प्रेम या प्यार पर 20 हिंदी शायरी
20 Love Shayari in Hindi

— 1 —
मेरे प्रेम की शायरी तुम हो
पागलपन की समझदारी तुम हो
जब भी कुछ लिखने बैठा तो
मेरी कलम मेरी डायरी तुम हो
— 2 —
तेरा प्रेम मेरी सांसो का चलना
मेरे इस दिल की धड़कन का धड़कना
बस यूँ ही रहना संग मेरे ताउम्र
बदले ज़माना पर तुम ना बदलना
— 3 —
मेरे दिल को तेरे दिल से बेहद प्रेम हो गया
तुझे याद करना धड़कन से ज़रूरी काम हो गया
कुछ तो जादूगरी है तेरे क़िरदार में
तुझसे मोहब्बत करके मेरा नाम हो गया
— 4 —
तुझे देखूँ तो दिल मचल जाता है
प्रेम में तेरे खोकर सीने से फिसल जाता है
ना जाने कौन सी अदा है तेरी मुस्कान में
मुस्कुराते हैं दिल खुशी से उछल जाता है
— 5 —

तेरे प्रेम के लिए ग़म भी सह लेंगे
तेरे साथ दुनिया में कहीं भी रह लेंगे
आपको खुशी मिले जाकर कहना पड़े
ख़ुदा के पास तो जाकर कह देंगे
— 6 —
दौलत कहाँ हम तो तेरा प्यार चाहते हैं
प्रेम में होना तेरे गिरफ्तार चाहते हैं
मेरा दिल भी अब यह सुनना चाहता है
कि तुम भी मुझे बेशुमार चाहते हैं
— 7 —
प्रेम का नशा सबसे निराला है
झूमे वही जिसने भी पिया यह प्याला है
प्रेम में दीवानी मीरा ज़हर पी गई
डूबी जिसके प्रेम में वह सब का रखवाला है
— 8 —
देखने के बाद भी जिसे देखने का मन करें
तो समझो उससे आपको बेहद प्रेम है
जिससे मिलने के बाद दूर जाने का मन ना करे
तो समझो वह तुम्हारे दिल के बहुत क़रीब है
— 9 —
सच्चे प्रेम की तलाश में निकले हो तो
दिल और दिल के विचारों पर ध्यान देना
रंग रूप तो एक दिन ढल ही जाता है
— 10 —
- पढ़ें: विश्वास पर कथन
कितना भी समेटूँ खुद को,
तेरी एक याद मुझे बिखेर देती है
जब भी दिखती है सूरत तेरी
प्रेम के सागर की उफनती लहरें मुझे घेर लेती है
Love Shayari in Hindi
— 11 —
जब आँखें खुले तो सामने तेरा चेहरा हो
तेरे साथ ही मेरी ज़िंदगी का हर सवेरा हो
इस प्रेम में मेरी एक ही ख़्वाहिश बाकी
मेरी हर ख़ुशी तेरी और तेरा हर ग़म मेरा हो
— 12 —

Red rose in the shape of a heart macro as a background
प्रेम कोई बंधन नहीं जो बाँधा जाए
प्रेम तो एक ख़ुशबू है जिसे चढ़ जाए
वो हरदम हवा में बस उड़ता जाता है
— 13 —
सीने में दिल और दिल की तड़पन तुम हो
धड़कती इन सांसों की धड़कन तुम हो
तेरे प्रेम का न जाने कैसा खुमार चढ़ा है
आँखों में नींदें और नींदों के स्वप्न तुम हो
— 14 —
जिसे देखते ही धड़कन तेज भागे
खोकर यादों में जिसकी आँखें जागे
जिससे दिल से हो जाए सच्चा प्रेम
उसके आगे दुनिया में कुछ भी ना फिर प्यारा लागे
— 15 —
डूब चुका हूँ अब बहना बाकी है
इश्क है तुझसे यह कहना बाकी है
तेरे प्रेम से सजा रखा है दिल का मंदिर
आकर तेरा इसमें बस रहना बाकी है
— 16 —
लगता है दिल को कुछ होने जा रहा है
किसी की यादों में यह खोने जा रहा है
पूछा हकीम से इस मर्ज की दवा क्या है
बोला कुछ नहीं तुझे इश्क होने जा रहा
— 17 —
जिस तरह चाँद बिना रातें अधूरी लगती है
ख़ुशबू बिना फूल अधूरे लगते हैं
उसी तरह तेरे प्रेम बिना मुझको
यह ज़िंदगी मेरी अधूरी लगती है
— 18 —
मेरी ज़िंदगी का मक़सद तेरी मुस्कान है
तेरी ख़ुशी के लिए मेरा सब कुछ कुर्बान है
इस दिल में बस गई है मुरत तेरे प्यार की
मैं हूँ प्रेम पुजारी और तू मेरा भगवान है
— 19 —
प्रेम का जिनको हम पाठ पढ़ाने निकले
वो तो किसी और के दीवाने निकले
फिर दिल ने सोचा कि भूल जाएँ उनको
भूलने बैठे तो याद करने के बहाने निकले
— 20 —
जिनको अपना समझा वही बेगाने निकले
जिसे ख़ुशी समझा वो ग़म के ख़ज़ाने निकले
अब तक हमने जो भी सुनी प्रेम की कहानी
उसमे मिलने के कम बिछड़ने के ज़्यादा बहाने निकले
———-
ज़रूर पढ़ें – अपनों का धोखा पर हिन्दी शायरी

प्रताप ठाकुर ‘हिमाचली’
लेखक व डिजाइन इंजीनियर
Website: https://focushindi.com/
WhatsApp: 9857367730
हिमाचल प्रदेश, मंडी के रहने वाले प्रताप जी को स्कूल टाइम से ही लिखने का शौक है। आपकी कई रचनाएँ देश के विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाओं में छप चुकी हैं। दो सांझा काव्य संग्रह की पुस्तकें “स्वरांजलि” व “मेरी धरती मेरा गाँव” भी प्रकाशित हो चुकी हैं।
इन पोस्ट्स को भी पढ़ें:
- Valentine’s Day पर बेस्ट थॉट्स
- सुपर स्टार शाहरुख़ ख़ान के इंस्पायरिंग थॉट्स …
- विलियम शेक्सपीयर के अनमोल विचार
- सुन्दरता पर अनमोल विचार
- सपनो पर बेस्ट थॉट्स का संग्रह
- मित्रता पर अनमोल विचार
“प्रेम” पर इस शानदार शायरी संग्रह के लिए हम प्रताप जी के आभारी हैं.
Did you like the Love Shayari in Hindi ? Please share your comment.
dil ko chhu lene wali shayari thhi.. padh ke achha laga.
Bohut acha laga aapki shayariya par ka aap bohut acha lekhta hai umid karta hai aga bhi aap aisa or post lekhan gay
Wow that was amazing i rely love this shayari thanks for sharing
Thank you for sharing this it was rely good i appreciate your word
Great Post Sir..
Thanks for sharing nice quotes on love and life, I appreciate your words.
great post sir love is life and we can won everything with love
nice post
बहुत सुंदर
I enjoy reading your post.