Warren Buffett Biography in Hindi
महान निवेशक वॉरेन बफेट की जीवनी
पूरा नाम : वॉरेन बफेट
उपनाम : ऑरेकल ऑफ ओमाहा
जन्म तिथि : 30 अगस्त, 1930
जन्म स्थान : नेब्रास्का, ओमाहा, स. रा. अमेरिका
पिता : हावर्ड बफेट
माता : लीला स्टॉल
पत्नी : सुसान थॉम्पसन, एस्ट्रिड मेंक्स
बच्चे : एलिस हावर्ड तथा पीटर
पेशा : निवेशक
कंपनी : बर्कशायर हैथवे
Warren Buffett का परिचय
वॉरेन बफेट (Warren Buffett) दुनियां के महान निवेशकों में से एक है। बड़ी छोटी उम्र से ही इन्हें Business और Investment में रूचि रही है। सही वक्त पर सही एसेट में निवेश करना, और Greed & Fear की परिस्थिति में स्थिर रह कर निर्णय लेने की कला सीखनी है तो इन्हें अपना गुरु बना सकते हैं। आइए all time great investor और Berkshire Hathaway के मालिक की Life Story जानते हैं।
“Warren Buffett: Be Fearful When Others Are Greedy and Greedy When Others Are Fearful”
निवेश के बारे में ऊपर लिखी बात बहुत बड़ी सीख देती है। जब मार्केट में सब कुछ अच्छा ही अच्छा चल रहा है, तब निवेश से बाहर होने के लिए तैयार रहें। कभी भी चीजें पलट सकती है। और जब भय का माहौल बना हो, तब अच्छी एसेट्स में धीरे धीरे निवेश बढ़ाएं।
वॉरेन बफेट का निजी जीवन Warren Buffett’s Personal Life
जग-विख्यात निवेशक वॉरेन बफेट वाॅशिंगटन डीसी के वुड्रो विल्सन हाई स्कूल से स्कूली शिक्षा ले चुके हैं, इसके बाद उन्होंने पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से उपाधि प्राप्त की और फिर इन्होंने कोलम्बिया स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से प्रबंधन (Management) की पढ़ाई की ।
आर्थिक संपन्न होने के उपरांत भी वह सादा जीवन जीने में विश्वास रखते हैं और आज भी ओमाहा में अपने छोटे से मकान में रहते हैं। धन दौलत आने पर छलक जाना आम आदमी की निशानी होती है लेकिन यह महानुभाव सफलता और संपत्ति के मध् को पचाने का गुड अच्छे से जानते हैं।
22 वर्ष की उम्र में Warren सुसान थॉम्पसन नामक युवती के प्यार में पड़ गए। इन दोनों ने वर्ष 1952 में शादी कर ली। करीब 1 वर्ष बाद (1953 में) वे सुसन एलिस बफेट के पेरेंट बन गए। आगे दांपत्य जीवन में उन्हें और 2 बच्चे हुए जिनका नाम पिटर और हार्वर्ड है।
वॉरेन और सुसान वर्ष 1977 से ही अलग-अलग रहने लगे थे। लेकिन उन्होंने कभी एक दूसरे से तलाक नहीं दिया था। वर्ष 2006 में सुसान की मृत्यु हो गई। इसके दो साल बाद ही वॉरेन ने अपनी मित्र एस्ट्रिड मेंक्स के साथ विवाह कर लिया। रोचक बात तो यह है कि इन दोनों की फ्रेंडशिप वॉरेन की पत्नी सुसान ने ही करवाई थी।
वॉरेन बफेट का बिज़नेस का सफर – Warren Buffett Business Career
बचपन से ही वॉरेन बफेट को बिजनेस में रूचि रही है। वह न्यूज पेपर बांटने का काम कर चुके हैं, इसके अलावा डोर टू डोर जा कर चुइंगम और कोकाकोला भी बेचते थे। हालां की उनकी Family की Financial Condition अच्छि थी। केवल 14 वर्ष की आयु में उन्होंने अपनी खुद की बचत से 40 एकड़ जमीन खरीद ली थी। जब तक उन्होंने अपना College का अभ्यास पूर्ण किया तो $9800 USD की जमा पूंजी बना ली थी।
Warren Buffett Biography in Hindi
बेंजामिन ग्राहम वो विशेष व्यक्ति थे जिन्होंने Warren Buffett के व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव छोड़ा था। बेंजामिन अगर वॉरेन के संपर्क में नहीं आये होते तो शायद वे इतने सफल नहीं बन पाते जितने आज हैं। बेंजामिन ग्राहम एक गुणी Investor और Adviser थे। इन्ही के द्वारा दी गई अमूल्य शिक्षा के फल स्वरूप वे कम समय में तरक्की कर सके। यह बात खुद Buffett ने अपने कई Interviews में स्वीकार की है।
शेयरबाज़ार में सफल होने के चांस बहुत कम होते हैं। सही समय और सही कंपनी का चयन करने की कला अगर निवेशक में नहीं है तो वह 90 दिन में अपनी 90% कैपिटल गवां देगा। Warren Buffett कहते हैं कि वह 85% बैंजामिन ग्राहम और 15% फिशर (उनका सरनेम) है। इस बात से समझा जा सकता है कि उनके जीवन पर बैंजामिन का कितना गहरा प्रभाव रहा होगा।
वॉरेन की सफलता की कहानी – Warren Buffett Success Story
वैसे तो छोटी सी उम्र से ही Warren Buffett अलग अलग काम कर रहे थे। लेकिन उनके करियर का पहला बड़ा ब्रेक तब मिला जब उन्हें बेंजामिन ग्राहम की Firm में नौकरी मिली, जहाँ उन्हें $ 12000 USD की पगार मिलती थी। यह वो समय था जब शेयर बाजार में उनकी रूचि बढ़ी और मार्केट के उतार-चढ़ाव से फायदा कैसे लिया जा सकता है, इसके विभिन्न तरीकों को सीखने का मौका मिला। यह काम 2 साल चला, फिर बेंजामिन ग्राहम निवृत हो गए।
अब Warren के पास अच्छाखासा अनुभव था, वह कुछ अपना करना चाहते थे। इसी नेक इरादे के साथ उन्होंने बफेट पार्टनरशिप लिमिटेड के नाम से Investment Firm स्थापित कर दी।
मेहनत रंग लाई, सफलता कदम चुमनें लगी और जब अच्छी खासी पूंजी जमा हुई तो उन्होंने उन पैसों से अपना पहला घर ख़रीदा। जिसकी लागत करीब $ 31500 डॉलर थी। आनेवाले समय में इस गुणी इन्वेस्टर ने जिस चीज को छुआ उसे सोना बना दिया, मतलब दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करने लगे।
यकीन करना मुश्किल है लेकिन महज 32 साल की उम्र के वॉरेन बफेट अब अमेरिका के करोड़पति लोगों की सूचि में शुमार हो चुके थे। उस समय उनकी Partnerships की Networth ही $ 7 करोड़ 17 लाख Dollar के पार जा चुकी थी। जहाँ $ 10, 25,000 USD उनकी खुद की Capital बन चुकी थी।
अब पैसों की कोई कमी नहीं थी, इस लिए उन्होंने धीरे धीरे “बर्कशायर हैथवे” कंपनी में निवेश बढ़ाना शुरू किया। कंपनी में स्थिरता बनी तो आम लोगों ने भी ऊँचे दाम पर स्टोक्स में निवेश करना शुरू किया। नतीजतन 1965 आते आते इस कंपनी का संपूर्ण नियंत्रण Warren Buffett के हाथों में आ गया। बड़ी हैरत की बात थी की, इतनी प्रख्यात और सफल कंपनी की बागडोर अब एक युवा उद्यमी के हाथों में थी, जो केवल 35 वर्ष का था।
बर्कशायर हैथवे कंपनी की सफलता
शेयर मार्केट में कई बड़े प्लेयर्स Inside Trading और Trade Manuplating की गलत नीतियां अपनाते हैं। ऐसे ही किसी मामले में वॉरेन को भी जांच का सामना करना पड़ा, लेकिन वह इस आरोप से बेदाग बरी हुए। कुछ लोगों को इलज़ाम तोड़ कर रख देते हैं और कुछ लोगों को प्रसिद्ध बना देते हैं। बफेट अब Investment की दुनियां के सेलेब्रिटी जैसे बन गए थे। सफलता जैसे उनकी गुलाम बन चुकी थी और उनकी कंपनी सफलता की राह पर पुरजोर दौड़ने लगी।
Warren Buffett Biography in Hindi
Importance Of Giving Back समाज को लौटाने का महत्त्व
कहा जाता है, इन्सान की इच्छाएं कभी ख़त्म नहीं होती है, इस लिए वह सफलता की चाह में लगातार दौड़ता ही रहता है, लेकिन कुछ बुद्धिमान व्यक्ति इस अवस्था से बाहर आ कर मानव समाज की भलाई में योगदान देते हैं। बफेट मानते हैं कि सोसाइटी से हमने सब कुछ कमाया है, इस लिए हमारा फर्ज़ है कि कुक न कुछ “हम” आम लोगों की बेहतरी के लिए लौटाएं। यह कार्य हमारी ज़िम्मेदारी भी है और मन को सुकून देने वाला भी है।
वॉरेन बफेट से जुड़े तथ्य Facts About Warren Buffett Life
- वॉरेन बफेट ने केवल 13 वर्ष की उम्र में बिजनेस शुरू कर दिया था। और वर्ष 1943 में वह IT Return भी भरने लगे थे।
- बिजनेस के शुरुआती समय में उन्होंने पिन बॉल ख़रीदा था और किसी Salon में उसे भागीदारी में लगा दिया था। यह काम अच्छा चला इस लिए उन्होंने 3 पिन बॉल ख़रीदे थे।
- उन्होंने Gas Station भी ख़रीदा था, लेकिन दुर्भाग्यवश इस बिजनेस में उन्हें निष्फलता मिली और घाटा बर्दाश्त करना पड़ा था।
- वर्ष 1979 में बफेट का नाम फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में शामिल हुआ।
- वर्ष 2008 में उन्होंने Bill Gets को पीछे छोड़ कर विश्व के सब से अमिर व्यक्ति का ख़िताब अपने नाम किया।
- 75 वर्ष की उम्र में निवृत होने के बाद उदारता दिखाते हुए उन्होंने अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा “मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन” को दान किया।
- वॉरेन बफेट ने 2021 में बर्कशायर हैथवे में 61 वर्षीय ग्रेग एबेल को अपना उत्तराधिकारी नामित कर दिया।
वॉरेन बफेट की विचारधारा Warren Buffett Ideology
- धन कमाते कितना हो, यह महत्वपूर्ण नहीं है, उसमें से कितना निवेश कर पाते हो यह मायने रखता है।
- मैं जो धन-संपत्ति दान करता हूँ, वह मेरा सब से समझदारी भरा निवेश है। इस से लाखों ज़िंदगियाँ संवर सकती है।
- यह हमारा परम दायित्व बनता है कि उस समाज को आखिर में कुछ तो लौटाएं जिससे हमने सब कुछ प्राप्त किया है।
- नियम नंबर 1: कभी पैसा मत खोना, नियम नंबर 2: पहला नियम हमेशा याद रखना है।
- अंजान पानी में उतारना खतरनाक है, वैसे ही जो बिजनेस आप की समझ से परे है उसमें कभी दांव न लगाएं।
- अपनी बुद्धि और स्वभाव को इस तरह तालीम दें कि भीड़ से अलग चलने पर और भीड़ के प्रवाह के साथ बहने पर मन स्थिर रहें।
- दीर्ध दृष्टि रख कर निवेश करें। जैसे की किसान सिर्फ इस लिए खेत नहीं खरीदेगा, की अगले साल अच्छि बारिश होगी। नजरिया सालों साल तक का होता हैं। निवेश में भी यही नीति काम करेगी।
FAQs (Warren Buffett Life Story)
Q – कौन है वॉरेन बफेट?
A – Warren Buffett विश्व के सब से अमीर लोगों में से एक और सफल निवेशक है।
Q – वॉरेन बफेट के पिता क्या काम करते थे?
A – वह एक स्टोक ब्रोकिंग फर्म में सेल्समैन थे।
Q – वॉरेन बफेट के पिता उसे क्या कह कर पुकारते थे?
A – वे उन्हें Fireball कहते थे, उन्हें अपने बेटे पर बहुत विश्वास था।
Q – वॉरेन बफेट कब अरबपति बने थे?
A – वर्ष 1986 में Warren Buffett अरबपति बने थे।
Q – वॉरेन बफेट की कंपनी का नाम क्या है?
A – उनकी कंपनी का नाम बर्कशायर हैथवे है और वह विश्व के सबसे बेहतरीन निवेशको में से एक माने जाते हैं।
Q – वॉरेन बफेट मूल कहां के रहने वाले हैं?
A – वह नेब्रास्का, ओमाहा, स. रा. अमेरिका के निवासी हैं।
Q – वॉरेन बफेट की कुल संपत्ति कितनी है?
A – April 2024 की गणना अनुसार उनकी संपत्ति $139 billion Dollar है।
Q – वॉरेन बफेट ने कौनसे स्कूल में आवेदन दिया था?
A – उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में अभ्यास के लिए आवेदन दिया लेकिन स्कूल ने भविष्य के इस महान निवेशक का आवेदन ठुकरा दिया था।
Q – प्रोफेसर बेंजामिन ग्राहम क्यूँ प्रसिद्ध हुए थे?
A – उन्होंने Value Investing की फिलोसोफी बनाई थी। आगे चल कर उन्हें Father Of Value Investing के नाम से पहचाना जाने लगा।
Read More :
- अमीर बनना है तो अपनाएं अरबपति वारेन बफे की इन 10 मन्त्रों को !
- सफल होना है तो Time Table नहीं To Do List बनाएँ!
- एक हाउसवाइफ ने कैसे खड़ा किया 10 करोड़ रु का साड़ियों का बिजनेस !
- बिना पैसे खर्च किये सेल्स टीम को सुपर मोटीवेट करने के 7 तरीके
- एक हाउसवाइफ ने कैसे खड़ा किया 10 करोड़ रु का साड़ियों का बिजनेस !
Did you like the “Warren Buffett Biography in Hindi?” “वॉरेन बफेट पर आधारित यह लेख” आप को कैसा लगा? यह कमेन्ट में जरुर बताइयेगा |
यदि आपके पास Hindi में कोई article, business idea, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है [email protected] पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Azeem Khan says
waaren buffet ki favrouete book kaun si hai?
Ajay Mathur says
Great man, lives simple life