दोस्तों, आपने AchhiKhabar Blog और AchhiKhabar YouTube चैनल (2.5 lacs subscribers) को सालों से आपने प्रेम दिया है और इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूँ.
आज मैं आपको अपने एक नए initiative, एक नए YouTube चैनल के बारे में बताना चाहता हूँ. ये चैनल है –
आज का अखबार
क्या है आज का अखबार?
आज का अखबार एक नया यूट्यूब चैनल है जिसपर आप हर रोज सुबह-सुबह आज के अखबारों में छपी ताजातरीन खबरें सुन सकते हैं. ये खबरें मुख्यतः निम्लिखित categories की होंगी-
- राजनीति
- बिजनेस
- मनोरंजन
- खेल
इसके आलावा मैंने दो और चीजें include की हैं-
- रोचक समाचार
- आज का सवाल
बेहतर ढंग से समझने के लिए आप आज 19 दिसम्बर का ये विडियो देख सकते हैं:
मैंने इस चैनल को क्यों बनाया?
मुख्यतः दो कारणों से-
- लाखों लोग अखबार पढना तो चाहते हैं पर रोजमर्रा की भागमभाग में पढ़ नहीं पाते
- TV पर न्यूज़ कम और ads अधिक दिखाए जाते हैं
इसलिए मेरा प्रयास है कि मैं रोज की बड़ी और महत्वपूर्ण ख़बरों को 8-10 मिनट के विडियो में कैप्चर कर आपके सामने पेश करूँ, ताकि आप न्यूज़ भी जान लें और आपका समय भी बर्बाद ना हो.
दोस्तों, मैंने इस चैनल को दो हफ्ते पहले बनाया था, पर मैं इसके बारे में आज बता रहा हूँ क्योंकि मैंने खुद को टेस्ट करना चाहते था कि क्या मैं रोज़ ये काम कर सकता हूँ. और अभी तक मैं इसमें सफल हूँ… कोशिश रहेगी कि मैं आगे भी निरंतर ये काम कर सकूँ. 🙂
क्या इस चैनल में अभी और सुधार होने हैं?
जी, बिलकुल. आने वाले समय में मेरा प्रयास होगा कि:
- जो खबरें सुना रहा हूँ उससे सम्बंधित कॉपीराइट फ्री इमेजेस या विडियो दिखा सकूँ.
- राजनेति, खेल, बिजनेस इत्यादि sections का description में timestamp दे सकूं ताकि अगर कोई सिर्फ किसी विशेष category की न्यूज़ देखना चाहता है तो देख सके.
अभी मैं ऐसा इसलिए नहीं कर पा रहा हूँ क्योंकि मुझे विडियो बनाने में बहुत अधिक टाइम और effort लग रहा है और चूँकि ये अखबार है इसलिए सुबह-सुबह विडियो पब्लिश करना होता है और मुझे इसे और अधिक बेहतर बनाने का समय नहीं मिलता.
एक अनुरोध
दोस्तों, आपसे अनुरोध है कि जिस तरह आपने AchhiKhabar.Com को अपना प्यार दिया है उसी तरह इस चैनल पर भी एक बार ज़रूर जाएं और पसंद आने पर इसे SUBSCRIBE करें.
साथ ही कृपया कमेंट के माध्यम से बताएं कि आपको चैनल कैसा लगा और आप इसमें क्या सुधार चाहते हैं.
यदि इस चैनल से संबधित कोई प्रश्न हों तो आप [email protected] पर ईमेल करके या इस पोस्ट पर कमेंट कर के पूछ सकते हैं.
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,
—-
palak says
Wonderful content sir thank you for sharing.