पहले ये क्लीयर कर दूँ कि मैं यहाँ किसी पार्टी का समर्थन या विरोध नहीं कर रहा, मेरा मकसद बस इन चुनावी नतीजों से हमारे व्यक्तित्व विकास के लिए कुछ पॉइंट्स निकालना है.
Image Source
तो जैसा कि आप जानते हैं सत्ता का सेमिफिनल कहे जाने वाले 5 राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हरा दिया है. जबकि मिजोरम और तेलंगाना में न भाजपा जीती है ना कांग्रेस.
तो कह सकते हैं कि अगर सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस ने बीजेपी को तीन जीरो से हरा दिया है.
Congress – 3
BJP- 0
इन नतीजों से हम अपने लिए कुछ सीख ले सकते हैं, आइये समझते हैं इन्हें-
परिवर्तन प्रकृति का नियम है
बदलाव होना ही होना है. दिन के बाद रात तो रात के बाद दिन आना ही आना है. MP और छत्तीसगढ़ में बीजेपी 15 साल से शाशन कर रही थी. पार्टी ने कई अच्छे काम भी किये और स्टेट को आगे बढ़ाया पर इस बार जनता ने उन्हें बदल दिया और कांग्रेस को विजयी बना दिया.
आपके जीवन में भी उतार-चढ़ाव आने ही आने हैं. आज अगर आप DOWN हैं तो उम्मीद रखिये कि कल आप UP भी होंगे.
और अगर आज आप UP हैं तो अपनी इस पोजीशन को अपनी फ्यूचर सिक्योर करने के लिए प्रयोग करिए क्योंकि कल आप DOWN भी होंगे.
इसलिए बदलाव के लिए तैयार रहिये ये होना ही होना है…आज नहीं कल नहीं…कभी न कभी बदलाव होकर रहता है.
मैदान में टिके रहिये, एक दिन आप जीत जायेंगे
पूरे देश में किसी एक आदमी का अगर सबसे ज्यादा मज़ाक बनाया गया होगा तो वो सम्भवतः राहुल गांधी होंगे.
कभी जुबान फिसलने पर, कभी चुनाव हारने पर, कभी सोशल मीडिया पर, कभी अखबारों में, कभी न्यूज़ चैनल्स पर राहुल गांधी का मज़ाक बनाया जाता रहा…पर अब वही पप्पू…. पास हो गया है!
इतनी हार और इतनी इन्सल्ट के बाद किसी का मैदान छोड़ देना अस्वाभाविक नहीं होता…लेकिन राहुल गाँधी टिके रहे… वे हारते रहे पर लड़ते रहे…
और दुनिया में सबसे अधिक मुश्किल उसे हराना नही होता जो सबसे ताकतवर होता है, बल्कि सबसे मुश्किल उसे हराना होता है जो हार नहीं मानता है.
आप भी अपने जीवन में जो कुछ भी पाना चाहते हैं उसे पाए बिना हार मत मानिए. मैदान में टिके रहिये, एक दिन आप जीत जायेंगे.
सब्र का फल मीठा होता है
मोदी लहर और बीजेपी के लगातार चुनाव जीतने से ऐसा लगने लगा था कि सचमुच यह पार्टी “कांग्रेस मुक्त भारत” का निर्माण कर देगी. और इसी के चलते विभिन्न दलों के कई नेता अपनी-अपनी पार्टियों को छोड़ कर बीजेपी में चले गए.
चाहते तो कमलनाथ, सिंधिया, गहलोत और पायलट भी यही कर सकते थे. बीजेपी उन्हें हाथों-हाथ लेती है और ऊँचे पदों पर भी रखती पर उन्होंने ऐसा नहीं किया और उसी का परिणाम है कि आज वो अपने-अपने राज्यों में शिखर पर हैं.
दोस्तों, कई बार हम कुछ शुरू करते हैं और सोचते हैं कि हमें जल्दी से सक्सेस मिल जाए…हम सब्र नहीं रखते… और एक काम से दूसरे काम…एक आईडिया से दूसरे आईडिया पर कूदते रहते हैं और अंत में कुछ बड़ा नहीं अचीव कर पाते हैं.
इसलिए अगर आप किसी चीज में बिलीव करते हैं तब उसे छोडिये नहीं सब्र रखिये एक दिन आप भी मान जायेंगे कि सब्र का फल मीठा होगा.
इन पोस्ट्स को भी पढ़ें
- कैसे पाएं Negative Thoughts से छुटकारा ?
- 5 चीजें जो आपको नहीं करनी चाहिए और क्यों ?
- करोड़पति बनना है तो नौकरी छोडिये…….
- क्या है ज़िन्दगी का सबसे बड़ा अफ़सोस ?
- The Magic of थोड़ा-थोड़ा
कृपया कमेन्ट के माध्यम से बताएँ कि आपको यह लेख कैसा लगा?
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
kumar says
सही कहा आपने गोपाल जी. इस लेख में काफी सारी बाते जोड़ी जा सकती थी लेकिन आपने सिर्फ काम की चीजे ही जोड़ी जो मुझे सबसे अच्छी लगी. धन्यवाद सर
प्रियांशु शर्मा says
क्या सर आप भी हर जगह से positivity निकल लेते हैं
infopot says
Great article Sir, I really like your blog, very inspiring and motivational. I like your way of writing.
Harhsit singh says
Hy
I like your posts and really enjoy it. This is such a big deal that you achieve I really appreciate this and enjoy it. Thanks for sharing this posts.
Balendra says
Hello
I have read your article
It’s good
Thank you
Ranveer singh says
Hello everyone
I have read your poem and article
it is very good
Thanks
Ranveer singh