कोरोना भईया का ज़ोरदार इंटरव्यू
Corona Virus Jokes & Comedy in Hindi
वुहान, तेहरान, मिलान पूरी दुनिया है परेशान!
जी हाँ आज आप मिलेंगे उससे जिसने सबको किया है हैरान
नमस्कार, आप देख रहे हैं “कौन जाने कब तक” . मैं हूँ Robert Ali Shukla
और आज मैं आपको मिलवा रहा हूँ उस इंसान से माफ़ कीजियेगा उस वायरस यानी विषाणु से जिन्होंने पूरी दुनिया ही बदल कर रख दी है ….
इनकी जितनी भी तारीफ की जाये कम है …
दयालु इतने कि बिना exam के हज़ारों बच्चों को pass करा दिया
शक्तिशाली इतने कि गायिका (कनिका कपूर ) को खलनायिका 😈 …. Mukesh (Ambani) को Anil और Anil को Nil (zero) बना दिया 😎
जी हाँ हम आज आपको मिलवा रहे हैं the one and only कोरोना भईया से
कोरोना जी आपका हमारे show में बहुत -बहुत स्वागत है …. बताइये आज कितनो को निपटा दिया आपने?
कोरोना भईया (KB): ए लौंडे …. स्वागत-वागत छोडो ई बताओ , तुम्हारा नाम रॉबर्ट अली शुक्ला किसने रखा है बे …. ये भी कोई नाम होता है.
Robert Ali Shukla (RAS): जी दरअसल , मैंने सोचा कि पता नहीं आपको हिन्दू , मुस्लिम, क्रिस्चियन क्या पसंद है … इसलिए मैंने ऐसा नाम रख लिया.
KB: अबे हम कउनो इंसान हैं , जो हिन्दू -मुस्लिम, अमीर-गरीब और गोरा – कला में भेद करें …हम विषाणु हैं विषाणु …हमरे लिए सब बराबर हैं.
RAS: कोरोना भईया हमारे दर्शकों को अपने बचपन के बारे में कुछ बताएँ.
KB: हमरा जनम China के वुहान में हुआ था… होश संभाला तो ना माँ की गोद थी न बाप का साया था … एक state of the art lab थी … micro organisms का ताना -बाना था!
उहाँ से हम किसी तरह बाहर निकले ….और वहां की गलियों में घूमते -घामते बड़े हुए.
RAS: जी बहुत अच्छा , लेकिन फिर आप बाकी दुनिया में कैसे पहुंचे?
KB: हुआ यूँ कि वुहान में हम एक बार झियांग के मुंह से सुने कि life में अगर Italy नहीं घूमा तो कुछो नहीं किया…. बस फिर क्या था पहली flight पकड़ ली और पहुँच गए इटली.
RAS: ओह!
KB: कसम से बहुते मजा आया ….और फिर तो हमें घूमने की लत ही लग गयी …अब दुनिया का ऐसा कउनो देश नाहीं है जहाँ हम ना गए हों.
RAS: पर बिहार में आपका एक भी case सामने नहीं आ रहा !
KB: ए शुक्ला याद मत दलाओं उन सालों की ….. हमरे कई लोग वहां मारे गए …. 4 कोरोना दिल्ली से दरभंगा एक्सप्रेस पकड़ के बिहार पहुंचे थे … साला जैसे ही ट्रैन से उतरे किसी ने उन पर लाल ज़हर थूक दिया.
RAS: भईया ….वो गुटका था गुटका…
KB: हाँ वही ….उसमे हमारे दो लोग मारे गए … उसके बाद एक कोरोना किसी तरह एक आदमी के हथेली पे चढ़ा तो ऊ पता नहीं कौन सा पाउडर लेकर हथेली पे रगड़ दिया…
RAS: भईया उसको सुर्ती कहते हैं सुर्ती…
KB: हाँ वही …. छींकते – छींकते मर गया बेचारा.
RAS: लेकिन एक जो और था उसका क्या हुआ?
KB: हा हा हा हा ….ऊ अपना काम कर रहा है … जल्दिये पता चल जाएगा तुम लोगों को.
RAS: अच्छा कोरोना भईया एक बात पूछें बुरा मत मानियेगा. 😐
KB: पूछो शुक्ला पूछो.
RAS: आप किसी इंसान के अंदर कबड्डी खेल रहे हैं ये कैसे पता चलेगा?
KB: हा हा हा , बहुते मुश्किल है… हम बहुत चालू चीज हैं…. हमरे लक्षण यू पिद्दी fluenza जैसे होत हैं-
- बुखार
- खांसी
- सांस लेवे में दिक्कत
- एकरे अलावा
- थकान
- दर्द
- बहती नाक
- गले में खरास
ई सब भी हमरे लक्षण हैं .
RAS: कोरोना भईया आप तो सर्वशक्तिमान है आज तक आप को मारने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है ऐसे में हम मनुष्य आपको खुश रखना चाहते हैं ताकि आप नाराज ना हों.
KB: हमको बुड़बक समझ गए हो फुसला के जानना चाहते हो कि हम से बचा कैसे जाए?
चलो तुम भी क्या याद रखोगे! देखो हम से बचने का सबसे अच्छा तरीका है समाज से कट जाओ…. चुपचाप घर में दुबक के रहो और अगर जाना भी पड़े तो अपने साथ सैनिटाइजर या हैंडवाश लेकर निकलो और थोड़ी-थोड़ी देर में अपना हथवा साफ करते रहो…. भीड़भाड़ वाले इलाके में तो भूल कर भी मत जाओ अगर मजबूरी में जाना पड़े तो मुंह पर मास्क लगाकर जाना कि कौनो सरवा छींकें-वींके तो उकरी छींक के साथ -साथ हमरे भाई-बंधु तुम्हारे अंदर प्रवेश न कर जाएं!
RAS: कोरोना भईया क्या इसके अलावा भी कुछ कर सकते हैं?
KB: ए शुक्ला ज्यादा ना कूदो…कैमरे पर नहीं होते तो अभी तुम्हारा दिमाग ठिकाने लगा देते! 👿
RAS: माफ कर दीजिए भईया…अब ऐसा कुछ नहीं पूछेंगे.
KB: हां इसी में तुम्हरी भलाई है.
RAS: जी जी चलिए माहौल को थोड़ा लाइट करते हैं और आपसे रैपिड फायर राउंड खेलते हैं जिसमें आपको जल्दी जल्दी हमारे प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.
KB: ठीक है दागो अपने क्वेश्चन…
फेवरेट मूवी ——– कोरोना प्यार है
फेवरेट रिंगटोन ——– खांसी वाली
फेवरेट हीरोइन ——– कोरोना कपूर
फेवरेट डायरेक्टर? ——– Gay या सीधा ?
कोई भी ——– कोरोना जौहर
फेवरेट सॉन्ग ——– जीना यहां कोरोना यहां इसके सिवा जाना कहां
RAS: लेकिन गाने में तो “मरना” था?
KB: अरे बुड़बक! Corona और मरना एक्के बात है!
RAS: जी जी जी जी समझ गया! 🙁 अब कुछ और बात करते हैं! कोरोना भईया, हमारे दर्शक, जानना चाहते थे कि क्या आपको भगवान से डर नहीं लगता?
KB: भगवान! अरे हम कौनो भगवान से कम हैं का? अगर ऊ विष्णु हैं तो हम भी विषाणु हैं!
RAS: लेकिन भईया जी विष्णु तो सबके पालनहार हैं और आप तो यहां संघार किए जा रहे हैं!
KB: तुम सेल्फिश मनुष्य हमरे न्याय को का समझोगे!!
तुम लोग ई पृथ्वी को नरक बना दिए थे… हर तरफ प्रदूषण….. तुम लोगों के कारण समंदर नाला बन रहा था…. हवा जहरीली हो रही थी…. कितने जीव जंतु तुम्हारे कारण विलुप्त हो गए कुछ आईडिया है तुमको?
अगर हम ना आते तो तुम लोगों पृथ्वी को डस्टबिन बना दिए होते…. आज हमरी वजह से वेनिस की नहरों में डॉल्फिन घूम रही हैं …. हमारी वजह से आज हवा में ताजगी लौटी है.
तुम लोग ई भूल गए थे कि ई पृथ्वी तुम्हरे बाप की जागीर नाही… ई हम जैसे जीव-जंतुओं और विषाणुओं का भी घर है!
परमाणु बम बना कर तुम लोग अपने को अजेय समझने लगे थे लेकिन हमरे जैसा एक छोटा सा वायरस तुम लोगों की बैंड बजा दिया.
और एक बात बताएं हमरे भगवान भी ऊ विष्णु जी ही हैं और उहे हमका ईहाँ भेजे हैं… क्योंकि ऊ सिर्फ तुम्हें पालनहार नाही… ऊ करोड़ों-अरबों जीव-जंतुओं के भी पालनहार हैं और उन सबकी रक्षा करने के लिए ही ई सब खेल रचे हैं.
अगर तुम लोग सुधर गए तो सब ठीक हो जाएगा वरना कसम गंगा मैया की एक-एक को चुन-चुन के मारेंगे.
RAS:जी जी बिल्कुल-बिल्कुल हम लोग पूरी तरह सुधर जाएंगे.
KB: हां, नहीं सुधरे तो सिधार जाओगे!
RAS: जी जी, अपना कीमती वक्त निकालकर हमारे स्टूडियो में आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
दो दोस्तों यह थे कोरोना भईया! उम्मीद करते हैं आपको उनका इंटरव्यू पसंद आया होगा प्लीज इस इंटरव्यू को अधिक से अधिक शेयर करें और अगर कोरोना भईया से आपका कोई प्रश्न हो या उनके लिए कोई संदेश हो तो कृपया कमेंट करके बताएं. थैंक यू!
कोरोना भईया का इंटरव्यू YouTube पर देखें
——
➡ Did you like the Corona Virus Jokes & Comedy in Hindi ? Please share your comments.
nice .
Thanks for this useful information
जबरदस्त इंटरवियू कोरोना से साक्षात्कार का ।भाई मजा आ गया।
Jabadarsht.Jordar.Zindabad
Tanks you sir for this information
बहुत ही अच्छा है इंटरव्यू
वाह वाह मज़ा आ गया। सबसे अच्छा लगा कि हम हिंदू, मुस्लिम नही देखते सबसे ज़रूरी बात।
Nice way of conveying message
thanks share krne k liye
very good! it is very nice