नितीश कुमार की जीवनी | Nitish Kumar Biography Hindi

राजनीती में कोई किसी का पक्का दोस्त नहीं होता, ना ही कोई हमेशा का दुश्मन. जैसे, एक ऊंट “किस करवट बैठेगा” इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है, वैसे ही एक “कुशल राजनेता” कब अपना सपोर्ट कहाँ मोड़ देगा, बताना मुश्किल है. एक सच्चे नेता को जनसेवा के पथ पर किसी से यारी-दोस्ती निभाने की ज़रूरत नहीं होती, उसका एक ही लक्ष्य होना चाहिए जनता की भलाई, फिर भले ही बड़े से बड़ा राजनेता ख़फ़ा हो जाए. कुछ ऐसे ही गुण है “बिहार के लाल नितीश कुमार” में, वे वर्ष 2025 में 10वीं बार Bihar State के CM बने हैं, उनकी यह रिकॉर्ड उपलब्धि सराहनीय है. अगर एक लीडर इतने लंबे अरसे से लोगों की आँखों का तारा बना हुआ है तो उसमें कुछ तो बात होगी? कुछ तो पब्लिक इंट्रेस्ट में अच्छा काम किया होगा ! की न तो जनता और ना ही पोलिटिकल पार्टियां उन्हें दरकिनार कर पाती हैं.
बिहार में पंचायती राज में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण, राज्य में शराब बंदी, माफिया गुंडों पर लगाम, एंटी टेरेरिस्ट स्क्वार्ड को बढ़ावा, रेल्वे में तत्काल और ई-टिकिट की शुरआत ऐसे कई उल्लेखनीय कार्य है जो नितिशराज में बिहार में शुरू हुए, बिहार के इस लाल को भले ही “पलटूराम” कहा जाता हो, लेकिन उनकी दूरदर्शी राजनीती का लोहा सब मानते हैं, आइए Nitish Kumar Biography Hindi टॉपिक पर विस्तृत चर्चा करें.
जन्म, अभ्यास, परिवार, शौख, आर्थिक स्थिति
परिचय : नितीश कुमार का जन्म 1, मार्च, 1951 (गुरुवार) के दिन बख्तियारपुर, बिहार (भारत) में हुआ, उनकी राशि मीन (Pisces) है. बचपन में उन्हें “मुन्ना” कह कर पुकारते थे, उन्होंने श्रीगणेश हाईस्कूल पटना, बिहार से स्कूलिंग की है, फिर वे पटना साइंस कॉलेज में पढ़े. उसके बाद वर्ष 1972 में बिहार कॉलेज ऑफ इंजिनयरिंग से अपनी इलेक्ट्रिक इंजिनयरिंग पूरी की. वे पढ़ने में बहुत प्रवीण थे.
परिवार : नितीश के पिता एक क्रांतिकारी और आयुर्वेदिस्ट थे, उनका नाम कविराज रामलखन सिंह है और माता का नाम परमेश्वरी देवी है, वे गृहिणी थी. बिहार के इस राजनेता के एक बड़े भाई भी है जिनका नाम सतीश कुमार है और तीन बहनें है जिनके नाम… उषा देवी, इंदू देवी और प्रभा देवी है.
इन्होंने मंजू कुमारी सिन्हा से 22 फरवरी, 1973 के दिन विवाह किया था, वर्ष 2007 में उनकी पत्नी का निधन हो गया है, वे पेशे से टीचर थीं. नितीशजी को एक पुत्र है, जिसका नाम निशांत है, वो अपने जीवन में स्पिरिच्युअल लाइफ की और अग्रसर है, निशांत अपने पिता से 3 गुना अधिक अमीर है और BIT (Bihar Institute of Technology) से स्नातक कर चुका है.

पसंद-नापसंद : बिहार के यह लाडले नेता बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के Fan है, राजनेता जयप्रकाश नारायण को अपना आदर्श मानते हैं और टाटा टियागो कार इन्हें अच्छी लगती है, खाली समय में वे Books पढ़ते हैं और इन्हें बड़े परदे पर Films देखने का भी चस्का है. योगा करना अच्छा लगता है, चूड़ा दहिं खाना पसंद है, रात में 5-6 घंटे नींद लेते हैं. शालीनता से बात करते हैं, चाय पीते हैं और धूम्रपान पसंद नहीं है.
नेटवर्थ : उनकी Net-Worth 2024 में 1.64 करोड़ आंकी गई है.
बिहार के अग्रणी नेता नितीश कुमार का राजनैतिक सफर
वर्ष 1971 में राम मनोहर लोहिया के यूथ विंग में भर्ती हुए, (समाजवादी युवा जनसभा).
वर्ष 1974 में JP Movment से जुड़े, MISA act में अरेस्ट हुए, फिर 1975 में इमेरजैंसी लगी तब भी जेल गए.
वर्ष 1985 में बिहार लेजिस्लेटिव एसेम्बली के सदस्य बने, वर्ष1987 में लोक दल के स्टेट प्रेसिडेंट बने, वर्ष1989 में जनसत्ता दल बिहार के सेक्रेटरी जनरल बने,
वर्ष 1990 में यूनियन मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट एग्रीकल्चर एंड कॉर्पोरेशन बने.
वर्ष1995 में ज्योर्ज फर्नांडिस के साथ मिल कर समता पार्टी की शुरुआत की.
वर्ष1995 में यूनियन मिनिस्टर सरफेस ट्रांसपोर्ट बने, फिर वर्ष 2000 में यूनियन मिनिस्टर एग्रीकल्चर बने. इसी साल वे 8 दिन के CM बने, लेकिन मेजोरिटी नहीं मिली,
वर्ष 2001 में यूनियन मिनिस्टर ऑफ़ रेल्वे बने, फिर 2005 में दूसरी बार बिहार के CM बने,
वर्ष 2010 में तीसरी बार, 2015 में चौथी और पांचवी बार, फिर 2017 में महागठबंधन छोड़ BJP के सहारे छठी बार मुख्यमंत्री बने. फिर 2020 में सातवीं बार भी उन्हें यह अवसर मिल गया.
वर्ष 2022 में उनके पिता कविराज राम लखन सिंह के पुतले का अनावरण हुआ, यह सम्मान भारत की आज़ादी के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए मिला था.
वर्ष 2022 में रिकॉर्ड 8वीं बार CM बने, उसके बाद वर्ष 2024 में RJD और कोंग्रेस से महागठबंधन एलाइंस तोड़ने के बाद BJP (NDA) के सहारे उन्हें नौंवी बार यह पद मिला है, जब की 2025 में वे 10वीं बार बिहार के CM बने हैं.
भारतीय पोलिटीक्स में नितीश कुमार का योगदान
नितीश कुमार AKA सुशासन बाबू जब बिहार की कमान अपने हाथ लिए तो यह राज्य माफिया की चपेट में था, अपहरण, हफ्तावसूली, कट्टाबाजी, तस्करी, नशाखोरी और न जाने क्या क्या मुसीबतें वहां पर थी, लेकिन इन्होंने एक नायक की तरह सभी विपत्तियों का सामना किया और लॉ & ऑर्डर मजबूत किया, साथ ही गंभीर गुनाहों के लिए तत्काल निपटारा देती खास अदालतों की सुविधा शुरू की.
बिहार पुलिस भर्ती में गड़बड़ी न हो इस लिए उन्होंने कार्बन कॉपी सिस्टम तकनीक शुरू की, जिसे बहुत सराहा गया.
वर्ष 2005 में बिहार एसेम्बली इलेक्शन जीतने के बाद उन्होंने SVU (स्पेशल विजिलेंस यूनिट) शुरू की, जो बड़े घोटालों की जांच संभालती थी, (जैसे की : 2007 में पूर्व DGP नारायण मिश्रा केस).
वर्ष 2007 उनके लिए बड़ा अशुभ रहा, penumonia रोग से पीड़ित उनकी पत्नी मंजू कुमारी सिन्हा का देहांत हो गया.
CM पद पर रहते हुए उन्होंने जेल के नियम चुस्त कराने में अहम रोल अदा किया, जेल में मोबाइल जामर्स लगवाना या कैदखानों में हो रही अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर नकेल कसना वगैरा.
वर्ष 2013 में बोधगया में आतंकी हमला हुआ, फिर एंटी टेरेरिस्ट स्क्वार्ड बना, जिसकी वजह से बिहार का कायदा-कानून चुस्त बना.
इसी दौरान नितीश कुमार EBCs यानी अति पिछड़ी जाति के लोगों की भलाई के लिए काम करने में लग गए, इस कड़ी में उन्होंने कई लाभकारी योजनाएं बनाई.
CM पद पर रहते हुए उन्होंने “जानकारी स्कीम” लॉन्च की, यह RTI Act Bihar का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन समझिए.
बिहार के इस तेजवंत नेता के जीवन पर 2 “बायोग्राफी” लिखी गई है, पहली, Single Man : The Life and Times of Nitish Kumar of Bihar यह शंकरन ठाकुर ने लिखी है और दूसरी Nitish Kumar and The Rise of Bihar जो अरुण सिन्हा ने लिखी है.
Lesser Known Facts (नितीश कुमार)

युवा आयु में नीतीशजी, वी. पी. सिंह, एस. एन. सिन्हा, कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण की राजनीती से बेहद प्रभावित थे.
नितीश कुमार पढ़ने में अच्छे थे, इंजिनयरिंग कर के उन्होंने Bihar Electricity Bord में नौकरी की, फिर कुछ समय बाद Full Time नेता बन गए.
नितीश कुमार की माता नेपाल से है, और उनके पिता कविराज राम लखन सिंह (फ्रीडम फाइटर) राजनीती में रूचि रखते थे, वे महात्मा गांधी के आदर्शों के प्रशंसक थे.
1952 में नीतीश के पिता कोंग्रेस से जुड़े, वे विधानसभा (स्टेट लेजिस्लेटिव) में सेवाएं देने चाहते थे लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिला. फिर 1957 में वे जनसत्ता पार्टी से जुड़ गए.
नितीश कुमार की खुद्दारी और अच्छाई इस बात से पता चलती है की जब उनका विवाह तय हुआ तो लड़की वालों की तरफ से, उनके पिता को 22,000 दहेज मिला, लेकिन जैसे ही नितीश कुमार को पता चला, उन्होंने तुरंत पैसे वापिस लौटाने की ज़िद पकड़ ली, फिर परिवार ने भी उनकी बात मानी और दोनों की कोर्ट मैरिज हुई.
वर्ष 1978 में नीतीश कुमार वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल के अंतर्गत भारतीय डेलिगेशन का हिस्सा बन कर हवाना (क्यूबा), थायलैंड, और (मॉस्को) रशिया गए थे.
वे IPU कॉन्फ्रेन्स के लिए भारतीय पारलामेंट्री डेलिगेशन के मेंबर बन कर ऑस्ट्रेलिया और फ़्रांस भी जा चुके हैं.
1994 में जनता दल पार्टी ट्रांसफॉर्म हुई, जब नितीश कुमार और ज्योर्ज फर्नांडिस समता पार्टी खड़ी कर रहे थे, उसके बाद लालू प्रसाद यादव भी अलग राह चल दिए, उन्होंने वर्ष 1997 में RJD (राष्ट्रीय जनता दल) पार्टी का गठन किया, राबड़ी देवी जब सत्ता में आई तो जनता दल में राम विलास पासवान और शरद यादव के सिवा कोई बड़ा नेता नहीं बचा था.
वर्ष 1998 में समता पार्टी और जनता दल बहुत कमजोर राजनैतिक दल बन चुके थे, और पोलिटीक्स में Weak Parties या तो जुड़ जातीं है या कुचल दी जाती है, तो दोनों दल मिल गए और बना “जनता दल यूनाइटेड“.
बचपन में मालगाड़ी के नीचे से गुजरने के समय वो चल पड़ी, अकस्मात् होते होते रह गया, ये बात नितीश कभी भूल नहीं पाए, फिर जब वे यूनियन मिनिस्टर रेल्वे बने तो 1988 से 2004 के दौरान रेल्वे के विकास के लिए उल्लेखनीय काम किया.
एग्रीकल्चर मिनिस्टर रहते हुए वे स्विजरलैंड और फ़्रांस जा चुके हैं बाद में जापान के योकोहामा में FAO के रीजनल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने भी गए थे.
रेलमंत्री रहते हुए उन्होंने वर्ष 2002 में इंटरनेट टिकट बुकिंग सेवा लॉन्च की, और देश में इसके लिए बहुत से सेंटर खुले. इसके अलावा तत्काल टिकट सर्विस भी उन्ही के टेन्योर में शुरू हुई.
वर्ष 1999 में गैसैल ट्रेन दुर्घना हुई, नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने रेलमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.
समय था वर्ष 2000 का, जब अटल बिहारी वाजपेयी सरकार (BJP) का समर्थन मिला तो, नितीश पहली बार Bihar CM की कुर्सी पर बैठे, साथ ही उन्हें एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री मिल गई, बाद में वर्ष 2001 से 2004 तक उन्होंने यूनियन मिनिस्टर ऑफ़ रेल्वे (दूसरा टर्म) का पद भी संभाला.
वर्ष 2004 उनके लिए ठीकठाक रहा, क्यूँ की वे नालंदा से लोकसभा चुनाव जीते मगर बार्थ से हार गए.
नितीश कुमार ने अपने पोलिटिकल करियर में भारतीय राजनीति और बिहार की धरा की इतनी सेवा की है कि सभी डिटेल लिखेंगे तो छोटी सी किताब ही बन जाएगी.
नितीश कुमार से जुड़ी Controversy
बिहार के CM बने रहने के लिए बार बार दल बदलने की आदत को ले कर, अन्य राजनेता और कई लोग “पलटूराम” कहते हैं. लेकिन इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
विपक्ष का आरोप है कि… बिहार की शराबबंदी विफल है, वहां बड़े पैमाने पर अवैध शराब बिक्री होती है और उनकी पार्टी के नेता इसमें भ्रस्टाचार भी करते हैं.
धोखाधड़ी और नियुक्ति गड़बड़ियों के आरोपी मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बना दिया इस लिए कई राजनेता नितीश कुमार पर भड़के थे.
लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव नितीश कुमार को “भ्रस्टाचार के भीष्म पितामह” कहते हैं. उनके अनुसार नितिशराज में नैतिक भ्रस्टाचार चरम पर रहा है.
नितीश कुमार के राज्य में दलित व कमजोर वर्ग की हालत खस्ता हुई, ब्यूरोक्रेसी बेलगाम है, ऐसा आरोप पूर्व IAS पांचम लाल ने लगाया.

सम्मान और उपलब्धियां
वर्ष 2007 में CNN-IBN और हिंदुस्तान टाइम्स “द्वारा स्टेट ऑफ़ द् नेशन पोल” किया गया जहाँ वे The Best Chief Minister Award जीते.
वर्ष 2008 में CNN-IBN ने राजनीती क्षेत्र में Great Indian of The Year अवार्ड दिया.
वर्ष 2009 में रोटरी इंटरनेशनल द्वारा पोलियो इरेडिकेशन चैंपियनशिप अवार्ड दिया गया.
वर्ष 2009 में Economics Times “Business Reformer of The Year” बने.
वर्ष 2009 में NDTV Indian Polititon The Year चुने गए.
वर्ष 2010 में Forbes India’s Person of the year चुने गए.
वर्ष 2010 में NDTV Indian Polititon The Year चुने गए.
वर्ष 2010 में MSN Indian of The Year चुने गए.
वर्ष 2011 में इंडस्ट्रियल और सोशल पिस (शांति) के लिए XLRI, जमशेदपुर सर जहांगीर घांदी मैडल मिला.
वर्ष 2012 में फॉरेन पॉलिसी मैगेज़िन के लिए, Top 100 गोल्बल थिंकर्स की सूचि में 77वा स्थान मिला.
वर्ष 2013 में जे. पी मेमोरियल अवार्ड और नागपुर मानवमंदिर सम्मान मिला.
बिहार में टोटल शराबबंदी के लिए, वर्ष 2017 में श्वेतांबर त्रिपाठी महासभा (एक जैन संघ) द्वारा अनुव्रत पुष्कर सम्मान मिला.
QNA (नितीश कुमार की जानकारी)
Q – नितीश कुमार क्या काम करते हैं?
A – वे बिहार के प्रसिद्ध राजनेता, सोशल वर्कर, इंजिनीयर और एग्रिकलचरिस्ट है.
Q – नितीश कुमार की राजनैतिक पार्टी का नाम बताएं?
A – वे JDU (जनता दल यूनाइटेड) पार्टी से राजनीती करते हैं.
Q – नितीश कुमार किस जाती के हैं? उनका खानपान?
A – वे OBC (कुर्मी) कास्ट से आते हैं, और शाकाहारी हैं.
Q – नितीश कुमार के आदर्श कौन है?
A – वे जयप्रकाश नारायण की राजनीती के प्रशंसक है.
Q – JDU नेता नितीश कुमार कहाँ से आते हैं?
A – वे बख़्तियारपुर बिहार (भारत) के रहनेवाले हैं.
Q – राजनीती के अलावा नितीश क्या शौख रखते हैं?
A – उन्हें फिल्म्स देखना पसंद है और बुक्स पढ़ते हैं.
Q – नितीश कुमार के पुत्र का नाम क्या है?
A – बिहार के CM नितीश कुमार के पुत्र का नाम “निशांत कुमार” है.
Q – राजनेता नितीश कुमार के उपनाम (Nick Name) क्या है?
A – उन्हें लोग प्यार से सुशासन बाबू और मुन्ना कहते हैं.
Q – बिहार के CM नितीश कुमार का एज्युकेशन कितना है?
A – नितीश कुमार ने इलेक्ट्रिकल इंजिनयरिंग (B.Sc) किया है.
Q – नितीश कुमार से पहले कितने नेता Bihar के CM बने थे?
A – उनके पहले बिहार के 21 नेता CM बने थे, नितीश जी बिहार के 22वें मुख्यमंत्री है.
Did you like नितीश कुमार की जीवनी | Nitish Kumar Biography Hindi दर्शाता यह लेख आपको कैसा लगा ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: achhikhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks
Read Also :
- अलख पांडे (फिजिक्स वाला) की जीवनी
- प्रेमानंद महाराज के अनमोल विचार
- प्रेमानंद महाराज की जीवनी
- हरमनप्रीत कौर की जीवनी
- गुकेश दोम्मराजु की जीवनी
- दीवाली शुभकामना Whatsapp Massages
- श्रीधर वेम्बू की जीवनी
- असफलता से सफलता की 10 कहानियां
Did you like नितीश कुमार की जीवनी | Nitish Kumar Biography Hindi दर्शाता यह लेख आपको कैसा लगा ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: achhikhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks

Join the Discussion!