साथ-साथ हजारों लोगों के सपने पूरे करें.
यदि आप कुछ पूछना चाहते हों तो कृपया ऊपर दिए नम्बरों पर कॉल करें
कुछ और बिजनेस रिलेटेड पोस्ट्स:
- कैसे बनें एक सफल प्रॉपर्टी डीलर? 5 Tips
- कैसे शुरू करें bakery biscuits का बिजनेस?
- कैसे शुरू करें मेडिसिन मार्केटिंग का बिजनेस?
- कैसे शुरू करें RO Water का बिजनेस?
- कैसे शुरू करें एक रेस्टोरेंट?
दोस्तों “साड़ी का व्यापार कैसे शुरू करें? / How to start Saree Business in Hindi with Low Investment?” पर यह पोस्ट आपको कैसी लगी? कृपया क्म्नेट के माध्यम से बताएँ.
Note: This post is sponsored by “Ajmera Fashion”
यदि आपके पास Hindi में कोई article, business idea, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
mohit verma says
aap mujhe gavn me business kerne ko btaye or kuch design bheje rate sahit
my whatsaap number 9519276886
Kishor Survase says
Muze yeh business karna hai.to iske liye kamsekam invest kitna karna hoga aur apka suggession chahiye
Wp number: 7498780353
Riya sharma says
Idea achha hai Nd business ke liye helpful BHI.main BHI garment zone Jaipur sitapura industrial area main job Kar Rahi hu koi bhi business ho Uske phale aap uski details le fir start kare…