एक बार कैंसर के एक बहुत मशहूर डॉक्टर डॉ. मजीद को नयी दिल्ली एक अवार्ड सेरेमनी में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देने के लिए बुलाया जाता है.
इस आवर्ड को लेकर डॉ. मजीद ही नहीं पूरा लखनऊ शहर बहुत उत्साहित था क्योंकि डॉ. साहब न सिर्फ एक काबिल डॉक्टर थे बल्कि एक बहुत नेक दिल इंसान भी थे.
अवार्ड सेरेमनी वाले दिन वो सुबह फ्लाइट पकड़ने के लिए एअरपोर्ट पहुँचते हैं. पर कुछ टेक्निकल खराबी आ जाने के कारण वो फ्लाइट कैंसिल हो जाती है.. और दुर्भ्ग्यवाश कोई नेक्स्ट फ्लाइट भी मौजूद नहीं होती है.
- पढ़ें: सबसे बड़ी समस्या
डॉ. मजीद सोचते हैं चलो कोई बात नहीं सेरेमनी तो शाम को है… और लखनऊ से दिल्ली 6-7 घंटे का ही रास्ता है तो चलो टैक्सी से निकल लेते हैं.
वे जल्द ही एक टैक्सी हायर करके दिल्ली की तरफ बढ़ने लगते हैं…आधे रास्ते तक तो सब ठीक रहता है लेकिन अचानक ही ड्राईवर कहता — “साहब! सामने देखिये… बहुत बड़ा जाम लगा हुआ है… अगर हम इस रास्ते से जाते हैं तो पहुँचने में रात लगा जायेगी! अगर आप कहें तो कोई दूसरा रास्ता ट्राई करूँ…”
डॉ मजीद पहले तो ड्राईवर को मना कर देते हैं पर जब 10-15 मिनट बाद भी गाड़ियाँ टस से मस नहीं होती हैं तो वे ड्राईवर से दूसरा रास्ता ट्राई करने को कहते हैं.
ड्राईवर अपने अंदाजे पर गाड़ी सर्विस लेन पर ले लेता है और जो पहले कट मिलता है उससे बायीं तरफ मुड़ जाता है. उबड़-खाबड़ रास्तों पर घंटे भर चलने के बाद भी कोई पक्की सड़क या रास्ता नहीं दिखाई देता.
डॉ. मजीद बिलकुल मायूस हो जाते हैं तभी उनको दूर एक झोपड़ी दिखाई देती है.
वो देखिये ड्राईवर साहब उधर एक झोपड़ी है, चलिए वहीं चल कर पता पूछते हैं.
ड्राईवर तुरंत गाड़ी रोकता है और वे दोनों उतर कर उस झोपड़ी के पास पहुँचते हैं.
“अरे कोई है!”, ड्राईवर जोर से पुकारता है.
झोपड़ी से एक बूढी सी औरत बाहर निकलती है.
इस कहानी को YouTube पर देखें
“माता जी हम लोगों को दिल्ली जाना है पर हम रास्ता भटक कर इधर आ गए हैं क्या आप हमारी मदद कर सकती हैं?”, ड्राईवर वृद्धा से निवेदन करता है.
बिलकुल मदद करुँगी बेटा पहले आप लोग अन्दर आकर पानी तो पी लो.
वह उन दोनों के लिए पानी और कुछ गुड़ लेकर आती है.
डॉ. मजीद उस गरीब की आवभगत से खुश हो जाते हैं और पूछते हैं – “आप यहाँ अकेली रहती हैं क्या?”
नहीं-नहीं, मेरा पोता भी मेरे साथ रहता है. बिचारे के माता-पिता बचपन में ही मर गए थे तबसे मैं ही इसका ख़याल रखती हूँ… देखिये न बेचारा बिस्तर में बीमार पड़ा है…शायद ये भी अब कुछ दिनों बाद मुझे छोड़ कर चला जाएगा…
और इतना कहते-कहते उनकी आँखों से आंसूं निकलने लगे.
डॉ. मजीद आगे बढ़ते हैं और वृद्धा को ढांढस बंधाते हुए कहते हैं, कुछ नहीं होगा इसे बताइये क्या हुआ है इस नन्हे बालक को.
इस अभागे को कैंसर है साहब…लोग कहते हैं इसका इलाज सिर्फ लखनऊ के डॉ. मजीद के पास है… बहुत कोशिश की, कई बार चक्कर लगाए पर डॉ. साहब से मुलाक़ात नहीं हो पायी…अब तो सब कुछ कृष्णा पर छोड़ दिया है…अगर मैंने सच्चे मन से उसे माना होगा तो एक दिन वो मेरी मदद ज़रूर करेगा.
इतना सुनते ही डॉ. मजीद का गला रुंध गया…आँखों में नमी आ गयी…वे पूरे दिन के घटनाक्रम को सोचने लगे कि कैसे बुढ़िया का यकीन हकीकत बन गया…कैसे उस ऊपर वाले ने अपने बंदे के उन्हें यहाँ भेजा! ビットコイン ブックメーカー
गहरी सांस लेते हुए वे बोले, “मैं ही हूँ डॉ. मजीद आपके कृष्णा ने ही मुझे यहाँ भेजा है. चलिए मेरे साथ हम आज से ही इस बालक का इलाज शुरू करेंगे!”
फिर वे ड्राईवर से बोले, “ड्राईवर गाडी वापस ले लो!”
“ल..ल..लेकिन वो आपका लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड!”, ड्राईवर अचरज से बोला.
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड कभी भी किसी की लाइफ से ज़रूरी नहीं हो सकता है…
जैसा मैं कहता हूँ वैसा करो” और सभी गाड़ी में बैठ कर लखनऊ वापस लौट गए.
आज लोगों की नज़र में भले डॉ. मजीद ने एक जीवन बचाने के लिए जीवन भर की मेहनत का अवार्ड छोड़ दिया था..पर ऐसा करके उन्हें अन्दर से जो ख़ुशी और संतोष मिला था वो ऐसे हज़ारों अवार्ड से भी बड़ा था.
दोस्तों, कहते हैं ऊपर वाले के घर देर है अंधेर नहीं. यदि आप सच्चे दिल से किसी चीज में यकीन करते हैं और उसके लिए हर संभव प्रयास करते हैं तो एक न एक दिन वो आपको मिल ही जाती है.
इसलिए उस बूढी औरत की तरह दृढ विश्वास के साथ जो कुछ भी आप पाना चाहते हैं उसके लिए कर्म करिए…लेकिन फल कब कैसे कहाँ मिलेगा वो भगवान् पर छोड़ दीजिये. अगर आप सच्चे हैं तो आपके भी “डॉ. मजीद” एक न एक दिन आपको ज़रूर मिल जायेंगे.
Watch बुढ़िया का यकीन! | Hindi Story On Believing In God on YouTube
धन्यवाद,
Aman Jaiswal
Blogger : Please visit my blog for inspirational stories in Hindi
Lucknow
इन प्रेरणादायक कहानियों को भी पढ़ें:
- कृष्ण, बलराम और राक्षस | ये कहानी आपका डर ख़त्म कर देगी
- दो पत्ते | आध्यात्मिक हिंदी कहानी
- कहाँ हैं भगवान ?
- भगवान् महावीर से जुड़ी 3 बेहद रोचक कहानियां
- भगवान बचाएगा !
—-
Did you like the Hindi Story On Believing In God / ईश्वर में आस्था रखने पर यह कहानी आपको कैसी लगी? कृपया कमेन्ट के माध्यम से अपने विचार साझा करें.
ANITA SAINI says
very very nice story y bat to sach h bhagwan k ghar m der hai par andher nhi h i like this story
Sunil says
Bahut jabardast aur sachhi bat sir ji insan ko hamesha ache karmo par dhyan dena chahiye success aaj nahi to kal mil hi jayegi
लखबीर सिंह says
मैंने यही कहानी किसी और तरीके से पड़ी है अब सही कौन सी है पता नहीं
हरिराज says
छोटी सी कहानी बहुत अच्छी लगी