हिंदी में टाइप करने का सबसे आसान तरीका :
इस लिंक पे जाएं : https://translate.google.co.in/#hi/en/
और अपने क्वर्टी(QWERTY) कीबोर्ड से टाइप करना शुरू करें।
अगर आपको राम लिखना है तो ‘RAM’ लिख के स्पेस बार दबा दें। बस हो गया। 🙂
नीचे दिए गए तरीके मैंने बहुत पहले बताये थे पर इनकी ज़रुरत शायद ना पड़े। हाँ, अगर आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी हिंदी में टाइप करना चाहते हैं तो दूसरा तरीका आपके काम आ सकता है।
Read on….
अगर मैं आज से २ साल पहले यह Blog बनाना चाहता तो पहले मुझे Hindi Typing सीखनी पड़ती. जो शायद मेरे लिए एक बहुत बड़ा challenge होता, but thanks to Google ,आज मैं बड़ी आसानी से Q W ER T Y key-board use करते हुए हिंदी में type कर सकता हूँ. और यह जरूरी नहीं की ऐसा करते वक्त मैंInternet से connected रहूँ.
तो आइये जानते हैं हिंदी में type करने के दो बेहद आसान तरीके:
पहला तरीका :
इस तरीके के लिए आप
a) Internet से connected होने चाहिये
b) आपका GMAIL में एक E-mail account होना चाहिये
नोट: यदि आपका account न भी हो तो आप बड़ी आसानी से www.gmail.com पे login करके पांच मिनट के अंदर अपना account खोल सकते हैं.
Step 1: GMAIL account से login करने के बाद “Compose mail”जो लाल घेरे में दिखाया गया है पे क्लिक करें.
Step 2: हरे घेरे में दिखाए गए “अ” पे click करें .
अब आप आसानी से Hindi Typing का आनंद उठा सकते हैं. For Example : यदि आप “ये तो बड़ी अच्छी खबर है” लिखना चाहते हैं तो आप टाइप करेंगे “ye to badi achchi khabar hai”
दूसरा तरीका :
इस तरीके के लिए
a) आपके Computer में MS Word software पड़ा होना चाहिये .
b) सिर्फ शुरुआत में download करने के लिए इन्टरनेट की सुविधा होनी चाहिये
नोट: एक बार डाउनलोड करने के बाद यदि Internet न भी चले तो भी ये काम करता रहेगा.
Step 1: www.google.com/ime/transliteration/index.html पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक page खुलेगा
जो इस तरह दिखेगा.
Step 2:हरे घेरे में दिख रहे Button पे क्लिक कर के “Hindi” select कर लें
Step3: यदि आपका Operating System 32 bit है तो 32 bit select कर लीजिए नहीं तो 64 bit select कर लीजिए . यदि आप sure नहीं हैं तो System Information में जाकर देखिये: (Example is for Windows XP)
यदि वहाँ processor के आगे x86 लिखा है तो 32 Bit select कर लीजिए
यदि वहाँ processor के आगे x64 लिखा है तो 64 Bit select कर लीजिए
Step 4:लाल घेरे में दिख रहे “Download Google IME”पे क्लिक करें और फाइल को डाउनलोड करके अपने Computer की किसी drive में save कर लें. Downloaded setup फाइल कुछ इस तरह दिखेगी.
Step 5: आखिरी में इस downloaded setup file पे double क्लिक करें और setup को run करें.
इस वक्त भी आप Internet से connected होने चाहिए. सफलतापूर्वक setup run करने के बाद आपको ये tool-bar दिखेगा .
अब हिंदी में टाइप करने के लिए पहले Word की एक नयी file खोल लीजिए और “अ” पे क्लिक कर के हिंदी लेखन का आनंद उठाइए .
Congratulations ! अब आपका system हिंदी टाइपिंग के लिए तैयार है.
यदि आपको कोई दिक्कत आये तो आप www.google.com/ime/transliteration/help.html पर जा के check कर सकते हैं. या फिर अपनी परेशानी हमें अपने “comments” के through बता सकते हैं.
——————–
Related Posts:
- इंटरनेट पर हिंदी : समस्याऐंं , समाधान , और भविष्य
- हिंदी ब्लॉगर्स के लिए गूगल के साथ काम करने का अवसर
- अच्छीख़बर.कॉम और हिंदी ब्लॉगर्स के लिए एक बड़ा सम्मान
Thanks a lot for reading this post. Your comments are valuable to us.Keep commenting,
Or jin k pas only simple net enable mobile hai un ka kya wo kese aap k site per apna article send kre hindi me
Aap English me hii send kar sakte hain.
sir aapki sabhi jankariya mujhe behad pasand aati hai aur knwoledge bhi badata hai thanks
sir,how can i create a blog
Read this https://www.achhikhabar.com/2012/03/31/how-to-make-high-traffic-hindi-website-or-blog/
सर मैं आप से एक जानकारी लेना चाहता हूँ PLEASE मुझे बताए । सर मैं पिछले 2 महीने से अपना निजी ब्लोग बनाने की सोच रहा हूँ ( BLOGGER.COM पर जिस पर आपका ब्लोग भी हैं ) । मेरे पास PC और NET की सुविधा भी हैं । मैने ब्लोग बनाने के बारे में काफी जानकारी ले ली हैं पर आगे लिखी कुछ बातें में मैं उलझन में हूँ PLEASE मुझे बताए । 1. मान लीजिए मैने अपना ब्लोग बना लिया XYZ.BLOGSPOT.COM और मैने पहले से NOTEPAD में बनाई हुई पोस्ट पेस्ट कर दी और तीन चार दिन बाद अपनी दूसरी पोस्ट डालना चाहूँ तो PC पर net से जुड़ने के बाद अपने ब्लोग में पोस्ट कैसे करूँ ? मेरा मतलब कि कहा जाकर क्या करूँ । 2. मैं किस हिन्दी फोँट का उपयोग करूँ ? 3. अगर मुझे अपने ब्लोग के लिए BLOGGER द्वारा दी गई अनेकोँ थीम में से कोई अच्छी ना लगे तो क्या मैं अपनी इच्छा अनुसार WEB PAGE बना सकता हूँ ? Please sir give these answers !
Dear Sailesh…aapne kai questions pooche hain and it takes time to explain these….my blog is on WordPress , not blogspot. aapke questions bahut basic haiin,
aap easily inka answer google pe search kar ke paa sakte hain. Maine bhi aise hii search kr kar ke apna blog banaya hai…Thanks
salesh ji
ब्लॉग की पोस्ट को शेयर करने लिए ब्लागस्पाट में लोगिन करे वहां पर आपके द्वारा बनाए गए ब्लॉग पर क्लिक करे उससे जुडी all चीजे ओपन हो जाएगी
यहाँ पर आप पेंसिल पर क्लिक करेंगे तो पोस्ट लिंखने का ऑप्शन खुल जाता है. इसमें आपके लिए +point ये है की आपको अलग से हिंदी में टाइप करने की जरुरत नहीं है. आप पोस्ट में आने वाले ऑप्शन देखे वहां पर आपको अ लिखा हुआ मिलेगा जस्ट लास्ट से उसे सेलेक्ट कर आप जो लिखेंगे उसे हिंदी में टाइप कर देगा। इसमें आपको हिंदी फॉन्ट को लेकर परेशान होने की भी जरुरत नहीं है.
ब्लॉग पर आप चाहे तो मेरे ब्लॉग http://motivationalquoteinhindi.blogspot.in का पेज थीम देख सकते है जो काफी कुछ AKC बदलाव किया था. अगर आप ब्लॉग पर कार्य करना चाहते है तो नए नए आईडिया ले सकते है.
अगर आपको अपना ब्लॉग ज्यादा से ज्यादा स्प्रेड करना है तो आप ब्लागस्पाट पर उसे spread करे. इसके आलावा फेसबुक पर ग्रुप पर दोस्तों से नए लोगो से जुड़ कर उसे सफल बन सकते है.
धन्यवाद धन्यवाद
kafi acha laga
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो मैं भी हिंदी मेल करणा सिख गया .
हम baraha का प्रयोग करते हैं जब laptop पर टाईपिंग करते हैं ।
आजकल अपने Ipad पर blog पढते हैं ।
टिप्पणी टाईप करने के लिए Hindi Writer App का प्रयोग करते हैं ।
Internet की कोई आवश्यकता नहीं पढती ।
शुभकामनाएं
जी विश्वनाथ
Toolbar MS Word par nahi show karega balki wo aapke desktop pe kahin show karega.
http://www.google.com/ime/transliteration/help.html पर आप मदद ले सकते हैं
maine googlehindiinputsetup ooper btaye anusar install kr liya hai pr word pr tool bar show nhi ho rhi..plz solve my problem