हल्दी के फायदे, उपयोग और नुकसान
Turmeric Benefits Use and Side-effects in Hindi
हल्दी की खोज सबसे पहले भारत में हुई थी। भारत में प्राचीन युग में हल्दी का उपयोग एक औषधि की तरह होता था पर जब भारत में मुगल आए तो इसे एक मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगा। हल्दी के फायदे बहुत हैं और यह बात विज्ञान भी मान चुका है कि हल्दी के औषधीय गुण किसी अन्य खाद्य पदार्थ में मिलना बहुत मुश्किल है जिसके कारण आज पूरी दुनिया हल्दी का उपयोग अनेकों प्रकार से कर रही है। दुनिया का 70% हल्दी का उत्पादन भारत में होता है जो एक गर्व की बात है। आज Achhikhabar.Com (AKC) के इस लेख में आप जानेंगे-
- हल्दी क्या है?
- हल्दी के फायदे
- हल्दी के उपयोग और
- हल्दी के नुकसान
इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि अधूरी जानकारी सेहत के लिए अच्छी नहीं होती।
हल्दी क्या है ? / What is Turmeric in Hindi ?
हल्दी को अंग्रेजी में टरमेरिक ( Turmeric ) कहा जाता है और हल्दी एक ऐसी वनस्पति है जो अदरक के परिवार से ताल्लुक रखती है हल्दी का वैज्ञानिक नाम करक्यूमा लोंगा (Curcuma longa) है; यह अदरक की तरह दिखता है। पूरी दुनिया में इसका उपयोग पाउडर के रूप में ज्यादा किया जाता है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हल्दी एक मसाले के रूप में बेहद प्रसिद्ध है और बिना हल्दी के किसी भी सब्जी या नॉनवेज डिश की कल्पना कर पाना भी मुश्किल है।
आइए जानते हैं कि हल्दी से आपको कौन-कौन से फायदे होते हैं-
हल्दी के फायदे / Benefits of Turmeric in Hindi
1) इम्युनिटी बढ़ाए – शरीर को अगर स्वस्थ रखना है तो इम्यून सिस्टम का मजबूत होना बेहद जरूरी है। एक शोध के अनुसार हल्दी में anti-inflammatory तथा immunomodulatory agent पाए जाते हैं जो रक्त में वाइट ब्लड सेल्स को बढ़ाते हैं और इस कारण शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है।
- ज़रूर पढ़ें: इम्युनिटी बढ़ाने के प्राकृतिक तरीके
2) पाचनतंत्र – कई बार गलत खानपान तथा गलत जीवनशैली के कारण पाचन तंत्र कमजोर पड़ जाता है ऐसे में हल्दी में मौजूद anti-inflammatory तत्व और curcumin पाचन तंत्र को ठीक करते हैं साथ ही हल्दी में anti-oxidants की मात्रा भी पाई जाती है जो पेट के अल्सर से आपको बचाए रखती है।
3) अल्ज़ाइमर से बचाए – एक रिसर्च में यह बात सामने आई कि जैसे-जैसे व्यक्ति की उम्र 60-65 वर्ष के पार जाने लगती है, और व्यक्ति अपने दिमाग का इस्तेमाल कम करने लगता है तो धीरे-धीरे उसे अल्जाइमर जैसी खतरनाक बीमारी जकड़ लेती है। अल्जाइमर एक ऐसी बीमारी है जिसमें दिमाग कमजोर होने लगता है और सिकुड़ने लगता है जिसके कारण व्यक्ति की सोचने समझने और याद रखने की क्षमता में बहुत तेजी से कमी आ जाती है। हल्दी में पाए जाने वाले curcumine में कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं जो अल्जाइमर से आपको बचाए रख सकता है।
4) गठिया – एक रिसर्च के अनुसार हल्दी गठिया में बहुत ही फायदेमंद होती है। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में हुए एक शोध में 139 लोगों को घुटने का दर्द अथवा जोड़ों का दर्द था जो एक प्रकार का गठिया रोग होता है उन लोगों को 1 महीने तक 500 मिलीग्राम हल्दी का सेवन दिन में तीन बार कराया गया और 1 महीने के बाद उनके गठिया के दर्द में काफी आराम मिला जो यह साबित करती है कि गठिया से पीड़ित लोग अगर सही मात्रा में रोज हल्दी का सेवन करना शुरू करें तो उनकी गठिया की समस्या कुछ कम जरूर हो जाएगी।
5) घाव को जल्दी भरे – पुराने समय में भारत में जब भी किसी को बड़ी चोट लग जाए करती थी तो उस पर किसी भी प्रकार का क्रीम नहीं लगाया जाता था बल्कि हल्दी का लेप उस घाव पर लगाया जाता था एक शोध के अनुसार हल्दी में एंटीबैक्टीरियल तथा एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो घाव को जल्दी भरने में मदद करते हैं।
6) दर्द निवारक – हल्दी में anti-inflammatory तत्व होते हैं और कई शोध में यह बात सामने आ चुकी है कि anti-inflammatory गुण एक प्रकार का पेन किलर होता है जो किसी भी प्रकार के दर्द को कम करने में मदद करता है। अगर आपको शरीर में दर्द है या कहीं मांस पेशियों में दर्द है तो आप 500 मिलीग्राम हल्दी का सेवन दिन में तीन बार करें कुछ दिनों में आपके दर्द में काफी तेजी से कमी आ जाएगी।
7) खांसी – कई वर्षों से आयुर्वेद में खांसी की दवा के तौर पर हल्दी का इस्तेमाल होता आया है, दरअसल हल्दी की तासीर गर्म होती है जो खांसी को कम करने अथवा ठीक करने में मदद करता हैं यही नहीं हल्दी में मौजूद anti-inflammatory तत्व फेफड़े से संबंधित इंफेक्शन तथा अस्थमा जैसी बीमारी में भी काफी प्रभावी मानी जाती है। जिन लोगों का फेफड़ा कमजोर होता है या किसी बीमारी से ग्रसित होता है उन्हें हल्दी का सेवन अवश्य करना चाहिए।
8) पीरियड्स में फायदेमंद – कई महिलाओं को पीरियड्स के दौरान असहनीय दर्द एवं पेट में ऐठन की समस्या होती है ऐसे में अगर महिलाएं दिन में दो बार हल्दी का सेवन करना शुरू करें तो इसमें मौजूद anti-inflammatory तत्व दर्द को काफी तेजी से कम कर देता है इसके लिए महिलाओं को हल्दीवाले दूध का सेवन करना सबसे फायदेमंद होता है।
9) डिप्रेशन में हल्दी के फायदे – जिस प्रकार की जीवन शैली लोगों की हो चली है लोगों में डिप्रेशन बहुत ही आसानी से आ जा रहा है और डिप्रेशन कितनी खतरनाक चीज है यह इस बात से पता चलता है कि कई लोग डिप्रेशन के कारण खुदकुशी भी कर लेते हैं। एक शोध के अनुसार हल्दी में anti-anxiety गुण पाए जाते हैं जो डिप्रेशन से लड़ने में मदद करते हैं इसलिए जो लोग डिप्रेशन से ग्रस्त है उन्हें रोज़ हल्दी वाला दूध अवश्य पीना चाहिए।
10) हार्ट के लिए हल्दी के फायदे – हल्दी में जो करक्यूमिन नाम का तत्व होता है उसमें कार्डियोप्रोटेक्टिव गुण भी मौजूद होते हैं। एक स्टडी में पाया गया कि जिन लोगों की बाईपास सर्जरी हुई होती है अगर उन लोगों को नियमित रूप से हल्दी का सेवन कराया जाए तो उन्हें दोबारा हार्ट अटैक आने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।
11) बढ़ते वजन को रोके – कई शोध में यह बात सामने आ चुकी है कि हल्दी शरीर के मेटाबॉलिज्म को नियंत्रण में रखने में मदद करता है जिसके कारण शरीर के बढ़ते वजन को रोकने में मदद मिलती है यही नहीं हल्दी के सेवन से शरीर में कोर्टिसोल की मात्रा भी कम होने लगती है जिसके कारण आपका वजन हार्मोनल डिसबैलेंस के कारण बढ़ रहा होता है तो आपका वजन नहीं बढ़ता।
12) डायबिटीज में हल्दी के फायदे – एक शोध के अनुसार हल्दी में anti-diabetic गुण मौजूद होते हैं और उसी शोध में यह बात भी सुनिश्चित की गई कि अगर कोई डायबिटीज का मरीज प्रतिदिन 12 ग्राम हल्दी का सेवन करें तो उसके डायबिटीज को कंट्रोल में रखा जा सकता है हालांकि अगर आप डायबिटीज की दवा खा रहे हैं तो उसे बिल्कुल ना छोडें।
13) कैंसर – कई शोध के परिणाम स्वरुप यह बात सामने आई है कि हल्दी में करक्यूमिन तत्व होता है जिसमें एंटी कैंसर तथा एंटीनियोप्लास्टिक गुण पाए जाते हैं जो कैंसर सेल्स को नष्ट करने में शरीर की मदद करता है यही नहीं कई शोध में यह भी दावा किया गया है कि नियमित रूप से हल्दी का सेवन प्रॉस्टेट कैंसर, स्तन कैंसर और लंग के कैंसर के जोखिम को काफी हद तक कम कर देता है हालांकि अगर किसी को कैंसर हो चुका है तो उसे डॉक्टरी इलाज की जरूरत है हल्दी के सेवन से कैंसर को ठीक नहीं किया जा सकता।
त्वचा के लिए हल्दी के फायदे
14) कील-मुहासे – हल्दी में एंटी बैक्टीरियल तथा एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं अगर आपको कील मुहांसों की समस्या है तो आपको हल्दी का सेवन तो करना ही चाहिए साथ ही आपको हल्दी का लेप भी अपनी त्वचा पर लगाना चाहिए हल्दी के प्रभाव से कील मुहासे ठीक होने लग जाते हैं
15) रंग निखारे – आपने कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में हल्दी का उपयोग होते हुए देखा होगा ऐसा इसलिए क्योंकि हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट भी पाया जाता है जो त्वचा की ऊपरी परत यानी कि डेड सेल्स को हटाता है साथ ही त्वचा के रंग को निखारने में भी मदद करता है इसी वजह से भारत में शादियों में दूल्हा-दुल्हन को हल्दी का लेप लगाया जाता है ताकि उनका रंग और भी निखर सके और वह अपनी शादी में ज्यादा सुंदर दिखें।
16) सोराइसिस – सोरायसिस एक ऐसी प्रकार की त्वचा से संबंधित बीमारी है जिसमें त्वचा में पपड़ी पड़ने लगती है, लाल चकत्ते आने लगते हैं साथ ही खुजली भी होने लगती है, जिससे व्यक्ति का शरीर बहुत ही बदसूरत दिखने लगता है। हल्दी में anti-bacterial, anti-viral और anti-oxidant गुण होते हैं जो सोरायसिस जैसी समस्या को ठीक कर सकते हैं। अगर नियमित रूप से त्वचा पर हल्दी का लेप लगाया जाए तो हल्दी सोरायसिस जैसी समस्या को भी ठीक कर सकती है।
आइये अब जान लेते हैं हल्दी के उपयोग-
हल्दी का उपयोग
- भारत में हल्दी का उपयोग सबसे ज्यादा सब्जियों में मसाले के तौर पर किया जाता है।
- सलाद के ऊपर आप थोड़ी सी हल्दी छिड़ककर भी खा सकते हैं यह उसके स्वाद और पौष्टिकता को बढ़ा देता है।
- हल्दी वाला दूध पूरे भारत में प्रसिद्ध है रात में आप दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पी सकते हैं, यह सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
- अगर आप चाय के शौकीन हैं तो आप चाय में हल्दी डालकर भी पी सकते हैं, यह चाय की पौष्टिकता को और स्वाद को बढ़ा देता है।
- अगर आप सूप पीने के शौकीन है तो आप सूप में हल्दी मिलाकर भी पी सकते हैं यह सूप की पौष्टिकता एवं स्वाद को बढ़ा देता है।
- अगर आप अपनी त्वचा पर हल्दी का लेप लगाना चाहते हैं तो आप हल्दी का पाउडर लें और उसमें कच्चा दूध या गुलाब जल मिलाकर इसका लेप बनाकर अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं।
आइए आप जानते हैं हल्दी के कुछ नुकसान
हल्दी के नुकसान / Side-effects of Turmeric in Hindi
हल्दी एक बहुत ही गुणकारी औषधि है और इस बात से कोई भी इनकार नहीं कर सकता पर किसी भी चीज का जरूरत से ज्यादा उपयोग आपको नुकसान अवश्य करेगा, आइए जानते हैं कि हल्दी आपको कब नुकसान पहुंचा सकता है।
- अगर आप हल्दी का अधिक सेवन करने लगेंगे तो आपको एनीमिया की समस्या हो सकती है।
- हल्दी में Oxalate की मात्रा होती है इसलिए अगर आप हल्दी का अधिक सेवन करेंगे तो आपको पथरी की समस्या भी हो सकती है।
- अधिक हल्दी का सेवन करने से उल्टी, दस्त और मतली जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
- जरूरत से ज्यादा हल्दी का सेवन आपके पेट को भी खराब कर सकता है और आपके पेट में गैस बना सकती है।
- जिन लोगों को हल्दी से एलर्जी है उन लोगों को हल्दी का उपयोग अपनी त्वचा पर बिल्कुल नहीं करना चाहिए वरना उनकी त्वचा पर रैशेज हो सकते हैं।
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हल्दी से संबंधित सारी जानकारियां अच्छी लगी होंगी। यदि आप भी हल्दी के बारे में कोई जानकारी शेयर करना चाहते हैं तो कृपया कमेन्ट बॉक्स में ज़रूर लिखें और हमें ये भी बताएँ कि आपको ये लेख कैसा लगा।
धन्यवाद!
राजदीप
Website link:
इस लेख के लिए हम राजदीप जी का धन्यवाद करते हैं। हम उम्मीद करते है कि राजदीप इसी तरह अच्छे लेख लिखकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते रहेंगे। साथ ही हम उनकी वेबसाइट HealthKeNuskhe.Com के अच्छे भविष्य के लिए शुभकामना देते है।
इन Health Articles को भी पढ़ें:
- अश्वगंधा के फायदे उपयोग और नुकसान
- एलर्जी: कारण, लक्षण एवं उपचार
- विटामिन डी की कमी: लक्षण, कारण व उपचार
- जोड़ों एवं घुटनों के दर्द से छुटकारा पाने के 7 आयुर्वेदिक उपाय
- मोटापा कम करने के आयुर्वेदिक व घरेलू उपाय
➡ Did you like the article “हल्दी के फायदे, उपयोग और नुकसान | Turmeric Benefits Use and Side-effects in Hindi” Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, story, essay या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks.
Sundarta says
bahut achhi jankari
milan says
Its awesome. Itni achi jankari dene ka thanks.
Mayur Machhi says
Haldi ki madad se aur kya kya faayadaa hone wala hain?
Kushal says
Bohot vadhiya
संदीप पाटिल says
हल्दी के बारे में काफी अच्छी जानकारी दी आपने आपके ब्लॉग की पोस्ट हमेश कामकी होती है |
मेरा भी एक हिंदी ब्लॉग है मै भी लोगो की अच्छी जानकारी देना छठा हु |
sandeep says
bahut hi mahtavpuran jaankari share ki hai aapne is post ke zariye…..dhanywad…!!
onkar kedia says
उपयोगी जानकारी
Anam says
Bahut achhi jankari di hai aapne. Thanks
Parth says
Great info about turmeric, i will use this info.
Bobby says
Ap bhut achi jankari de rhe jis se hum apne swaasthay ko thik kr skte hai